*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

राज्यपाल ने सकेतड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

महाकुंभ से विश्व स्तर पर अध्यात्म की भावना बढ़ रही है और भारत विश्व गुरु बनने की और हो रहा अग्रसर

For Detailed

पंचकूला 26 फरवरी – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सकेतड़ी के प्राचीन मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ में 67 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। महाकुंभ से ऐसा प्रतीत होता है विश्व स्तर पर अध्यात्म की भावना बढ़ रही है। यह विश्व में बहुत
बड़ा अनोखा संगम है। लोगों में इससे नैतिकता बढ़ेगी। इससे बुराइयां भी कम हो जाएंगी।

राज्यपाल ने आशा जताई की आध्यात्मिक शक्ति सारे जगत में फैले और भारत विश्व की शांति के लिए विश्व गुरु के रूप में फिर उभर कर आगे आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, उसमें सभी लोग भागीदार बने। इसी प्रकार हरियाणा भी संपन्न प्रदेश बने और
हरियाणा के किसान, गरीब लोग
सुख-शांति और अमन चैन से रहे।

राज्यपाल ने कहा कि ओम का नाम एक शक्ति है। इस शक्ति से ही मनुष्य में सद्भावना आती है। इससे जितनी ऊर्जा अधिक होगी उतनी ही शक्ति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह शक्ति ऊर्जा हमे शिव से प्राप्त होती है। यह सभी के जीवन में आए यही आज के दिन का मूल मंत्र है।

राज्यपाल ने कहा कि शिव मंदिर में शिव आराधना की है। जिसका मुझे बहुत ही आनंद आया। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हरियाणा के नागरिकों को शिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने सकेतड़ी सिद्ध महादेव मंदिर आते हुए रास्ते में योग दृश्य देखे, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु युवा, बच्चे , बूढ़े व महिलाओं को कतारों में मंदिर आने के लिए देखकर बहुत उत्साहित हुए। इससे उन्हें आनंद की अभिभूती महसूस हुई। आज युवाओं की अधिक संख्या देखकर बहुत खुशी हुई। इतनी बड़ी संख्या में लोगो का श्रद्धा से आना बहुत ही बड़ी बात है।

राज्यपाल के साथ बंडारू शिव शंकर बंडारू दिनेश कुमार , बंडारू विनोद कुमार परिवार के सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर नवदुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट शिव मंदिर सकेतड़ी के प्रधान के डी शर्मा, उप प्रधान राकेश संगर ने राज्यपाल को शिव की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की। ट्रस्ट के जनरल सेक्रेट्री विनोद शर्मा, डी सी पी हिमाद्री कौशिक, एडीसी निशा यादव, एस डी एम चंद्रकांत कटारिया सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता

फुटबॉल खिलाडियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए जीए फाउंडेशन व् वाईएफसी रुड़का कलां में समझौता
फुटबॉल प्रेमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा जीए फाउंडेशन: जासिम अल अली
माहिर कोच देंगे फुटबॉल प्रेमियों को नई तकनीकी जानकारी: गुरमंगल दास
रुड़का कलां में बना बहुउद्देशीय खेल परियोजना

For Detailed

चंडीगढ़, 26 फरवरी: फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद जानकारीपूर्ण और उत्साहजनक है। पिछले एक दशक से फुटबॉल के लिए व्यापक योजनाएं बना रहा जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन अपने तकनीकी विशेषज्ञ कोचों और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों के सहयोग से अब फुटबॉल प्रेमियों को विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में मदद करेगा। आज चंडीगढ़ में वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता किया गया, जिसमें लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में जीए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली व् यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुड़का कलां के अध्यक्ष गुरमंगल दास ने इस एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली ने बताया कि यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुड़का कलां के सहयोग से फाउंडेशन 2017 से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि रुड़का कलां में एक बहुउद्देशीय खेल सुविधा प्रदान की गई है, जहां हर साल लगभग 10 हजार फुटबॉल प्रेमियों को उत्कृष्ट माहौल में खेल तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उनके पास फुटबॉल पिच के साथ-साथ बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल और पिकलबॉल के लिए अलग-अलग सिंथेटिक कोर्ट और बहुउद्देशीय हॉल भी उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 50 स्टेशनों वाला जिम भी उनके द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा, 200 सीटों वाला बहुउद्देशीय हॉल भी निर्मित किया गया है, जहां प्रशिक्षण सहित अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 को प्रायोजित करने वाले जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन के अलावा प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से करोड़ों रुपये की लागत से बने इस परियोजना में बच्चों और युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में वाईएफसी रुड़का कलां के संस्थापक और सीईओ गुरमंगल दास ने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत उनके लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नहीं है, बल्कि पंजाब के हजारों युवाओं की नई उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि यहां युवा और बच्चे न केवल एथलेटिक्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकारों और नशे के खिलाफ लड़ने की समझ भी मिलेगी।

इस अवसर पर विशेषज्ञ कोच हामिद अब्दुल अजीज ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें बेहतरीन कोचों के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो युवाओं को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

इस मौके पर लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में वाईएफसी और जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन के बीच एक एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए गए। श्री कंग ने दोनों संस्थाओं को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सरबजीत सिंह (आईएएस, एसीएस, स्पोर्ट्स), डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरप्रीत सूदन (आईएएस), जेनरेशन फाउंडेशन के निदेशक जासिम अल अली, पालत फोर्टिस डायरेक्टर जीए फाउंडेशन, अवातिका नैयर, डॉ. ज़ोआ दोहरमान (संस्थापक और अध्यक्ष डिज़ इंडो-जर्मन कोऑपरेशन) और पंचायत विभाग के निदेशक परमजीत सिंह (आईएएस) भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com