29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को नृत्य का दिया प्रशिक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 18 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के पांचवें दिन आज बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। इसके अलावा हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन भी बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में कल 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव किया जाएगा आयोजित-उपायुक्त

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
– कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे लगाए जाएंगे

For Detailed News

पंचकूला, 18 जुलाई- 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कल कल 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


उन्होंने बताया कि बीड़ घग्गर वन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे जैसे- बरगद, नीम, पीपल, आंवला, सीता अशोक, बेलपत्र आदि का पौधोरापण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


उन्होंने बताया कि वन विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला जिला में वन क्षेत्र में पौधारोपण के अतिरिक्त किसानों के खेतों में 2 लाख 75 हजार क्लोनल स्फेदा लगाकर दिया जाएगा। इसके अलावा पौधागिरी, जल शक्ति अभियान व मुफ्त वितरण के तहत 3 लाख 65 हजार पौधे स्कूली छात्रों, पंचायतों व आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रत्येक जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार पर काम किया जा रहा है। जिले के 62 तालाबों के तट पर परंपरागत देसी प्रजाति के पौधे जैसे-बरगद, पीपल, पिलखन, नीम, इमली इत्यादि लगाए जाएंगे।

ttps://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण पर्यटन को बढावा देने के लिए कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल विकसित की जा रही है जिसका लगभग आधा भाग पंचकूला जिले में स्थित है। इस कार्य का आरंभ वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– संबंधित विभागों को तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश
– पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार और ग्राम पंचायतों में 70 हजार पौधे वितरित करने का रखा गया है लक्षय

For Detailed News

पंचकूला, 18 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है और पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।


उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।


उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।


बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है जिसमें से 13600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।

ttps://propertyliquid.com/


बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी पुलकित मलहोतरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

MCC starts capacity building workshop for its employees

For Detailed News

Chandigarh, July 18:- The Municipal Corporation Chandigarh through its Capacity Building Center started its first batch of training of sanitation workers under Capacity Building component of SBM U 2.0 (Swachh Survekshan-2023) at Mahila Bhawan, Sector 38, here today.


In the training, session and technical experts have taken sessions on six major areas including Solid Waste Management, Source Segregation, Prevention of Sexual Harassment Act, Disaster Management and its demo with sanitation workers, COVID behaviour and protocol, Social Security schemes, Financial Inclusion.


In addition to that all the sanitation workers have undergone medical screen by a team deputed by Health Deptt, Chd Adm which comprised basic screening along with TB and HIV testing and counselling. All the participants were given Certificate of Participation at the training center.


During the training, SHGs and Street Vendors were engaged too with a view on converging DAY NULM And SBM with respect to promotion of Bartan Bhandar run by SHGs in view of Zero Waste Event.

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

AROUND 100 UNITS OF BLOOD COLLECTED IN DONATION CAMP ORGANISED BY HAR KARAJ FOUNDATION

For Detailed News

Panchkula , July 17: Around 100 units of blood collected in blood donation camp organized by the ‘Har Karaj Foundation’ at Gurdwara Nadha Sahib, Panchkula.

Mr. Anil Sheron, Range Officer, Panchkula and Mr. Davinder Singh Jugni, State Awardee Punjab were the Chief Guest of camp, in which the team of Kaushal Hospital Kharar has collected the blood for the welfare of humanity.

President Amarjit Singh Mohri, Baljinder Singh Chandiala and Tejveer Singh of Gurdwara Nadha Sahib Committee, Bharatiya Kisan Union (Shaheed Bhagat Singh), Youth Services Club Samrala and Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee gave fulsome support for organising the camp.

On this occasion, fructiferous saplings were also planted by the members of ‘Har Karaj Foundation’ and donors were honoured with the saplings.

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन जैन ने लिया भाग

For Detailed News

पंचकूला, 17 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के चौथे दिन आज खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन जैन तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह ने भाग लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज की कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को इन सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बहादुर बच्चों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 17 जुलाई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने ऐसे बहादुर बच्चों को सम्मानित करने का फैसला किया हुआ है, जिन्होंने जोखिम परिस्थितियों में बहादुरी का कार्य किया हो। परिषद ने चार स्तर के पुरस्कार रखे हैं। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा देश भर में 25 बहादुर बच्चों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के बाद परिषद द्वारा एक कमेटी गठित कर ऐसे बहादुर बच्चों को चुना जाएगा। चयनित बहादुर बच्चों को एक पदक, प्रमाण पत्र तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगद राशि के रूप में बहादुर बच्चों को एक लाख रुपये से लेकर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।


उपायुक्त ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए बहादुर बच्चों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार पाने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन द्वारा बहादुरी का कार्य 1 जुलाई, 2021 से 30 सितंबर, 2022 तक किया हुआ हो। उपायुक्त ने ऐसे बहादुर बच्चों और संस्थानों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि तक आवेदन भारतीय बाल कल्याण परिषद को सभी निर्धारित नियमों सहित भेजना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थियों के लिए स्कूल के प्राचार्य या हैड मास्टर, जिला परिषद या पंचायत के मुखिया, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक या राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान और महासचिव के अनुशंसा जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनुशंसा करने वाले अधिकारी या मुखिया द्वारा आवेदक के पूर्ण विवरण का 250 शब्दों में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदक निर्धारित प्रोफोर्मा में जन्मतिथि, वीरता के लिए छपे न्यूज पेपर या मैगजीन की क्लिपिंग, एफआईआर या पुलिस डायरी आदि का विवरण भी देना अनिवार्य है।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हर घर तिरंगा महोत्सव का उद्देश्य आमजन मानस में देश भक्ति से जोडऩा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

– त्योहारों व पर्वों के साथ-साथ हमें पूरे उत्साह के साथ मनाने चाहिए राष्ट्रीय पर्व : उपायुक्त अजय सिंह तोमर


– आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर नागरिक अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर शान से फहराए तिरंगा : उपायुक्त


– 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव


सिरसा, 17 जुलाई।

For Detailed News


प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हजारों सालों के संघर्ष के बाद तथा हजारों लोगों की कुर्बानी के परिणाम स्वरूप हमें आजादी मिली है। उन सबके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए हर घर तिरंगा महोत्सव में आमजन मानस देश भक्ति की भावना से जुड़कर स्वयं अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं। त्योहारों और पर्वों के साथ-साथ हमें पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्वों को भी मनाना चाहिए, ताकि सभी में देश भक्ति की भावना और अधिक प्रबल हो।
          मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के उपायुक्तों से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे। महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने हर घर तिरंगा महोत्सव को मनाने की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से वीसी में दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर घर तिरंगा महोत्सव 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव में युवाओं को विशेष तौर से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें प्रेरणा मिले और उनमें देशभक्ति का संचार हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महोत्सव को मनाने का आह्वान किया है। इस महोत्सव में सामाजिक, धार्मिक व स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन को अपने घरों में तिरंगा फहराकर इसे जन आंदोलन का रूप देना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश के सभी कुलपति अपने-अपने विश्वविद्यालयों के सभी भवनों पर तिरंगा स्थापित करवाना सुनिश्चित करें और छात्र भी अपने आसपास देश भक्ति की भावना संचारित करते हुए अपने घरों व आस पड़ोस में तिरंगा फहराएं।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि जिला में 3 लाख से अधिक घरों पर आमजन मानस के सहयोग से तिरंगा फहराया जाएगा। आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव में घरों के साथ-साथ जितने भी सरकारी भवन हैं, उन सभी पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि देश भक्ति के प्रति अपनी जिम्मेदारी व कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस महोत्सव के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं।


उपायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महोत्सव के आगाज से पहले सप्ताह ही मैराथन, रैली, पद यात्राएं, साइकिल यात्राएं तिरंगा झंडा के साथ निकाली जाए, ताकि आमजन मानस को जागरूकता मिले और एक देश भक्ति का माहौल पूरे देश में बनें। घरों के साथ-साथ जितने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी भवन व अन्य बिल्डिंग हैं, उन सभी पर देश की शान तिरंगा फहराना चाहिए। सभी राजनीतिक दल भी देश के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए इस महोत्सव में अपनी भागीदारी करें और सभी तिरंगा फहराकर महान शहीदों को नमन करें। इस मौके पर आरटीए हीरा सिंह, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, डीआईओ सिकंदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/