स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में किया गया एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed News

-शिविर में जिले के लगभग 70 किसानों ने लिया भाग

-बाग लगाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से दिया जा रहा 50 प्रतिशत अनुदान

पंचकूला, 30 जून- जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में एक दिवसीय किसान जागरूकता कैंप का आयोजन किया, जिसमें जिले के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।


जिला उद्यान अधिकारी डाॅ अशोक कौशिक ने किसानों को घटते जल स्तर के चलते धान की जगह बाग लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनंे कहा कि जो किसान बाग लगाना चाहते है, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जिला में एफपीओ का नया गठन करके किसानों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैं।


डाॅ किरण सागवाल उद्यान विकास अधिकारी खंड रायपुररानी व बरवाला ने सभी किसानों को परंपरागत फसल छोड़कर बाग लगाने के लिये प्रोत्साहित किया ताकि किसान अपनी आय को दुगुना कर सके। इसके अलावा जिन किसानों के पास स्वयं की जमीन नहीं है वे भी मधुमक्खी पालन व मशरूम की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते है।


उन्होंने शिवालिक आईएचडी, एससीएसपी व एमआईडीएच स्कीम के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बाग लगाने का इच्छुक है और बागवानी विभाग की किसी स्कीम में अनुदान राशि का लाभ लेना चाहता है तो वह बागवानी विभाग के पोर्टल hortnet.gov.in   पर आवेदन कर सकता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


शिविर में खंड रायपुररानी व बरवाला के बागवानी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 – राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला ने ओवर आॅल अर्बन एलीमेंटरी वर्ग में प्रथम तथा अर्बन सैकंडरी वर्ग में दूसरा स्थान किया प्राप्त

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21, पंचकूला में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के पुरस्कार वितरण समारोह को आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला ने ओवर आॅल अर्बन एलीमेंटरी वर्ग में प्रथम तथा अर्बन सैकंडरी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की ओर से प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रेम पाल मोर्य ने पारितोषिक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल ने इस पुरस्कार का श्रेय उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम शर्मा तथा स्टाफ सदस्यों को देते हुए उन्हें बधाई दी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिल देवी ,  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक तथा डीपीसी संध्या मलिक भी उपस्थित थे।

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन में लगाया रक्तदान शिविर

-लगभग 26 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व बाल कल्याण परिषद हरियाणा की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।


इस अवसर पर नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी श्री भगत सिंह दलाल भी उपस्थित थे।


रक्तदान शिविर में लगभग 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह, मास्क, ट्रॉफी व शिरोपे देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट द्वारा मानव हित के लिए हर महीने लगाए जा रहे रक्तदान कैंप, मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सरहाना की।

https://propertyliquid.com/


  रक्तदान कैंप में सहयोगी संस्था नारी शक्ति संगठन व दात्री ब्लड स्टम सेल डॉनर रजिस्ट्री ने भी हिस्सा लिया और रक्तदातों को समाजसेवा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।