City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा की गृह सचिव ने राज्यस्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

युवाओं से बिना प्रलोभन के मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की करी अपील

डाॅ मिश्रा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डाॅ मिश्रा ने प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय आने पर प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर किया सम्मनित

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने  युवाआंे से अपील की, देश का वर्तमान और भविष्य तभी बनोगे, जब बिना प्रलोभन के अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करोगे।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर-1 के आडिटोरियम से 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय मतदाता  दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय पर भारत निर्वाचन आयोग की बडी जिम्मेवारी होने के साथ साथ मुख्य इलैक्ट्रोल अधिकारी हरियाणा की भी पारदर्शी व शांतिपूवर्क चुनाव करवाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल को भी हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव शांतिपूवर्क करवाने की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज हरियाणा ही नही पूरे भारत में चुनावों को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लोग स्वतंत्र होकर चुनाव में अपने मतदान का भारी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों में बूथ लेवल अधिकारी बडी भूमिका निभाते हैं। उन्होने मतदाताओं की परिपक्वत्ता की भी सराहना की। उन्होने कहा कि आज मतदाता बैलेट का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन  रहे हैं।
उन्होने बताया कि चुनाव में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले में ज्यादा मतदान किया। उन्होने महिलाओं से भी बिना प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपने प्राथमिकताओं पर अपने मतदान का उपयोग करने की अपील की। डाॅ मिश्रा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मुझे भी मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा व कई जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, उस अवसर पर एक चैलेंज के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेवारियों को पूरी मेहनत व लग्न से पूरा किया।

डाॅ मिश्रा ने राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कालेज की छात्रा मुस्कान को 7500 रूपये, देशबंधु कालेज पानीपत की अंजलि को 5500 रूपये, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला सैक्टर 1 के छात्र आर्यन को 4000 रूपये, व स्कूल लेवल पर स्कूली छात्रा पूजा सिंगला आर्स गलर्स पब्लिक स्कूज पानीपत को 7000 रूपये, शिव गुरूकुलम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल छातर (जींद) की छात्रा माही को 5500 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाडी को 4000 रूपये, राज्यस्तरीय प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मनित किया।

इससे पूर्व हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने स्कूली बच्चों द्वारा राज्यस्तरीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत उन्होने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व उसकी सराहना की।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा व हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्षय में राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में 2025 निवार्चन विभाग का कैलेंडर का भी विमोचन किया।

हरियाणा के मुख्य निवार्चन  अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्यस्तरीय  मतदाता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में वोटर कार्ड के बिना जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, कोई भी न छूटे। इस मुहिम को लेकर राज्य में साल में चार बार नए मतदाताओं के वोट बनाकर उनको मतदाता सूचि में शामिल किया जाता है। उन्होने युवाओं से भी 18 साल की आयु पूरी होने के बाद अपना वोटर कार्ड बनवाने की अपील की ताकि वो भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि हमने बुजुर्गों, फिजिकल चैलेंज के लिए होम वोटिंग को भी शुरू किया। उन्होने सरपंचों, पंचों व जिले के ग्रामीण आंचल से आए हुए लोगों का धन्यवाद व मतदाता दिवस की बधाई दी।

राज्यस्तरीय मतदाता कार्यकम में युवाओं ने नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से युवाओं को बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा डाॅ हेमा शर्मा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एडीसी व नोडल अधिकारी स्वीप निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, ईआरओ राजेश पुनिया, जिला उप चुनाव अधिकारी विश्वनाथ, उपनिदेशक चुनाव राजकुमार लोहान, अजय राठी, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला ने मनाया मतदाता दिवस।  

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी – पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध संबंधित प्रतिज्ञा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने पीजीटी कीर्ति खटकड़ का अनुसरण करते हुए ली ।

विद्यालय प्रभारी मीना गहलावत ने अपने संक्षिप्त संबोधन में मतदान से जुड़ी कुरीतियां बताते हुए निरंकुश रूप से मतदान के महत्व को बताया तथा सभी को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता जयबीर सिंह रंगा ने विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदाता दिवस के इतिहास के साथ महत्व बताते हुए कहा की विश्व में भारत का लोकतंत्र सफलतम एवं 99 करोड़ से भी ज्यादा मतदाताओं के साथ सबसे विशाल होने के बावजूद सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्वक होता है।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी के अतिरिक्त जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

लोकतन्त्र की उल्लेखनीय यात्रा संस्थापक सिद्वांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थाई विरासत को दर्शाती -अतिरिक्त उपायुक्त

जिला स्तरीय हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला 25 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि लोकतन्त्र की उल्लेखनीय यात्रा हमारे संस्थापक सिद्वांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थाई विरासत को दर्शाती है। इसलिए हमें सभी नागरिकों की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए कार्य करना चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त जिला स्तरीय समारोह में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में उपस्थित लोगों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और विभिन्न शिक्षण संस्थान में हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि संविधान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल, कालेजों में पेंटिग, भाषण व प्रश्नौतरी प्रतियोगितांए आयोजित करवाई गई। इसके अलावा विश्वविद्यालयों में संविधान दिवस के संदर्भ में प्रतियोगिताएं एवं सेमीनार आयोजित करवाए गए। इस प्रकार युवाओं में संविधान के प्रति कृतज्ञता बढती है और युवा जागरूक हो रहे है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हमारे है जो संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुका है। यह समारोह हमार संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे है और इनका उद्वेश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं के योगदान का सम्मान करना है।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाएं भी शामिल हुई। समारोह में डीसीपी हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

मुख्यमंत्री के जन्म पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित – तरुण भंडारी

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए श्री माता मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, समाजसेवी प्रदीप गोयल, मुकेश सिंगला, नीरज चैधरी, भूपेंद्र सिंह बब्बू, हरजिंद्र बजाड, राकेश गोयल, बलजिंदर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजय शर्मा एवं पार्षद  सुनीत सिंगला, जय कौशिक, गुरचरण अंबका,टोनी गुप्ता, दीपक बंसल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यज्ञशाला में सभी ने आहुति देकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने माता रानी से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह और मुख्यमंत्री के प्रति आदर का भाव देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने रक्दाताओं का बैज लगाकर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में लगभग 180 ने स्वैच्छा से किया रक्तदान

For Detailed

कालका/पंचकूला 25 जनवरी – मुख्यमंत्री नायब सिंह के सैनी के जन्म दिवस पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा के सौजन्य से पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने रक्तदाताओं का बैज लगाकर सम्मानित किया।  

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी ने रक्तादाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग से प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। इसके लिए प्रदेश के नागरिक बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के लिए संत कबीर कुटीर आवास के दरवाजे सदैव खुले है। कोई भी नागरिक किसी भी समय अपनी बात रखने के लिए आ सकता है। उसकी हर समस्या का समाधान यथासम्भव निदान किया जाएगा।
श्रीमती सैनी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और स्नेह से मुख्यमंत्री सदैव लोगों की भलाई के लिए बेहतरीन निर्णय लेकर उन्हें धरातल पर लागू करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता जिस प्रकार से मुख्यमंत्री को पूर्ण तन, मन भाव से समर्पित होकर स्नेह और प्यार देती हैं और परमात्मा उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है।

श्रीमती सुमन सैनी ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री के जन्म दिन की ढेर सारी बधाई और मुबारकवाद दी। इस पर जनता ने बड़े ही चाव और लगाव से जन्मदिन मुबारक हो के गगनभेदी नारे लगाए।

कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लगातार इसी तरह से प्रदेश के लोगों की भलाई करते रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दो व्यक्तियों को जीवन दान दिया जाता है। इसके अलावा रक्तदाता के शरीर का जीवन चक्र भी पूर्ण रूप से एक्टिव हो जाता है। उन्होंने रक्तदातान शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।  

इस शिविर में लगभग 180 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया और श्रीमती सुमन सैनी एवं कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में रवि प्रधान, अध्यक्ष कृष्ण लाम्बा, मण्डल अध्यक्ष हरिश मोंगा, एसडीएम राजेश पुनिया, सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार, कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।  

https://propertyliquid.com