MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

Chandigarh, January 02, 2025

For Detailed

A special 7 day and night NSS camp started at Panjab University, Chandigarh, today. The NSS camp being organised by NSS PU under the guidance of PU NSS Programme Coordinator, Dr. Parveen Goyal, will conclude on January 8th 2025.

PU Vice-Chancellor, Prof. Renu Vig inaugurated the camp in the presence of distinguished guests, including Additional Solicitor General of India, Sh. Satyapal Jain, PU Controller of Examinations Prof. Jagat Bhushan,  PU DCDC Prof. Sanjay Kaushik, PU DRDC Prof. Yojna Rawat, PU DSW (Women) Prof. Simrit Kahlon, Prof. Rajat Sandhir, Prof. Ganga Ram, and other faculty and staff members.

In her inaugural address, Prof. Renu Vig motivated the NSS volunteers to give their best in the true spirit of National Service Scheme. She highlighted the crucial role of NSS in personality development of students through community service and fostering a sense of social responsibility. While emphasizing the camp’s theme, “Youth for Digital Literacy and Save Environmental”, she highlighted the importance of small yet impactful initiatives taken in the University, such as implementing an online diary dispatch system for files and use of online delivery, which can contribute significantly to environmental protection and  in other significant aspects also.

Sh. Satyapal Jain inspired the students with insights into the environmental values deeply rooted in Indian scriptures, urging them to take proactive steps in preserving nature.

As part of the event, PU Vice-Chancellor Prof. Renu Vig and Sh. Satyapal Jain, along with other dignitaries, also unveiled the New Year Calendar of PU NSS.

The camp witnessed enthusiastic participation from NSS Programme Officers Dr. Manjushri, Dr. Anu, Dr. Sonia Bhardwaj, and Dr. Vivek, who actively contributed to the program. Dr. Sonia Sharma introduced the objectives and agenda of the NSS Special Camp, setting the tone for an impactful week ahead.

https://propertyliquid.com

MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

30 से 45 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो में सुमन देवी, म्यूज़िकल चेयर गेम में इंदिरा देवी और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लाजवंती रहीं प्रथम

महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी की और से खण्ड स्तरीय महिला खेलकुद प्रतियोगिता का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी की और से खण्ड स्तरीय महिला खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन बेहलों मंदिर परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोरनी  डॉ. सविता नेहरा द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि महिलायें किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। यदि महिलाओं को मौका दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा को दिखाती रहीं हैं। महिलायें खेलों के माध्यम से अपना भविष्य बना रही हैं। वे अब केवल चूल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि आज 18 से 30 वर्ष की महिलाओं के बीच 300 मीटर, 400 मीटर की दौड़ के साथ 5 किलोमीटर साइकिल रेस कारवाई गई। इसके अतिरिक्त 30 साल से ऊपर की महिलाओं के बीच डिस्कस थ्रो, म्यूज़िकल चेयर गेम व 100 मीटर की दौड़ कारवाई गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

18 से 30 आयुवर्ग की 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शीतल (बेहलों) प्रथम, अंजलि (बहलों) द्वितीय और उर्वशी ठाकुर (कोलयों बेनी) तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संजीता देवी (टिक्कर) प्रथम, चाँदनी (केनण) द्वितीय और पूजा (माँधना)
तृतीय स्थान पर रहीं। 5 किमी साइकिल रेस प्रतियोगिता में संगीता (बेहलों) प्रथम, शीतल (बेहलों) द्वितीय और अंजलि (बेहलों)
तृतीय स्थान पर रहीं।

30 से 45 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में सुमन देवी (डूह) प्रथम, सोमा देवी (बडीशेर) द्वितीय और रेखा (पंडितों का बास)
तृतीय स्थान पर रहीं। म्यूज़िकल चेयर गेम में इंदिरा देवी (सेड़ा) प्रथम, चम्पा देवी (सेहत) द्वितीय और नरेश कुमारी (प्लासरा)
तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लाजवंती (शिलयों) प्रथम, निर्मला देवी (सेहत) द्वितीय और मुरतो देवी (टिकरी)
तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली महिला को 2100/- रुपये, द्वितीय को 1100/- रुपये व तृतीय स्थान हासिल करने वाली महिला को 750/- रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती सुनील कुमार, श्रीमती तनुश्री और महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी के डीईओ श्री सतपाल शर्मा,  पूर्व सरपंच श्री सुरेशपाल राणा,
डीपीई श्रीमती सुमन देवी राजकीय माध्यमिक विद्यालय बेहलों, श्री विकास कुमार राजकीय वरिष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल माँधना, एएनएम श्रीमती पूनम सूद सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थीं l

https://propertyliquid.com

MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परमजीत ने अपनी जमीन की बरसाती पानी से कटाव को रोकने के लिए ढंगा लगवाने की मांग की। वहीं राम किशन ने अपने घर पर जाने वाले रास्ता का निर्माण करवाने की गुहार लगाई।

इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 6 जनवरी 2025 तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी-         सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला के पात्र कलाकार 6 जनवरी 2025 तक श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए ई-मेल या डाक के माध्यम से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले और अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता  ने बताया कि चयनित कलाकार को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 तक एससीओ नंबर 200-201, सेक्टर 17-सी,  चंडीगढ़ या diprfield@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से विभाग को आवेदन भेजे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सांगियों की रचनाओं के मंच निर्देशन के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही आवेदक हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रार्थी ने सांगों का निर्देशन हरियाणा की संस्कृति की मर्यादा के अनुरूप किया हो। श्रेष्ठ निर्देशक अपने सहयोगी कलात्मक निर्देशक, संगीत निर्देशक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रकाश एवं ध्वनि इत्यादि तकनीकी स्टाफ के साथ तालमेल बनाने में दक्ष होना चाहिए। प्रार्थी की आयु 35 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और प्रार्थी का सांगों के मंच संचालन में प्रतिष्ठित होना भी जरूरी है।

 उपायुक्त ने बताया कि प्रार्थी को सांग की रचनाओं के आधार पर स्क्रिप्ट तैयार करने, अभिनय की बारीकियों और संगीत की जानकारी होना जरूरी है। प्रार्थी द्वारा सालाना कम से कम 10 सालों का निर्देशन एवं मंचन किया गया हो। चयनित किए जाने वाले व्यक्ति की सामाजिक छवि अच्छी होनी चाहिए, उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए और निर्देशित किए गए सांग शिक्षाप्रद व सामाजिक सरोकार से जुड़े होने चाहिए।

 उन्होंने बताया कि अनिवार्य योग्यताओं के अनुरूप प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद सांगियों को अपने पूरे दल के साथ विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी, जिसके आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा पात्र सांगी का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी और चयन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। आवेदन के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में सभी जानकारी दर्ज कर दस्तावेजों के साथ भेजना जरूरी है।

https://propertyliquid.com

MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

अंत्योदय महिलाओं को हरियाणा सरकार देगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर : उपायुक्त

हर घर-हर गृहणी योजना के तहत किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित हर गृह-हर गृहणी योजना अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को रसोई में धुआं रहित स्वच्छ वातावरण देने में कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर हर महीने दिया जाएगा है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रति माह 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की हर घर-हर गृहिणी योजना शुरू कर दी है। अंत्योदय परिवारों की महिलाएं योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन मिले और महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हो, इसी उद्देश्य से हर गृह-हर गृहिणी योजना का शुभारम्भ किया गया है। कम आमदनी वाले घर, जो फुल प्राइस पर एलपीजी नहीं खरीद सकते और खाना पकाने के लिए पारम्परिक संसाधनों पर निर्भर करते थे, उन्हें इस योजना से खासकर फायदा होगा।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा एलपीजी कनेक्शन देने के लिए उज्जवला योजना पहले से शुरू की हुई थी जिसमें 500 रुपए में गैस कनेक्शन मिल जाता है। अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए या इससे कम है, वे महिला उपभोक्ता के नाम से हर घर – हर गृहिणी योजना का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत हर महीने 500 रुपए में एलपीजी रिफिल मिलेगा।

https://propertyliquid.com