City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

समाधान शिविर में आई लोगों की समस्याओं का निपटान करने में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। गुरूवार को समाधान शिविर में 4 शिकायतें आई।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हर घर हर गृहणी योजना का पात्र गृहणियों को मिलना चाहिए – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी पात्र और जरूरमंद परिवारों को सरकार की हर घर हर गृहणी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। एक भी पात्र बीपीएल अंत्योदय परिवार की गृहणी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहनी चाहिए। अब तक करीब 21 हजार आवेदन पत्र किए जा चुके हैं।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल व अंत्योदय परिवारों इस योजना के अंर्तगत पंजीकरण करवाया जाना है। इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों (बीपीएल तथा एएवाई) को यह भी जागरूक किया जाए कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति बारे जांच भी इसी पोर्टल पर की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि अपने फोन के माध्यम से घर से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस संदर्भ में यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने “स्वच्छ हरियाणा मिशन” के तहत विशेष अभियान चलाया

For Detailed

पंचकूला 6 फरवरी – सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि श्री सूर्य प्रताप सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डीएलएसए, एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला में विशेष  अभियान चलाया गया। यह पहल “स्वच्छ हरियाणा मिशन” के व्यापक ढांचे के तहत स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए की गई।
अभियान का प्राथमिक उद्देश्य अप्रचलित वस्तुओं का उचित निपटान सुनिश्चित करना, कार्यस्थल की सफाई को बढ़ाना और रिकॉर्ड प्रबंधन प्रथाओं में सुधार करना था। यह अभियान सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में स्वच्छता, दक्षता और व्यवस्था बनाए रखने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान के हिस्से के रूप में, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचकूला सहित कई प्रमुख विभागों ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक, केंद्रीय जेल, अंबाला; और नगर आयुक्त, पंचकूला को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में इसी प्रकार का सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इन विभागों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला कार्यालय को फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए है। एकत्रित रिपोर्टों को बाद में समीक्षा और आगे की कार्रवाई के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  को भेज दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने के एक महत्वपूर्ण कदम में, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने स्टाफ सदस्यों और पैनल अधिवक्ताओं के साथ कार्यालय परिसर की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया।

उन्होंने कार्यालय परिचारकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय स्टोर को साफ और व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया। इस व्यावहारिक दृष्टिकोण ने एक स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल को बनाए रखने के महत्व को सुदृढ़ किया।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने इस बात पर बल दिया कि इस विशेष अभियान का ध्यान केवल सफाई पर ही नहीं होना चाहिए, बल्कि रिकॉर्ड प्रबंधन को बढ़ाने के अवसर के रूप में भी काम करना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित रूप से वर्गीकरण, रिकॉर्ड, समीक्षा और अनावश्यक भौतिक रिकॉर्ड को हटाने का आग्रह किया।

 प्रशासनिक कामकाज की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार, लंबित मामलों को कम करने और आवश्यक दस्तावेजों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उचित रिकॉर्ड प्रबंधन महत्वपूर्ण है। इस पहल के माध्यम से, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला स्वच्छता, अनुशासन और कुशल शासन के मूल्यों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। स्वच्छ हरियाणा मिशन एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखना केवल सौंदर्य के बारे में नहीं है, बल्कि एक ऐसी कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के बारे में भी है जो संगठन, उत्पादकता और जवाबदेही को प्राथमिकता देती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों को स्वच्छता को एक सतत अभ्यास के रूप में संस्थागत बनाने में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। सामूहिक प्रयासों और जिम्मेदारी की भावना के माध्यम से ही एक स्वच्छ, अधिक कुशल प्रशासनिक प्रणाली हासिल की जा सकती है।

अधीक्षक एडीआर केंद्र, डीएलएसए जिला न्यायालय परिसर

https://propertyliquid.com