40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

नगराधीश श्री गौरव चौहान ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसंबर – नगराधीश श्री गौरव चौहान ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की।
इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की।
इसके उपरांत नगराधीश ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली तथा निरीक्षण रजिस्टर और मासिक जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर भी किये।
  इस मासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तथा सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com