Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है। इस पोलिक्लिनिक में नॉर्मल डिलीवरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी । आदेशानुसार सिविल सर्जन इस राजकीय पॉलीक्लीनिक को मोडिफाई कर गर्भवती महिलाओं के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित करेंगी। मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन अनुसार इस क्लीनिक में अतिरिक्त फर्नीचर, उपकरण, एसेसरीज, इंस्ट्रूमेंट, खपत के योग्य लाइन उपलब्ध करवाने के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के कॉविद टेस्ट भी सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए वाहन की सुविधाएं और मेटर्नाल डिलीवरी सर्विस के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त करेंगी। क्लीनिक में चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, स्वीपर, सिक्योरिटी आदि की तैनाती के साथ ब्लड का भी उचित प्रबंध करेंगी ताकि डिलीवरी के दौरान महिलाओ को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो सके।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9209 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 20 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 111 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 63 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के सेक्टर 17 एवम् एम डी सी सेक्टर 4 में एक एक मामले और पॉजिटिव आए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1248 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया तथा एम एस यू की टीमों ने 60 नमूने लिए हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 35 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 9 पल्लवी, 19 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन,एक सिराज, 2 होटल रीजेंसी तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 27 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान स्वंय सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं राजनेतिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं लोगों ने भी जरूरतमंद एवं गरीब, दिहाडीदार लोगों की तन, मन, धन से मदद की ओर बढचढ कर सहयोग किया जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं इसलिए उनका कोटि कोटि आभार एवं अभिनन्दन हैं।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सभागार में विभिन्न भण्डारा कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड व अपनी ओर से भी सभी 27 से अधिक पदाधिकारियों को दो दो प्रंशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग पीडित हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूरगामी सोच के कारण हमारे देश में कोरोना का मुकाबला बडे अच्छे ढंग से करने में सफल हुए है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की कि लाॅकडाउन के दौरान बुहत सी संस्थाओं का सहयोग मिला और हम पंचकूला में मजदूर, रेहडी, फड़ी, दिहाड़ीदार व अन्य जो प्रतिदिन रोजी से गुजारा चला रहे थे ऐसे लोगों को हर रोज सूखा राशन व फूड पैकेट देने में अग्रण्ीाय रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं सूखा राशन लेकर लोगों के बीच पहंुचे। इस प्रकार गरीब व्यक्ति भी स्वंय को सुरक्षित समझने लगे ओर हमने किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने का संकल्प भी पूरा किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट की घडी में संस्थाओं के साथ जिला प्रशासन, चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मचारी भी मुस्तैदी से लगे रहे जिनके सिर पर कोरोना का संकट सदैव मंडरा रहा था। इस प्रकार उनके सेवाभाव के कार्य के लिए पूरा जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है।


उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है ओर अनलोक’-1 के दौरान निरन्तर पोजिटिव मामले बढ रहे है। इसे लेकर सरकार चिंतित है और प्रत्येक नागरिक भी भयभीत है। फिर भी हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 सूत्रों पर पूर्ण अमल करना है। इनमें शारीरिक डिस्टेंस का पालन करना, मास्क का उपयोग करना, फोन मंे आरोग्य सेतू अपलोड करना, स्वच्छता अभियान मेें सक्रिय होकर साबुन से हाथ धोना तथा लोगों को नियमित तौर पर जागरूक एवं सचेत करना है। तभी इस महामारी पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें झुग्गी झौपड़ियों, दैनिक मजदूरों को समय पर भोजन पहुंचाना विशेष रहा। इस कार्य में भण्डारा समितियां आगे आई। विशेषकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने 7 लाख से अधिक फूड पैकेट वितरित किए। इसके अलावा शैल्टर होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए ये भण्डारा समितियों अच्छा भोजन मुहैया करवाने में न केवल खरे उतरे बल्कि सम्मानजनक ढंग से बड़ा ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड की संस्थाओं ने 7 लाख 9 हजार से अधिक फूड पैकेट, 7392 सूखे राशन की किट व 200 किलोग्राम मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया। इसके अलावा 10 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का प्रशंसन्नीय कार्य किया है। इनमें माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट गे्रन मार्केट, श्री महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भण्डारा कमेटी पटियाला वाले, श्री माता मनसा देवी सेव दल धर्माथ भण्डारा कमेटी, भण्डारा श्री काली माता मंदिर, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, श्री मामा मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला शामिल है।


इस अवसर पर सीईओ एमएस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, प्रथ्वी कालका, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक सहित भण्डारा समितियों के प्रधान एवं पदाधिकारी, बोर्ड के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 27 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 8979 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 116 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 109 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 50 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक आए मामलों के अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी शामिल है। शनिवार 27 जून को 9 मामले और पॉजिटिव आए है इनमें 4 पंचकूला व 5 अन्य जिलों से संबधित हैं। पंचकूला की महादेव कालोनी से एक, गांव कोट से दो, बीड घग्गर का एक मामला शामिल है। इन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है। इसके अलावा बाहर से आने वालों में सैक्टर 47 डी चण्डीगढ, कैथल, करनाल, दिल्ली व हिमाचल के परमाणु से एक-एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1215 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा विदेश से आने वालो में पल्लवी होटल में 7, होटल पार्क राॅयल, में 17, सूद भवन में 3, आॅस्कार रीजेंसी व होटल शिराज में एक एक व्यक्ति क्वांरटीन किया गया है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

पंचकूला 27 जून- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा,, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से गुडुची घनवटी का भी वितरण ही नहीं बल्कि लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों को लेने के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ मोनिका माटा ने मंाधना सरपंच वाली गली व मोहल्ला में 69 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों व डाॅ मनिका शर्मा व डाॅ सुमन गुप्ता ने चंडीमंदिर अहाता मुरारीलाल, शक्ति नगर घाटीवाला , धर्मपुर, सयुरी, शिवकोलानी में 140 वरिष्ठ नागरिकों व नागरिकों को, डाॅ श्रुति व उनकी टीम ने, रायपुर रानी में 119 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों को आयुष क्वाथ व 89 लोगों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के 1200 से अधिक नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पैनल अधिवक्ता वर्चुअल कानूनी जागरूकता शिविर से कर रहे जानकारी-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 27 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने जिला के गांव बदोना कला में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता सोनिया सैन ने बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक पुनित्त शर्मा के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के 408 विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले को किया काबू ।

पचंकुला:

For Detailed News-

 मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए ।

कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

https://propertyliquid.com/

पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के  द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

पंचकूला 26 जून- नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने 272 जिलों में वेबीनार के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने नशा मुक्ति अभियान का लोगो व -टैगलाइन नशा मुक्त भारत – सशक्त भारत – को भी लांच किया ।

For Detailed News-


कटारिया ने कहा कि नशीली दवाई का सेवन ना केवल चिरकालिक समस्या है बल्कि इसका नशे के आदी व्यक्ति, उसके परिवार और समाज के बहुत बड़े वर्ग पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है । नशीली दवा की मांग में कमी लाने के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय नोडल मंत्रालय है । यह नशीली दवाओं के दुरुपयोग के रोकथाम के सभी पहलुओं पर निगरानी करता है जिसमें समस्या के विस्तार का मूल्यांकन, नशे के आदी व्यक्ति का उपचार और पुनर्वास, सूचना का प्रचार प्रसार तथा जागरूकता सृजित करना व नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए देशभर में एनजीओ को वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 2020-21 के लिए मंत्रालय अत्यधिक प्रभावित 272 जिलों में वार्षिक कार्य योजना, नशा मुक्ति अभियान को आज आरंभ कर रहा है । नशीली दवा दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवार और समाज की सहायता के लिए हमने नशीली दवा समर्पित राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11- 0031 उपलब्ध कराया है । यह मार्च 2017 से 24 Û 7 आधार पर कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि नशीली दवा के सेवन को उसकी शुरुआत होने से पहले ही रोका जा सकता है, इसलिए युवाओं की मानसिकता को समझने हेतु कौशल के लिए माता-पिता और शिक्षकों को सुग्राही बनाना बेहद महत्वपूर्ण है । स्कूली शिक्षा के स्तर पर ही इसकी बुनियाद रखना आवश्यक है जहां छोटी उम्र से ही बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से समाज को होने वाली हानि की संभावना के बारे में अवगत कराया जा सके और शराब व नशीली दवा के प्रति संयम बरतना भी सिखाया जा सके । उन्होंने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सभी को इस जानलेवा समस्या को दूर करने में अपना भरसक योगदान देना होगा । उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सब अपने योगदान से इस नशा मुक्ति अभियान को कामयाब करेंगे और भारत को नशा मुक्त भारत व सशक्त भारत बनाएंगे ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है और उसे अनेक प्रकार की व्याधियां भी घेर लेती है ।

पंचकूला 26 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है और उसे अनेक प्रकार की व्याधियां भी घेर लेती है । इसलिए हमे नशे की बुरी प्रवृति से सदैव दूर रहना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कहा कि आज का दिन पूरे विश्व में नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है और विशेषकर युवाओं को सचेत एवम् जागरुक किया जाता है ताकि वे इस भयंकर बीमारी से बच सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सामाजिक बुराइयां समाज में कुरीतियों को बढ़ावा देती है उसी प्रकार नशा शरीर को खोखला करके अनेक अपराधिक बुराइयों व बीमारियों को जन्म देता है। नशे की बीमारी मनुष्य को अपनी जिमेवारियो से भटकाती है और नशे से ग्रस्त व्यक्ति समाज में अपराध तथा घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है। इस प्रकार नशा मनुष्य के सुखमय जीवन को नष्ट कर नर्क के समान बना देता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि लोगों को नशे की लत से निजात दिलाने एवम् इसके दुष्प्रभावों से जागरुक करने के लिए समाज कल्याण विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से अनेक कार्यक्रम एवम् अभियान चलाए जा रहे है। इसके अलावा कई नशा मुक्ति केंद्र भी संचालित किए जा रहे है। इन केंद्रों में काउंसलरों के माध्यम से लोगों की नशे के कुचक्र से बचाया जा रहा है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे आगे आकर अपने परिवार के एक सदस्य को इस बुरी बीमारी से अवश्य बचाए। इस तरह व्यक्तियों का जीवन भी बचेगा और समाज भी अधिकांश बुराईयों से मुक्त होगा।


उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सभ्य और सुसंस्कृत समाज के लिए हमें जागरुक होकर सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को जनजागरण का रूप देकर सफल बनाना है तभी हमें अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ऐसा ध्येय बनाकर चलना चाहिए।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया

पंचकूला 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया और उसमें नशा छोड़ने के लिए रह रहे युवाओं से विस्तार से बातचीत की।

For Detailed News-


निदेशक ने केंद्र के प्रत्येक रूम का बारीकी से अवलोकन किया और सुविधाओं को देखकर संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इस तरह सभी केंद्र अपनी जिममेदारियों के साथ कार्य करे तो हम अवश्य ही राज्य को नशा मुक्त बना सकते है। पंचकूला का यह केंद्र दूर दूर से आने वाले नशे से ग्रस्त व्यक्तियों का बडे ही अच्छे ढंग से ईलाज कर रहें है बल्कि उन्हें सही सलाह दी जा रही है। इसमें आने वाला हर व्यक्ति नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के अन्य केंद्रों से इस रोल मॉडल केंद्र से जुड़कर पूरी एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि हर युवा को नशे की बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है और धन की बर्बादी भी होती है। समाज को नशे की बीमारी से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन ऐसे केंद्र में लाकर उसकी सही काउंसलिंग की जाए तो वह अवश्य ही नशा छोड़कर समाज में अपनी पहचान कायम करेगें और एक सभ्य नागरिक के तौर पर सुखमय जीवन व्यतीत करेगें।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के हर जिला के स्कूलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संबधित जिला समाज कल्याण अधिकारी अच्छे काउंसलर के साथ कक्षा 10 से 12 वीं तक के स्कूलों में जाकर विधार्थियो को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहे है। यह बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य है जो युवाओं को अल्पायु में ही नशे के प्रति सचेत एवम् जागरुक कर रहा है। यदि विद्यार्थी छोटी उम्र में नशे से गुरेज करने लगे तो वास्तव में उनका जीवन मंगलमय होगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र की वेबसाइट www.meharfoundation.in पर ली जा सकती है।


निदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर संस्थान के बाहर एक बड़, पीपल व नीम के पेड़ की तिर्वेनी भी लगाई। विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य कौशिक ने भी फलदार पोधा लगाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, मेहर फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर अभिमन्यु, काउंसलर शिवानिका भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….