Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला को चाहिए उदार उद्योग नीति

For Detailed News-

विधानसभा अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल

पंचकूला 20 जून- हरियाणा विशेषकर पंचकूला के लिए कारगर उद्योग नीति बनाने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा। पत्र में गुप्ता ने इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों को प्रमुखता से उठाया। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल नेे ही गुप्ता से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी थीं। सीएम को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। बेहतर उद्योग नीति बनाकर ही इन सभी संभावनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे जिले में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और बड़ी संख्या में रोजगार भी सृजित हो सकेगा।
इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने कहा की बड़ी संख्या में हरियाणा के उद्योग मध्यमए लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की श्रेणी में आते हैं। अगर सीमावर्ती चंडीगढ़ और पंजाब के साथ प्रतिस्पर्धा में बेहतर परिणाम लाने है तो हरियाणा की उद्योग नीति को लचीला और उदार बनाना होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र में अस्पताल एवं वाणिज्यिक संस्थान आदि खोलने की अनुमति नहीं है। एक कारगर एवं उदार उद्योग नीति नहीं होने के कारण पंचकूला को उसके भौगोलिक एवं आधारभूत ढांचे का भी पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिवालिक की तलहटी में बसे होने के कारण यह जिला प्रदूषण मुक्त है। यह चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी लगभग सटा हुआ है। इसके बावजूद यहां उस अनुपात में औद्योगिक विकास नहीं हो पाया जिस अनुपात में चाहिए था।
उन्होंने कहा कि पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट धारकों को भूतल पर 60 फीसदी तक निर्माण की अनुमति मिलनी चाहिए। वर्तमान उद्योग नीति में भूतल पर मात्र 50 फीसदी निर्माण करना होता है। इसके साथ ही यहां होटल और अस्पतालों के निर्माण की छूट भी नई उद्योग नीति में मिले। सरकार औद्योगिक क्षेत्र में 40 फीसदी प्लॉट उद्योगों के लिए 30 फीसदी आवासीय तथा 30 फीसदी वाणिज्यिक संस्थान खोलने की अनुमति दें। औद्योगिक क्षेत्र की संरचना तर्कसंगत होनी चाहिए तथा यहां गोदाम इत्यादि बनाने की छूट भी उद्योगपतियों को मिले।

https://propertyliquid.com/


इसके साथ ही गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास के लिए औद्योगिक क्षेत्रों का सदुपयोग सरलता से किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि उपरोक्त सभी सेवाओं के लिए रूपांतरण फीस भी सरकार को नहीं लेनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों की संरचना को आसानी से नवीनीकृत किया जा सकेगा। गुप्ता ने कहा कि उद्योग नीति को उदार एवं लचीला बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला का जनप्रतिनिधि होने के कारण यहां के आम बाशिंदों और उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करना उनका नैतिक कर्तव्य है और वे जिले के विकास के लिए वचनबद्ध हैं।



मोहाली में तीन गुणा निर्माण तो पंचकूला में क्यों नहीं


पंचकूला के उद्योगपतियों की मांग है कि उन्हें एफएआर 3 की छूट भी मिलनी चाहिए। इसका अर्थ यह हुआ कि 2 हजार वर्ग गज वाले प्लाट पर ऊपर की मंजिलों को मिला कर 6 हजार वर्ग गज क्षेत्र पर निर्माण किया जा सकेगा। फिलहाल पंचकूला इतने बड़े प्लॉट पर 3 हजार वर्ग गज ही निर्माण हो सकता है। वहीं निकटवर्ती मोहाली में 3 एफएआर का फार्मूला लागू है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

एक तरफ़ करोना दूसरी तरफ़ बिजली विभाग की लाहपरवाही से सेक्टर 10 के लोगों को सुबह से भीषण गरमी का सामना करना पड़ा ।

News 7 World :

For Detailed News-

एक तरफ़ करोना दूसरी तरफ़ बिजली विभाग की लाहपरवाही से सेक्टर 10 के लोगों को सुबह से भीषण गरमी का सामना करना पड़ा । एक फ्यूज की वजह से सेक्टर 10 मे लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा है।

बिजली विभाग की लाहपरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर अभयपुर, बुढनपुर व सैक्टर 16 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर, बुढनपुर व सैक्टर 16 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। अभयपुर में चक्की के नजदीक मकान 180 से 192 व 191 से 182 एवं गली का खुला क्षेत्र, बुढनपुर में मकान 128 व इस घर का खुला क्षेत्र एवं मकान 4 एंव इसका खुला क्षेत्र, सैक्टर 16 का मकान 754 एण्ड 756 व साथ लगता पार्क एवं इस घर का खुला क्षेत्र कंटेनमेट किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

कालका में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कालका की परेड मोहल्ला कालोनी, बिटना कालोनी पिंजौर, शक्ति नगर, अहाता मुरारी लाल कालका, गांधी चैक, कौशल्या हटस, सुरजपुर, कालका में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके अलावा रायपुरानी में भी पोजिटीव केस पाया गया है। इसलिए स्टेडियम वाली गली नजदीक आईटीआई राकेश, सुरेश का घर कंटेनमेंट किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन मंें कालका के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। रायपुररानी में एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ओवरआल इंचार्ज होंगें और तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा उनकी मदद करेंगें। रायपुररानी के सरंपच कूडे का निस्पादन व उपनिदेशक पशुपालन चारे की सप्लाई व जिला एवं पचंायत अधिकारी सेनीटाईज करवाना सुनिश्चत करेंगें।


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

’’विश्व स्वास्थ्य के लिए योग’’ विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून- हरियाणा योग परिषद्, श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी ’’विश्व स्वास्थ्य के लिए योग’’ विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया।


हरियाणा योग परिषद् डा0 हरीश चन्द्र, रजिस्ट्रार ने बताया कि 21 जून को एक दिन के लिए ही नही बल्कि पूरे जीवन में योग करने का संकल्प लें। पूरा राष्ट्र व विश्व योगमय हो। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी मे हमें समय मिला है इसमें हम योग द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत कर सकते है। योग करने से मानसिक क्षमताओं को सुदृढ़ करे और शारिरिक रूप से अपने आप को मजबूत बनाएं।

https://propertyliquid.com/


अंर्तराष्ट्रीय योग संगोष्ठी के छठें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 10 लाख परिवारों को जोड़कर योग करवाने का लक्ष्य है। इस दौरान आगामी 21 जून 2020 को गुजरात सरकार मे 5000 योग शिक्षकों को लगाया गया है वहीं इसी तर्ज पर हरियाणा मे भी जल्द ही योग फिजीकल फिटनेस वाॅलिन्टयर्स की नियुक्ति जल्द की जाए


अंर्तराष्ट्रीय योग संगोष्ठी ने कहा कि देश-विदेश से जुड़ने वाले सभी योग विषेशज्ञों, वैज्ञानिकों व अध्यात्मिक गुरूओं का संगोष्ठी से जुड़कर समस्त हरियाणावासियों को सेहतमंद और अच्छा स्वास्थ्य देने में भरपूर योगदान मिलेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना एवं पोर्टल आर्थिक योजना एंव नीति बनाने के लिए सहायता करेगा। इसलिए इसमें पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक ईकाईयां प्रदेश सरकार द्वारा समय समय घोषित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ ले सकेंगें।


उपायुक्त औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र उद्योगों एवं व्यापारी संगठनों की सहायता के पंजीकरण के लिए हैल्पडेस्क शुरू किया गया है।

https://propertyliquid.com/


मुख्य अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ब्रिजेन्द्र ने वित मंत्रालय द्वारा घोषित आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत बैंकों के माध्यम से गारंटी एमरजैंसी क्रेडिट लाईन स्कीम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही वितीय सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के 552 लाभार्थियों को 14.68 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस योजना में अब तक 211 लाभार्थियों को 3.68 करोड़ रुपए की वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी औद्योगिक ईकाई व व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को कोई दिक्कत आती है तो वे दूरभाष 0172-2577717 पर सम्पर्क करके अपना समाधान करवा सकते है।
संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गौरव शर्मा ने ताया कि एमएसएमई की ऋण संबधी समस्याओं के समाधान हेतू हरियाणा उद्यम पोर्टल डब्लुडब्लूडब्लुडाट सरलहरियणा डाॅट जीओव डाॅट इन का प्रावधान किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी उद्यमी एवं व्यवसायी अपनी ऋण संबधी दिक्कतों को आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उद्योगों, दुकानों एवं सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के लिए हरियाणा उद्यम ममोरेंडम पोर्टल लांच किया गया है।


बैठक में पूर्व प्रधान हरियाणा चैम्बर्स आफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सी बी गोयल, बीबी सिंगल व्यापारी संघ, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमल गंभीर, दीप कृष्ण, व अन्य 6 औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें

For Detailed News-

उपायुक्त ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें

पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें ताकि वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहंुचना सुनिश्चित हो।


उपायुक्त जिला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की पहली तिमाही बैठक में समीक्षा कर रहे थे। जिले में कार्यरत बैंकों के समन्वयक विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग में शामिल हुए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 1000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देश दिए। उपायुक्त ने भारत सरकार द्वारा दिए गये आर्थिक पैकेज के तहत जीइसीएल (गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन) योजना हेतु बैंकर्स को एम् एस एम ई यूनिटों को ऋण देने के भी निर्देश दिए।


इस योजना में 15 करोड़ तक बकाया ऋण धारी एम एस एम ई यूनिटों को बकाया ऋण का 20 प्रतिशत तक ऋण सहायता के रूप में देने का प्रावधान है। इस ऋण सहायता की शत प्रतिशत गारंटी केंद्र सरकार की ओर से ली गई है।


उपायुक्त ने बल देते हुए कहा कि बैंकों से गरीब आदमी के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी हरयाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा प्रेषित किए गए ़ऋण आवेदन पर शीघ्र कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण अवश्य करें ताकि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग मिल सके।


इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकुला: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो की अब खैर नही

पंचकूला 18 जून :

For Detailed News-

मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी सख्ताई बरती है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । आखिरी दो दिन मे पुलिस स्टेशन सैक्टर 05 की टीम के दवारा वा पुलिस स्टेशन माता मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के  दवारा अपने –अपने श्रेत्र मे सख्ताई बरते हुऐ  ।

https://propertyliquid.com/

आखिरी दो दिन मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर 12 मुकदमे दर्ज करके 13 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम के दवारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर  11 मुकदमे दर्ज करके 12 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । और थाना मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के दवारा 1 मुकदमा दर्ज करके 1 व्यकित को  गिरफ्तार किया गया ।  आरोपीयान के खिलाफ सरेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे नियमुसार गिरफ्तार करके धारा 188 भा0द0सं0 तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । जो पचकुला पुलिस प्रतिदिन अपनी गतिविधियो मे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालो के नियमनुसार कार्यवाही करने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । ताकि पचकुला श्रेत्र मे कानून और व्यवस्था को नियंत्रित और बनाए रखा जाऐ  ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 18 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।


वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है। डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब डी. हंगोला द्वारा गँाव रायपुर रानी, कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 27 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 नरेष सैनी, द्वारा गांव मारनवाला गाँव, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक, द्वारा टिपरा गाँव, हाउसिंग बोर्ड, शर्मा काॅलोनी व बंसत विहार, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्लाट न0 88 फ़ेज 1 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें श्रीमति सुमन, थैरापिष्ट, श्रीमति विमल कुरेषा टेªड दाई, सन्दीप, थैरापिष्ट, हरीष थैरापिष्ट, दिनेष, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, आषीष, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, एवं विनू, थैरापिष्ट ने भी सहयोग किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है

पंचकूला 18 जून- छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी जा रही है ।


उपायुक्त मुकेष कुमार अहुजा ने सभी पंचकूला वासियों, विभागाध्यक्षों अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आयुष विभाग पंचकूला के फेस बुक लाईव पेज ीजजचरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध् 113644623718189 ध्चवेजे से जुडने और घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग करने तथा स्वस्थ रहने की अपील की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस के उपलक्ष्य में पिछले महीने मन की बात क्रार्यक्रम में माई लाईफ माई योगा प्रतियोगिता केे आयोजन के बारे में बताया था जोकि आयुष मंत्रालय और भारतीय सास्कृतिक सम्बंध परिषद का संयुक्त प्रयास है ।


उपायुक्त महोदय, पंचकूला ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहाॅं कि पिछले 5 वर्षो से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर आयोजन किया जाता था परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करना‘‘ ही उचित बताया और लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग रखने, फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया ।


उपायुक्त महोदय, पंचकूला ने कोविड-19 महामारी के बढते मामलों पर कहाॅं कि लोगों में इससे भय, तनाव पैदा हो रहा है । ऐसे समय में योग से अच्छा कोई विकल्प नहीं है जो षारिरिक व मानसिक तनाव को दूर कर सकें। योगाभ्यास में करवाई जाने वाली क्रियाए जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम षारिरिक रोगों के अतिरिक्त मानसिक रोग जैसे चिंता, तनाव, अवसाद को भी दूर करने में सहायक है ।


डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष विभाग के लाईव फेस बुक पेज के माध्यम से अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग प्रातः 6ः00 बजे से 6ः45 तक रितू मित्तल, योग विशेषज्ञ द्वारा करवाई जा रही है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!