29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से किया जएगा आयोजित-डीसी महावीर कौशिक

– स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा किया जाएगा शानदार मार्चमास्ट* 
*- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- 15 अगस्त, 2022 को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जएगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे। वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 के भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस लिए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का विशेष महत्व है। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोजन में भाग लेंगे।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि 10, 11 व 12 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल की जाएगी जबकि 13 अगस्त को फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं, पुलिस उपायुक्त के साथ करेंगे।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग सुयक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक की देख-रेख में किया जाएगा। कार्यकम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलावासी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-टयूब के माध्ये से देख सकेंगे।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी विजय नेहरा, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकाी विशाल सैनी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला रेडक्रांस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।\

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

 *उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की करी समीक्षा

 

*-अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश-उपायुक्त*


*-पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान करना होना चाहिये, मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त*


*-अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की प्रदान की जाती है आर्थिक सहायता* 

For Detailed


पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज हुये मामलों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।  श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, संशोधित 2016 के तहत दर्ज कुल 25 मामलों की एक एक कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मामलों में पीड़ित पक्ष को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शीघ्र अतिशीघ्र उनके खातों में जमा करवाई जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये कि अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाही करते हुये न्यायालय में चालान प्रस्तुत किये जायंे। उन्होंने निर्देश दिये कि पीडित व्यक्तियों को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिये जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा जिला न्यायवादी कार्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये कार्य करें।   बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित 2016 के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत एफआईआर दर्ज हो, ऐसा व्यक्ति इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र है। बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किये। बैठक में एसीपी राजकुमार, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एडीए मोनिका बूरा, समिति के गैर सरकारी सदस्य जशमेर सिंह बंजारा, विनोद जैन, गुरमेल सिंह, रमेशचंद व अशोक गुप्ता भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Delegation from Chittapur MC (Karnataka) visits Chandigarh; praises MCC projects

For Detailed

Chandigarh, July 25: – Sh. Mallikarjun, President, Chittapur Town Municipal Corporation, District Kalburgi (Karnataka) alongwith delegation of 30 councillors & officers visited the city beautiful, Chandigarh today.

The delegation was on its study tour regarding “Solid Waste Management & Best Practices of Municipal Corporation Chandigarh”. The delegation reached Chandigarh last evening and received by senior officers of MCC.

Today morning their day long sight visit schedule was started with the presentation on Best practices of Municipal Corporation at MCC office premises, Sector 17, Chandigarh. Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh welcomed the delegation followed by brief introduction of the projects and best practices and functions of the MCC by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh.

The Commissioner gave a brief presentation on Solid Waste Management system, Roads, Water Supply, Garden and Green belts, Street Lights, Tertiary Treated Water Supply, processing of C&D Waste, Property tax, management of Gaushalas, Vendor rehabilitation system and other projects of MCC.

After the presentation meeting, the delegation visited various best projects of MCC including MRF Station, industrial area, Ph-I, Sewerage Treatment Plant, Maloya, C&D Waste Plant, Ind. area, Ph-I and Integrated Command & Control Centre, Sector 17, Chandigarh.

During their sight visits, different teams headed by nodal officers of MCC briefed about the projects at their respective sites.

The President and the councilors of Chittapur praised the beauty of Chandigarh including best roads in the country, neat and clean parks, planned markets and no encroachments in the road sides. They appreciated the horticulture wing especially for maintaining more than 1800 neighborhood parks in the city. They also appreciated the cleanliness of the city and solid waste management system including management of STPs and running of MRF stations in city.

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 26, 27 व 28 जुलाई को

सिरसा, 25 जुलाई।

For Detailed


जिला सिरसा में कृषि विभाग द्वारा 26, 27 व 28 जुलाई 2021 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।


उप निदेशक कृषि डा. बाबुलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ यंत्रीकरण योजना के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है जिसके तहत 26 जुलाई को अनाज मंडी श्रीजीवन नगर में खंड रानियां व ऐलनाबाद, 27 जुलाई को अनाज मंडी डबवाली में खंड डबवाली, औढां व बड़ागुढा तथा 28 जुलाई को नई कपास मंडी सिरसा में खंड नाथूसरी चौपटा व सिरसा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ ट्रैक्टर, वैद्य मूल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मशीन पर सही तरीके से सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर खुदा होना चाहिए।

ttps://propertyliquid.com/