City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 के वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो की सूचियों को अधिसूचित कर दी गई है। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए।

उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति या मतदाता इन सूचियों का अवलोकन कर सकता है। जो जिला प्रशासन पंचकूला की अधिकारिक वैब साईट, उप मण्डल अधिकारी (ना०) पंचकूला और कालका के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है, इसके अलावा बीडीपीओ पिंजौर/रायपूर रानी के कार्यालय नोटिस बोर्ड, तहसील/उप तहसील कार्यालय, पंचकूला, कालका, रायपूर रानी, बरवाला, मोरनी के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर और नगर निगम पंचकूला सैक्टर-14 एंव नगर परिषद् पिंजौर कालका के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची उपलब्ध है। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में मुशतरी मुनादी कराई जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच व कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच 07 जनवरी को करेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इसी प्रकार कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच पंचकूला के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 07 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को ही सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com