Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त – पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है ।

For Detailed News-

पंचकूला 26 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना के चलते अनलोक-1 के दौरान विशेषकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों से पंचकूला में आने वाले लोगों के लिए http;//edish.gov.in/eform/regIncomingpersons. पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है । यदि कोई व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाएगा उसे 14 दिन तक कावंरंटाइन कर दिया जाएगा।


उपायुक्त के आदेशानुसार जिला में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इसलिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि जिला में बाहरी लोग और अधिक कोराना ना फैला सके। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्र जिनमें ज्यादातर पॉजिटिव मामले आए है तथा जो लोग मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ , दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद आदि क्षेत्रों से यात्रा करके आए है और वे जिला में 72 घंटे से ज्यादा स्टे करेंगे उनका पंजीकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिला में आने के बाद 24 घंटे में पंजीकरण नहीं करवाएगा उसे 14 दिन के लिए कावर्नटाइन कर दिया जाएगा। इसलिए जो व्यक्ति बाहर से आते है वे अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।


उन्होंने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि उनके पास आने वाले व्यक्तियों का वेबसाइट पर पंजीकरण अवश्य करवाए और जिला में कोरोना को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। ये निर्देश जिला में कार्यरत कर्मचारियों पर प्रभावी नहीं होंगे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में आने वाली आम जनता से अनुरोध है कि जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतू सरल केन्द्र में केवल आॅनलाईन एप्वाईंमेंट लेकर ही अपनी फाईल जमा करवा सकते हैं।

For Detailed News-

पंचकूला 25 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में आने वाली आम जनता से अनुरोध है कि जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतू सरल केन्द्र में केवल आॅनलाईन एप्वाईंमेंट लेकर ही अपनी फाईल जमा करवा सकते हैं। इससे उनका समय भी बचेगा और आने जाने पर होने वाला खर्च की भी बचत होगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सरल Link for appointment:& panchkula-site/ams पर एप्वाईमेंट प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक लिंग पर क्लिक करके बूक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल बूक की गई appointment की ही फाईल अमल में लाई जाएगी। जिससे सरल केन्द्र में सोशल डिस्टेेंस का पालन हो सके और आवेदकों को लम्बी कतारों में न खडा होना पडे। उन्होंने आवेदको को एप्वाईमेंट मिलने के बाद निर्धारित समय से 15 मिनट पहले अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ सरल केन्द्र पर उपस्थित हों ताकि उनके आवदेन का सही समय पर निदान किया जा सके।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है।

पंचकूला 24 जून- केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है।

For Detailed News-


केन्द्रीय मंत्री कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की अलग अलग वर्चुयल रैली को दिल्ली से सम्बोधित कर रहे थे। कोरोना के चलते रैली में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयों के कारण देश में खुशी की लहर दौड़ चल पड़ी थी। लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण फैल गया फिर भी सरकार ने एक के बाद एक कई अहम निर्णय लिये जिनका सीधा लाभ जनता को मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370, राममंदिर निर्माण, 35 ए, तीन तलाक जैसे जनहितैषी फैसले लिए है। इसके अलावा कोविड के दौरान किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, महिलाओं, उद्योगों आदि के लिए कई लाभकारी योजनाएं एवं पैकेज दिए जिनके कारण अब देश में सभी को लाभ मिलने वाला है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञांनचंद गुप्ता ने केन्द्र सरकार ने राम मंदिर जैसे पुराने व लम्बित मामलों को बिना किसी रूकावट व झंझट के निपटाए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए है जिसके कारण दूनिया के कई देशों से भारत के कोरोना रोगी अब भी बहुत कम है। इसके अलावा कोरोना की रिकवरी का आंकड़ा भी विश्व स्तर पर सबसे अधिक है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए पानी बचाओ योजना की शुरूआत की है जिसका कई राज्य इसका अनुसरण करने के लिए तत्पर है। इसके अलावा प्रदेश सरकार नेपंचकूला में विकास को नये आयाम दिए है और हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सैक्टर 31 में प्राईमरी स्कूल व सैक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूलों का विकसित किया जाएगा ताकि बच्चों के अभिभावक यह सोचने को मजबूर हो जाऐं कि प्राईवेट स्कूलों को छोड़कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाएं।
समारोह में जिला रैली संयोजक विशाल सेठ ने कार्यकर्ताओं को पं्रधानमंत्री के संकल्प पत्र की शपथ दिलाई। रैली को प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, डा. संजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया।


इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा राज्य औद्योगिक इन्फ्रास्क्चर एवं विकास निगम के एमडी अनुराग अग्रवाल कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जापानी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।

पंचकूला 24 जून- हरियाणा राज्य औद्योगिक इन्फ्रास्क्चर एवं विकास निगम के एमडी अनुराग अग्रवाल कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जापानी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।

For Detailed News-


मैनेजिंग डायरेक्टर ने इंडियन एम्बेसी इन जापान से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रिप्रेजेंटेशन दी और जापान के उद्योगों को हरियाणा में स्थापित करने के लिए प्रदेश का माहौल अनुकूल बताया।

उन्होंने कहा कि इज आफ डयूंग बिजनेस के मामले में हरियाणा उतर भारत में पहले तथ पूरे भारत में तीसरे स्थान पर है। उद्योगों को विकसित करने के लिए निगम की ओर से 34 इण्डस्ट्रीयल इस्टेट तैयार किए गए है इनमंें अलग अलग प्रकार के 1100 से अधिक प्लाट आईएमटी फरीदाबाद, बावल, मानकपरु, आईई पानीपत, उद्योग विहार गुरूग्राम में उपलब्ध है। इसके अलावा आईएमटी सोहना में 1500 एकड तथा खरखोदा में 3 हजार एकड भूमि को उद्योगों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 स्पेशल इकोनोमिक जोन जिनमें लगभग दस हजार करोड का निवेश होने के साथ साथ एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें।

https://propertyliquid.com/


श्री अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा देश में कैपिटल गुड्स आफ मैनुफैक्चर के क्षेत्र में अग्रणी क्षमता रखता है तथा इसके लिए बावल व मानेसर क्षेत्र अहम रोल अदा कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली मुम्बई व अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस वे तथा कुण्डली पलवल मानेसर वे पर मेजर इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर विकसित किया गया है जो पूरे प्रदेश को कवर करते हुए उद्योगिक युनिट की कनैक्टिवीटी को हब ओर बंदरगाह से जोडेगा।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर सिंह व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता सैक्टर 26 पंचकूला में संस्कृति माॅडल स्कूल व प्राईमरी स्कूल का लोकार्पण करते हुए।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर सिंह व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता सैक्टर 26 पंचकूला में संस्कृति माॅडल स्कूल व प्राईमरी स्कूल का लोकार्पण करते हुए।

पंचकूला 24 जून- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूलावासियों को शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी सौगात देते हुए कहा कि अब पंचकूला शिक्षा हब के रूप में विकसित होेने जा रहा है। उन्होंने सैक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सैक्टर 31 इंगलिश मीडियम का तीसरा प्राईमरी स्कूल पंचकूला की जनता को समर्पित किया।
शिक्षा मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने लोकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दोनों शिक्षण संस्थाओं का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1405 इंगलिश मीडियम के बैग फ्री प्राईमरी स्कूल खोले जाएगें जिनमें से 418 स्कूल खोले जा चुके है तथा 987 स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिले और अभिभावक यह सोचने को मजबूर हो जाऐं कि अपने बच्चों को प्राईवेट या सरकारी स्कूलों में पढाया जाए। इसके लिए शिक्षकों को भी सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढाने के लिए प्रदेश मंे 98 माॅडल संस्कृति स्कूल खोले जाएगें। इनमें हर ब्लाॅक में एक माॅडल संस्कृति स्कूल अवश्य होगा ताकि विशेषकर गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार सरकार का प्रयास है कि सरकारी स्कूल अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने स्कूल के भवन को रोल माॅडल मानते हुए कहा कि भवनों के मामले में तो हम नम्बर वन पर है। इसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र है। लेकिन शिक्षकों को शिक्षा का चैलेंज स्वीकार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकारी स्कूलों को अग्रणीय बनाना होगा।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकारों ने तो केवल घग्गर पार के सैक्टर बनाए लेकिन वर्तमान सरकार ने घग्गर पार के सैक्टरों को पूर्णरूप से विकसित करने का कार्य किया है। उनका प्रयास है कि इन सैक्टरों में शिक्षा की भी कोई कमी न रहे। इसलिए लगभग 150 करोड रुपए की लागत से नैशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन डिजाईनिंग का भवन बनाया जा रहा है जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी कक्षाएं भी लगाई जा रही है। इसके अलावा लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से पोलिटैक्निक कम मल्टीस्कील सैंटर भी बनकर तैयार हो गया है। इसकी भी कक्षाएं लगाई जा रही है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि इस भवन में लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए है जिनका इस क्षेत्र के युवाओं को स्पेशल स्कील में सीधा लाभ मिलेेगा। उन्होंने कहा कि युवा प्रशिक्षण लेकर नौकरी के साथ साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगें। उन्होंने कहा कि लगभग 18 एकड़ भूमि पर मल्टी फास्चर पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिस पर लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह क्षेत्र का सबसे अच्छा और बेहतरीन पार्क विकसित होगा जिसका लाभ पंचकूला के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि माॅडल स्कूल की कल्पना ही स्मार्ट प्ले स्कूल के रूप मेेें विकसित करने की है जिसे मुख्यमंत्री साकार करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्कूलों का घग्गर पार के नागरिकों ही नही ंबल्कि आसपास के गांवों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।

उन्हांेने कहा कि सैक्टर 31 के प्राईमरी स्कूल पर 1.90 करोड़ रुपए की लागत आई है तथा यह लगभग 1.10 एकड़ में विकसित किया गया है। इसी प्रकार माॅडल संस्कृति स्कूल के भवन पर 7.86 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। यह भवन लगभग 4.98 एकड पर बनाया गया है। संस्कृति माॅडल स्कूल के कमरे खुले व हवादार, तथा इनमें रैम्प एवं स्वच्छ शौचालयों की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मल्टी मीडिया कमरों सहित 30 से अधिक कमरों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा एलीमेंटरी एजुकेशन के निदेशक प्रदीप डागर, अतिरिक्त निदेशक वंदना दिसोदिया, एचएसवीपी के प्रमुख अभियंता नरेश पंवार, अधीक्षक अभियंता संजीव चैपड़ा, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रूहिल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपम कृष्ण, प्राचार्य रेणू गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, अमित गुप्ता, राजेन्द्र नुनीवाल, सिद्वार्थ राय, अरविंद सहगल सहित कई अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ अब जिला के दिव्यांगजनों को भी दिया जाएगा।

पंचकूला 23 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ अब जिला के दिव्यांगजनों को भी दिया जाएगा। इसके तहत शादी के समय पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 51 हजार रुपए तथा किसी एक के दिव्यांग होने पर 31 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस स्कीम के लिए पात्रता मापदंड अनुसार पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग प्रदेश व जिला के नागरिक होने चाहिए । उन्होंने बताया कि स्कीम के लिए पात्र व्यक्ति हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए। ऐसे दिव्यांग शादी के एक वर्ष बाद तक वह इस स्कीम का लाभ ले सकते है। इसमें सक्षम अॅथारिटी द्वारा शादी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होने के साथ साथ पात्रता के लिए दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इससे पहले इस स्कीम में अनुसूचित जाति तथा समाज के अन्य गरीब व्यक्तियों के लोगों को उनकी बेटियों की शादी पर कन्यादान का लाभ दिया जाता था, परंतुं अब दिव्यांगजनों को उनकी शादी पर इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि पहले एस टी व टपरीवास जाति, बी पी एल परिवारों को 51 हजार रूपये, विधवा, तलाकशुदा व निराश्रित महिलाओं व अनाथ एवं बेसहारा बच्चे को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम हो, उन्हें 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा समाज के सभी वर्गो के परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ से कम भूमि व वार्षिक आय 1 लाख से कम होने पर 11 हजार रूपये और महिला खिलाड़ी को 31 हजार रूपये की राशि शादी में कन्यादान के रूप में दिए जाते है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 21 से 26 सितम्बर 2020 तक कुआलामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 23 जून- भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 21 से 26 सितम्बर 2020 तक कुआलामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सरकार द्वारा जारी गतिविधियों व नियमों को पूरा करने वाले जुनियर, से मिडिल लेवल स्तर के अधिकारी भाग लें सकेगें। इसके लिए 25 जून तक जिला के एनजीओ लीडर के नाम मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस सबध में जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से एनजीओ लीडर जिसको पूर्ण रूप से सैशन कैम्प चलाने की पृष्ठभूमि का पूरा एवं वांछित अनुभव हो, युवा के पास वैद्य पासपोर्ट हो तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ व्यक्ति किसी भी संस्था से संबध रखता हो आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था भी पंजीकृत होनी चाहिए तथा युवा की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ एवं अंग्रेजी भाषा बोलने का पंजीकृत स्पींिकंग कोर्स का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा युवा सरकारी व गैर सरकारी विभाग में कम से कम पांच वर्ष का भी अनुभव रखता हो।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक जिला से एक युथ एनजीओ लीडर का नाम चयन कर मुख्यालय पर भेजा जाएगा। इसके लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एन सत्यन तथा वाईसीओ भावना राणा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कोई भी इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन पत्र 25 जून तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर सैक्टर 3 स्थित कार्यालय में अवश्य जमा करवा दें ताकि उनका नाम फाईनल करके मुख्यालय को भिजवाया जा सके।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीएस आनन्द मोहन शरण।

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीएस आनन्द मोहन शरण।

पंचकूला 23 जून- अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कंटेक्टिंग टीमों की संख्या बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों के टेस्ट करें ताकि कोविड़ को सामुदायिक रूप से फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शरण जिला सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कॉरोना समीक्षा बैठक की अधयक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अधिकारियो ने कोरोना को लेकर हरियाणा ही नहीं पूरे नॉर्थ इंडिया में बेहतर कार्य किया है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र है। लेकिन कुछ बाहर से आने वालों के कारण केस बढ़ रहे है। इन पर अंकुश लगाया जाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जितना कांटैक्ट रेसिंग बढ़ाएंगे उतना ही कारोना को सामुदायिक रूप से फैलने से रोकने में कामयाब होंगे। इस प्रकार लोकल व्यक्तियों की भी शत प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट व टेस्टिंग भी हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आगामी जुलाई अगस्त माह में ज्यादा केस ना बढ़े इसके लिए पूर्व योजना बनाकर कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि हमें सुनियोजित तरीके से कार्य करना है और जनता को इस गंभीर बीमारी से भी बचाना है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावी कार्य योजना ही भविष्य में जनता को सुरक्षित रखेगी और उनका जीवन बच सकेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आते है उनको सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करना है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कवरांटाइन कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में रेजिडेंस वेलफेयर एवम् एन जी ओ की मदद भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि एन जी ओ एवम् रेजिडेंस वेलफेयर यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में बाहर से आने वालों का सरल हरियाणा पर पंजीकरण अवश्य हुआ है, यदि नहीं हुआ तो जिला कंट्रोल नंबर 1950 पर उसकी सूचना दे।


उन्होंने होम आइसोलेशन कि एस ओ पी के अनुसार लोगो को प्रोत्साहन करें और कम लक्षण पाए जाने वालो को घरों में ही आइसोलेट करें। उन्होंने पुलिस उपायुक्त से चालानिंग व निगम आयुक्त से घरों से निकलने वाले कोविड वेस्ट के निस्पादन बारे विस्तार से जानकारी ली।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, नगरा धीश सुशील कुमार ,अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मालिक, ज्वाइंट कमिश्नर संयम गर्ग, सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8144 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8144 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 7809 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 163 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 96 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 43 व्यक्ति ठीक हो गए। बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 49 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 12 मामले और पॉजिटिव पाए गए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 49955 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1195 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी कालका में 1555 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा फै्रण्डस कालोनी में 1989 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में 12, पार्क रायल में 14 व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए।


उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए। इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवम् 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 79में 203, अभयपुर में 1326 की स्क्रीनिंग व 30 सैंपल, सेक्टर 8 में 585, सेक्टर 21 में 576, ग्रुप हाउसिंग 1 टॉवर एफ में 92, हाउसिगं बोर्ड पंचकूला 700, चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 434 व रायपुररानी में 689, कुण्डी में 302, बुढ़नपुर में 337, टीपरा में 1207, शक्ति नगर में 337 व अहाता कालका में 294 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पैनल अधिवक्ताओं ने नाडा में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 22 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव नाडा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतपराली, बरवाला कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने पैनल अधिवक्ता ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….