*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई से किसान होंगे खुशहाल : रणजीत सिंह

-बिजली मंत्री ने रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई का निरीक्षण किया,


-कहा, किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी, आसपास के 20 गांवों को मिलेगा फायदा


सिरसा, 03 जुलाई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बिजली मंत्री ने बताया कि घग्घर का पानी क्षेत्र वासियों को मिले, यह लंबे समय से किसानों की मांग थी। बरसात के समय तीन माह तक पानी आता है। क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए यह नहर निकालने का फैसला लिया गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुशल मार्गदर्शन में यह कार्य पूरा हुआ है। यह कार्य नाबार्ड के माध्यम से करवाया गया था। कुछ गांवों में कॉटन की फसल मात्र 6 से 7 क्विंटल तक होती है, अब 12 से 13 क्विंटल हो रही है, इसके अलावा जमीनों के रेट में भी बढौतरी हुई है। इसके बनने से 20 गांवों की किस्मत बदल गई है, खेतों में खुशहाली आई है। यह पानी बहुत ही उर्वरक पानी है, इससे फसल को फायदा मिल रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मानसून के मद्देनजर बाढ़ बचाव प्रबंध किए जा चुके हैं, हरियाणा में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है।  


उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाखड़ा कैनाल, नरवाणा ब्रांच, बीएमबी, फतेहाबाद ब्रांच, करनाल ब्रांच जैसी सभी बड़ी नहरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये पैनल इस तरह लगेंगे कि इससे नहरों के साइड की पगडंडी भी कवर हो जाएं और नहरों पर भी इसका हिस्सा आए। इसके लिए बाकायदा डिजाइन तैयार किया जा रहा है, जो देखने में भी सुंदर लगेगा। नहरों के ऊपर सोलर पैनल लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं।


बिजली मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करके इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने नहरों के जरिए इसकी शुरुआत करने की योजना बनाई है। भाखड़ा मुख्य ब्रांच से जुड़ी हरियाणा की नहरों के अलावा उन सभी बड़ी नहरों पर सोलर पैनल लगेंगे, जिनकी लम्बाई काफी अधिक है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों में सुधार के लिए सरकार द्वारा बड़े प्रयास किए जा रहे हैं, बंदियों को अच्छी डाइट दी जा रही है तथा उनके व्यवहार में सुधार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें जेलों में रोजगार से जोड़ने वाले काम भी सिखाए जा रहे हैं ताकि वे बाहर जाकर अपना काम शुरु कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवा लिया महामाई का आशीर्वाद

– श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की करी घोषणा-गुप्ता

– गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये भंडारे का आयोजन करना पुण्य का कार्य-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 3 जुलाई-                             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला प्रधान श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी के मंदिर में शीश नवाकर महामाई का आशीर्वाद लिया। दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा  देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। भंडारे में प्रतिदिन 500 से 600 श्रद्धालु दोपहर व सायं का प्रसाद ग्रहण करते है। यह ट्रस्ट अपने 6 भंडारा वैनो द्वारा जिला में 6 से 7 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाती है। इस ट्रस्ट द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ के गेट पर अन्य राज्यों से आने वाले लगभग 2000 रोगियों व उनके सहायकों को भी खाना मुहैया करवाया जाता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं भंडारे में शिरकत कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और स्वयं व उनके स्टाफ ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारे का आयोजन पुण्य का कार्य है। उन्होंने पंचकूला के एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस तरह भंडारे का आयोजन कर पुण्य कमाये।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट विनोद मित्तल और ट्रस्ट के ट्रस्टी रोशन लाल, राजकुमार, सीताराम, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल,  सेवा ही सेवा के सेवादार रमेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित थे।