राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

 Commissioner planted saplings of ornamental plants at green belt at Indra colony

For Detailed News

Chandigarh, July 11:- The Municipal Corporation Chandigarh has today carried out plantation drives in different parts of city. During the plantation drive at green belt Indra Colony, Manimajra, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation and area councilor Smt. Suman Rani started the plantation drive during which nearly 75 saplings of different flowering and ornamental trees were planted.

ttps://propertyliquid.com/

Similarly 125 saplings of various flowering shrubs and trees of different species were planted in different parks and green belts in city.

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन    

For Detailed News

चंडीगढ़। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया चंडीगढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस दौरान विद्यार्थियों  ने  विश्व जनसंख्या दिवस  पर अर्थपूर्ण पोस्टर बनाये । उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंख्या में बढ़ोतरी होने के कारण समस्याएं अधिक बड़ी है और प्रकृति के साथ अंधाधुंध खिलवाड़ हो रहा है।          

             विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जनसंख्या के बढ़ने से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ है। वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए छोटा परिवार का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से धरती पर खतरा मंडरा रहा है यह मानव, पशुओं और पक्षियों के लिए भी घातक है।  उन्होंने बताया कि जनसंख्या बढ़ने से लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या कम होती है तो पर्यावरण भी साफ सुथरा रह सकता है।  इसलिए सुरक्षित और शुद्ध पर्यावरण के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण अति आवश्यक है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए।जूनियर वर्ग में लवप्रीत को प्रथम,लक्ष्मी को द्वितीय, हेमंत को तृतीय और अनीशा व ख़ुशी को सांत्वना पुरस्कार से प्रदान किया गया जबकि सीनियर केटेगरी में  साक्षी, नर्मता और अंकिता को क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा और ख़ुशी व मानसी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।  

ttps://propertyliquid.com/

             
 स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण मनुष्य अपने स्वार्थ के वशीभूत होकर पेड़ काटता है।  इससे वह स्वयं और दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहा है। असंतुलित पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने अति आवश्यक हैं।