श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

गांव गांव जाकर दी जल जीवन मिशन की जानकारी

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाई- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर तथा बरवाला आंगनवाड़ी केंद्र में कैच द रेन कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर नरेंद्र मोदगिल ने कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है और हमें इसे सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आनी वाली पीढ़ी के लिए जल बचाने की आवश्यकता है और यह सब जन भागीदारी से ही सम्भव हो सकता है । इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पानी के बिल का भुगतान ऑनलाइन करने और परिवार पहचान पत्र से पानी के कनेक्शन को लिंक कराने के बारे में
भी विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने कैच द रेन कार्यक्रम चलाया है, ताकि पानी का संरक्षण करके या शौक पीट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा वर्षा के पानी को इकट्ठा कर भूजल स्तर को ऊपर लाया जा सके। इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मनीषा नेहरा ने महिलाओं को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने बारे जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने पोषण के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जल जीवन मिशन पर रैली भी निकाली गई।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर ए एन एम उर्मिल वालिया, आगनवाड़ी वर्कर भुपिंद्र कौर, सीमा शमार्, सुनिता परासर, सीमा रानी, आशा वर्कर सीमा तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला में विकसित हुआ विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर-विधानसभा अध्यक्ष

-पंचकूला में स्थापित किया जा रहा है सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इन एथलैटिक्स

  • हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में शुरू -गुप्ता

पंचकूला, 13 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल अवसरंचना उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि वे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से जहां पंचकूला का नाम विश्व मानचित्र पर आया है वहीं यहां विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर भी विकसित हुआ है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचकूला में एथलैटिक्स का सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा खेलते समय चोटिल हुए खिलाड़ियों को उभरने के लिए हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सारकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रूपए पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी भी दी जाती है ताकि युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढ सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवा देश की सेवा करने में भी अग्रणीय हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणा से हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में युवाओं को खेलों के प्र्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है, जो प्रतिवर्ष बैडमिंटन, वाॅलीवाॅल, बाॅस्केटबाॅल और कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की तरफ बढ रहा है। युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है।


इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जो खिलाड़ी जीतने से चूक गए उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकें।


लड़कों की सिंगल प्रतियोगिता में हरियाणा के भरत राघव विजयी रहे जबकि लड़कियों की सिंगल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की तारा शाह ने बाजी मारी। इसी प्रकार लड़कों की डबल प्रतियोगिता में कर्नाटक के निकोलस नाथनराज और तुषार सुवीर विजयी रहे जबकि लड़कियों के डबल मुकाबलों में तमिलनाडू की श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन विजयी रही। मिक्स डबल प्रतियोगिता में तमिलनाडू के हरि भारथी बी और धान्या एन की जोड़ी ने बाज़ी मारी। खिलाड़ियों को चार लाख रूपए की ईनाम राशि वितरित की गई।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट जनरल अमरीक सिंह, भूतपूर्व राष्ट्रीय कोच और बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान टीपीएस पुरी, भूतपूर्व राष्ट्रीय चैंपीयन विंग कमांडर सतीष भाटिया, अर्जुन अवार्डी श्रीमती कंवल ठाकुर सिंह, आॅर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी संजीव सचदेवा, बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मानद सचिव अजय कुमार सिंघानिया, आसाम बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव उमर रासिद, हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव जतिन्दर महाजन, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सिद्धार्थ राणा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, खिलाड़ी और कोचिज़ उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

नगर परिषद कालका के चेयरमैन के अलावा 31 पार्षदों को एसडीएम कालका ने दिलवाई पद व गोपनीयता की शपथ

  • ‘भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सोंपे गए कर्तवयों का निष्ठापूर्वक पालन करने’ की ली शपथ
  • नगर परिषद के नव निर्वाचित चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने सभी पार्षदों की ओर से निष्ठा और पूरी लग्न से जनता की भलाई के लिए कार्य करने का दिया आश्वासन

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाई- कालका एसडीएम रूचि सिंह बेदी ने आज डाॅ. भीव राव अम्बेडकर स्टेडियम, कालका में नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी उपस्थित थे।


शपथ ग्रहण समारोह में नगर परिषद कालका के प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा 31 वार्डों के पार्षदों ने ‘भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सोंपे गए कर्तवयों का निष्ठापूर्वक पालन करने’ की शपथ ली।


चेयरमैन के अलावा जिन नव निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली उनमें वार्ड नंबर 1 से आजाद उम्मीदवार बनिंदर कौर, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पुश्पिंदर कुमार उफ्र गोल्डी वाल्मिकी, वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की मंजू लता, वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के विनोद सावरनी, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के महेश शर्मा (टिंकू), वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के संजीव कौशल, वार्ड नंबर 8 से आजाद उम्मीदवार, वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार और वार्ड नंबर 10 से बीजेपी की निर्मला देवी, वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता (सनी), वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार अश्वनी कुमार (चूना), वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह (काकू दमदमा), वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की शबनब, वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार सीमा, वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन कांसल, वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रेखा देवी, वार्ड नंबर 18 से आजाद उम्मीदवार सीमा देवी, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मनिंदर कौर और वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के गुल्शन ठाकुर, वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार गीता देवी, वार्ड नंबर 22 से आजाद उम्मीदवार कुलविंदर कौर, वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पवन कुमार, वार्ड नंबर 24 से आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार, वार्ड नंबर 25 से आजाद उम्मीदवार रवि चैधरी (हैपी), वार्ड नंबर 26 से आजाद उम्मीदवार कपिल घई, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के कपिल गौड़, वार्ड नंबर 28 से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल, वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की नेहा बुडाकोटी, वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की शालू और वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार उजाला बख्शी शामिल हैं।

ttps://propertyliquid.com/


नगर परिषद कालका के नव निर्वाचित चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने सभी पार्षदों की तरफ से कालका प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे सभी निष्ठा और पूरी लग्न से जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा सहित बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला में होगा बड़ा स्वच्छता अभियान

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर लिया ब्योरा

23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक कर स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनेगी रणनीति


नगर निगम ने 12 दिन में 1260 छापामारी, 318 चालान किए

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाईः पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त, अतिक्रमण मुक्त और स्लम मुक्ति अभियान की समीक्षा के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला जिला के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए 23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक कर स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनेगी रणनीति बनाई जाएगी।

पंचकूला शहर में 7 सरोकारों को सिरे चढ़ाने में जुटे विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को मेयर कुलभूषण गोयल और पंचकूला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण मुक्त समेत अनेक सरोकारों के क्रियान्वयन का ब्योरा लिया। बैठक में अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर व्यापक चर्चा की। स्वच्छता अभियान की पूरी योजना बनाने के लिए 23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक की जाएगी।

बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती 1 जुलाई से पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया था। नगर निगम और पुलिस की टीमें शहर की प्रत्येक मार्केट में जाकर औचक छापेमारी कर रही हैं। बीते 12 दिन में 1260 छापामारी की गईं। इन छापामारी के दौरान 318 चालान किए गए।
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि बच्चों को स्वच्छता और प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान शुरू किया गया है। सुबह की प्रार्थना सभाओं में विशेष वक्ता भेज कर व्याख्यान करवाए जा रहे हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गैरकानूनी रूप से प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों के निष्तारण के भी समुचित प्रबंध करने होंगे। उन्होंने जब्त किए गए सामान को क्रश करने के लिए मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए।

इसके लिए एक तरफ बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलेगा तो दूसरी ओर चालान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर योजना बना ली गई है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड का एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्पष्ट हिदायत दी है कि यह सफाई अभियान औपचारिकता निभाने या फोटो खिंचवाने तक सीमित न रह जाए। इसका असर धरातल पर दिखाई देना चाहिए।

बैठक में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, प्रदीप दहिया, पुलिस एसीपी ममता सौदा, राजकुमार रंगा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 7 सरोकारों के चलते पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनने लगी है। इन सरोकारों में शहर को प्लास्टिक मुक्त करना भी प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की वे इन सभी 7 सरोकारों को सिरे चढ़ाने के लिए सक्रिय होकर अपना योगदान दें।

ttps://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

 MCC starts producing bricks from recycled concrete aggregate at C&D Plant

For Detailed News

Chandigarh, July 13:- The Municipal Corporation Chandigarh has started to cast bricks from recycled concrete aggregate at the automatic block making plant at C&D waste plant, industrial area, Phase-I, here today.

While sharing this information, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh said that there was a provision to cast bricks at this plant which was started today. 9”x4½”x3” size bricks made from recycled concrete aggregate are now available for public as well as Govt. buildings works for masonry work. Approximately ten thousand bricks will be casted daily, said the Commissioner.

She said that earlier, paver blocks were prepared in this automatic blocks making machine, which proved to be a boon for not only the Municipal Corporation but for the city as well. She said that the demand for the efficient and fast production line of automatic block making machines reduces the per-unit cost of the blocks and bricks, offers high quality, less damaged and dimensionally accurate concrete products.

She said that using a block making machine in construction has been increasing over the years but this is not a coincidence as concrete blocks offer multiple advantages economically, in terms of constructive performance, as well as in build quality and versatility.

The Commissioner said that keeping in view ease of citizens, an exclusive system has been set in place for transportation of construction and demolition waste from their door steps the MCC vehicle will lift 250 cubic foot C&D waste for its scientific disposal including loading and unloading @ Rs. 800 per trip upto 5 kilometer distance from the C&D waste plant situated at industrial area Phase-I and Rs. 100 extra per kilometer beyond 5 kilometer from the plant site. She said that people may also transport their C&D waste to the 23 designated C&D waste collection centers located throughout the city.

She said that any type of concrete blocks can be produced with consistent quality by fixing different types of moulds and ram in the automatic machine and designed to deliver unparalleled performance and cost-effective solution.

ttps://propertyliquid.com/

The Commissioner said that various concrete products are being produced in this automatic block making machine including big and small size kerbs, channel, paver block 60mm and 80mm and PCC bricks besides bricks.

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सभी विभाग राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन (एनएपीएस) के तहत स्टाफ के 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य, 30 जुलाई तक पूरा करें लक्ष्य : एडीसी सुशील कुमार

– अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने की राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा


सिरसा, 13 जुलाई।

For Detailed News


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि जिला में सरकारी विभागों व सिविल कारपोरेशन में 791 प्रशिक्षुओं की सीट हैं जिनमें से 596 प्रशिक्षु इस समय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे 30 जुलाई तक अपने विभागों में रिक्त सीटों पर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, सभी विभाग उन प्रशिक्षुओं के 14 जुलाई तक प्रैक्टिकल व सेशनल मार्क्स पोर्टल पर अपलोड करें।


अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार, वर्ग अनुदेशक देशराम मेहता, अनुदेशक हरफूल चंद सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यदि विभागाध्यक्षों की प्रोफाइल अपडेट नहीं है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट करें। साथ ही सभी विभाग अपने रिंबर्समेंट क्लेम को भी एक जनवरी 2022 से ऑनलाइन पोर्टल पर ही अपडेट करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी विभागों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में स्टाफ संख्या के अनुसार प्रशिक्षुओं को नियुक्त करवाएं।


उन्होंने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से संपर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पोर्टल पर अपडेट करवाएं।


प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने कहा कि जिन विभागों ने अबतक सिग्नेचर शीट व अवार्ड रोल जमा नहीं करवाए हैं, वे जल्द से जल्द आईसीटाई सिरसा में जमा करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों ने प्रशिक्षु के सैशनल मार्क्स अपलोड कर दिए हैं, वे सभी विभाग प्रशिक्षुओं की मार्कशीट उनकी लॉगइन आईडी से डाउनलोड करके प्रशिक्षुओं को आवंटित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे आईटीआई सिरसा में संपर्क करके इसका समाधान करवाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षणार्थियों को स्टाइफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में संपर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विप्रो का अपरेटिशिप पुराना पोर्टल पर जिन प्रशिक्षुओं के प्रैक्टिकल मार्क्स शून्य दर्शाए जा रहे थे, वे सभी विभाग पुराने पोर्टल पर बच्चों के प्रैक्टिकल मार्क्स अपडेट करें।

ttps://propertyliquid.com/