Posts

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 22 अप्रैल फोर्ट रामगढ़ के अमिताभ चंदेल आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे, जो 29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आयोजित की जाएगी। वह पुरूषों की 55 प्लस श्रेणी में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने हाल ही में फिनलैंड में आयोजित हेलसिंकी टेनिस चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। वह मास्टर वल्र्ड टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हरियाणा के पहले खिलाड़ी हैं।


अमिताभ चंदेल एक बहुआयामी खेल प्रतिभा के मालिक हैं और फिटनेस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जब उन्होंने सिंगापुर मास्टर एशियाई खेलों में 100 मीटर का स्वर्ण पदक जीता तो उन्होंने अपनी आयु वर्ग के अलावा एशिया के सबसे तेज पुरुष का खिताब अपने नाम किया।


वह सिंगापुर पावर अलाइंस द्वारा आयोजित एसपीए पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता, न्यूजीलैंड में आयोजित विश्व मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक विजेता और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिटनेस टूर्नामेंट के विजेता हैं।


अमिताभ चंदेल अब विश्व टेनिस चैंपियनशिप में जीतना चाहते हैं और अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय होंगे। वह निश्चित रूप से भारत, अपने गुरु और बड़े भाई अमर चंदेल के लिए यह उपलब्धि हासिल करेंगे जो कि खुद एक विश्व प्रसिद्ध फिटनेस और वेलनेस कोच हैं और उन्हें सययाग्रस्त अवस्था से विजय मंच तक लाए हैं।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

*Sh Yash Garg, a senior IAS officer of 2009 batch, assumed charge as the Deputy Commissioner of Panchkula*

*Sh Garg has a vast experience in administrative service*

*At present his foremost priority is to ensure the conduct of Lok Sabha General Elections-2024 in a fair, transparent and peaceful manner – Sh Yash Garg*

*DC directs the officers to work as a team*

For Detailed

Panchkula, April 22 – Sh Yash Garg, a senior IAS officer of 2009 batch, assumed charge as the Deputy Commissioner of Panchkula today. He was accorded a warm welcome by the officers of District Administration on being arrived at Mini Secretariat, Sector-1 here.  

   In an order issued by the state government on Sunday, Sh Yash Garg has been appointed as the Deputy Commissioner of Panchkula and Chief Administrator, Shri Mata Mansa Devi Shrine Board, Panchkula. 

    Before being appointed as DC Panchkula, Sh Garg was holding the post of Managing Director, Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation Limited (HSIIDC) and Haryana Financial Corporation.

   Sh Yash Garg has a vast experience in the administrative service. He also served as Deputy Commissioner of Gurugram, Rewari and Rohtak and as Commissioner of Municipal Corporation Faridabad (MCF). Before, MCF, Sh Garg was deputed as Director and Special Secretary, Industries and Commerce Department and Advisor and Special Secretary, Civil Aviation Department.

     Sh Garg holds an MBBS degree from Maulana Azad Medical College and had worked as Junior Resident Doctor at Lok Nayak Hospital in Delhi. He had ranked sixth in the Union Public Service Commission (UPSC) in 2009. 

      After assuming the charge, the Deputy Commissioner held an introductory meeting with the senior officers of district administration and shared his vision. At present, his foremost priority is to ensure the conduct of Lok Sabha General Elections-2024 in the district in a fair, transparent and peaceful manner while following the Election Commission guidelines, he said. For this, he directed the officers to work as a team. He also reviewed the preparations being made for the successful conduct of Elections in the district and gave necessary directions. 

   Additional Deputy Commissioner, Sachin Gupta, SDM Panchkula Gaurav Chauhan, City Magistrate Mannat Rana, CEO Zila Parisahd Gagandeep Singh and DTP Rakesh Bansal were also present.

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 19022 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 19022 मीट्रिक टन गेहूं और 636 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 6648 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 19200 मीट्रिक टन गेहूं में से 8257 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 10200 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 565 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 636 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 38 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 6648 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 2560 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 3900 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 188 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कालका में अभिभावक शिक्षक बैठक का सफल आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 20: राजकीय महाविद्यालय कालका में अभिभावक शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में तीनों संकाय कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए। इसके अंतर्गत अभिभावकों को शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। 

    अभिभावक शिक्षक बैठक कॉलेज प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में हुई। बैठक में अभिभावकों को शिक्षकों ने विद्यार्थियों के मिडटरम एग्जाम में छात्रों का प्रदर्शन, आंतरिक मूल्यांकन के मानदंड, महाविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रम और आगामी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अभिभावकों की प्रतिक्रिया और सुझाव भी लिए गए। 

    बैठक में अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे जिससे उनके कल का भविष्य सुनहरा बने। बैठक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चली। प्रस्तुत कार्यक्रम आइक्यूएसी आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर रविंदर और सदस्य जसपाल टूर के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान महाविद्यालय का संपूर्ण वातावरण उत्साह पूर्ण रहा।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Evening Water Supply at low pressure on 22nd April

For Detailed

Chandigarh, April 21:- Due to urgent power supply work of 66 KV line from Kharar to Morinda, a shut down has been allowed by the competent authority on 22.04.2024. During this shutdown, there will be no pumping of raw water from Water Works Kajauli to Water Works Sector 39, Chandigarh through Phase I to VI from 09:00 AM to 05:00 PM on dated 22.04.2024. Accordingly, the schedule of water supply timing in the whole the City Chandigarh will be as under:

22.04.2024

Morning Supply:          3:30 A.M. to 09:00 A.M.                     Water Supply at Full pressure

Evening Supply:          06:00 P.M. to 08:00 P.M.                     Water Supply at Low pressure

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 16590 मीट्रिक टन गेहूं और 636 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 4419 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 16590 मीट्रिक टन गेहूं में से 7150 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 8950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 490 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 636 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 38 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया  गया। 4419 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 1971 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 2300 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 148 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय महाविद्यालय, कालका में ” लोकतंत्र में मतदान का महत्व” पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 18: राजकीय महाविद्यालय, कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में ” लोकतंत्र में मतदान का महत्व” पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।


महाविद्यालय के एलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. गुलशन कुमार ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए समझाया कि आपका एक-एक वोट कीमती है और एक मजबूत लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।इस प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में बी. सी.ए.प्रथम वर्ष की वंशिका ने पहला स्थान, बी. ए. प्रथम वर्ष की शबाना ने दूसरा स्थान व बी.ए. द्वितीय की शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के एलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. गुलशन कुमार, सदस्य प्रोफेसर डॉ. बिंदु, डॉ. नीरू शर्मा, डॉ. कविता हिंदी विभाग, प्रोफेसर सुनीता चौहान, राजनीतिक विज्ञान विभाग व सहायक प्रोफेसर सविता, लोक प्रशासन विभाग के मार्गदर्शन में करवाया गया।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कक्षा 4 व 5 में एफ एल एन विस्तारीकरण बनेगा मील का पत्थर- संध्या मलिक

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने वेब-केम के माध्यम से मोरनी में चल रहे एफ एल एन प्रशिक्षण की गुणवत्ता का किया अवलोकन व अध्यापकों से की चर्चा

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 18: निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत कक्षा 4 व 5 में एफ एल एन के विस्तारीकरण पर जिले के सभी चारों खंडों में प्राथमिक शिक्षकों हेतु चल रहे चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण की गुणवत्ता जाँचने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक द्वारा जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार के साथ वेब -केम के माध्यम से अवलोकन किया व प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर अध्यापकों से बात की ।


बैठक के दौरान मोरनी खंड की पीआरटी निशा व बृजकिशोर ने बताया कि प्रशिक्षण बहुत उपयोगी है व कक्षा 4 व 5 को पढ़ाने वाले अध्यापक व उनके विद्यार्थी इससे बहुत लभान्वित होंगे।
कक्षा 1 से 3 में एफएलएन कार्यक्रम पहले से चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों के स्तर में उत्कृष्ट परिणाम देखने को मिले हैं । हाल ही में विभिन्न क्लस्टर्स पर हुई ओआरएफ प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने 120 शब्द प्रति मिनट तक पढ़ कर सुनाया है ।
वेब केम पर हुई मीटिंग के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी अनूप नांदल, विद्यालय प्रधानाचार्य कर्मवीर शर्मा,केआरपी विवेक सांगवान,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सविता व केआरपी भावना, मुकेश सहित खंड मोरनी के 38 अध्यापक उपस्थित थे

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

*नगराधीश ने 10 मई को अक्ष्य तृतीय के दिन जिले में सामूहिक बाल विवाह को रोकने के दिए निर्देश*

*नाबालिग लड़की से शादी करने वाले 18 साल से अधिक उम्र के पुरूष को 2 साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रुपये का हो सकता है जुर्माना- नगराधीश*

*बाल विवाह की जानकारी होने पर तुरंत सूचना दे जिलावासी- नगराधीश*

For Detailed

पंचकूला, 18 अप्रैल- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में अक्ष्य तृतीय के अवसर पर बाल विवाह रोकने को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को बाल विवाह रोकने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। 

    लघु सचिवालय के सभागार में नगराधीश मन्नत राणा ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। 

उन्होने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन को बताया कि जिला में बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह निषेध अधिकारी द्वारा शिक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस और आंगनवाॅडी सेंटर के साथ मिलकर 67 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।इसके अलावा 534 आंगनवाॅडी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।

    उन्होंने बताया कि जिला में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के ड्राॅपआउट (आॅउट आॅफ स्कूल) 48 बच्चों की पहचान की गई, जिसमें 24 लड़के और 24 लड़कियां है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए एसीपी पंचकूला, बाल विवाह निषेध अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो जिला में अक्ष्य तृतीय के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय रहेगी। 

 इसके उपरांत नगराधीश मन्नत राणा ने लघु सचिवालय के सभागार में अक्ष्य तृतीय के दिन होने वाले सामूहिक बाल विवाह को रोकने के लिए बैठक की। नगराधीश ने 10 मई को अक्ष्य तृतीय के पवित्र दिन जिला में सामूहिक बाल विवाह को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की से शादी करने वाले 18 साल से अधिक उम्र के पुरूष को 2 साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रुपये का जुर्माना बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के तहत हो सकता है।

 उन्होंने कहा कि अक्ष्य तृतीय के पवित्र दिन अनेक धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है और इस दिन सामूहिक बाल विवाह के आयोजनों की भी संभावना होती है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, को 2 साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

 नगराधीश ने अपील की कि यदि किसी भी जिलावासी के आस पास के क्षेत्र में बाल विवाह का आयोजन करवाया जा रहा है तो वे तुरंत इसकी सूचना चाईल्ड हैल्पलाईन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112 और महिला एवं बाल विकास हैल्पलाईन नंबर 181 पर दें ताकि बाल विवाह को रूकवाया जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे ग्राम और ब्लाॅक स्तर के साथ साथ शहरी और वार्ड स्तर, जिला व तहसील स्तर पर स्कूलों, झुग्गी-झोंपड़ियों व लेबर काॅलोनियों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को बाल विवाह न करने के बारे में प्रेरित करें। इसके अलावा पढ़ाई छोड़ने वाले स्कूली बच्चों की एक सूची तैयार करके उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों व लोगों को बाल विवाह से शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि बाल विवाह से जहां बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर बुरा असर पड़ता है वहीं बच्चों के उत्पीड़न व शोषण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर समाप्त होते है और मातृत्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी होती है। 

     बैठक में एसीपी पंचकूला रमेश गुलिया, बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सब्रवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सविता नेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या छिकारा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन ममता गोयल, सदस्य आशा सेठी, लेबर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

तीनों मंदिरों में आठवें दिन आया 35 लाख 11 हजार 646 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के आठवें दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 35 लाख 11 हजार 646 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1 लाख 55 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
श्री माता मनसा देवी मंदिर में 30 लाख 52 हज़ार 733 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 45 हजार 413 रुपये और चंडी माता मंदिर में 13,500 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 नग और चांदी के 126 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 50 नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com