City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने लागू की मातृशक्ति उद्यमिता योजना

जिला के लिये 40 केसों का रखा गया लक्ष्य, 5 लाख तक दिया जाएगा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रां में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की मातृशक्ति उद्यमिता योजना लागू की गई है।

 उन्होंने बताया कि जिला के लिए विभाग ने 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम और आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, इस स्कीम की पात्र होगी। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नही होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षो तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी।

 उन्होंने बताया कि योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान फूड स्टॉल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम, बैग बनाना, कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगें। इन दस्तावेजों मे आवेदन पत्र राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिर्पोट, ट्रेंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम कमरा नंबर 52 तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला दूरभाष न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

समाधान शिविरों 2032 शिकायतों का जिला प्रशासन ने किया निपटान – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने समाधान शिविर और सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर और सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों में जिला प्रशासन ने अभी तक 2032 शिकायतों का निपटान किया है, जबकि कुछ विभागों की कुछ शिकायतें अभी लम्बित हैं। जिनका जल्द ही समाधान करना है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को एक सप्ताह में शिकायतें निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अब हर मंगलवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सभी विभागों के अध्यक्ष बैठक में स्वयं आना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों की सीएम विंडो की शिकायतें पेंडिंग हैं उनका समाधान सभी निर्धारित समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, उप सिविल सर्जन डा. विकास, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव, जिला लीड बैंक मैनेजर गजल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजदू रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हर घर हर गृहणी योजना का पात्र गृहणियों को 500 रूपये में मिलेगा गैस सिलैण्डर – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी पात्र और जरूरमंद परिवारों को सरकार की हर घर हर गृहणी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। एक भी पात्र बीपीएल अंत्योदय परिवार की गृहणी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल व अंत्योदय परिवारों इस योजना के अंर्तगत पंजीकरण करवाया जाना है। इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों (बीपीएल तथा एएवाई) को यह भी जागरूक किया जाए कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति बारे जांच भी इसी पोर्टल पर की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि अपने फोन के माध्यम से घर से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस संदर्भ में यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला में अवैध माइनिंग पर पूरी तरह से लगे पाबंधी – शक्ति रानी शर्मा

सुपरदारी पर छोड़ी गई गाड़ियां अब माइनिंग कार्य में नहीं हो सकेंगी प्रयोग – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी –  विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अवैध माइनिंग के कारण पिंजोर, मोरनी सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्र के पर्यावरण पर आने वाले दिनों में बुरा प्रभाव पड़ सकता है, जिसको देखते हुए माइनिंग पर पूर्ण रूप से पाबंधी लगाए जाने की जरूरत हैं। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि माइनिंग में पहले की अपेक्षा काफी हद तक कंट्रोल हुआ है, पर अवैध माइनिंग को पूरी तरह से खत्म करना है।

कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थी। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता भी मौजूद रही।

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि बृज कोटी, नानकपुर, बडोना कलां में काफी ज्यादा अवैध माइनिंग हो रही है। यहां से अवैध खनन के दौरान आने-जाने वाले वाहनों के कारण रात के समय लोगों को सोने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने  कहा कि क्रेशरों व अन्य क्षेत्रों में इसकी जांच को बढ़ाया जाना चाहिए। वो अवैध माइनिंग रोकने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।

 उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को विधायक के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कुछ गाड़ियां माइनिंग विभाग द्वारा सुपरदारी पर छोड़ी जाती है, जिससे बार-बार माइनिंग होती रहती है। ये गाड़ियां माइनिंग को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अब सुरपदारी पर जिन गाड़ियों को छोड़ा जाएगा, उन्हें दोबारा माइनिंग के प्रयोग में नहीं करने दिया जाए। ऐसी गाड़ी यदि माइनिंग के दौरान पकड़ी जाती है तो उसको इम्पाउंड किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, इंफॉसमेंट विभाग मिलकर चार जगहों पर स्थाई नाकबंदी करें। ताकि वहां से अवैध माइनिंग में लगाए और ओवरलोडिड वाहनों को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि माइनिंग से सीधे तौर पर गांव चरनिया, किरतपुर, झोलूवाल, करणपुर, कोट, डबकोली, रत्तेवाली, श्यामटू, अलीपुर, नग्गल, जौली और मंडलाई प्रभावित होते हैं। डीएमएफ समिति फंड से इन गांवों को लाभ दिया जाएगा। आने वाली मीटिंग में सभी गांवों के सरपंचों को शामिल करके उनसे गांवों विकास कार्यों की डिमांड की जाए। बैठक में माइनिंग अधिकारी ने बताया कि दिसम्बर माह में 21 वाहन और जनवरी में 44 वाहनों को सीज किया गया। दोनों महीने में 62.25 लाख रूपये की रिकवरी की गई।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, कालका राजेश पुनिया, नगराधीश विश्वनाथ, माइनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, उप सिविल सर्जन डा. विकास, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com