29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU Senate Meeting

Chandigarh July 5, 2022

For Detailed News

Panjab University in its Senate Meeting held today deliberated on all the agenda items and approved the following.

            The agenda for the change in nomenclature from MBA (Executive) to Master of Business Administration (MBA) along with Regulation and rules was unanimously approved.

            In another agenda item, the roster for the post of Associate Professors was unanimously approved which was highly appreciated by most of the fellows.

            In another agenda item regarding restarting B.Com Course at Panjab University Regional Centre, Kauni and introduction of new subjects i.e. Music Vocal Fine Arts, Comparative studies of Religion in BA Course for the Academic Session 2022-23 was also approved.

            In another agenda item, B.Voc. (Software Development), B.Voc. (Hardware and Networking) and B.Voc. Multimedia (Graphics and Animations) with at least 50%, be added in the eligibility criteria for Advanced Diploma in Computer Applications (being run in USOL) from the academic session 2022-23 was also approved.

            The Senate also approved the eligibility conditions for M.Sc. Home Science (Clothing & Textiles), M.Sc. Home Science (Human Development), M.Sc. Home Science (Foods & Nutrition), Post Graduate Diploma in Nutrition & Dietetics and change in the nomenclature of course B.Sc. Home Science (Human Development and Family Relations) to B.Sc. Home Science (Human Development).

            In another major decision, the number of seats in the course of M.A. Sanskrit were decreased from 68 to 40 was approved. This was debated at length.

            In another decision, University Institute of Applied Management Sciences and University Institute of Hotel Management and Tourism to independently run the Ph.D. Course in Applied Management and Sectoral domains from the session 2022-23 was approved.

            The Senate also approved the increase of 7.5% (Maximum to Rs. 7500) fee structure for the partially Self Financing Courses while a maximum of Rs. 500/- for the traditional courses in University Teaching Departments, and its Regional Centres/Constituent Colleges of the Panjab University for the session 2022- 2023 except students belonging to SC/ST and EWS category.

            The Senate also approved the proposed fee hike for the session 2022- 2023 in respect of all affiliated colleges of Panjab University to a maximum of 10% (Upto Rs.1000/-) except students belonging to SC/ST and EWS category..

            The Senate also approved the examination fees to a maximum of Rs. 1000/- and minimum of Rs. 200/-.

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस की दूसरी तिमाही का किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित   ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस की दूसरी तिमाही का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।

इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील खोली गई तथा उपायक्त को कमरा चैक करवाया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के  निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समय-समय पर यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।

इसके उपरांत उपायुक्त ने साथ लगते फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।

इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी तथा बीजेपी के प्रतिनिधि युवराज तथा सतपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के दिये निर्देश

-बैठक में 6 नये मामलों पर हुई चर्चा

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक में पुराने आपराधिक मामलों के साथ-साथ 6 नये मामलों पर चर्चा की गई।


बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की, जिनमें 1 नये मामले को संगीन अपराधों की श्रेणी में शामिल किया गया है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा करने उपरांत निर्देश दिये कि जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों में शमिल न हों।


पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को अब तक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए 6 मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी व माननीय न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
डी. ए. पंकज गर्ग ने चिन्हित अपराध के मामलों में हुई प्रगति का ब्यौरा भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध की बैठक में सिर्फ संगीन और गंभीर मामलों पर चर्चा की जाती है।  
 इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, एसीपी विजय नेहरा, सेंट्रल जेल अंबाला के जेल अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ करी प्रथम बैठक

-सभी सदस्यों को दो-दो जिलो का सौंपा कार्यभार

-हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं को बनाना स्वावलंबी

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज अपने कार्यालय सेक्टर-9 आईटी पार्क स्थित गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ प्रथम बैठक की। बैठक में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव भी मौजूद थे। बैठक में श्री गर्ग ने गौ सेवा आयोग के सदस्यों को आयोग की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी गौवंश सड़क पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसलिये इस कार्य को अपने नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव से करें। इसके उपरांत उन्होंने सभी सदस्यों को हरियाणा गौवंश अनुसंधान केंद्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने हरियाणा में चल रही सभी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व आयोग की मन्शा है कि प्रदेश में चल रही सभी गौशालायें गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन पर पूर्णरूप से कार्य कर सके। उन्होंने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों को दो-दो जिलों का प्रभावी नियुक्त कर जिलानुसार दायित्व सौंपा और उनको उनकी जिम्मेवारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री गर्ग व उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव ने गौ सेवा आयोग के कार्यों को गति देने के लिये 10 सदस्यों की नियुक्ति के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

– अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर लिया कड़ा संज्ञान, खामियां दुरूस्त करने के दिये निर्देश
– अस्पताल में नशा रोगियों व मानसिक रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के दिये निर्देश
– अस्पताल प्रशासन द्वारा खराब पड़े एयर कंडीशनर को जल्द से जल्द करवाया जाए ठीक-गुप्ता
– सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों में से एक, सुविधाओं का अभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-ज्ञानचंद गुप्ता
– श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर नशे के मरीज़ों ने नशे को न छूने का लिया प्रण

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा किया और वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस संबंध में आज ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवा कर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजेंगे। इसके अलावा वे व्यक्तिगत तौर पर भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल की स्थिति से अवगत करवाएंगे ताकि यहां और सुधार हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ सुवीर सक्सेना तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित डीएडिक्शन/साईकेट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने नशे के रोगियों और मानसिक रोगियों को एक ही वार्ड में रखे जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नशा रोगियों व मानसिक रोगियों को अलग-अलग वार्डों में शिफट किया जाए ताकि उनका बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके। श्री गुप्ता ने वार्ड में मरीजों को फटे हुए कंबल देने पर अधिकारियों से जवाबतलबी की और उन्हें नये कंबल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई बैडस पर फटी हुई चदरें बिछाई गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक-डेढ वर्ष पूर्व सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में प्रत्येक दिन नई व अलग रंग की चादरें बिछाने की एक योजना लागू की गई थी, परंतु यहां ऐसा देखने को नहीं मिल रहा, जो कि चिंता का विषय है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि मरीजों के लिए बैड पर नई चादरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कई वार्डों में खराब पड़े एयर कंडीशन के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इन सभी एसी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों की सूची में आता है और यहां सुविधाओं का अभाव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एसी लगवाए गए हैं परंतु वह काम नहीं कर रहे, जिससे मरीजों को इस भीषण गर्मी के मौसम में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए वाॅटर कूलर लगवाने के भी निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित नवजात शिषु देखभाल विभाग, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई और एमरजैंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
बाॅक्स- नशे के दुष्प्रभावों के बारे में रोगियों को किया जागरूक
श्री गुप्ता ने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें एक सरोकार पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने डीएडिकन/साईकेट्रिक वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मनीमाजरा निवासी 22 वर्षीय युवक को नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवक के माता-पिता को उससे कई आशाएं हैं और कम उम्र में ही नशे की लत में पड़ कर वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थित को भी कमजोर कर रहा है। श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर युवक ने प्रण लिया कि वह यहां से ठीक होने पर कभी भी नशे को नहीं छूएगा।


बाॅक्स- मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और उनका डट कर मुकाबला करें-गुप्ता


श्री गुप्ता ने वार्ड में उपचाराधीन मानसिक रोगियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। श्री गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और डट कर उनका मुकाबला करें। वे अपने-आप को व्यवस्त रखें और अपना अधिक से अधिक समय किसी रचनात्मक कार्य में लगाएं। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अस्पताल में ऐसे मरीजो के लिए रीडिंग तथा आर्ट एण्ड क्राफट इत्यादि गतिविधियों की व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने आप को अधिक से अधिक समय तक व्यवस्त रख सकें।

ps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कलाकारों ने ग्रामीणों को किया सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक

सिरसा, 05 जुलाई।

For Detailed News


जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों ने मंगलवार को जिला के गांव चौटाला भारुखेड़ा में पहुंच कर ग्रामीणों की प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विभाग की भजन मंडली द्वारा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा सरकारी योजनाओं पर आधारित गीतों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। भजन मंडली ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण, मेरा पानी मेरी विरासत, धान की फसल की सीधी बिजाई, देसी कपास की बिजाई पर अनुदान, मुख्यमंत्री अंत्योदय गरीब परिवार उत्थान योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं मन की बात

– ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह पहल : उपायुक्त


सिरसा, 05 जुलाई।

For Detailed News


ग्रामीण अंचल के निवासी अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन https://gramdarshan.haryana.gov.in/ पोर्टल शुरू किया गया है।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है।


उपायुक्त ने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है। ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकेगा। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/जिला परिषद सदस्य/विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एसएमएस से मिलेगी सुझाव/शिकायत के स्टेटस की जानकारी पोर्टल पर सुझाव/शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही एक आईडी जनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।