Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

Chandigarh, January 08, 2025

For Detailed

Panjab University (PU), Chandigarh, will be hosting the 3rd Professor Urmi Kessar Memorial Lecture on Friday, 10th January 2025, at 11:00 AM in the Evening Studies Auditorium of the University. This year, the keynote speaker will be Dr. Irshad Kamil, an acclaimed Bollywood lyricist and poet. PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig will be the chief guest for the event.

This prestigious lecture series, established in memory of the late Professor Urmi Kessar, aims to provide a platform for intellectual discourse on topics related to art, literature, and history. Prof. Kessar, a renowned figure in the field of fine arts and art history, was known for her seminal work on the social content in Modern Indian Painting. The Professor Urmi Kessar Memorial Fund, established by the Kessar family, supports this annual lecture series, fostering discussions that celebrate art, literature, and history. In previous years, the lecture series has brought together eminent personalities, including, Mr. William Dalrymple, who delivered an enlightening talk on “Princess and Painters in Late Mughal Delhi, 1707-1857and Sh. Vikram Seth, who shared his insights on “Thoughts on Being a Writer.”

This year, Dr. Irshad Kamil’s lecture promises to continue this legacy of excellence with his  address on the thought-provoking topic: ‘Do we need Poetry in Today’s Times?’. Known for his evocative and soul-stirring lyrics in Bollywood films like Tamasha, Raanjhanaa, Jab We Met, and Highway, Dr. Kamil is also a celebrated poet whose work spans themes of romance, philosophy, and Sufism. A proud alumnus of Panjab University, he is the lyricist behind the Panjab University anthem and a multiple Filmfare awardee.

https://propertyliquid.com

Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं 

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील 

For Detailed

 पंचकूला, 8 जनवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी अपील की। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उपायुक्त ने राजेश मटटेवाला की रजिस्ट्ररी न करने को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव श्यामपुर के ग्रामीणों की नदी से अवैध खनन को लेकर शिकायत पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने कृष्ण की गु्रप हाउसिंग सोसाईटी के चुनाव में गडबडी को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत, नगर निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

*4 फरवरी से 11 फरवरी तक अम्बाला कैंट में होगी अग्निवीर पुरुष एवं महिला (मिलिट्री पुलिस) की भर्ती*

*भर्ती प्रक्रिया में जिला अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकुला तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के अभ्यर्थी ले सकते है भाग*

For Detailed

 पंचकूला, 8 जनवरी – आगामी 4 फरवरी से 8 फरवरी तक अम्बाला कैंट के खडगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण, फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वे पुरुष अभ्यार्थी जो की प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं, वे भाग ले सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 20 दिसम्बर 2024 को जारी कर दिये गये हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उम्मीदवार लॉग इन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से 9 फरवरी से 10 फरवरी तक इसी स्थल पर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की अग्निवीर महिला (मिलिट्री पुलिस) अभ्यार्थियों की भी भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किये जायेगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती हैं तो मुख्यालय भर्ती कार्यालय अम्बाला के जानकारी कक्ष में प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं, ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।

https://propertyliquid.com

Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

*पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए हो रही है कारगर साबित – मोनिका गुप्ता* 

For Detailed

पंचकूला, 8 जनवरी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। इन योजनाओं के फार्म प्रत्येक बैंक व डाकघर में उपलब्ध हैं। इन योजनाओं में निर्धारित वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर दो लाख रुपए तक का बीमा होता है। उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक बैंक उपभोक्ता को जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए दो स्कीम चलाई हुई हैं। सामाजिक सुरक्षा योजना सामान्य परिवार को मुश्किल की घड़ी में आर्थिक समर्थन देकर मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते है। योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा इससे 2 लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। केवल 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इन बीमा योजनाओं का प्रीमियम उपभोक्ता के बैंक या डाकघर खाते में से ऑटो डेबिट होता है तथा दावे की राशि संबंधित के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाती है। इन योजनाओं में नामांकन करवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा डाकघर से संपर्क करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

*शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जिलावासी बरतें विशेष सावधानी,

जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की करें पालना : मोनिका गुप्ता*

For Detailed

 पंचकूला, 8 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शीत लहर के चलते शीत-घात से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार विशेष एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों शीतलहर चल रही है। इसी के मद्देनजर हम सावधानी बरतकर शीत घात से बच सकते हैं। शीतलहर से बचाव के लिए इन बातों की पालना जरूर करें। उन्होंने कहा कि शीत-घात से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्रों से मौसम संबंधित जानकारी लेते रहे। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहना जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इसलिए स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। उपायुक्त ने कहा कि जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचे। गर्म कपड़े पहनें। तंग कपडे खून के बहाव को रोकते हैं, इनसे बचें। शरीर की गरमाहट बनाये रखने हेतु अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें। हाथों में दस्ताने रखें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लडऩे के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। उन्होंने बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और कहा कि ऐसे पडोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें, लेकिन रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। बंद कमरों में कोयले को जलाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पैदा करती है। उपायुक्त ने कहा कि शीतलहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवन यापन के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके। चारा खाने, खिलाने और चबाने के व्यवहार पर वसा की खुराक-केंद्रित अनुपात प्रदान करें। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखे भूसे जैसी कुछ बिस्तर सामग्री डालें।

https://propertyliquid.com

Acclaimed Bollywood lyricist and Poet Dr. Irshad Kamil will deliver the Third Professor Urmi Kessar Memorial Lecture at PU

*26 जनवरी को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह* 

*समारोह के दौरान विभागों द्वारा निकाली जाएंगी विभिन्न थीमों पर आधारित झांकियां*

 *स्कूली बच्चे प्रस्तुत करेंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृहरक्षी, एनसीसी कैडेट्स के जवानों की टुकड़ियों निकालेंगे शानदार मार्चमास्ट* 

For Detailed

 पंचकूला, 8 जनवरी- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में जहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे, वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स के जवानों की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम चंद्रकांत कटारिया को गणतंत्र दिवस समारोह का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रघनुष ऑडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इन्द्रघनुष ऑडिटोरियम में भी गणतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि 20, 21 और 23 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिहर्सल की जाएगी जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल होगी, जिसका निरीक्षण भी किया जाएगा। *यातायात को सुगम बनाने, पार्किंग और नाकों की व्यवस्था करेगी पुलिस* अतिरक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के लिए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए। *विभिन्न थीमों पर आधारित निकलेंगी झांकियां* अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि समारोह के दौरान विभागों द्वारा विभिन्न थीमों पर आधारित झांकियां निकाली जाएं। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी की देख-रेख में किया जाएगा। कार्यकम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। *सम्मानित करवाने वाले नामों की सिफारिश 20 जनवरी तक भेजें* उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम सम्मानित होने के लिए भेजें जाए, जिन्होंने वास्तव में अपने विभाग के माध्यम से जनता के लिए बेहतरीन कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी सिफारिश सहित इन नामों की सूचि 20 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में भेजें। *शहीद स्मारक पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि* अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल होने से सेक्टर-12 स्थित शहीदी स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम के स्थल पर आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व साज-सज्जा बेहतरीन ढंग से की जाए। *ये रहे मौजूद* इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के ज्वाइंट कमीश्नर सिमरजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com