Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली ने जिला परिषद व पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों, सरपंचों व पंचों को दिलाई स्वच्छता शपथ

स्वच्छता को लोग अपने आचरण में करें शामिल

नवनिर्वाचित सदस्यों से ग्रामीण आंचल के विकास में प्रदेश सरकार का सहयोग करने की करी अपील

शहरों की तर्ज पर ब्लाॅक स्तर पर भी कचरा प्रबंधन के लिये कचरे का डोर-टू-डोर संग्रहण व पृथीकरण करने का किया जायेगा कार्य-श्री देवेंद्र बबली

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रदेश में शहरों की तर्ज पर ब्लाॅक स्तर पर भी कचरा प्रबंधन के लिये कचरे का डोर-टू-डोर संग्रहण व पृथीकरण करने का कार्य किया जायेगा। वर्तमान में पायलट परियोजना के रूप में तीन जिलों में यह अभियान लागू किया गया है और जल्द ही इसे प्रदेश के बाकी जिलों में भी लागू किया जायेगा।
श्री देवेंद्र बबली आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जनप्रतिनिधि स्वच्छता शपथ समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री देवेंद्र बबली ने उपस्थित जिला परिषद व पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों, सरपंचों व पंचों को स्वच्छता शपथ दिलवाई। उन्होंने आह्वान किया कि वे इमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें और ग्रामीण आंचल के विकास में प्रदेश सरकार का सहयोग करें।
श्री बबली ने कहा कि स्वच्छता को लोग अपने आचरण में शामिल करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने स्वयं झाडू उठाकर देश में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये है। हरियाणा ने तय समय से दो वर्ष पहले ही शौचमुक्त का लक्ष्य हासिल किया, जिसके लिये प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पुस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि पंचकूला प्रदेश का पहला जिला है, जिसे खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया। स्वच्छता सर्वेंक्षण ग्रामीण-2022 में हरियाणा ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिये कि 2023 में हरियाणा देश में प्रथम स्थान हासिल करें।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याणार्थ विभिन्न योजनायें व कार्यक्रम लागू किये है और इनका लाभ आमजन तक पंहुचानें में उनका अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये उनकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। वे ग्राम स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें और यह भी सुनिश्चित करें कि विकास कार्यों में फंड का सही इस्तेमाल हो।
श्री बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तालाबों का जीर्णोंधार किया जा रहा है। इसके लिये हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है। इस परियोजना के तहत पहले चरण में लगभग 3500 तालाबों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों में पुरानी और खंडर भवनों और चौपालों की मरम्मत व नवीनीकरण के लिये सर्वें के माध्यम से 3700 ऐसे भवनों को चिन्हित किया गया है। उन्होनंे कहा कि इन भवनों में ई-लाईब्रेरी व जिम स्थापित किये जा रहे है ताकि स्थानीय युवा इनका लाभ उठा सके।  
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र ने कहा कि हरियाणा ने स्वच्छता की दृष्टि से पूरे देश में एक नई पहचान बनाई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाये गये है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छता को लेकर किये जा रहे प्रयासों के लिये हरियाणा सरकार की कई बार प्रशंसा की है। उन्होनंे कहा कि इस तरह के स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने जिला परिषद व पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों से आह्वान किया कि वे प्रदेश को और स्वच्छ और सुंदर बनाने में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जेजेपी के जिलाध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग, प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डीपी वशिष्ठ तथा जिला परिषद व पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राजकीय महाविद्यालय कालका में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का किया सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न विषयों पर नारे लिखें। विद्यार्थियों ने घर की लक्ष्मी है औरत, इस पर हो रहा है अत्याचार, घरेलू हिंसा को रोको, अब ना करो तुम औरतों पर अत्याचार, सम्मान दो सम्मान पाओ, घरेलू हिंसा को मिटाओ, जब है नारी में शक्ति सारी तो फिर क्यों नारी को कहें बेचारी, घरेलू हिंसा को ना कहें, खुशहाल महिलाएं खुशहाल परिवार, पुरुष बनो नारी का सम्मान करो, नारी का सम्मान करना सज्जन पुरुष का भाव है, हर मां कामकाजी मां होती है, अपने दिमाग का प्रयोग करें,  घरेलू हिंसा पागलपन है, घरेलू हिंसा एक से अधिक व्यक्तियों को चोट पहुंचाती है आदि लिखें।


प्रस्तुत प्रतियोगिता लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर डॉ  पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान पर बी.ए तृतीय वर्ष के देवेंद्र सिंह रहे, द्वितीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की वंदना और बीए द्वितीय वर्ष के नवीन रहे, तृतीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की नितिका और बीए प्रथम वर्ष के अनमोल रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और प्रोफेसर डॉक्टर नमिता रही।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

अस्पृश्यता जैसी बुराई को दूर करने के लिये जिलावासियों से की अपील-गुप्ता
सेमिनार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर किया गया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रामगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला कल्याण विभाग द्वार अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की कि समाज से अस्पृश्यता जैसी बुराई को दूर करने में बढ़चढ़कर आगे आये।


इस अवसर पर एसडीएम एवं नगर निगम संयुक्त आयुक्त श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि छुआछात एक सामाजिक बुराई है। राजाराम मोहनराय, गुरु नानक देव, संत कबीर जैसे महापुरूषों ने इस बुराई को समाज से मिटाने का अथक प्रयास किया। भारत में अस्पृश्यता की प्रथा को संविधान के अनुछेद 17 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम संसद ने अस्पृश्यता के अनमूलन के लिये 1955 में एक अधिनियम पारित किया और 1976 में इसमें संशोधन कर इसका नाम ’’सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम’’ कर दिया गया।


उन्होंने बताया कि अमेरिका, इंग्लेंड व जापान जैसे विकासशील देश भी अस्पृश्यता जैसे रोग से ग्रस्ति हैं। अमेरिका में भी काले एवं गोरे लोगों का भेदभाव आज भी बना हुआ है। कोई भी देश इस प्रकार की बुराई के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इन सब कानूनी प्रावधानों के बावजूद भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में आगे आये।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल, महात्मा गांधी, डाॅ भीम राव अंबेडकर ने समाज में समरसता का संदेश दिया कि सभी लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये। उन्होनंे बताया कि समाज में फैली हुई धर्मांतरण जैसी सामाजिक बुराई को भी हम सबको मिलकर दूर करना चाहिये। कुछ लोग लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे है। हम सबको इस बुराई से लड़ने के लिये आगे आना चाहिये।


अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में स्कूल के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रस्ताव लेखन, स्पीच व राईटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और किरण प्रथम, रमनंती द्वितीय व रेणू तृतीय स्थान, स्पीच में तान्या प्रथम, नीलू द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर डीपीसी कुलभूषण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यम विद्यालय की प्रिंसीपल संजू शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, श्यामलाल, सुनील सहित स्कूल के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

ट्राईसिटी की संस्थाएं एकजुट होकर बाबा साहेब के सपने करें साकार

-राजा शेखर’ ने ’66वीं पुण्य तिथि पर श्रद्वासुमन किए अर्पित’

For Detailed

पंचकूला 7 दिसंबर – श्रम विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंदरू ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर ने देश को बेहतरीन संविधान देकर विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का कार्य किया और आर्थिक आजादी के भी द्वार खोले। उन्होंने न केवल गरीब एवं वंचित समाज की भलाई के लिए कार्य किया बल्कि देश की आधी आबादी महिलाओं को भी सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक व आर्थिक समानता के साथ संपति में भी अधिकार दिए। महिलाओं एवं गरीब तबके को पढ़ने से भी वंचित रखा जाता था। बाबा साहेब ने उन सभी को वोट का अधिकार दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर बीआर अम्बेडकर की 66वी पुण्य तिथि पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगांे को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बाबा साहेब को समर्पित अम्बेडकर सभा जीरकपुर के कार्यों को दर्शाने वाली वेबसाइट लॉन्च की।
उन्होंने ज्योतिबा फुले शिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया और सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आजाद मंच फगवाड़ा के सुप्रसिद्ध कलाकरो ने बाबा साहब के जीवन और संघर्ष पर  आधारित ’’दी ग्रेट अंबेडकर’’ नाटक का मंचन कर लोगो को भाव विभोर कर दिया।  
श्री शेखर ने कहा कि बाबा साहेब नारी को राष्ट्र निर्माता मानते थे। नारी को जागृत किए बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। नारी समाज का आभूषण है। इसलिए सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए हिंदू कोड बिल के माध्यम से महिलाओं की मजबूत नींव रखी और जी जान लगा कर काम किया। जब यह बिल संसद में पास नहीं हुआ तो उन्होंने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। महिलाओं के बिना एकता का कोई मतलब नहीं और उनकी शिक्षा के बिना शिक्षा निष्फल तथा उनकी ताकत के बिना कोई भी संघर्ष अधूरा है। बाबा साहेब ने सभी वर्गो के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया। इसलिए पूरा राष्ट्र आज उनका कृतज्ञ है।  
उन्होंने कहा कि पंचकूला, मोहाली चण्डीगढ ट्राईसिटी में अधिकांश शिक्षित लोग रहते हैं और कई संगठन एवं सभाएं कार्यरत हैं। इसलिए सभी को एक मंच पर एकजुट होकर बेहतर कार्य करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर बाबा साहेब के सपने को साकार किया जा सके।  
 अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सभा ने बाबा साहेब की वेबसाइट बनाई है, जिससे लोगो को बाबा साहेब के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ सभा के कार्यों की भी जानकारी मिलेगी। युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार की नवीनतम जनकल्याणकारी नीतियों और नौकरियों के लिए विज्ञापनों तथा वैवाहिक संबंधी जानकारी भी इसमें अपलोड होगी। इस प्रकार बहुत से लोग इस वेबसाइट का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।
इस मौके पर जीरकपुर नगर निगम के प्रेजिडेंट उदयवीर सिंह ढिल्लो, अम्बेडकर सभा के प्रधान पाल सिंह, सुरेश मोरकां, कर्मबीर बौद्व, एडवोकेट रजत कल्सन, सत्यवान सरोहा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, बलबीर सिंह रंगा, जयबीर रंगा, डा. बल सिंह, जरनैल सिंह, देवीदयाल, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहेब को श्रद्वासुमन अर्पित किए।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

नगराधीश श्री गौरव चौहान ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसंबर – नगराधीश श्री गौरव चौहान ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की।
इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की।
इसके उपरांत नगराधीश ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली तथा निरीक्षण रजिस्टर और मासिक जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर भी किये।
  इस मासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तथा सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

एच एस वी पी के सहयोग से आयोजित विमर्श मंे हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती केशनी आंनद अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

जल संवाद-जल पत्रकारिता विषय पर बोले जल पुरूष राजेन्द्र सिंह

भारतीय परंपरा में नीर, नारी और नदी को नारायण माना जाता था-राजेन्द्र सिंह

जल के डीस्चार्ज और रिचार्ज में बनाना होगा संतुलन-राजेन्द्र सिंह

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की परिकल्पना और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी की पहल पर आज जिम खाना क्लब सैक्टर-6 के सेमीनार हॉल में ‘‘जल संवाद-जल पत्रकारिता’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि निश्चित ही इस तरह के विचार विमर्श से नयी-नयी बाते सामने आती है जिन्हें हम बेहतर तरीके से जमीनी स्तर पर लागू कर सकते हैं। उन्होेंने कहा कि इस कार्यशाला का जो भी सार है वह उसे जल संरक्षण में लागू करने के लिए हर संभव कदम उठायेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिरण ने प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। खण्ड स्तर पर एक्शन प्लाॅन बनाने वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण मे सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने प्रदेश में जल के समूचित उपयोग और उसे व्यर्थ होने से रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया है और इसे आने वाले समय में और तेज किया जाएगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल सामाजिक कार्यो में कैसे किया जाय यह इस कार्यशाला में सीखने और समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि एच एस वी पी ने स्वयं तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 2 करोड़ लीटर भूजल बचाया है। पानी के साथ-साथ बिजली की बचत भी हुई है। पंचकूला जैसे शहर में यह प्रयोग बेहद सफल हुआ है और आने वाले समय में एच एस वी पी द्वारा इसे पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा। उन्होंने अध्यक्ष, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा से आग्रह किया कि इस तरह का मॉडल कृषि और उद्योगों में भी उपयोग में लाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल केलकर ने कहा जल संरक्षण के लिए पंचायतांे के साथ मिलकर सामुदायिक जागरूकता के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन-जन को जागरूक करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित जल पुरूष श्री राजेन्द्र सिंह ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में नीर, नारी और नदी को नारायण माना जाता था, जल पंचभूतों में से एक था। परन्तु आज हम अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं जिससे कारण भूजल स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण तभी संभव हो सकेगा जब डीस्चार्ज एवं रिचार्ज में संतुलन बनेगा। उन्होंने कहा पूरी दुनिया की सभी सभ्यताओं का विकास नदियांे के किनारे ही हुआ है उन्होंने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहां के लोगों में ज्ञान और विज्ञान दोनों की समझ है, जरूरत है उसे सही दिशा में उपयोग करने की।
उन्होंने कहा कि अब लोगों को जल साक्षरता की जरूरत है और यह काम सरकार और प्रशासन के साथ-साथ सामूहिक भागीदारी के साथ ही संभव हो सकता है। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल, विश्वविद्यालय और गांव स्तर पर  छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाई जा सकती है।
अपने स्वागतीय भाषण में एच एस वी पी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिह ने कहा कि पानी पंचभूतों में से एक है, इसलिए हमें पानी के संरक्षण के लिए इस तरह के विमर्श का आयोजन करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर गांधी पीस फॉउन्डेशन ने ‘‘नदी धीरे बहो’’ कविता की संगीतात्मक प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा एवं संजीव चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विमर्श में एच एस वी पी के इंजीनियर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण द्वारा जिला में विशेष शिविरों का किया जाएगा आयोजन-अतिरिक्त उपायुक्त

-परिवार पहचान पत्र का डाटा अपडेट करने के साथ-साथ दस्तावेज करवाए जा सकेंगे अपलोड

-अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिक से अधिक परिवारों को इन शिविरों में पहुंचने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसंबर- पारिवारिक सूचना डाटा कोष (एफआईडीआर) के शु़िद्धकरण की दिशा में पहल करते हुए हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण द्वारा जिला में 10, 11, 16, 17 तथा 18 दिसंबर को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें परिवार पहचान पत्र का डाटा (आय को छोड़ कर) अपडेट किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि यह शिविर जिला के प्रत्येक गांव में और शहर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जिनके परिवार पहचान पत्र बनाते समय कोई दस्तावेज़ अपलोड न हुआ हो अथवा कोई गलत जानकारी भरी गई हो वे अपने नजदीकी शिविरों में जाकर दस्तावेज अपलोड करवा सकते हैं और त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। जिन लोगों का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है वे भी शिविर में आकर अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि यह शिविर स्थानीय समिति वार आयोजित किए जाएंगे जिनमें सालाना 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों के 55 या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के जन्म प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज, डाटा में शुद्धिकरण (आय को छोड़ कर), पारिवारिक सूचना डाटा कोष (एफआईडीआर) में परिवारों का पंजीकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र को अपलोड करना इत्यादि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण द्वारा ऐसे सभी परिवारों को वाॅयस और टैक्स्ट  मैसेज भी भेजे जाएंगे ताकि वे अपने नजदीकी शिविर में पहुंच कर अपने परिवार से संबंधित डाटा को अपडेट करवा सकें।


उन्होंने बताया कि इन शिविरों में प्रत्येक स्थानीय समिति के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर परिवार पहचान पत्र में अपनी जानकारी अपडेट करवाएं।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

अच्छे भविष्य का  निर्माण के लिये बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श की देनी होगी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की देखरेख में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला बाल सरंक्षण इकाई मे कार्यरत कानून एवं परीक्षा अधिकारी निधि मलिक ने आज गवर्नमेंट प्राइमरी मॉडल स्कूल सेक्टर 20 आशियाना के बच्चों को जागरूक किया।


आज के समय में महिला अपराध के साथ-साथ बाल अपराध की घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बच्चों के शोषण से जुड़ने वाले बहुत मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में बदलते समय के साथ अब यह जरूरी हो गया है कि बच्चे भी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे। बच्चों को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा क्योकि  इसका सबसे पहला कारण होता है कि बच्चे को यह मालूम ही नहीं होता कि उन्हें किस तरह से छुआ जा रहा है। इसलिए परिवार के सदस्यों व टीचर्स के लिए यह जरूरी है कि वह बच्चों को यह सिखाया जाये कि गुड टच और बैड टच में क्या अंतर है ताकि वह खुद जागरूक रहें और समय पर अपने माता-पिता को इस संबंध में सूचित कर सकें।


जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल के बच्चों को बाल यौन शोषण क्या है व बाल यौन शोषण का बच्चों पर प्रभाव, बच्चों को शिक्षा संबंधी, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई । असुरक्षित स्पर्श से कैसे बचाव  किया जा सकता है, यह भी बच्चो को बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वह किसी भी असुरक्षित स्थान पर अकेले ना जाए व  किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें। यदि कोई छोटी व बड़ी उम्र का व्यक्ति उन्हें अकेले में बुलाता है या बाद में किसी अलग जगह पर आने को कहता है तो वह वहां ना जाए। बच्चों को बताया गया कि कोई भी ऐसी  गलत हरकत होने पर शोर मचाये, जोर से चिल्लाए। वह इसकी शिकायत अपने घर परिवार के  सदस्य व स्कूल में पढ़ाने वाले अपने टीचर को भी कर सकते हैं। यदि बच्चा परिवार व टीचर को बताने में असमर्थ हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 या 112 पर फोन करके भी अपनी बात साँझा कर सकता है। यह राष्ट्रीय फोन सेवा मुफ्त है । बच्चों को बाल यौन शोषण पर आधारित एनिमेटेड  फिल्म कोमल देखने के लिए कहा गया। 10 मिनट की इस कोमल फिल्म के माध्यम से बच्चों को ‘नो टच एरियाज’ के बारे में बताया गया है कि यह शरीर केवल आपका है और अगर कोई बिना बताए या आपकी सहमति के बिना उसे छूता है तो आप उसका विरोध करें।


अध्यापको को भी कहा गया कि वह बच्चों कि पहचान करे कि कही कोई बच्चा यौन शोषण के शिकार तो नहीं हो रहा है । यदि बच्चा स्कूल आने का इच्छुक ना हो या किसी से बात करना पसंद ना करें और सबसे अलग रहने लगे तो उन्हें बच्चें पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसा बच्चा कहीं ना कहीं मानसिक तौर पर परेशान होता है व उसे कोई परेशानी होती है तो एक अध्यापिका ही बच्चे के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करके बच्चे की परेशानी को साझा कर सकती है।


इसके साथ ही बच्चों को बाल अधिकार व बच्चों मे बढ़ रहे लैंगिक अपराधों से सुरक्षा व बच्चों को सही पोषण व स्वच्छता की जानकारी दी गई । बच्चों को दैनिक जीवन में खेल को बढ़ावा देने व मोबाइल फोन से दूर रहने के लिए कहा गया। बच्चे खेल को बढ़ावा देंगे तो उनका शारीरिक व मानसिक दोनों रूप में विकास होगा। बच्चों के अनैतिक व्यवहार के दुरुपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल इंचार्ज पिंकी मैम व अन्य अध्यापिका मोजूद रहे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत नवंबर माह में 30 आवेदनों के लिए 9 लाख 94 हजार रूपए की राशि की गई वितरित -उपायुक्त महावीर कौशिक

– अब तक 207 लाभार्थियों को 88 लाख 58 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर माह में 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए 9 लाख 94 हजार रूपए की राशि वितरित की गई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत नवंबर महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 1 लाख 98 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा बीपीएल के लिए प्राप्त हुए आवेदन के लिए 46 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग बीपीएल  के लिए   3आवेदन प्राप्त हुए जिनके लिए 49 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। अनुसूचित जाति नोन बीपीएल के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 3 लाख 95 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा नोन-बीपीएल श्रेणी के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसके लिए 46 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि नवंबर माह में पिछड़े वर्ग नोन-बीपीएल श्रेणी में 4 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 1 लाख 12 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग की विधवा नोन बीपीएल श्रेणी में प्राप्त हुए 2 आवेदनों के लिए 92 हजार तथा सामान्य वर्ग नॉन बीपीएल श्रेणी में प्राप्त 2 आवेदनों पर 56 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 207 लाभार्थियों को 88 लाख 58 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी है ।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

युवा वर्ग ही देश के भविष्य का करते हैं निर्माण-विधानसभा अध्यक्ष

युवा गुणवान है तो राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता

– श्री गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का किया जाएगा आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर- हरियाणा विधाानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और यदि युवा गुणवान है तो उस राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता। भारतीय युवा शक्ति ने अपनी बुद्धि, कौशल और क्षमता के आधार पर दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है।


श्री गुप्ता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
युवा संसद में स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्यवाही को बखूबी ढंग से निभाया गया। प्रश्न काल और शून्य काल में बच्चों ने सांसदों के रूप में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और उन पर तर्क-वितर्क किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डाईट पंचकूला और जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।


विधानसभा अध्यक्ष ने डाईट और जिला शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है बल्कि वे हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली को गहराई से समझ पाते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के हर जिले से चुन कर आए प्रतिनिधि बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर उन्हें विधायकों के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्राप्त होगा और वे राजनीती के सकारात्मक पहलुओं के बारे में जान सकेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। देश की जनसंख्या में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 27.5 प्रतिशत तथा 13 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 41.3 प्रतिशत है। अपने ज्ञान और कार्यक्षमता के आधार पर भारत के डाॅक्टर और इंजिनीयरों की विदेश में भारी मांग है। इंटरनेट के इस युग में भारतीय युवा शक्ति  विश्व के तकनीक संपन्न देशों से स्पर्धा कर रही है और प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले में देश तेजी से आगे बढ रहा है। इसके परिणाम स्वरूप भारत आर्थिक क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है और इस उपलब्धि का केन्द्र बिन्दु हमारी युवा शक्ति ही है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध युवा उपन्यासकार चेतन भगत ने कहा है कि युवा पुराने मानदण्डों और बनी बनाई लीक के हिसाब से काम नहीं करना चाहते। उनमें परंपराओं को तोड़ने और अपनी राह खुद बनाने की हिम्मत है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज के युवा लकीर के फकीर नहीं हैं। उनका मन, सोच और मस्तिष्क ज्यादा खुले और स्वतंत्र हैं। नई पीढी टैक्नोलाॅजी के युग में बड़ी हुई है। वह कम्प्यूटर और इंटरनेट के द्वारा पूरी दुनिया के साथ एकाकार हो रही है। उन्होंने युवा संसद में भाग लेने वाले बच्चों से आहवान किया कि वे आधुनिक तकनीकों से भलि-भांति परिचित रहें।


इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें। शिक्षकों को गुरू का दर्जा दिया गया है। बच्चे सबसे पहले घर से संस्कार लेते हैं और स्कूलों में शिक्षक उन संस्कारों को आगे बढाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा संसद में बच्चों ने जिस निपुणता के साथ सांसदों के रूप में विभिन्न मुद्दों को उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन सब युवाओं में से ही कल विधायक और सांसद बन सकते हैं।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या छिकारा, प्रिंसीपल डाईट महासिंह सिंधू, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ संजू शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट रितु खोसला, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, रविंदर गोयल, जयपाल गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com