MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2024

For Detailed News-

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

बाल आश्रम मे रह रहे बच्चों के साथ मनाई दिवाली

सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी का उठाएगी खर्च

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर – संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया पूनम रमन महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने पंचकुला के सभी बाल देखरेख संस्थान बाल निकेतन, आशियाना, बाल सदन व शीशु गृह में रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक ने बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजा व दिवाली मनाने का महत्व को साँझा किया और बच्चो की सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने बच्चों को मिठाई,बादाम व अन्य खाद्य पदार्थ उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशको ने आश्रम के बच्चों से बातचीत की और कहा कि प्रदेश सरकार उनकी शिक्षा के साथ-साथ सभी का खर्च भी उठाएगी।

उन्होंने बताया कि बच्चों को शैक्षिक कोचिंग के लिए काफ़ी संस्थान है जो फ्री मैं कोचिंग देते है उसके लिये बच्चों को एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद, सभी अधिकारियो ने बाल देख रेख संस्थान का दौरा किया और वहां बच्चो द्वारा की गई अधभूत सजावट को देखकर हैरान रह गये ।

उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उपहार वितरित किए। इस अवसर पर जिला बाल के सभी सदस्य मौजूद रहे| 

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता – कार्तिकेय

सरदार पटेल राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर  यूनिटी’ आयोजित

For Detailed

पंचकूला 31 अक्तूबर – राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कहा कि सरदार पटेल को राष्ट्रप्रेम, साहस और अदम्य नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है। लोहपुरुष आधुनिक भारत के निर्माता थे जिन्होंने 562 छोटी बड़ी रियासतों को एक करने का कार्य किया।

सांसद ने कहा कि देश की एकता के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

सांसद सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि हम उस महापुरुष को नमन कर रहे हैं, जिसने आधुनिक भारत के निर्माण में एक अमूल्य योगदान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की सराहनीय पहल की है। यह भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ता का उत्सव भी है। रन फॉर  यूनिटी’ के आयोजन से युवा पीढ़ी उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अहम अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने उस समय भारत की एकता के बीज बोए, जब देश स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आंतरिक रूप से बंटा हुआ था। उनका जीवन संघर्षों और सिद्धांतों का उदाहरण है, जिनमें उन्होंने भारतीय समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

श्री कार्तिकेय ने कहा कि स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी। इसके चलते ही उन्हें ‘‘लौह पुरुष’’ की उपाधि दी गई। सरदार पटेल ने सभी रियासतों के राजाओं को यह समझाने में सफलता पाई कि एकता ही भारत की शक्ति है। अगर वे यह कार्य न करते, तो आज का भारत एक बिखरी हुई रियासतों का समूह होता।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व में अद्भुत संगठन क्षमता और जनसेवा का भाव था। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनकी इस भावना को अपने जीवन में उतारेंगे और जनता की सेवा में अपना योगदान देंगे।

सांसद ने कहा कि सरदार पटेल के जन्म दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों का पालन करेंगे। उनके विचारों और उनके द्वारा स्थापित एकता के सिद्धांत को अपनाएंगे।

समारोह में सत्यनिष्ठा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ली जा रही है जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प कर रहे है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, ओमप्रकाश देवी नगर, बनतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, रंजीता मेहता श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, तरुण भंडारी, संजय आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, चिराग मेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com