City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे – तरुण भंडारी

सरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करें उससे सफलता अवश्य कदम चूमेगी

समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन मन धन से सदैव करेंगे कार्य

समस्त पंजाबी परिवार ने किया भव्य नागरिक अभिनंदन

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में हुए शामिल

For Detailed

पंचकूला 19 जनवरी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी ने कहा के पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों का भरपूर सहयोग चाहिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव लोक निर्माण विभाग विश्राम घर में समस्त पंजाबी परिवार की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि समाज के साथ पंचकूला को विकसित करने के लिए सभी नागरिकों को आपसी मनभेद और मतभेद छोड़कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वह समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन, मन, धन से सदैव कार्य करेंगे।

पंजाबी समाज के लोगों की मांग पर श्री भंडारी ने कहा कि वे पंजाबी समाज का भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस भवन में समाज के लोग एक जगह पर एकत्र होकर समाज के विकास के लिए अपने विचार आदान प्रदान कर सकेंगे। इसके अलावा भवन सामाजिक कार्यों के लिए भी काम आएगा।

श्री भंडारी ने कहा कि सभी नागरिकों में आपसी सेवा भाव होना अत्यंत अनिवार्य है। दूसरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करना चाहिए। उससे अवश्य ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में अग्रवाल समाज भी बढ़-चढ़कर योगदान देगा।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से उन्हें बचपन से लेकर अब तक अपार स्नेह और प्यार के साथ सफलता भी मिली है। इस आशीर्वाद के लिए वह सभी नागरिकों के साथ परमात्मा का भी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।

पंजाबी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही भव्य और शानदार नागरिक अभिनंदन किया। इसके अलावा स्मृति चिन्ह के रूप में शॉल और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। भारत स्कूल, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार पंजाबी गीत, गिद्दा और लोहड़ी, मकर संक्रांति के शानदार गीत प्रस्तुत कर नागरिकों का मन मोह लिया।

समारोह को उद्योगपति अरुण ग्रोवर सोनिया सूद, पंचकूला के मेयर कुलभूषण सहित कई समाज सेवी नागरिकों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कालका के मेयर कृष्ण लम्बा, विनय धीर, कुलदीप पूरी राजेश मल्होत्रा, विशाल सेठ, आदर्श कुमारी, अनिल थापर, पवन कुमारी, वीना भंडारी, साक्षी भंडारी, रोहित धीर, अशोक चितकारा, सोनी तलवार, प्रधान राकेश जरोता, योगेश भसीन, राकेश सौंधी, हितेश कपूर, सतीश चोधरी के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में शामिल हुए।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति का पहला आम चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से हुआ संपन्न – मोनिका गुप्ता

वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 वोटों से जीते, वार्ड नंबर-2 पंचकूला से सवरन सिंह 42 मतों से विजयी रहे-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 मतों से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 2 पंचकूला से सवरन सिंह ने 42 मतों से जीत दर्ज की।

उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे दोनों वार्डों के सभी मतदात केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। शाम 5 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया रही। मतदान पूरा होने के बाद सभी मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद सभी पोलिंग पोर्टिंग अपने-अपने स्ट्रोंग रूप में पहुंची, जहां पर दोनों रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना को इकट्ठा करते हुए वार्ड का परिणाम घोषित किया।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका में 7 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर नोटा सहित 5 प्रत्योशियों के लिए 4156 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह को 1564 वोट प्राप्त हुए। उजागर सिंह को 1412 मत प्राप्त हुए। गुरमीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी से 152 मत ज्यादा लेकर विजय दर्ज की। उन्होंने बताया कि सुजिन्द्र सिंह को 1010 वोट, हरप्रीत सिंह को 145 वोट और नोटा को 25 वोट प्राप्त हुए।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर-2 पंचकूला में 6 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर नोटा सहित 7 प्रत्याशियों के लिए 2845 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सवरन सिंह को 829 वोट प्राप्त हुए। गुरसेवक सिंह को 787 मत प्राप्त हुए। सवरन सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी से 42 मत ज्यादा लेकर विजय दर्ज की। उन्होंने बताया कि प्यारा सिंह को 762 वोट, जगमोहन सिंह को 326 वोट, गुरचरण सिंह को 122 वोट, जगजीत सिंह को 10 वोट और नोटा को 9 वोट प्राप्त हुए।

https://propertyliquid.com