दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

दिल्ली की जनता ने आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का लिया निर्णय

प्रधानमंत्री गरीब हितैषी, जहां झुग्गी वहां पक्का मकान के विजन के साथ कार्य कर रही है भाजपा सरकार

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ व सब्जबाग दिखाकर केवल अपने सपनों को पूरा करने वाली आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित बजट 2025-26 के लिए महिलाओं के साथ छठा पूर्व बजट परामर्श के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है जिसने पिछले 10 वर्षों में केवल अपने सपने पूरे करने का काम किया है। परंतु अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही गरीबों की सच्ची हितेषी है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब हितेषी हैं और उन्होंने ठाना है कि जहां भी झुग्गी है वहां पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में हरियाणा को खेलों की धरती, जवानों की धरती और किसानों की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के कई खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड, भीम अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया है। आज वे स्वयं भी अंबाला जिले के नारायणगढ़ निकट बडागढ स्टेडियम में आयोजित कबड्डी महाकुंभ में खिलाड़ियों को सम्मानित करके आए हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा के युवा आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। राज्य की खेल नीति के चलते हरियाणा के खिलाड़ी निरंतर मेडल ला रहे हैं।

https://propertyliquid.com

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

Parliamentary panel takes stock of Swachh Bharat Mission, ICCC and other projects in Chandigarh*

For Detailed

Chandigarh, January 20:- A parliamentary Standing Committee, led by Sh. Magunta Sreenivasulu Reddy, Chairperson of the Parliamentary Standing Committee comprising other members from Lok Sabha and Rajya Sabha on Monday visited various flagship Mission projects including Swachh Bharat Mission, AMRUT and Smart City.

The delegation comprising Lok Sabha and Rajya Sabha members and accompanied by members of the committee and the ministry executives was very happy of cleanliness being maintained in Chandigarh.

The delegation visited the construction and demolition plant at industrial area, where the delegation was apprised by the officials of MC Chandigarh that there are total 22 C&D waste collection centers, where the C&D waste collected and transported to the processing plant for its 100 percent recycling to make various products including aggregates of different sizes i.e. 10mm, 20mm, 40mm and recycled washed sand & silt. Recycled aggregates and coarse sand is used for casting of various cement concrete products like kerb stones, paver blocks, PCC channels, PCC tiles, Bricks etc.

They also visited Horticulture Waste processing plant at 3 BRD, where they were apprised by the MCC team that horticulture waste collected from pruning of trees is sundried, shredded, mechanically dried and compressed to make bio fuel ‘briquettes’, which is being sold @ Rs. 5.54 per kg. They were apprised that it is a self sustainable plant which reduces waste at dumping ground and generates revenue.

In addition, the delegation visited Integrated Command and Control Centre (ICCC), Sector 17, a Smart City project. Salient features covered under ICCC project were apprised to the delegation including CCTV surveillance, intelligent traffic management system, adaptive traffic control system, video analytics, communication centre, integrated command and control centre, GIS (geographical information system) etc.

As per the schedule, the standing committee members and officials concerned will attend informal discussion on Tuesday with the representatives of Chandigarh Administration, Housing and Urban Affairs, Urban Planning, Smart City, MC Chandigarh and review various schemes of the Ministry viz. PMAY (U), PM SVANidhi, NULM etc.

https://propertyliquid.com

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे – तरुण भंडारी

दूसरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करें उससे सफलता अवश्य कदम चूमेगी

समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन मन धन से सदैव करेंगे  कार्य

समस्त पंजाबी परिवार ने किया भव्य नागरिक अभिनंदन

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में हुए शामिल

For Detailed

पंचकूला 20 जनवरी – मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी ने कहा के पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों का भरपूर सहयोग चाहिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव लोक निर्माण विभाग विश्राम घर में समस्त पंजाबी परिवार की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि समाज के साथ पंचकूला को विकसित करने के लिए सभी नागरिकों को आपसी मनभेद और मतभेद छोड़कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वह समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन, मन, धन से सदैव कार्य करेंगे।

 पंजाबी समाज के लोगों की मांग पर श्री भंडारी ने कहा कि वे पंजाबी समाज का भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से बातचीत करेंगे।  उन्होंने कहा कि इस भवन में समाज के लोग एक जगह पर एकत्र होकर समाज के विकास के लिए अपने विचार आदान प्रदान कर सकेंगे। इसके अलावा भवन सामाजिक कार्यों के लिए भी काम आएगा।

श्री भंडारी ने कहा कि सभी नागरिकों में आपसी सेवा भाव होना अत्यंत अनिवार्य है।  दूसरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करना चाहिए। उससे अवश्य ही सफलता मिलती है।  उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में अग्रवाल समाज भी बढ़-चढ़कर योगदान देगा।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से उन्हें बचपन से लेकर अब तक अपार स्नेह और प्यार के साथ सफलता भी मिली है।  इस आशीर्वाद के लिए वह सभी  नागरिकों के साथ परमात्मा का भी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।

पंजाबी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही भव्य और शानदार नागरिक अभिनंदन किया। इसके अलावा स्मृति चिन्ह के रूप में शॉल और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। भारत स्कूल, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार पंजाबी गीत, गिद्दा और लोहड़ी,  मकर संक्रांति के  शानदार गीत प्रस्तुत कर नागरिकों का मन मोह लिया।

समारोह को पंचकूला के मेयर कुलभूषण, पूर्व चेयरमैन उमेश सूद , उद्योगपति अरुण ग्रोवर, पार्षद सोनिया सूद,  सहित कई समाज सेवी नागरिकों ने संबोधित किया।  कार्यक्रम में कालका के मेयर कृष्ण लम्बा, विनय धीर,  कुलदीप पूरी राजेश मल्होत्रा, विशाल सेठ, आदर्श कुमारी, अनिल थापर, पवन कुमारी, वीना भंडारी, साक्षी भंडारी, रोहित धीर,  अशोक चितकारा, सोनी तलवार, प्रधान राकेश  जरोता, योगेश भसीन, राकेश सौंधी,  हितेश कपूर, सतीश चोधरी के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 21 जनवरी को होगी

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की बैठक का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पहली मीटिंग की पेंडिंग शिकायतों व नई शिकायतों को शामिल किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष महोदय शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका निपटान करेंगे। इस बैठक में शिकायतकर्ता, अधिकारीगण, गणमान्यजन हिस्सा लेंगे।

https://propertyliquid.com

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

जिलावासियों की समस्याओं का तय समय सीमा में निदान, हमारी जिम्मेवारी -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी अपील की।

 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को पूरे प्रदेश में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।  
उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। उन्होंने बताया कि इसमें कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि हम सभी जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे है। समस्याओं का जल्दी और तय समय सीमा में निदान हो, ये हमारी जिम्मेवारी ही नहीं कत्र्तव्य भी है।

https://propertyliquid.com

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

ऑटो-रिक्शा, बस और वाणिज्यिक वाहनों पर परावर्तक टेप और स्टिकर-पेस्टिंग ड्राइव चलाया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कर रहा वाहन चालक को जागरूक

दुर्घटना को रोकने के लिए सीटबेल्ट और हेलमेट लगाना सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पंचकूला ने ऑटो-रिक्शा, बसों और वाणिज्यिक वाहनों को लक्षित करते हुए एक व्यापक परावर्तक टेप और स्टिकर-पेस्टिंग ड्राइव का आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। यह सुनिश्चित करके कि ये वाहन सड़कों पर अधिक दिखाई दे रहे हैं, खासकर कम रोशनी की स्थिति में। इस अभियान ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की भी मांग की, जिसमें यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि इन प्रथाओं को बढ़ावा देकर, आरटीए का उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और यात्रियों और वाहन ऑपरेटरों के बीच जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

उपायुक्त ने बताया कि सीटबेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना सबसे आसान और सबसे कारगर सुरक्षा उपाय है। चाहे आप आगे की सीट पर हों या पीछे की सीट पर बैठें हों। सीटबेल्ट पहनने से दुर्घटना की स्थिति में चोट लगने का जोखिम काफी हद तक कम हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करना ज़रूरी है। गाड़ी चलाते समय ध्यान केंद्रित रखें। तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा गति सीमा के भीतर ही गाड़ी चलाएँ। उन्होंने बताया कि अचानक रुकने की स्थिति में पर्याप्त प्रतिक्रिया समय के लिए अपने वाहन और आगे वाले वाहन के बीच 3 सेकंड का अंतर रखें।

उपायुक्त ने बताया कि लंबी ड्राइव थका देने वाली हो सकती है। थकान से निपटने के लिए बार-बार ब्रेक लें, खासकर लंबी यात्राओं के दौरान, क्योंकि थकान आपकी प्रतिक्रिया समय को खराब कर सकती है। उन्होंने बताया कि हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें और सड़क पार करने से पहले आने वाले ट्रैफ़िक की जाँच ज़रूर करें। यह खास तौर पर भारी ट्रैफ़िक वाले शहरी इलाकों में ज़रूरी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर राजन और हितेश, राम नारायण, रोहताश, मोहन सिंह ने सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

सर्कल फोरम 21 जनवरी को पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेंगे

For Detailed

पंचकूला,  20 जनवरी –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 21 जनवरी  (मंगलवार) को सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96 पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com