श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

एसएसपी ट्रैफिक, सीटीयू निदेशक ने सेक्टर 15 में यातायात, पार्किंग की समस्या का किया निरीक्षण

जोशी के प्रयासों से दुकानदारों व निवासियों का अधिकारियों से सीधा संवाद, सुनाई अपनी समस्याएं

For Detailed News


चंडीगढ़, 22 जुलाई: एसएसपी (ट्रैफिक) मनीषा चौधरी ने चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट के निदेशक प्रद्युम्न सिंह के साथ शुक्रवार को सेक्टर 15 मार्कीटस में ट्रैफिक व वाहनों की पार्किंग की स्थिति का जायजा लिया। पार्षद सौरभ जोशी द्वारा अपने वार्ड में दुकानदारों व स्थानीय लोगों को पेश आती ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या के संबंध में अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में सेक्टर 15, 16 और 24 के निवासी और विभिन्न मार्कीट एसोसिएशन के सदस्य अधिकारियों से मिले और लगातार बढ़ते ट्रैफिक खतरे के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत कौर, डीएसपी गुरमुख सिंह, एसई (बी एंड आर) इंद्रजीत गुलाटी और एसई किशन पाल सिंह भी उपस्थित थे।

इस दौरान एसएसपी ट्रैफिक व सीटीयू निदेशक ने भी सेक्टर का दौरा कर समस्या का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को सेक्टर के विभिन्न स्थलों पर नो पार्किंग बोर्ड लगाने को कहा।


सीटीयू के निदेशक परिवहन, परदुमन सिंह ने सेक्टर 15 के लगभग 300 दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों (लगभग 1500) को काम पर आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए कहें। उन्होंने काम के घंटों के दौरान इस मार्ग पर और अधिक स्थानीय बसों का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने दुकानदारों और उनके कर्मचारियों से भी कहा कि वे अपने वाहन शोरूम और दुकानों के पीछे पार्क करें।


स्थानीय निवासियों ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा शाम 5 बजे से 10.30 बजे तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग और चालान का सुझाव दिया, और सेक्टर में बेतरतीब खड़े ऑटो, रिक्शा और विभिन्न डिलीवरी वाहनों को भी सुनिश्चित जगह पर खड़े करवाने का आग्रह किया। निवासियों ने विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थलों पर बाहरी उत्तल दर्पण स्थापित करने का भी अनुरोध किया, और पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए ज़ेबरा क्रॉसिंग और डिवाइडर की आवश्यकता को उठाया। निवासियों ने यह भी कहा कि हर बुधवार को डीएवी स्कूल के पास स्थापित अपनी मंडी में पुलिस बल तैनात किया जाना चाहिए क्योंकि लोग अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्क करते हैं।


इस बीच, सौरभ जोशी ने अधिकारियों को निवासियों के साथ बातचीत करने और यातायात और पार्किंग मुद्दे को हल करने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सेक्टर 16 और 24 में इसी तरह की बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित किया ताकि निवासी अपनी चिंताओं को साझा कर सकें।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Full Time Residential Summer School for Students successfully Concluded in PU

Chandigarh July 21, 2022

For Detailed News

Memories made together last forever and on this note the Full Time Residential Seven Days Summer School organised by Panjab University (Department of Laws) in collaboration with University of Delhi (Faculty of Law) and Maharashtra National Law University, Nagpur from 15th July to 21st July, 2022 has come to an end. The valedictory session began with the blessings of Prof. Raj Kumar Hon’ble Vice-Chancellor, Panjab University in absentia and was graced with auspicious presence of Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Panjab University.

The program coordinator Prof. (Dr.) Devinder Singh, Chairperson, Dept. of Laws and convener Dr. Rohit Kumar Sharma, Director, Department of Youth Welfare addressed the gathering and gave warm welcome to everyone for the valedictory ceremony. Prof. Usha Tandon, Dean & Head, Faculty of Law, University of Delhi and Prof. Himanshu Pandey, Maharashtra National Law University, Nagpur also joined via online platform and expressed their gratitude towards Panjab University and organising team for successful completion of summer school and appreciated the way academic events and cultural event had been carried out in the event. Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Panjab University then interacted with residents and asked them about their experience. The residents took that opportunity and shared wonderful experience and feedbacks with everyone. The valedictory session was also attended by program officers of NSS and their volunteers who have worked round the clock for its coordination.

In the end Prof.(Dr.) Devinder Singh presented a vote of thanks to everyone for their constant support and active participation in completion of such grand event accommodating 80 students pan India for span of seven days. The session was then concluded with certificate and souvenir distribution to residents as well as volunteers.

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेवा कार्यशाला का हुआ समापन

-कार्यशाला के दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

-कार्यशाला के दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये

For Detailed News

पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों ने नेवा को सीखने के प्रति जिज्ञासा व उत्साह दिखाई दिया।


कार्यशाला में विधान सभा सचिव राजेंद्र सिंह नांदल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान सभा के मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।


इस कार्यशाला के दूसरे दिन कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरेड़ा के महानिदेशक हनीफ कुरेशी, ट्रेजरी एवं अकउंट विभाग के निदेशक पंकज, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह, राजस्व विभाग के निदेशक अमना तसलीम, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप बिश्नोई, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एनआर श्योराण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने नेवा को सीखने में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये।


संसदीय कार्य मंत्रालय की नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) परियोजना के प्रोजैक्ट मैनेजर समीर वार्षेण व परियोजना के काॅरडीनेटर अर्पित त्यागी ने बड़े सरल ढंग से सभी अधिकारियों को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके द्वारा पूछे गये सवालों का भी विस्तार से उतर दिया।


विधानसभा के डिजीटिलाइजेशन की प्रक्रिया लोकतंत्र के सुदृढ़िकरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना से जनता का जनप्रतिनिधियों से संपर्क सुगम और सहज होगा। विधानसभा के डिजिटिलाईज होने से जनप्रतिनिधियों की विधायी काम में भूमिका प्रभावी बन सकेगी। लोग अपने काम की जानकारी सिंगल क्लिक से प्राप्त कर सकेंगे।


हरियाणा राज्य ने 25 फरवरी 2021 को एमओयू साइन किया था और 2 फरवरी 2022 को नेवा सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। आज से पूर्व 9 और 10 फरवरी को इस नेवा सेवा केंद्र में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका हैं। हरियाणा विधान सभा को डिजीटलाइजेशन करने की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत आज नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के ऑरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


प्रशिक्षण के पहले दिन विधायकों के लिए तथा दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। हरियाणा विधानसभा द्वारा बहुत ही अल्पावधि में डिजीटलाइजेशन की परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यह सब विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, प्रदेश सरकार के सकारात्मक रवैये और हर संभव सहयोग के चलते संभव हो सका है। इस परियोजना में एनआईसी और निक्सी के अधिकारियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा ह

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ केंद्रीय विद्यालय ने किया शानदार प्रदर्शन

-सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित


-कक्षा बारहवीं में 99 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ नौ विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक


सिरसा, 22 जुलाई।

For Detailed News


वायुसेना स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा में कक्षा बारहवीं में कुल 94 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 93 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा।


विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं में खुशी राठी ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कीर्ति और आर्यन मिश्रा ने क्रमश 95.4 और 94.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों आर्यन मिश्रा, खुशी राठी और स्पर्श डांग ने क्रमश: गणित, भूगोल और कम्प्यूटर विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन सुभाष राठी ने भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Mayor handed over 2.28 lacs to wife of deceased truck driver of Sanitation Department

For Detailed News

Chandigarh, July 22:- Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh today handed over cheque of Rs. 2.28 lacs Smt. Jyoti Sharma, W/o Late Sh. Sudesh Kumar, driver through outsource, who lost his life during an accident while on duty on 27th May, 2022.

Showing a generous sympathy towards the aggrieved family of Late Sudesh Kumar, driver in Sanitation department, MCC, the Mayor handed over the collective fund donated by the employees of Sanitation department, MCC.

The Mayor also assured the family of the deceased for a suitable job through outsource in the Municipal Corporation as per their qualification.

ttps://propertyliquid.com/