मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

MCC challans 76 violators for using plastic bags; confiscated 82 kg of harmful plastic bags

For Detailed News

Chandigarh, July 02:- Acting tough against the violators using banned plastic bags, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out intensive campaign in various parts of city including sector 2,8,9,11,19, 22,26,34,42,43,45, Maloya, Kajheri and Manimajra.

Different teams under the supervision of Chief sanitary Inspectors, MCC challaned 76 violators and confiscated 82 Kg harmful plastic bags.

The Commissioner MCC Ms. Anindita Mitra, IAS has directed all the CSIs and SIs of sanitation department, MCC to take strict action against the violators selling or using harmful plastic bags and banned plastic items.

While sharing the information regarding different steps taken by the Commissioner said that If every citizen keeps a shopping bag with them, plastic bags can be completely eliminated from market areas.

She further said that MCC has also started a selfie with shopping bag/selfie with bottle(to reduce the use of plastic disposable water bottles) in which citizens have been asked to tag the MCC social media handles. She said MCC has been taking several steps to curb the plastic menace.

She said the Municipal Corporation Chandigarh has recently launched “Har Gadi Bin, Har Gadi Bag” plan to sensitise citizens towards littering and ban on single use plastic.

The Commissioner said that recently, series of events were held with MWAs in which a cash prize of 1 lac has been announced for the first MWA which becomes totally plastic free. She said that progressive MWAs like sector 46 has started giving discounts to citizens who come with their own shopping bags.

She said that the MCC has also set up a cloth bag outlet, manned by a SHG in the sabzi mandi of sector 26, to promote use of Cloth/Jute bags and discourage use of single use plastic.

She said dedicated joint task force of MCC and CPCC to check all places where hoarding of plastic is being done. In the past 6 months nearly 800 challans of use of banned plastic have been issued.

ttps://propertyliquid.com/

She appealed to all citizens to shun the use of single use plastic and adopt sustainable practices like using their own water bottles and carrying their own shopping bags to the market.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिला के 143 गांव हुए लाल डोरा मुक्त-उपायुक्त

-वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर

-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया स्वीकृत

-‘मेरा राशन ऐप’ के माध्यम से अपने नजदीकी राशन डिपू की जानकारी हासिल कर पाएंगे प्रवासी मजदूर

 -अभिभावक बिना किसी भय के अपने बच्चों को दिलवाएं कोविड की डोज़  

For Detailed News

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त घोषित किया गया है और 22687 लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए प्रोपर्टी कार्ड/गिफ्ट डीड वितरित कर दिये गए हैं।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज पंचकूला के जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।  


उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों को लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देना है। उन्होंने बताया कि जमीन का मालिकाना हक मिलने से न केवल गांव में भूमि से संबंधित आपसी विवाद समाप्त होंगे बल्कि भू मालिक अपनी भूमि को आसानी से बेच सकेंगे तथा उस पर ऋण भी ले सकेंगे।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर


उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए अब लाभार्थियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वे धर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में 25,298 लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अब योजना के तहत अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार 60 वर्ष पूरा होते ही जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी लाभार्थी के घर जाएंगे। लाभार्थी से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने व कंसेंट फार्म लेने के पश्चात लाभार्थी के खाते में 2500 रूपए का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस नई पहल के तहत 1 अप्रैल, 2022 से अब तक जिला में 64 वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों में न आना पड़े बल्कि सरकार लोगों के घर-द्वार पर जाकर उन्हें लाभ प्रदान करे।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया स्वीकृत


उपायुक्त ने बताया कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटर करते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 1.80 लाख रूपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना है ताकि उनकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में 3 चरणों में 17 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 2076 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इन मेलो में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किया गया है। 374 लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिसमें से 293 लाभार्थियों को ऋण की अदायगी उनके खातों में की जा चुकी है। इसके अलावा 154 लाभार्थियों को कम्प्यूटर व अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

‘मेरा राशन ऐप’ के माध्यम से अपने नजदीकी राशन डिपू की जानकारी हासिल कर पाएंगे प्रवासी मजदूर
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि  प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अप्रैल 2021 में शुरू की गई। इस योजना के तहत कोई भी प्रवासी राशन कार्ड धारक मजदूर देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में वन नेशन वन कार्ड के अंतर्गत मार्च, 2022 में 1674 प्रवासी कार्ड धारकों, अप्रैल में 1777, मई में 1991 तथा जून में 445 कार्ड धारकों ने राशन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ‘मेरा राशन ऐप’ लांच की गई है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं चैक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से ज़रूरतमंद गरीब परिवार के लोगों को आस-पास राशन डिपू की लोकेशन, साथ ही राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधा की पूरी जानकारी मिलेगी। राशन कार्ड धारक अगर अपने निवास स्थान को बदलकर नई जगह चले जाते हैं तो वहां पर भी वे अपने नजदीकी राशन डिपो की लोकेशन को मोबाइल पर देख सकते हैं। इस ऐप का लाभ खास तौर पर प्रवासी लोग उठा सकेंगे।

अभिभावक बिना किसी भय के अपने बच्चों को दिलवाएं कोविड की डोज़


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पंचकूला जिला फुली वैक्सीनेटिड घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना और कोविड टीकाकरण से ही कोविड महामारी पर पूर्णतः काबू पाया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष आयु वर्ग में 82.6 प्रतिशत पहली डोज़ और 47.4 प्रतिशत दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। इसी प्रकार 15-17 वर्ष आयु वर्ग में 88.4 प्रतिशत पहली डोज़ तथा 61.2 प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय के अपने बच्चों को कोविड की डोज़ लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि निजी स्कूल भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 1 लाख 50 हजार लोगों को बूस्टर/एहतियातिक डोज़ दी जानी है जिसमें से 50 हजार 552 लोगों को यह डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा कोविड सेंपलिंग भी जारी है और प्रतिदिन लगभग 2 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।

ttps://propertyliquid.com/


जल जीवन मिशन के तहत जिला के सभी ग्रामीण परिवारों को 31 दिसंबर 2022 तक मिलेगा पानी का कनैक्शन


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि देश में हर घर में पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का ऐलान किया था। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2024-25 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से पीने का पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है जबकि हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2022 तक इस लक्ष्य को हासिल करने की घोषणा की ह़ै। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31939 ग्रामीण परिवार है जिसमें से 27042 परिवारों को जल जीवन मिशन से पूर्व ही कवर कर लिया गया था। शेष बचे 4897 परिवारों में से 4697 परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत जल मुहैया करवा दिया गया है जबकि बचे हुए 200 परिवारों को 31 दिसंबर 2022 तक नल से जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।


शामलात भूमि पर नहीं किया जा सकेगा नाजायज कब्जा
उपायुक्त ने बताया कि शामलात भूमि से संबंधित एक मामले में स्र्वोच्च न्यायालय द्वारा 7 अप्रैल, 2022 को अपना निर्णय सुनाया गया। इस निर्णय के अनुसार शामलात भूमि पर कोई भी नाजायज कब्जा नहीं किया जा सकेगा और न ही इसे बेचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरियाणा राजस्व विभाग के वित्तायुक्त द्वारा 21 जून, 2022 को सभी जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे की शिरकत

– रक्तदाताओं को बैज लगा कर और उनको श्रीमद्भग्वदगीता व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी करी हौसलाफजाई

-शिविर में 70 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 2 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘सेवा एक प्रयास’ एनजीओ द्वारा अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगा कर और उनको श्रीमद्भग्वदगीता व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाफजाई की।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि यह एक भ्रामक प्रचार है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है और इसकी काफी दिनों में रिकवरी होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं का मात्र तीन दिन में ही नया रक्त बन जाता है। उन्होंने सभी युवाओं व शिविर में आए सभी लोगों से अपील की कि जीवन में 10 से 20 बार रक्तदान जरूर करें। हो सकता है आपके द्वारा दिया हुआ रक्त किसी गंभीर अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को जीवनदान दे।


उन्होंने कहा कि ‘सेवा एक प्रयास’ एनजीओ द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन एक पुण्य कार्य है। इस एनजीओ द्वारा भविष्य में भी जिला में इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। ‘सेवा एक प्रयास एनजीओ के प्रधान पंकज गुप्ता,अशोक,कृष्ण, पुनित गुप्ता और सुरेंद्र सिंगला ने रक्तदाताओं की होसलापजाई की।


इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चण्डीगढ ब्लड बैंक के डाॅक्टर अपलेक गर्ग की 9 सदस्यीय टीम ने 70 से अधिक रक्त की युनिट एकत्रित किया। इस शिविर में 10 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। श्री गुप्ता ने डाॅक्टरों की टीम को फूल भेंट कर टीम का मनोबल बढाया।


सेवा एक प्रयास एनजीओ द्वारा आयोजित शिविर में सेक्टर 12 सार्थक स्कूल के पांच महिला व पुरूष अध्यापकों ने रक्तदान किया।

ttps://propertyliquid.com/


शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, करनाल के जिला प्रभारी दीपक शर्मा, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर, जिला संगठन महामंत्री विरेन्द्र राणा, डीपी सोनी, पार्षद प्रमोद वत्स, रितु गोयल, हरेन्द्र मलिक, सुशील सिंगला, पूर्व पार्षद सीबी गोयल भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में नहरों पर लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट, विभाग द्वारा बनाया जा रहा है प्रस्ताव

सिरसा, 02 जुलाई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में जहां नए पावर प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है वहीं सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा प्रदेश की नहरों पर सोलर पैनल के जरिये पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। बिजली मंत्री शनिवार को सिरसा स्थित अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुन रहे थे।


उसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में बड़ी नहरों के दोनों ओर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये पैनल इस तरह लगेंगे कि इससे नहरों के साइड की पगडंडी भी कवर हो जाएं और नहरों पर भी इसका हिस्सा आए। इसके लिए बाकायदा डिजाइन तैयार किया जा रहा है, जो देखने में भी सुंदर लगेगा। नहरों के ऊपर सोलर पैनल लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं।


बिजली मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करके इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने नहरों के जरिए इसकी शुरुआत करने की योजना बनाई है। भाखड़ा मुख्य ब्रांच से जुड़ी हरियाणा की नहरों के अलावा उन सभी बड़ी नहरों पर सोलर पैनल लगेंगे, जिनकी लम्बाई काफी अधिक है। बिजली उत्पादन के लिए चार जगहों – जींद, कैथल, नरवाना व फतेहाबाद में पराली आधारित प्लांट लगेंगे। इन प्लांट्स से न केवल बिजली का उत्पादन होगा बल्कि कम्प्रेस्ड बायोगैस भी उत्पादित होगी। इस बायोगैस का छोटी गाडिय़ों (कार) में ईंधन के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा।

ttps://propertyliquid.com/



नहरों पर सोलर प्लांट लगाने के वैज्ञानिक कारण


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि जब पानी के ऊपर पैनल लगेंगे तो पानी में मॉइस्चर बनेगा और इससे बिजली का उत्पादन जल्दी और अधिक होगा। अमेरिका सहित कई देशों में इस तरह के प्लांट पहले से लगे हुए हैं। पंजाब ने भी इस तरह की शुरुआत की है, लेकिन यह पहली स्टेज पर है। इसके लिए बाकायदा पूरी कार्ययोजना तैयार हो रही है।