Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 1 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 21 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। बुधवार को सैक्टर 5 में एक मामला पोजिटीव पाया गया है। इसके अलावा एक-एक दिल्ली व चण्डीगढ से पोजिटिव मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 113 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 91 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 55 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 10 पल्लवी, 10 पार्क रॉयल, 4 सूद भवन, 8 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर, सैक्टर 7, सैक्टर 16 व सैक्टर 17 व कालका की फ्रेण्डस कालोनी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 30 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर, सैक्टर 7, सैक्टर 16 व सैक्टर 17 कालका की फ्रेण्डस कालोनी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार अभयपुर के मकान 289, 290 ए, 290 बी, 373 ए से 373 बी, सैक्टर 16 में मकान न0 514 से 516 व 535, सैक्टर 17 में मकान न0 480 से 484 तथा सैक्टर 7 में मकान न0 1027 व इनके साथ लगते खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इसी प्रकार कालका की फ्रेण्डस कालोनी में पोजिटीव मामला आने पर कंटेनमेंट करते हुए एसडीएम कालका राकेश संधु को ओवल आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी मदद के लिए लगाए गए है।


आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9628 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9628 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 23 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। मंगलवार को सैक्टर 7 में 18 वर्षीय युवका का मामला पोजिटीव पाया गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 112 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 84 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1153 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 23 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 7 पल्लवी, 7 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन, 5 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित गोष्ठि में भाग लेते हुए पुलिस कर्मी

नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित गोष्ठि में भाग लेते हुए पुलिस कर्मी

पंचकूला 30 जून- अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस से जिला में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ रैडक्रास की सहायता से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एक पखवाडे़ तक चलाया जाएगा।

For Detailed News-


विशेष अभियान पखवाडे के दौरान माॅडल पुलिस स्टेशन सैक्टर 14 में आयोजित इस विचार गोष्ठी में एसएचओ जोगीन्द्र सिंह ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि नशा युवाओं के जीवन को खोखला बना रहा है। इसलिए हमें इस बारे जागरूक करने के लिए युद्व स्तर पर कार्य करना चाहिए ताकि युवाओं के जीवन को बचाया जा सके। टी आई प्रोजेेक्ट मैनेजर प्रिया ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com/


विचार गोष्ठि में क्लीनिक मनोरोग चिकित्सक अनु बसंल ने भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को एचआईवी एड्स से भी बचाव के लिए जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रैडक्रास के सहयोग से जिला के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। इस अवसर पर रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, अनु बंसल, प्रोजैक्ट मैनेजर प्रिया सहित विभिन्न पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के खेतों में टिड्डी दल के आक्रमण की आंशकाओं के मध्येनजर कृषि विभाग द्वारा किसानों को निजात दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के खेतों में टिड्डी दल के आक्रमण की आंशकाओं के मध्येनजर कृषि विभाग द्वारा किसानों को निजात दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के दक्षिण जिलों के कुछ गंावों में टिड्डियों का प्रकोप देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि वैसे तो सामान्य रूप से टिडडी दल का प्रकोप रेगिस्तानी इलाकों में होता है। फिर भी किसानों को इसके लिए सचेत एवं जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि टिड्डी का आक्र्रमण हो जाता है तो किसानों को तेज शोर करना चाहिए ताकि टिड्डी दल को भगाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि यदि टिड्डी दल का अधिक संख्या में आक्रमण हो जाता है तो कृषि विभाग द्वारा किसानों को अपने खेतों में बेंडीकर्ब, साईकलेपाईरिफोस, डेल्टामेथरिन, फिपरोनील, मेलाथियान जैसे कीटनाशकों के छिडकाव की सिफारिश की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में टिड्डी दल के आक्रमण से किसानों के खेतों को बचाने के लिए ट्रैक्टर चलित स्प्रे पैम्पों की सूची तैयार कर ली गई है।


श्री आहूजा ने बताया कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसमें टिड्डी के नियंत्रण हेतू हरियाणा बीज विकास निगम के बरवाला केन्द्र पर 2000 लीटर क्लोरपायरीफोस कीटनाशक का भण्डारण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में टिड्डी के आक्रमण की आंशका बहुत कम है फिर भी एहतियातन के तौर पर किसानों से अनुरोध है वे अपने खेतों का निरीक्षण करते रहे। यदि उन्हें कहीं भी टिड्डी दल की सूचना मिलती है तो तुरंत अपने नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दें ताकि समय पर उसकी रोकथाम की जा सके।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

रविवार दिनांक 28.06.2020 को अष्टमी गुप्त नवरात्र पर गौशाला पंचकूला में गायत्री परिवार पंचकूला द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया कोरोना महामारी के समाधान हेतु मानव मात्र के कल्याण हेतु विशेष आहुतियां प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला टाउन प्लानर विभाग की ओर से जिला की शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों में किसी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्व लगाया गया है।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला टाउन प्लानर विभाग की ओर से जिला की शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों में किसी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्व लगाया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र की पिंजौर-कालका, गांव रायपुर, चिकन, वासुदेवपुरा आदि इसके साथ लगते क्षेत्र में निर्माण कार्य पर प्रतिबंद्व लगाया गया है। इसलिए जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में कोई भी अवैध निर्माण कार्य न करें जिसके कारण उनके धन की बर्बादी हो।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जनता के कल्याणार्थ क्रियान्वित वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली वितिय सहायता योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।

पंचकूला 29 जून- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जनता के कल्याणार्थ क्रियान्वित वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली वितिय सहायता योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति परिवार पहचान पत्र के साथ ही आवेदन कर सकते है। इसलिए ऐसे जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी सी एस सी केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें ताकि वे वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा, निराश्रित महिलांओं को दी जाने वाली वितिय सहायता सहित इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग की इन सभी पैंशन योजनाओं के लिए पहले हरियाणा राज्य का 15 वर्षो से स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य था, लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर 5 वर्ष कर दिया है। इससे भी अधिकांश लाभपात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिहायश प्रमाण पत्र के सबूत के लिए आवेदनकर्ता मतदाता पहचान पत्र, मतदाता सूची, राशन कार्ड में से कोई एक स्वयं सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा जन्म व आयु प्रमाण, स्कूल प्रमाण पत्र में से भी कोई एक स्वंय सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करेगा तो उसकी पैंशन संबधी सभी औपचारिकताएं पूरी करके पैंशन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

पंचकूला, 29 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मंच के सदस्य, 02 जुलाई को कुरुक्षेत्र, 03 जुलाई को पानीपत, 08 जुलाई को यमुनानगर, 10 जुलाई को करनाल, 13 जुलाई को रोहतक, 15 जुलाई को सोनीपत, 17 जुलाई को झज्जर, 22 जुलाई को कैथल, 24 जुलाई को अंबाला और 29 जुुलाई को पंचकूला सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।

https://propertyliquid.com/


इसके अलावा मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार व सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 29 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार टागरा गांव में कलीराम के मकान में एक अन्य पोजिटीव मामला आने पर कंटेनमेंट करते हुए एसडीएम कालका राकेश संधु को ओवल आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी मदद के लिए लगाए गए है।
इनमें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने एक अन्य आदेश में पंचकूला के सैक्टर 20 व कैलाश हाईट कालका क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया है।

Watch This Video Till End….