*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

-श्री गुप्ता ने मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण किया शहीद उद्यम सिंह के नाम पर

-भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-6 के मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद उद्यम सिंह के नाम पर किया। श्री गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, साहित्यकार एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. एमएम जुनेजा भी उपस्थित थें


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यहीं बाकी निशा होगा। उन्होंने कहा कि वे भारत माता के वीर सपूत सरदार उद्यम सिंह को वे नमन करते है। भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा और शहीद द्वारा दी गई कुर्बानी को देश सदा याद रखेंगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक जाटव (सिख) परिवार में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधमसिंह के बचपन का नाम शेर सिंह जाटव और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह जाटव था, जिन्हें अनाथालय में उधमसिंह और साधुसिंह के रूप में नए नाम मिले।


उन्होंने बताया कि अनाथालय में उधमसिंह जाटव की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए। उधमसिंह अनाथ हो गए थे परंतु इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे।


उन्होंने बताया कि वीर उधमसिंह जलियावाला बाग की घटना से काफी विचलित हो गये। उन्होनंे जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। शहीद भगत सिंह सरदार उद्यम सिंह के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उद्यम सिंह सदैव भगत सिंह की फोटो अपने पास रखते थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे शहीद कभी मरते नहीं है अमर हो जाते है और युवाओं के लिये एक मिसाल बन जाते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि  13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही हैं और जिला में वार्ड नंबर 1 से आज ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व आये हुये पार्षदों को कंबोज सभा ने सरदार उधम सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर वार्ड नंबर एक पार्षद नरेंद्र लुबाना, डाॅ महेंद्र कंबोज, जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला, जय कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल में आंखों के होंगे निशुल्क आॅपरेशन- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा अस्पताल को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

-अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में 60 प्रतिशत दी जाती हैं छूट-गुप्ता

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल आंखों के निशुल्क आॅपरेशन विंग का किया उद्घाटन। श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा ट्रस्ट को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल, वाॅलको उद्योग के मालिक विजय गुप्ता, रंगोली पोर्ट फोलियो के मालिक व सेवा ही सेवा अस्पताल के पेट्रन लक्ष्मी निवास महेशपुरी, अल्ट्रस्ट टेक्निकल के मालिक अनुज अग्रवाल तथा ट्रस्ट के सभी सेवादार उपस्थित थे।

For Detailed


श्री गुप्ता ने कहा कि सेवा ही सेवा अस्पताल को गरीब और जरूरतमंद की सेवा करते हुये एक वर्ष पूरा हो गया है और पिछले वर्ष आज ही के दिन उन्होंने ही इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बताते हुये बड़ी खुशी हो रही है कि यहां पर गरीब व जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क इलाज ही नहीं बल्कि उनको निशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। सेवा ही सेवा अस्पताल ने आज से आखों के मोतियाबिंद व अन्य बीमारियों के निशुल्क आॅपरेशन को भी शुरू किया हैं।


श्री गुप्ता ने सेवा ही सेवा अस्पताल में दान देने वाले दानी सज्जनों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब व जरूरतमंद बीमार लोगों की सेवा के लिये दान दिया है और जिनकी सेवा भावना से लगभग 45 हजार लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होनंे बताया कि इस अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में भी लगभग 60 प्रतिशत छूट दी जाती हैं। कोविड काल में रमेश अग्रवाल की टीम ने कोविड से ग्रस्त लोगों को मुफ्त खाना, मास्क, आॅक्सीमीटर बांटकर बड़ा ही पुण्य का कार्य किया।


उन्होनंे कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बडे ही सुझबूझ का परिचय देते हुये कोविड पर काबू पाया। सुपर पाॅवर कहे जाने वाले देशो का भी कोरोना ने बुरा हाल कर दिया था। उनके मुकाबले में भारत में मृत्यु दर काफी कम थी। उन्होंने वैश्विक बीमारी कोरोना काल में सेवा करने वाली सभी एनजीओ और ट्रस्टों का धन्यवाद किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की।


सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम प्रतिदिन महेशपुर, बुढ़नपुर, आशियाना और झुग्गियों में शिविर लगाकर गरीब व जरूरतमंद 70 रोगियों का निशुल्क इलाज करती है। उन्होंने कहा कि रेटिना और काॅर्निया केयर सेक्शन के विस्तार के बाद नेत्र अस्पताल इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालयों में से एक होगा। अस्पताल में एक संपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा थियेटर में रोगियों का इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर सेवा ही सेवा अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में लगभग तीन गुणा इजाफा हुआ है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, विनोद मित्तल, सेवा ही सेवा अस्पताल के डाॅक्टर रवि गर्ग, सुमित गौतम, अनु आसिजा, मनप्रीतकौर, नेहा भल्ला, पायल, विकास व ज्योतिका सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

जिले के विद्यालयों मे एफ एल एन इम्प्लीमेंटेशन हेतु जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने ली सभी क्लस्टर मुखियाओं की बैठक

For Detailed

पंचकूला जुलाई 31: जिले मे सभी प्राथमिक अध्यापको के एफ एल एन प्रशिक्षण उपरांत विद्यालयों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन शनिवार  को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने  की ।


कार्यशाला में जिला एफ एल एन समन्वयक असिंन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से एफ एल एन के विषय में सभी प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी ।

ttps://propertyliquid.com/


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नें सभी क्लस्टर मुखियाओं को इस सप्ताह से एक विशेष मॉनिटरिंग अभियान चला कर एफ एल एन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि कक्षा 1 से 3 का हर विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके । प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु नें तीनों विषयों हिंदी गणित व अंग्रेजी पर स्किल पासबुक के आधार पर ग्रुपिंग कर सितंबर तक रीमिडिअल कक्षाएं चलाने हेतु प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला बिमलेश के अतिरिक्त जिले के सभी क्लस्टर मुखिया मेंटर्स उपस्थित रहे ।

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

Governor appreciates role of street vendors in reducing cost of living by providing services at affordable rates

Felicitates Street Vendors at SVANidhi Mahotsav organised at Chandigarh

For Detailed

Chandigarh, July 31:- Sh. Banwarilal Purohit, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh said that Street Vendors have been an essential part of country’s economic growth story with linkages with the formal economy and have always played a significant role in reducing cost of living, by providing goods and services at affordable rates. He was addressing the Street Vendors at SVANidhi Mahotsav– a cultural festival for celebrating the success of PM SVANidhi Scheme and SVANidhi Mahotsav, as part of the Azadi Ka Amrut Mahotsav, at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here today.

Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Sh. Dharm Pal, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary, Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, Deputy Commissioner, Isha Barak, Assistant Director, Ministry of Housing Affairs and other dignitaries were present on the occasion.

While addressing the street vendors and other dignitaries, the Governor said that the Municipal Corporation has organised ‘SVANidhi Mahotsav’– a cultural festival for celebrating the success of PM SVANidhi Scheme and the beneficiary street vendors & their families, which is a part of 75 cities across 33 States/UTs of the country. He further said that SVANidhi Mahotsav was a festival for celebrating and recognizing beneficiary street vendor’s growth story and their contribution towards Indian economy. The festival aims to celebrate 75 years of India’s independence with these nano-entrepreneurs, honoring their journey under PM SVANidhi scheme for demonstrating credit discipline, digital behavior and displaying their astute business acumen, he added. 

He said that the PM SVANidhi scheme was launched during 2020 to facilitate working capital loans to the street vendors to help them restart their businesses which were adversely impacted due to the lockdowns imposed during COVID-19 pandemic. He further said that this scheme was the first comprehensive effort for financial inclusion of the street vendors. Prior to this Scheme, street vendors were dependent on the informal credit channels paying high rates of interest, he added.

The Governor said that the event was engaged the street vendors & families in the esteemed presence of dignitaries and other stakeholders. He welcomed the street vendors of Chandigarh to be a part of SVANidhi Mahotsav.

He felicitated PM SVANidhi street vendors beneficiaries for digital on boarding and promotion of digital transactions, bank officials for performance under PM SVANidhi, Certificate of Vending to LOR Street Vendors, Parichay Boards to PM SVANidhi beneficiaries and Area Level Federation/city Level Federation and SHGs for their exemplary work under DAY National Urban Livelihood Mission.

ttps://prop

Earlier, Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh welcomed the Chief Guest and other dignitaries to be part of the SVANidhi Mahotsav.

Street Vendors have stalled Food Vending Stalls and SHGs under Social Mobilization and Institutional Development component have showcased their products in an exhibition at Mahila Bhawan. Also, PM SVANidhi, DAY NULM, SBM and Lead Bank PNB with SBI have showcased their work by putting up their respective stalls for extending on the spot services to beneficiaries including DIGISHALA for digital empowerment of street vendors.

The Svanidhi Mahotsav comprised of vibrant cultural and recreational activities planned with the family members of Street Vendors, Self Help Groups (SHGs) and other beneficiaries of DAY NULM including Musical Chair, Antakshari, Street Play and Skits, Regional Dance Performances, Folk Art Performances, Magic Show, Bioscope etc. In addition, few awareness sessions were also organized on Single Use Plastic Bags, Segregation of Waste, Home Composting for Street Vendors and women SHG members.

Also, a session on Street Vendors Bye-laws was also conducted for generating awareness on Do and Don’ts by street vendors by involving TVC members from street vendor’s community.

It was a Zero Waste event, organized by the Municipal Corporation, where no plastic item was used. Cutlery used for refreshment including glass, plates, bottles etc. No plastic flowers were used. The venue was decorated with fresh natural flowers, which were disposed off through composting after the event.

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

*-श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में में एयर कंडीशनर सुविधा का किया शुभारंभ*


*- विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की करी घोषणा*

For Detailed


पंचकूला, 30 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद लिया मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने इससे पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल पर विधिवत रूप से एयर कंडीशनर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।श्री गुप्ता ने वृदावन से आए आचार्य राजन दीक्षित जी महाराज व उनकी मंडली का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के लिए स्वामी जी के प्रवचन पुष्प वर्षा के समान हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामकथा में भाग लेने की अपील की, रामकथा सेक्टर 17 के निवासियों के लिए ही नहीं अपितु सभी पंचकूलावासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि  पंचकूलावासी रामकथा की एक-एक बात ध्यान से सुनने के साथ-साथ अपने जीवन में श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद गौरी शंकर मंदिर में रामकथा का प्रवचन हो रहा है। कोविड काल में पूरा विश्व रूक सा गया था और कोविड महामारी के डर से अपने ही अपनों से मिल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड जैसी भयंकर बीमारी पर नियंत्रण पा लिया और पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। श्री गुप्ता ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में आकर अपनापन महसूस हो रहा है। दो साल से चण्डीगढ़ में रहने से उनका मंदिर में आना-जाना थोड़ा कम हो गया है परंतु भगवान गौरी शंकर और इस मंदिर के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद रितु गोयल, गौरी शंकर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश गोयल, मंदिर के चीफ पैटर्न बाल कृष्ण सिंगला, सचिव आरपी तिवारी, खजांची मदन लाल शर्मा, वीके नैयर, प्रवेश बंसल, राजेश शर्मा, नरेश गोयल, डीपी सोनी, डीपी सिंघल तथा मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरीयाली तीज उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

*रेड बिशप कंवेशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का हुआ आयोजन*

*भारत विस्तृत संस्कृति का देश  -गुप्ता*

*-सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे विशेष आकर्षण का केंद्र*

For Detailed

पंचकूला, 30 जुलाई- आजादी का अमृत महोत्सव तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में  पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कन्वेंशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति बहुत विस्तृत है। सभी प्रदेशों के विभिन्न त्योहार हैं, जिन्हें वे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों को हमारे प्रदेश की संस्कृति जानने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार हरियाणावासियों की भी तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार संस्कृति को जोड़ते हैं। श्री गुप्ता ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से हमें दूसरे प्रदेशों की संस्कृति जानने का अवसर मिलता है। 


विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की माताओं, बहनों व बेटियों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज का यह त्योहार हमारी बहन-बेटियों का त्योहार है, जिसे उत्तर भारत में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है तथा मीठे व्यंजन बनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर हर गली-मोहल्ले में झूले डाले जाते हैं और माताएं-बहने झूला झूलती हैं।


कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की संस्कृति को यदि महान रूप देना है तो संस्कृति का मिश्रण होना बहुत ज़रुरी है। इसके लिए समय-समय पर संस्कृति को मिश्रित करते रहना चाहिए। इसी पहलु को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को अपनी संस्कृति को सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं को उभारने के लिए जल्द ही और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों के कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य, हरियाणवी लोकगीत, रागनी, हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य (जिंदवा), राजस्थानी लोक नृत्य (कालबेलिया) इत्यादि प्रस्तुत किये। 
*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक की प्रस्तुत*

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी- ”ऊंचा ढाला पीपल पै करे झूल घला करती, बावन गज के दामण की कदे झोल पड़ा करती” के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा हरियाणवी लोक संगीत में मंजू अरोड़ा एण्ड पार्टी द्वारा ‘बादल उठया री सखी मेरे सासरे की ओर’ प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार तेलंगाना के कलाकारों द्वारा तेलंगाना के लोक नृत्य का फ्यूज़न पस्तृत किया गया। बुद्धराम एंड पार्टी ने हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा देश व विदेश के लोक नृत्यों को मिलाकर एक शानदार फ्यूजन प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा सैक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य तथा पंजाबी कलाकारों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। 
इसके अलावा कार्यक्रम में मेहंदी व चूड़ी स्टाल भी लगाए गए।


इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित थे।

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla inaugurates Police Command and Control Centre (PCCC) at Chandigarh

Chandigarh, July 30:- Union Home Secretary Sh. Ajay Kumar Bhalla, IAS, today inaugurated Police Command and Control Centre (PCCC) at ICCC Complex, Sector-17, Chandigarh in the presence of Sh. Dharam Pal, IAS, Adviser to the Administrator, U.T. Chandigarh, Sh. Praveer Ranjan, IPS, Director General of Police,  Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary, Sh. Vijay Namdeorao Zade, IAS, Finance Secretary, Sh. Debendra Dalai, IAS, Chief Conservator of Forests, Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, Deputy Commissioner, Chandigarh and other senior officials. 

For Detailed


While sharing information about the project, Sh. Dharm Pal, IAS, Adviser to the Administrator,  UT, Chandigarh said that the objectives of Chandigarh Smart City mission are to enhance the safety and security, improve efficiency of municipal services and promote better quality of life, for the residents. To achieve these objectives, Chandigarh desired to foster the development of a robust Information and Communication Technology (ICT) infrastructure.


He said that Police Command and Control Centre (PCCC) has been established under ICCC project of Chandigarh Smart City. It is monitoring the smart field elements like CCTV Surveillance Cameras wherein more than 1000 cameras are installed for real time surveillance of Traffic Junctions and other important buildings of Chandigarh like water works, parks, government hospitals, community centers, parking locations, schools etc at around 285 locations. This system uses Artificial Intelligence based Advanced Video Analytics and generates automatic event alerts. This helps in real time surveillance of the city and generates alarms for specific incidents.


He said that Intelligent Traffic Management System (ITMS) wherein Traffic Enforcement Systems including Red light Violation detection (40 Junctions), Over Speed Violation (10 Systems), Automatic Number Plate Recognition (40 junctions and 20 Entry and Exits of the City) has been implemented. Adaptive Traffic Control System (ATCS) monitors the real time traffic conditions of the city and uses Artificial Intelligence and machine learning technology to improve the signal timing and helps the city in easing the traffic issues. This system has been installed on 40 Junctions. 24X7 help desk has been established which helps the citizens of Chandigarh to address their grievances at a faster pace, he added.


He said that citizens of Chandigarh are being greatly benefited from this project. Incidents like vehicle theft, irresponsible driving, loitering, illegal parking, trespassing etc have been reduced with the help of  CCTV surveillance cameras. 


The Adviser said these solutions will also improve the women safety in the city. ITMS and ATCS solutions will not only help in improving the traffic conditions but will also make the roads safer by enforcing the traffic laws on the violators.

ttps://propertyliquid.com/


He further said variable message signs and public addressing systems will broadcast the real time information to the commuter on the move. This system will help in better management of the incidents in the city and efficient disbursal of the governance services. Citizens of Chandigarh will experience world class governance and living standards through these systems.

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

Robotic Surgery: Most advanced treatment for complex diseases of urology, gynaecology, gastro & cancer at Fortis Mohali

– Robotic Surgery ensures less blood loss, less pain, less scarring, better clinical outcome compared to conventional surgery and faster recovery process —

For Detailed



Shimla, July 29, 2022: 
The Robotic Surgery team at Fortis Hospital Mohali has revolutionized treatment of various complex diseases in Urology, Gynaecology, Cancer, Head &Neck; and Gastroenterology through the world’s most advanced 4th Generation Robot – Da Vinci Xi.Theteam of doctors from a wide spectrum of specialties hassuccessfully performed more than 300 complex robotic surgeries at Fortis Mohali.


Robotic Surgeryhas been established as the gold standard treatment for urological-prostate surgeries such as Radical Prostatectomy, Nephrectomy andgynaecological surgeries such as fibroids, endometriosis, hysterectomy etc. The advanced surgical procedure has better clinical outcomes compared to conventional surgeries as it ensures less blood loss, less pain, less scarring, shorter hospital stayand faster recovery.


Dr Swapna Misra, Director of Obstetrics & Gynaecology Department, Fortis Mohali, who is also a Robotic Laparoscopic and Cancer Surgeon, recently treated a 67-year-old woman based in Shimla,through Robotic Surgery.


The Patient had reached menopause more than 15 years ago, but recentlyexperienced light bleeding (spotting) along with pelvic pressure and backache.She met Dr Misraat Fortis Mohaliand underwent uterus removal through Robotic Surgeryin June this year. She was discharged the following day. The Patienthas recovered completely and was able to resume her normal daily activities within a week of the surgery.

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


Discussing the case, Dr Misra, said, ‘“Almost all gynaecological surgeries — fibroids, endometriosis, vesico-vaginal fistula, ovarian cyst, salpingo-oophorectomy, myomectomy, hysterectomy and all cancers of the uterus, ovary and cervix – can be done through Robotic Surgery.”


Dr Manish Ahuja, Senior Urologist, Department of Urology, Robotic and Laparoscopic Surgery, Fortis Mohali, recently performed a high-risk, robot-assistedRadical Prostatectomy.


A 63-year-old patient had frequent urination and was in extreme discomfort. A prostate-specific antigen (PSA) blood test showed that the patient’s serum levels were elevated. A biopsy revealed prostate cancer (Stage 1). To remove the tumour, Dr Ahuja and his team performed a Radical Prostatectomy through robot-assisted arms. The diseased gland was removed and the urinary bladder was stitched back to the urinary passage. The patient had a smooth post-operative recovery period and was discharged five days after his surgery.

ttps://propertyliquid.com/


Discussing the case, Dr Ahuja, said, “The prostate is the male reproductive gland which can enlarge due to hormonal changes after the age of 50. At times these enlargements can be cancerous in nature. However, if detected in time, the gland can be removed and the cure for cancer is achieved. Robotic Surgery is the latest form of minimal invasive surgery and provides a 3D view of the operative field via a special camera inserted into the body of the patient. Parts of the body which are difficult to reach with the human hand can be accessed through robot-assisted arms that can rotate 360 degrees.”

*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

हिसार-घग्घर डे्रन की स्थिति नियंत्रण में, मशीनों से ड्रेन की की जा रही सफाई : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मौके पर जाकर लिया हालात का जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


सिरसा, 29 जुलाई।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि दड़बा के पास हिसार-घग्घर ड्रेन की स्थिति नियंत्रण में और अगले कुछ घंटों में इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया जाएगा। दो जेसीबी-पोकलेन मशीनें लगाकर ड्रेन की सफाई की जा रही है, ताकि ड्रेन की क्षमता बढ़ सके और आगे पानी की निकासी हो सके। कटाव के कारण जिस एरिया में पानी भराव हुआ है, वो सेम का क्षेत्र है। फसल के एरिया तक पानी नहीं गया है, इसलिए अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता सिंचाई मंदीप सिहाग, तहसीलदार मंजीत मलिक, डीएसपी साधु राम, बीडीपीओ युद्घवीर सिंधु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


यह बात उपायुक्त ने शुक्रवार को दड़बा के पास हिसार-घग्घर का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई के लिए दो मशीनें लगा दी गई हैं। इसके साथ ही बीडीपीओ व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि नाले की लगातार निगरानी रखी जाए और अधिक पानी आने पर अवगत करवाया जाए। उन्होंने बताया कि संभावित स्थिति से निपटने को लेकर मनरेगा के माध्यम से मिट्ïटी के कटटे तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को भी लगातार निगरानी रखे जाने के लिए निर्देश गए हैं।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पीछे भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद होते हुए भटटू एरिया का पानी भी नाले में आ रहा है, इसके अलावा इस एरिया में पिछले दो दिनों से बारिश भी हुई है, जिसके कारण नाले में पानी की मात्रा बढी है। उन्होंने बताया कि सेम के पानी को नाले में डालने के लिए ग्रामीणों द्वारा नाले पर कट बनाए गए थे। जब नाले में अधिक मात्रा में पानी आया, तो इन कटों को भरा नहीं गया, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी। पानी से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पानी का जो भराव हुआ है, वो एरिया सेम का है। जहां तक सड़क पर पानी होने की बात है, जल्द ही पानी को निकालकर सड़क को क्लीयर कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/
*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

उपायुक्त ने जिला के लिये सीएम घोषणाओं की प्रगति की करी समीक्षा

-संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश-महावीर कौशिक

– विभाग हर महीने की 5 तारीख तक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर उपलोड करना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई-      उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पंचकूला की सीएम घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि संबंधित विभाग मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता से आपसी सामन्जशय स्थापित करते हुये तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि जिलावासियों को उनका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि ऐसी विकास परियोजनायें, जहां कार्य एक से अधिक विभागों द्वारा किया जाना है वहां संबंधित अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुये आवश्यक एनओसी और अन्य स्वीकृतियां समय पर लेना सुनिश्चित करें ताकि कार्य सुचारू रूप से चले और उन्हें समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट कार्य पूरा होने की समय सीमा के साथ हर महीने की 5 तारीख तक डीडीपीओ के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


बैठक में उपायुक्त ने जिन विभागों की सीएम घोषणाओ ंकी प्रगति की समीक्षा की उनमें वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा मामलें विभाग, कौशल विकास निगम, शहरी स्थानीय निकाय इत्यादि शामिल है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन शिवानी हुडा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मंडल अधिकारी बीएस राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता एके गर्ग, हरियाणा रोडवेज के जनरल मैनेजर रविन्द्र पाठक, जिला खेल अधिकारी पूनम सोलंकी, तकनीकी शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुनील कुमार, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।