Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

विवाह, शादी की आॅनलाईन अनुमति लें-उपायुक्त

पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार कहा कि जिला के लोगों शादी, विवाह की अनुमति आॅनलाईन लेनी अनिवार्य है। इसलिए पंचकूला जिला प्रशासन की वैबसाईट पर डाले गए प्रोफार्मा को आॅनलाईन अपलोड करें ताकि उन्हें तत्काल शादी एवं विवाह की अनुमति प्रदान दी जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अधिकांश लोग विवाह एवं शादी की अनुमति मैन्यूल लेने के लिए सीधे जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में आ रहे हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के लिए आॅनलाईन अनुमति देने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को पंचकूला डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर कोविड 19 के आईकन पर सबसे नीचे मैरिज के लिए प्रोफार्मा बनाया गया है। इस प्रोफार्म को भरने के बाद उन्हें तुरन्त अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके लिए लोगांे को जिला सचिवालय के कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के नागरिक एमएब्रांचपीकेएल एट जीमेल डाॅट काॅम पर भी विवाह व शादी के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें प्रोफार्मा पंचकूला की वैबसाईट से ही अपलोड करना होगा। इसके बाद वे इस जीमेल पर फार्म अपलोड कर अनुमति ले सकते है। आवेदन के बाद उन्हें इसी मेल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि हर रोज कई लोग जिला सचिवालय के कार्यालय में आकर मैन्यूल फार्म भरकर अनुमति मांग रहे हैं जिसके कारण सचिवालय में भीड़ जमा होती है और जनता के समय व धन की भी हानि होती है। लोगों के समय व धन का बचाव करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अंधिकांश सेवाएं आॅनलाईन प्रदान की जा रही है। इसलिए विवाह व शादी आदि की अनुमति भी मैन्यूल लेने की बजाय आॅनलाईन ही प्रदान की जा रही है जिसका जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

नशीले प्रदार्थो हेतू आॅनलाईन सेमिनार-मुकेश आहूजा

पंचकूला 22 जून खेल एवम् युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 26 जून से जिला स्तर पर नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रतिभागियों से वीडियो क्लीपिंग के साथ 24 जून तक नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन, गीत, गजल, रागिनी, नाटक इत्यादि मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थो से संबंधित ऑडियो व वीडियो भेजने वाले का नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आई डी के साथ भेजनी है। उन्होंने बताया कि 26 जून को विश्व में नशीले पदार्थो के सेवन बारे शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव व गैर कानूनी व्यापार की रोकथाम हेतु इस दिवस को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय के निर्देशानुसार खेल एवम् युवा विभाग के माध्यम से पंचकूला के विशेषकर समस्त युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसमें जिला के युवा कलबो के सदस्यों, स्वयं सेवा संस्था के पदाधिकारियों , संगीतकारों , मूजिकल ग्रुप , खिलाड़ियों व कला के क्षेत्र की नामचीन हस्तियों द्वारा इस क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए वीडियो क्लिप के माध्यम से सचेत एवम् जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिलने वाली ऑडियो, वीडियो डीएसओपीकेएलजीरो/ जीमेलडॉटकॉम पर निश्चित तिथि तक अवश्य भेज दे ताकि समय पर हरियाणा सरकार के माध्यम सेभारत सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में एक कारगर कदम उठाकर जिला को नशामुक्त बनाने की पहल करेंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र

योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र

पंचकूला 22 जून- योग के समस्त कार्यक्रम हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन जयदीप आर्य के निर्देशन मे चलाई जा रही योगमय हरियाणा सीरिज के अंर्तगत आॅनलाइन चलाए जा रहे योग विषेशज्ञों के लेक्चर्स, महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा, योग प्रोटोकाॅल प्रषिक्षण, प्रतिदिन आसन चैलेंज प्रतियोगिता, योग क्विज प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।

For Detailed News-


हरियाणा योग परिषद् के रजिस्टार डा. हरीश चन्द्र ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 07ः30 से 07ः45 तक योग विषेशज्ञों के लेक्चर्स हरियाणा योग परिषद् के पेज पर लाइव चलाए गए। इसके अलावा सांयकाल के समय 05ः50 से 6ः10 तक महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा महिला वक्ताओं द्वारा लाइव की गई। इसके साथ ही आॅनलाइन योग प्रोटोकाॅल प्रशिक्षण भी हरियाणा मे प्रातः 07ः45 से 08ः30 बजे तक व सांयकाल मे 05ः00 से 05ः45 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों, योग स्पेशलिस्ट व प्रशासन के सहयोग से हरियाणा योग परिषद् के फेसबुक पेज के माध्यम से प्रत्येक जिले मे दिया गया।

https://propertyliquid.com/


इसके अतिरिक्त आॅनलाइन प्रतिदिन आसन चैलेंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इसके साथ-साथ आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हरियाणा योग परिषद् ने आॅनलाइन फेसबुक पेज पर किया। प्रतियोगिताओं मे विजेता आने वाले विद्यार्थिओं को हरियाणा योग परिषद् की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हरियाणा योग परिषद द्वारा चलाए जा रहे आॅनलाइन कार्यक्रमों का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा किया गया था वहीं आॅनलाइन कार्यक्रमों का समापन हरियाणा के राज्यपाल सत्यनारायण देव आर्य के प्रदेश की जनता के नाम संदेश द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन चलाए गए कार्यक्रमों का हरियाणावासियों ने ही नही पूरे विश्व के लोगों ने इसका लाभ उठाया।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने।

पंचकूला:

पंचकूला में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने।

For Detailed News-

आज 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

https://propertyliquid.com/

स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पंचकूला में आज आए 11 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 4 मरीज़ पंचकूला से, 3 कालका और पिंजौर से, 3 मरीज़ रायपुररानी से व 1 मरीज़ हरदोई, उत्तरप्रदेश के हैं।

इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्गो ने योग किया।

For Detailed News-

पंचकूला 21 जून – छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्गो ने योग किया। रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल के मार्गदर्शन में पतंजलि के मुकेश अग्रवाल ने बुजुर्गो को योग किर्याए करवाई और जलपान करवाया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो में खुशी का आलम था और वे बहुत ही परसन्नता जाहिर कर रहे थे। कई बुजुर्गो ने योग को अपनाने के लिए कहा और नित्य आश्रम में प्रातः काल के समय योग करवाने में अग्रणीय रहने को कहा। उन्होंने कहा कि योग ने हमें खुशी का माहौल दिया है और हम एक परिवार की तरह मिलजुल कर रह रहे है। उसके साथ ही रेडक्रॉस भी हमें भरपूर मदद कर रहा है। इसके लिए हम जिला प्रशा सन का भी तहदिल से आभार कर रहे है। बुजुर्गो ने सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बेहतर योग किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा के मार्गदर्शन मे छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में योग क्रिया करवाई गई।

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा के मार्गदर्शन मे छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में योग क्रिया करवाई गई।

पंचकूला 21 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा के मार्गदर्शन मे छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में योग क्रिया करवाई गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा व अन्य योग प्रशिक्षकों ने योगा करवाया। आयुष विभाग पंचकूला के फेस बुक लाईव पेज http://www.facebook.com/ 113644623718189 /posts से जोड़कर लोगो को घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग करने तथा स्वस्थ रहने के अनुरोध करने पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपने घरों में योग किया और फेस बुक के माध्यम से योग का लाभ लिया। छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन योगा एट होम थीम पर किया गया है। आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी गई है।


उन्होंने बताया कि 21 जून को योग दिवस पर सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में प्रातः 7 बजे से 7.45 बजे तक योगाभ्यास का फेसबुक लाईव जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बहुत कम व्यक्तियों ने योग कर घरों में लोगो तक पहुंचाया।


उन्होंने कहाॅं कि पिछले 5 वर्षो से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर आयोजन किया जाता था परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करना‘‘ ही उचित बताया और लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग रखने, फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बढते मामलों पर लोगों में इससे भय, तनाव पैदा हो रहा है। ऐसे समय में योग से अच्छा कोई विकल्प नहीं है जो शारिरिक व मानसिक तनाव को दूर कर सकें। योगाभ्यास में करवाई जाने वाली क्रियाए अनुलोम-विलोम,कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम शारिरिक रोगों के साथ मानसिक रोग जैसे चिंता, तनाव, अवसाद को भी दूर करने में सहायक सभी योग करवाए गए। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अपने निवास स्थान पर योग किया।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 7797 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 20 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 7797 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 7439 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 200 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 84 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 41व्यक्ति ठीक हो गए। बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 44 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आज भी 12 मामले पॉजिटिव पाए गए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 49955 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1004 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी कालका में 384 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा फै्रण्डस कालोनी में 1989 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में 11, पार्क रायल में 12 एवं सूद भवन में एक व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए। इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवम् 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 79में 203, अभयपुर में 1326 की स्क्रीनिंग व 30 सैंपल, सेक्टर 8 में 585, सेक्टर 21 में 576, ग्रुप हाउसिंग 1 टॉवर एफ में 92, हाउसिगं बोर्ड पंचकूला 700, चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 434 व रायपुररानी में 436 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी से सुरक्षित रहने के लिए केन्द्र व हरियाणा सरकार ने होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देश व होम आइसोलेशन के लिए स्टेप्स जारी किए हैं।

पंचकूला 20 जून – कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी से सुरक्षित रहने के लिए केन्द्र व हरियाणा सरकार ने होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देश व होम आइसोलेशन के लिए स्टेप्स जारी किए हैं।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्टेप-1 के तहत लक्षणों के आधार पर चिकित्सक द्वारा होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है। स्टेप-2 के तहत निर्धारित मानदण्डों को पूरा करने पर अगले दस दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा। स्टेप-3 के अनुसार दस दिनों के होम आइसोलेशन के उपरांत अगले सात दिनों तक स्वयं की निगरानी करनी होगी। उन्होंने बताया कि खांसते व छींकते समय टिश्यू का इस्तेमाल करने के बाद इसे कूड़ेदान में फेंके। हाथों को 40 सैकेंड तक साबुन व पानी से धोएं अथवा अलकोहल आधारित सेनिटाईजर का इस्तेमाल करें। थाली, गिलास या खाने के बर्तन सांझा न करें, छुए जाने वाली वस्तुओं व सतहों को लगातार साफ और कीटाणुरहित करें व आपस में कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें व दूसरों के सम्पर्क से बचें और एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर घबराएं नहीं। कोरोना के 80 प्रतिशत से अधिक मरीज या तो बिना किसी लक्षण के होते हैं या उन्हें हल्के लक्षण होते हैं। ऐसे मरीज अपने घरों में ही आराम से ठीक हो सकते हैं। होम आइसोलेशन के लिए मानदण्डों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चिकित्सक द्वारा व्यक्ति में हल्के या बहुत ही हल्के लक्षण बताए जाने चाहिए। सेल्फ आइसोलेशन करने के लिए निवास पर जरूरी सुविधा होनी चाहिए। होम आइसोलेशन के दौरान 24 घंटे सात दिन देखभालकर्ता उपलब्ध होने चाहिए और अस्पताल के बीच सम्पर्क होना अनिवार्य है। करीबी सम्पर्कों व देखभालकर्ताओं को चिकित्सक से निर्धारित दवा का प्रेाफिलैक्सिस लेना चाहिए। डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यूू डॉट माई जी ओ वी डॉट इन आरोग्य-सेतू-ऐप पर उपलब्ध आरोग्य सेतु ऐप मोबाईल में डाउनलोड करें। रोगी अपने स्वास्थ्य व ईलाज फॉलोअप के लिए जिला सर्विलांस टीम को सूचित करे।


उन्होंने बताया कि सांस लेने में कठिनाई, छाती में लगातार दबाव, दर्द, मानसिक भ्रम या अचेत होना, होठों, चेहरे का रंग नीला पडना, चिकित्सीय अधिकारियों की सलाह पर ही चिकित्सा सहायता लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 24 घंटे राष्टड्ढ्रीय हेल्प लाईन नम्बर 011-23978046 व 1075 पर तथा हरियाणा राज्य हेल्प लाईन नम्बर 85588-93911 पर सम्पर्क किया जा सकता है और ऐम्बूलैंस के लिए 108 पर कॉल करें।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने रोगियों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार हमेशा तीन लेयर वाला फेस मास्क पहने, जिसे 6 से 8 घंटे उपरांत बदल लें व मास्क को संक्रमणरहित करके ही उचित तरीके से फेंके। घर के अन्य लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गांे व उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, वृक्क रोग आदि ग्रसितों से उचित दूरी बनाएं रखें। हाईड्रेशन हेतु पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पीने चाहिए। सांस लेते व छोड़ते समय शिष्टड्ढता बरतें। व्यक्तिगत वस्तुओं को अन्यों से साझा न करें। छुए जाने वाली सतहों जैसे टेबल, दजवाजे, हैंडल आदि को हाइपोक्लोराइड घोल से साफ करें। चिकित्सक के निर्देशों और दवाई का पूर्णतया पालन करें। रोगी रोजाना शारीरिक तापमान की जांच करें और बीमारी के लक्षण बढने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के देखभालकर्ताओं के लिए निर्धारित निर्देशों के बारे में जारी किए गए है। उन्हें दस्ताने उतारते या उपयोग की गई वस्तुओं को सम्भालने के बाद हाथों की सफाई करनी चाहिए। नियमित रूप से साबुन और पानी से 40 सैकेंड तक हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित सेनिटाईजर का उपयोग करके हाथों की सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। रोगी के शरीर से निकले किसी भी प्रकार के फ्लूइड से बचें। डिस्पोजेबल दस्तानों का उपयोग करें। रोगी के आसपास रखी वस्तुओं के सम्पर्क में आने से बचें। बिस्तर एवं कपड़ों को धोने से पहले सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से कीटाणुरहित करें। रोगी को उसके कमरे में ही भोजन उपलब्ध करवाएं। रोगी द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तनों को अलग से दस्ताने पहनकर डिटर्जेंट और पानी से साफ करें। रोगी के नियमित शारीरिक तापमान की निगरानी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की निगरानी करना सुनिश्चित करें और कोविड-19 सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर तुरन्त चिकित्सक को सूचित करें।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर किसी प्रकार के बड़े स्तर के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

For Detailed News-

प्ंाचकूला 20 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर किसी प्रकार के बड़े स्तर के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस सूर्यग्रहण के दौरान लोगों को कुरुक्षेत्र में ना आने की अपील की जा रही है। सूर्यग्रहण के दौरान लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर 21 जून को सायं 6 बजे तक कफ्र्यू लगाया गया है। इसके साथ नाकाबंदी की गई है। इसलिए लोगों को अपने घर पर रहकर ही पूजा पाठ करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस सूर्यग्रहण के अवसर पर किसी भी जिले से लोग कुरूक्षेत्र न पहंुचे इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा जिलों के सरपंचों के माध्यम से भी लोगों को अपने-अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूर्यग्रहरण का लाईव प्रसारण कई चैनलों के माध्यम से लोगों तक पहंुचाया जाएगा। इसलिए जिला के लोगों से अनुरोध है कि वे सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरूक्षेत्र न जाएं और अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी गई है।

पंचकूला 20 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने सभी पंचकूला वासियों, विभागाध्यक्षों अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आयुष विभाग पंचकूला के फेस बुक लाईव पेज http://www.facebook.com/ 113644623718189 /posts से जुडने और घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग करने तथा स्वस्थ रहने की अपील की है। छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को योग दिवस पर सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में प्रातः 7 बजे से 7.45 बजे तक योगाभ्यास का फेसबुक लाईव जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 10-15 व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहाॅं कि पिछले 5 वर्षो से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर आयोजन किया जाता था परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करना‘‘ ही उचित बताया और लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग रखने, फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


उपायुक्त ने कोविड-19 महामारी के बढते मामलों पर कहाॅं कि लोगों में इससे भय, तनाव पैदा हो रहा है। ऐसे समय में योग से अच्छा कोई विकल्प नहीं है जो शारिरिक व मानसिक तनाव को दूर कर सकें। योगाभ्यास में करवाई जाने वाली क्रियाए अनुलोम-विलोम,कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम शारिरिक रोगों के साथ मानसिक रोग जैसे चिंता, तनाव, अवसाद को भी दूर करने में सहायक है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!