मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राईडर, पीसीआर को बांटी इमरजेंसी फस्र्ट एड किट

For Detailed

पंचकूला /27 जुलाई :  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पारस अस्पताल सेक्टर 22 पंचकूला के सहयोग से पुलिस थाना प्रभारियो, पुलिस राईडर, क्यु आर टी , ईआरवी, पीसीआर तथा अन्य पुलिस वाहनों को फस्र्ट एड किट प्रदान की गई ।


इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि फस्र्ट एड की सहायता से किसी भी इमरजैंसी में व्यकित की जिन्दगी बचाई जा सकती जैसें कि अगर कोई व्यकित सडक दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसका खून बह रहा है अगर उस व्यकित को फस्र्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है । इसके साथ ही कहा कि किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के बाद व्यक्ति को सही समय पर फस्र्ट एड मिलना बहुत जरूरी है । इमरजेंसी के समय फस्र्ट एड न मिलने से प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर असर होता है । जो पारस अस्पताल की तरफ से फस्र्ट एड किट दी गई है जिन किट को सभी एसएचओ, पीसीआर तथा राईडर, क्यु आर टी पर प्रदान की जायेगी और जो कि आमजन की सेवा के लिए काफी सहयोगी होगीं ।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


पुलिस उपायुक्त पारस अस्पताल सेक्टर 22 व उसके अधिकारियो को धन्यवाद करते हुए कहा इस प्रकार की संस्था पुलिस के साथ कार्य करके आमजन की सेवा कर रही है इसके अलावा पहले भी पारस अस्पताल सेक्टर 22 के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्त तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ मिलकर नशे की रोकथाम तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें हेतु कार्य किया है ।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री विजयकुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम, ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह , रीडर उप.नि. मागें राम पुलिस राईडर , क्युआरटी , पीसीआर तथा ईआरवी वाहन चालक तथा पारस अस्पताल फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ जतिन्द्र अरोडा, श्री तंजय कपूर ( सेल्म एंड मार्किंटिग), श्री दीपक मलहोत्रा ( मैनेजर) तथा श्री अनुप ( चीफ सैकेटरी) मौजूद रहे ।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे है सख्त कदम-महावीर कौशिक

-जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना

-अब तक कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक किया गया जब्त-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ सख्त कदम भी उठाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने पर जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये गठित स्पेशल टास्क फोर्स की आयोजित दूसरी बैठक में दी।
श्री कौशिक ने कहा कि स्कूल, काॅलेजों, मार्केंटस, मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्लाॅस्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को सख्ती से लागू करने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया गया। अब तक इनफोर्समेंट टीमों द्वारा 5 हजार 855 इंशपेक्शन की गई, जिसमें नियमों की उल्लंघना करने पर *585 चालान * किये गये और *7 लाख 12 * हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि इन्शपेक्शन के दौरान टीमों द्वारा कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक जब्त किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर बैन लगाया गया है और इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिये वे स्वयं नियमित तौर पर संबंधित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते है और उन्हें दिशा निर्देश देते है। उन्होंने कहा कि प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिये इसके स्त्रोत तक पंहुचना आवश्यक है। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने इनफोर्समेंट टीमों को प्लाॅस्टिक के थोक विक्रेताओं का पता लगाकर नियमित छापेमारे करने के निर्देश भी दिये है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, एसीपी विजय नेहरा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

बाल बहादुरी पुरस्कार-2022 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन-डीसी

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2022 प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 सितंबर निर्धारित की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर, 2022 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिनकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.delhi@gmail.com से प्राप्त किया जा सकता है।  इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नबर 0172-2586554 तथा मोबाइल नंबर 9876025299 पर संपर्क किया जा सकता है।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हुए चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर किए वितरित

– कैंपस प्लेसमेंट में विद्यार्थियों का हुआ 100 प्रतिशत चयन

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान में अप्रैल से जून तक विभिन्न कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत चयन हुआ।


राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल के अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि संस्था की टीम के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी हिम टेक्नोफोर्स बद्दी, सिग्नम इलेक्ट्रोवेव बद्दी, अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी, डूराटोन सीमेंट चंडीगढ़, श्याम इंडस पावर सॉल्यूशंस गुरुग्राम, ईकॉमोसियाना टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, एम वी एम इंडस्ट्रीज झारमाजरी, अबोट हेल्थकेयर बद्दी, इंडोफार्म इक्विपमेंट लिमिटेड बद्दी द्वारा अप्रैल से जून तक कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इन प्लेसमेंट ड्राइव्स में जितने विद्यार्थियों ने भाग लिया सभी विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत चयन हुआ।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


उन्होंने बताया कि संस्था के कुछ विद्यार्थी बी टैक में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। कंपनियों द्वारा संस्था को दिए गए जॉब ऑफर लेटर परीक्षा के अंतिम दिन संस्था के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों को वितरित किए और उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी एवं उनके मंगल भविष्य की कामना की।

ttps://propertyliquid.com/


राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर का बद्दी बरोटीवाला परवाणु की उपरोक्त सभी कंपनीज के अलावा अन्य संस्थाओं के साथ भी एमओयू है, जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधी जानकारी का आदान प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थानों की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को साझा किया जाता है।
उन्होंने बताया कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है। एमओयू के चलते संस्था और संगठन दोनों के विस्तृत विस्तार के अंतर्गत विकास के लिए आपसी हितों के चिन्हित क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ सहयोग करना है। संस्था को इन सभी कंपनियों से सीएसआर एक्टिविटीज में भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर संस्था के चरणजीत सिंह, धर्मवीर सैनी, हरदीप कुमार, मंजू बाला, शैलेंद्र मोरव अन्य अधिकारी मौजूद रहे व सभी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव आयोजित

– एसडीएम ऋचा राठी ने बिजली का दुरूपयोग न करने की करी अपील

-स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को बिजली बचाने का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन मेंउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी एवं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने शिरकत की।


एसडीएम ऋचा राठी ने कहा कि हम जितनी बिजली बचाएंगे उतनी ही वह देश की तरक्की में काम आएगी। दैनिक जीवन में हमें बिजली बचाने के प्रयास करने चाहिए और बिजली को लेकर किसी किस्म की बर्बादी करने से बचना चाहिए ताकि देश में चल रही बिजली बचाने की मुहिम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में एलईडी लाईट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार का बिजली एक महत्वपूर्ण संसाधन है। इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए, जहां आवश्यकता हो वहीं बिजली का उपयोग करें और व्यर्थ में होने वाली बिजली की वेस्टेज से बचना चाहिए।


उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने कहा कि आज भारत सरकार व हरियाणा सरकार के प्रयासों से दुर्गम क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन भारत में एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रिक्वेंसी है। इसलिए सभी को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है। आज भारत का विद्युत ग्रिड पूरे विश्व की सबसे बड़ी इंटिग्रेटिड ग्रिड प्रणाली के रूप में जाना जाता है और सौर ऊर्जा में पूरे विश्व में भारत का चैथा स्थान है। आज हमें सौर ऊर्जा के विकल्पों को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण किया जा चुका है।
कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की बिजली के क्षेत्र में गत 8 वर्षों की उपलब्धियों को डाक्यूमेंटरी के माध्यम से दर्शाया गया।


इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली व सौर ऊर्जा के सदुपयोग के बारे में सभी को सरल ढंग से समझाया। इसके अलावा राजयकी वरिष्ठ माध्यम विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश दिया। नवोदय विद्यालय मौली के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोहा।


कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम शिमला के महाप्रबंधक एवं पंचकूला के नोडल अधिकारी अवधेश प्रशांत ने बड़े ही सरल ढंग से सभी को बिजली के उपयोग और बचत के साथ-साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत आज बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पड़ोसी देशों में बिजली का निर्यात कर रहा है।


कार्यक्रम के मंच का संचालन नवोदय विद्यालय मौली के अध्यापक दिलीप ने बड़े अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पिंजौर श्री विकास मेहता ने भी कार्यक्रम में विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, बरवाला के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार, एसडीओ आशीष चोपड़ा, रायपुररानी के एसडीओ आयुष गर्ग, बरवाला मण्डल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, अधिकारी निष्ठा व लग्न से निभाएं अपनी ड्यूटी : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश

For Detailed


सिरसा, 27 जुलाई।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयों व घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं और नागरिक भी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।


उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद बेनीवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदी स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक व समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया जाए। इसके अलावा समारोह स्थल व स्थानीय भूमण शाह चौक पर स्वागत द्वार बनाए जाए।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा स्थल को सेनेटाइज भी करवाया जाए। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करें और लोक निर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे।

ttps://propertyliquid.com/