शिव युवा सेवा समिति कोटली द्वारा कावड़ियों के लिए 22वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, यह भंडारा 26 जुलाई तक चलेगा। रविवार को समाजसेवी दीपक गाबा, विरेंद्र कुमार गोयल, अजय कुमार गोयल दिल्ली वाले, तरसेम फुटेला रानियां, दलीप सिंह, आत्मा मेहता भी भंडारे में पहुंचे और कावड़ियों के लिए शिव भक्तों द्वारा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और युवा सेवा समिति के शिव भक्ति के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने समिति को काविड़यों की लंगर सेवा के लिए 21 हजार रूपये तथा भगवान सिंह कोटली ने 11 हजार रूपये नकद दिए।
समाजसेवी दीपक गाबा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और शिव युवा सेवा समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाें से काविड़यों की सेवा में लगातार यह समिति कार्य कर रही है। श्रृद्धालुओं की सेवा से शिव सेवा के बराबर ही पुण्य मिलता है। समिति के सभी सेवादारों द्वारा कावड़ियों के लिए रात्रि ठहराव, भोजन, प्रसाद, पानी, फल के सभी इंतजाम में दिनरात सहयोग किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 18:01:352022-07-24 18:01:41शिव युवा सेवा समिति द्वारा कावड़ियों के लिए 22वें विशाल भंडारे का आयोजन
पंचकूला 25 जुलाई – हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी में बच्चों के चयन के लिए 25 जुलाई को ट्राॅयल आयोजित की जायेगी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की आयु 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2014 तक 8 से 14 वर्ष की और 1 जनवरी 2003 से 31 दिसंबर 2007 तक 15 से 19 वर्ष की है। वे खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों के ट्रायल खेल विभाग के मापदंड के अनुसार लिए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ हरियाणा का डोमिसाइल और आधार कार्ड लेकर आना है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप ने बताया कि खिलाड़ी 25 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय कालका कॉलेज स्टेडियम में दोपहर 2 बजे ट्राईल लिये पहुंच जाएं ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:52:202022-07-24 17:52:29हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी के लिए बच्चों का चयन 25 जुलाई को किया जायेगा
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार रविवार को पंचकूला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर एचसीएस एग्जीक्यूटिव व एलायड सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरिंदर पाल सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए किए प्रबंधों का जायजा लिया । प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, चेकिंग प्वाइंट, सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रिलीमनरी परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है और इसे नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला, कालका, पिंजौर में 48 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन दो चरणों में सुबह 10 से 12 तथा सायं 3 से 5 बजे तक किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए 8 फलाईंग स्कवेड आफिसर/डियूटी मैजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्टिब्ªयूटर स्टेशन आॅफिसर व अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए थे । उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित व पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर पहलू पर पूरी गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन किया गया ताकि परीक्षार्थी शांतिप्रिय माहौल में बिना किसी भय व डर के परीक्षा दे सकें।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि परीक्षा से पूर्व उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य पवन कुमार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरिंदर पाल सिंह, प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी, पुलिस के नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए किये गए प्रबंधों की समीक्षा की थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:48:352022-07-24 17:48:39कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचसीएस परीक्षा
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपनी धर्मपत्नी विमला गुप्ता, पुत्र अजय गुप्ता, पुत्री रूचि गुप्ता व पौत्र व नातियों के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने माता से देश व प्रदेश की उन्नति व लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने दर्शन को आये श्रद्धालुओं से बातचीत की और मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में अग्रवाल सभा चंडीगढ़ द्वारा खाद्य सामग्री चावल, चीनी, आटा, दाल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा देवी, नगर निगम के पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:44:292022-07-24 17:44:33हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार किये श्री माता मनसा देवी के दर्शन
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद मेजर संदीप सांकला चोक सेक्टर-2 आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में हुये शहीदों को सैल्यूट किया और शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध में हुये शहीदों व शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल केजे सिंह, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे, शहीद लेफ्निेंट कर्नल आईबी सिंह बावा की धर्मपत्नी लीली बावा व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।
इस अवसर पर बोलते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वे सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि कारगिल में लड़ते हुये भारतीय सेना के जवानों ने एक अद्भूत जीत दर्ज की थी। दुश्मन उंची जगह पर बैठा था और हमारी सेना ने वीरता का परिचय देते हुये कारगिल पर विजय झंडा फहराया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद व जख्मी हुये थे, उनमें से कुछ सैनिक हरियाणा से भी थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना के जवानों को भी नमन करते है जो कड़ी सर्दी और तपती गर्मी में देश की सीमाओं पर पहरा देते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तिरंगे का सम्मान सबसे उपर है और तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिये 13 से 15 अगस्त को एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तिरंगे को हर घर पर लहराना है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनाई हैं। नगर निगम इन सभी स्मारकों की देखरेख में खर्च होने वाली राशि मुहैया करवायेगा। यह कमेटी सभी स्मारकों के सौदंर्य व रखरखाव के लिये कार्य करेगी।
इस अवसर पर कारगिल शहीदों और अन्य शहीद हुये वीरों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता, प्रमोद सोनी, जितेंद्र महाजन, पार्षद सोनू बिरला, रितू गोयल, हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:40:232022-07-24 17:40:56हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुये सैनिकों को किया नमन
चंडीगढ़। वृक्ष जगत का भूषण, करता दूर प्रदूषण- एक कदम मानवता की ओर सोसाइटी चंडीगढ़ एवं आर्य समाज सैक्टर 7 चण्डीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम रवीन्द्र तलवाड़ सचिव डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी एवं प्रधान आर्य समाज सैक्टर 7 चण्डीगढ़, मन्त्री प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रचार मन्त्री डा.विनोद कुमार, समाज सेवी किरण आहुजा एवं मोहन कागरा संस्थापक – एक कदम मानवता की ओर के तत्वावधान में आर्य समाज परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के अन्य अधिकारी , सभासद, पर्यावरण प्रेमी सज्जन तथा एक कदम मानवता की ओर संस्था के अनेकों सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागृत किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:34:082022-07-24 17:34:17आर्य समाज परिसर सैक्टर 7 में किया पौधारोपण