City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 10 मार्च से होगी शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

विभिन्न विभागों ने सप्ताहभर में समाधान शिविर में आई 64 शिकायतों का किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर के उपरांत अब तक आई हुई शिकायतों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में आई शिकायतों में से पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों ने 64 शिकायतों का समाधान किया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो समाधान शिविर की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, एलडीएम गजल शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

शहरी विकास प्राधिकरण ने सरल पोर्टल की 893 शिकायतों का सप्ताह में किया समाधान

अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। इन शिकायतों पर सप्ताह में एक बार समीक्षा की जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर आई आरटीएस की विभिन्न विभागों ने 1096 शिकायतों का निपटान किया, इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 893 शिकायतों का समाधान करना शामिल है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने 92 और परिवहन विभाग ने 73 शिकायत को निपटाया है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम, और सीपी ग्राम पोर्टल पर जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों को अपने स्तर से जल्द निपटान करना चाहिए। जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उन्हांने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों के हेड इन मीटिंगों में स्वयं उपस्थित हों।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, एलडीएम गजल शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

बच्चे से दुर्व्यवहार उनके जीवन, मानसिकता और व्यक्तित्व पर गहरा डालता है असर

हिपा सेक्टर -25 पंचकूला में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और गोद लेने के नियम 2022 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में हिपा सेक्टर-25 पंचकूला में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी द्वारा पोक्सो एक्ट-2012, जेजे एक्ट-2012 के साथ संशोधन अधिनियम-2021 और गोद लेने के नियम-2022 को लेकर जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से एडवोकेट दीपा ने बतौर  रिसोर्स पर्सन शिरकत की। एडवोकेट दीपा ने किशोर न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट 2012) के साथ संशोधन अधिनियम 2021 व पोक्सो एक्ट  (2012) की बारीकियों से सभी स्टेकहोल्डर्स को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बच्चों से दुर्व्यवहार करने वाले अक्सर बच्चों के जान पहचान या नजदीकी रिश्तेदार पाए जाते है। बदनामी के डर से ऐसी घटनाए अकसर परिवारों में दबा दी जाती है और कई बार डरा धमकाकर बच्चों को चुप कराया जाता है। ऐसे हादसों से बच्चे के जीवन, मानसिकता और व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि यौन शोषण के लिए हम चाइल्ड लाइन 1098 व 112 पर भी शिकायत कर सकते है, जिस पर तुरंत घर बैठे कार्यवाही होगी। ऐसे मामलों की गंभीरता समझते हुए 2012 में यौन शोषण के रोकथाम के लिए भारत में एक विशेष कानून लाया गया। इस कानून को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बनाया गया।

उन्होंने बताया कि इस कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे चाहे लड़का हो या लड़की जिनके साथ हिंसा, शोषण, अपराध हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, ऐसे अपराध कानून के दायरे में आता है। इस कानून में कई तरह के अपराधों को शामिल किया गया है जैसे बलात्कार, बच्चों को यौन संतुष्टि के लिए इस्तेमाल करना या उकसाना, बच्चों को अश्लील चित्र व लेखन दिखाना, उनके साथ अश्लील बात करना, बच्चों के शरीर को या यौन अंगो को गलत इरादे से छूना बच्चों का पीछा करना इत्यादि शामिल है।

पीड़ित बच्चे को मुआवजा व गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता का प्रावधान

उन्होंने बताया कि इस कानून में ऐसे अपराधों के लिए अपराधियों को उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा व जुर्माना का प्रावधान है। पीड़ित बच्चे को मुआवजा व गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस एक्ट के द्वारा भारतीय यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम का उद्देश्य नाबालिगों को यौन शोषण से बचाना है। यह कानून लड़के व लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत बच्चे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वाले व गलत इशारे करने पर भी व्यक्ति को कड़ी सजा का प्रावधान है। बच्चों को यह भी बताया गया कि किस तरह आज बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अश्लील तस्वीरें वह वीडियो एक दूसरे को भेंजते है व साइबर क्राइम में भी फँस जाते हैं, जिससे की बच्चों को दूर रहने व सजग रहने के लिए कहा गया।

बच्चा गोद लेने के लिए सीएआरए वेबसाइट पर करें पंजीकरण

जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मालिक ने गोद लेने के नियम 2022, प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने वाले माता-पिता को सीएआरए वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है। वे अधिकृत एडॉप्शन एजेंसीज, राज्य एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी या जिला बाल संरक्षण इकाइयों के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। गोद देने से पहले सभी दस्तावेज देखे जाते है, पूर्ण सहमति के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है और साथ ही आईईसी मटेरियल वितरित किया गया।

इन विभागों ने लिया प्रशिक्षण में हिस्सा

इस अवसर पर पंचकूला के बाल कल्याण समिति से चेयरपर्सन और मेम्बेर्स, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से मेम्बर, हेल्थ डिपार्टमेंट से डॉक्टर्स, लेबर डिपार्टमेंट से लेबर इंस्पेक्टर, जिला बाल कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, सभी ब्लॉक से महिला एवं परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, पोषण स्टाफ, वन स्टॉप सेंटर स्टाफ, मीडिया पर्सन्स, बाल रेख संस्थान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, इंफॉसमेंट विभाग मिलकर चार जगहों पर करे स्थाई नाकाबंदी

उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन समिति और डीएमएफ समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन समिति और डीएमएफ समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, इंफॉसमेंट विभाग मिलकर चार जगहों पर स्थाई नाकाबंदी करें। ताकि वहां से अवैध माइनिंग में लगाए और ओवरलोडिड वाहनों को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि माइनिंग से सीधे तौर पर जो गांव प्रभावित होते हैं उनको डीएमएफ समिति फंड से लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रोग्राम अधिकारी को आंगनवाडी केन्द्रों के लिए, जिला खेल अधिकारी को खेल स्टेडियमों के लिए, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गांवों के विकास कार्यों के लिए और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के कामों के लिए अपने प्रपोजल बनाकर माइनिंग अधिकारी को भेजने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माइनिंग के प्रभावित होने वाले गांवों में ऐसा विकास होना चाहिए, जो दूसरे गांवों के लिए आदर्श बनें।

बैठक में माइनिंग अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह में 46 वाहन और फरवरी में 24 वाहनों को सीज किया गया। दोनों महीने में 45.35 लाख रूपये की रिकवरी की गई। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में 14 वाहनों और छह अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। इसी तरह फरवरी माह में 10 वाहनों और 1 अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, माइनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, एक्सईएन आशीष चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट सेल  और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट क्लब की ओर से विद्यार्थियों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विद्यार्थियों के उद्यमिता विकास के मुख्य पहलू सीखाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां की गई जिनके द्वारा विद्यार्थियों ने अपने उद्यमीय गुणों की पहचान करवाई।

 मुख्य वक्ता श्रीमती तनुश्री सेंटर हैड, स्टार्टअप चैम्बर  ऑफ़ कॉमर्स, पंचकूला और विनीत खुराना रहे। सुश्री कविता जो एक एंटरप्रेन्योर है, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक के तौर पर विद्यमान रही।

 कार्यक्रम में करीब 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए। प्रस्तुत कार्यक्रम उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर सुरेश कुमार और सदस्य डॉक्टर मनीषा खन्ना, प्रोफेसर डॉ राजीव, प्रोफेसर नीतू चौधरी और डॉक्टर सरिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com