Day: January 2, 2025
NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU
Chandigarh, January 02, 2025 For Detailed A special 7 day and night NSS camp started at Panjab University, Chandigarh, today. The NSS camp being organised by NSS PU under the guidance of PU NSS Programme Coordinator, Dr. Parveen Goyal, will conclude on January 8th 2025. PU Vice-Chancellor, Prof. Renu Vig inaugurated the camp in the presence of distinguished guests, including Additional Solicitor General of India, Sh. Satyapal Jain, PU Controller of Examinations Prof. Jagat Bhushan, PU DCDC Prof. Sanjay Kaushik, PU DRDC Prof. Yojna Rawat, PU DSW (Women) Prof. Simrit Kahlon, Prof. Rajat Sandhir, Prof. Ganga Ram, and other faculty and…
30 से 45 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो में सुमन देवी, म्यूज़िकल चेयर गेम में इंदिरा देवी और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लाजवंती रहीं प्रथम
महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी की और से खण्ड स्तरीय महिला खेलकुद प्रतियोगिता का किया आयोजन For Detailed पंचकूला, 2 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी की और से खण्ड स्तरीय महिला खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन बेहलों मंदिर परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोरनी डॉ. सविता नेहरा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि महिलायें किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। यदि महिलाओं को मौका दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा को दिखाती रहीं हैं। महिलायें खेलों के माध्यम से अपना भविष्य बना रही…
उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के दिए निर्देश
For Detailed पंचकूला, 2 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का…
श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 6 जनवरी 2025 तक करें आवेदन
For Detailed पंचकूला, 2 जनवरी- सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला के पात्र कलाकार 6 जनवरी 2025 तक श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए ई-मेल या डाक के माध्यम से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले और अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि चयनित कलाकार को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट की…
हर घर-हर गृहणी योजना के तहत किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन For Detailed पंचकूला, 2 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित हर गृह-हर गृहणी योजना अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को रसोई में धुआं रहित स्वच्छ वातावरण देने में कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर हर महीने दिया जाएगा है। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रति माह 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की हर घर-हर गृहिणी योजना शुरू कर…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.