Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा कृषि यंत्रों का किया गया भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि जिला पंचकलूा के जिन किसानों ने वर्ष 2022-23 फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत आवेदन किये थे व परमिट प्राप्त करने उपरांत कृषि यंत्र खरीद लिये थे। उन सभी का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाने आये किसानों में श्री रघबीर सिंह गांव-भरैली (रौटरी सलैश्र), श्रीमती अमरजीत कौर, गांव-शाहजाहापुर (रौटरी सलैश्र), श्री हरभजन सिंह, गांव-नयागांव (शर्ब मास्टर) शामिल थे।


इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी श्री रोहतास, वैज्ञानिक कृषि विकास केंद्र पंचकूला श्री गजेंद्र एवं जिला उद्यान समन्वयक श्री धर्मेंद्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का किया शुभारंभ

-प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ी लें रहे है भाग

-वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के होंगे मुकाबले

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा बना खेलो का हब-गुप्ता

-हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने  प्रदर्शन से हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर किया फक्र से उंचा-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का शुभारंभ किया। 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ियों चार खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें रहे है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। खेलो हरियाणा यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के कुल 23 दल भाग लें रहे है, इसमें प्रत्येक जिले से एक-एक और मोतीलाल नेहरू स्कूल आॅफ स्पोर्टस सोनीपत के खिलाड़ियों का दल शामिल है। खेलों में वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के मुकाबले खेले जायेंगे। खेलों में लगभग 103 आॅफिसियल की ड्यूटी लगाई गई है।
इस मौके पर प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से हरियाणा में खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और यह इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक अग्रणीय राज्य बनकर उभरा है। हरियाणा के खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर फक्र से उंचा हो गया है। चाहे ओलंपिक हो, काॅमन वेल्थ या एशियन गेम्स हो हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये अनेक योजनायें लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुये कहा कि इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है। इन खेलों में देशभर से लगभग 7500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप आज बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताओ ंका आयोजन पंचकूला के ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के प्रतिनिधि होने के नाते प्रदेशभर से आये सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते है और आशा व्यक्त करते है कि वे यहां से अच्छी व सुखद यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल भावना से खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी यहां से जीतकर जायेंगे वे जीत से खुश होकर बैठने की बजाय भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी में जुट जाये। उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन और टीम की भावना पैदा होती है। खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं वे एकाग्रता से पढाई में अधिक रूचि लेते है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने खिलाडियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करें। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने सभी जिलों से आये खिलाड़ियों के दल द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।
अपने स्वागतीय भाषण में खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह ने कहा कि खेल हरियाणा यूथ गेम्स में भाग लें रहे प्रदेशभर के खिलाड़ियों के लिये रहने और डाईट की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि हरियाणा यूथ गेम्स  खेलों की भावना के अनुरूप आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के उप निदेशक परस राम, जिला खेल अधिकारी सुधा बसीन, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और संदीप यादव, पार्षद हरेंद्र मलिक और सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, डीपी सोनी, डीपी सिंगल सहित प्रदेशभर से आये खिलाड़ी, कोच और खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित  थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

*पंजाब नैशनल बैंक ने सीएसआर दायित्व के तहत की कुर्सियां वितरित *

पंचकूला, 15 दिसंबर-

For Detailed

देश के दूसरे सबसे बड़े एवं शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज हरियाणा सरकार के अधीनस्थ विभाग जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा संचालित कम्प्यूटर केंद्र के लिए सीएसआर दायित्व के तहत कुर्सियां भेंट की गई।


कुर्सियों को भेंट करने की रस्म अदायगी बैंक के चंडीगढ़ मंडल प्रमुख श्री सुधीर कुमार द्वारा की गई। श्री सुधीर कुमार ने यह कुर्सियां, परिषद के प्रभारी श्री भगत सिंह को सौंपी।


इस दौरान श्री सुधीर कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाजोत्थान में पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है एवं बैंक द्वारा चलाई जा रही सीएसआर योजना का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले, ऐसा प्रयास हमारे कार्यालय स्तर पर किया जाता है। सुधीर कुमार ने बाल कल्याण परिषद में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों के साथ चर्चा भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री भगत सिंह ने बैंक द्वारा प्रदत्त इस भेंट के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

गांव रामगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक के नए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर का शुभारंभ  

पंचकूला, 15 दिसंबर-

For Detailed

आम जनता को बैंकिंग सुविधा घर तक पहुँचाने के क्रम में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज रामगढ़ में एक नए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर शुरू कि शुभारंभ  किया गया।  

इस अवसर पर उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर 10 हजार रुपये तक निकासी तथा 25 हजार रुपये तक जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही साथ बचत खाते खोलना , पीएमइसबीवाई, पिऐजेजेविवाई, एपीवाइ खाते में आधार नंबर जोड़ना इत्यादि कार्य करवाया जा सकेगा। इस सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में  बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने तथा ग्रामीण जनमानस  को  बैंक से जोड़ना, बैंक की विभिन्न सुविधाएं एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं  का लाभ पहुंचाना है।

इस अवसर पर उपस्थित पीएनबी के मैनेजर ने जनमानस को बेहतरीन ग्राहक सेवा देने हेतु आश्वस्त किया।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने जिला के नवनिर्वाचित सदस्य जिला परिषद एवं पंचायत समिति, सरपंच व पंचों से किया सीधा संवाद

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना को साकार करने के लिए टीम के रूप में कार्य करने का किया आह्वान

-देश-प्रदेश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर गुजरता है इसलिये मिलकर गांव के विकास में करें सरकार का सहयोग

-प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के साथ कर रही है कार्य- श्री देवेन्द्र बबली

पंचकूला, 15 दिसंबर-

For Detailed

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने जिला के नव निर्वाचित सरपंचों, पंचों, ब्लाॅक समिति व जिला परिषद सदस्यों से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना को साकार करने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।


श्री बबली आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन (जनप्रतिनिधि संवाद) में जिला के नवनिर्वाचित सदस्य जिला परिषद एवं पंचायत समिति, सरपंच व पंचों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री बबली ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल के लोगों ने जिस सोच और विश्वास के साथ उन्हे चुन कर भेजा है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं । इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का अह्म योगदान है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर गुजरता है इसलिये वे मिलकर गांव के विकास में सरकार का सहयोग करें।  


उन्होंने कहा कि गांवों को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत हर हफ्ते दो घंटे स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की नालियों के साथ साथ खेल मैदान, चैपाल और पंचायत के अन्य भवनों की साफ सफाई सुनिश्चित करें और इस कार्य में गांववासियों और सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। श्री बबली ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों की संपत्तियों का ब्लयू पिं्रट तैयार करने के निर्देश दिये है ताकि आवश्यकतानुसार नये ग्राम सचिवालय, चैपाल, खेल स्टेडियम व जिम इत्यादि का निर्माण करवाया जा सके।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिये कृतसंकल्प है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। प्रदेश में 18 हजार तालाबों का जीर्णोंद्धार किया जा रहा है और पहले चरण में मार्च-2023 तक लगभग 3500 तालाबों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांव की फिरनियों पर लाईटिंग और सीसीटीवी लगाने की योजना है। हरियाणा में 3.50 लाख किलोमीटर क्षेत्र गांव की फिरनियों के तहत आता है और प्रथम चरण में 1 लाख किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया जायेगा। इसी प्रकार गांवों में पुराने भवनों की मरम्मत करवाकर वहां आवश्यकतानुसार लाईब्रेरी और जिम स्थापित किये जा रहे है।
श्री बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है। विकास कार्यों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये ई-टेंडरिंग प्रणाली शुरू की गई है। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सुनिश्चित करें कि जितना फंड सरकार द्वारा भेजा जाता है, वह शत-प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में अभी तीन माह का समय शेष है। इसलिये ग्राम पंचायतें विकास कार्यों के लिये ऐस्टिमेट तैयार करवाकर सरकार को भिजवायें ताकि फंड उपलब्ध करवाकर शीघ्रातिशीघ्र कार्यों को शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस बार पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों में 50 प्रतिशत महिलायें चुनकर आई है। इसलिये उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने कत्र्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करें। उन्होनंे कहा कि आज बहन, बेटियां किसी से कम नहीं है और हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि महिला प्रतिनिधियों का हौंसला बढ़ाये ताकि वे मजबूती के साथ आगे बढ़े और अपने गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर श्री बबली ने चारों खंडो से आये पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और गांव के विकास के लिये सुझाव आमंत्रित किये। इसके अलावा उन्होंने गांवों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिये मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने विश्वास दिलाया कि वे एक टीम के रूप में कार्य करते हुये ग्रामीण आंचल के विकास के लिये कार्य करेंगे और पंचकूला को नई बुलंदियों पर लेकर जायेंगे।
इस मौके पर डीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टिना महाजन, जेजेपी के जिलाध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा सहित पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कल सेक्टर-12 सामुदायिक केंद्र में अंत्योदय व अन्य परिवारों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये मेले का किया जायेगा आयोजन

-आवेदक को बैंकों के प्रतिनिधि मौके पर ही हर-हित स्टोर के लिये आवश्यकतानुसार करवायेंगे ऋण मुहैया-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कल 14 दिसंबर को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12 में अंत्योदय अन्य परिवारों में उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सजृत करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला के 268 परिवारों को आमंत्रित किया गया है।


अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि हर हित योजना हरियाणा सरकार की एक सहरानीय पहल है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार का उद्देश्य उद्यमियों को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना, गांव और कस्बों में उचित मूल्यों पर उत्पाद उपलब्ध करवाना है।


उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों व जिले के अन्य परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनके लिये हर-हित स्टोर योजना के तहत हर हित स्टोर खोलने में सहायता करना है। उन्होंने बताया कि हर-हित स्टोर खोलने के लिये आवेदक गांव का स्थाई निवासी होना चाहिये। आवेदन कर्ता की आयु  18 से 55 वर्ष व न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होनी चाहिये। आवेदक की किसी भी सरकारी परियोजना में वित्तीय देनदारी शेष नहीं होनी चाहिये और वह गैर अपराधिक मामले में दोषी ना ठहराया गया हो या उसके खिलाफ कोई मामला विचाराधीन ना हो।


उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौके पर ही हर हित स्टोर के लिये आवश्यकतानुसार आवेदक को ऋण मुहैया करवायेंगे और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड आवेदनकर्ता को लोन देने में सहयोग करेगा। संबंधित बैंक से लोन की मंजूरी के बाद हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड एक दो दिन में साईट का सर्वे करेगा। उन्होंने बताया कि 200 वर्ग फीट का स्टोर खोलने के लिये 2 लाख 80 हजार रुपये का निवेश होगा। अंत्योदय परिवार  के आवेदनकर्ता के लिये 500 रुपये फीस होगी बाकि फीस हरियाणा सरकार वहन करेगी और अन्य परिवारों को हर हित स्टोर खोलने के लिये 5 हजार रुपये फीस जमा करवानी होगी।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपायुक्त ने जिला और उप-मंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को काम में तेजी लाने व तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिये निर्देश

-सीएम घोषणाओं पर जिला में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला और उप-मंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की समीक्षा बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने तीनों कमेटियों के अध्यक्षकों के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार विजिलेंस कमेटी के कार्यों पर प्रमुखता से ध्यान दे रही है। श्री कौशिक ने तीनों कमेटियों के इंचार्ज को काम में तेजी लाने व तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत मिलने पर शिकायत का तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी निदान करें। उन्होंने कहा कि ये कमेटियां जिला की जनता के लिये बनाई गई है ताकि जिला में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शीता लाई जाये और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जा सके। उन्होनंे कहा कि इन कमेटियों का उद्देश्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकना है। जिला का कोई भी नागरिक इन कमेटियों के पास भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकता है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विजिलेंस कमेटी बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल है। इसी प्रकार एसडीएम की अध्यक्षता में उप-मंडल स्तरीय जिला विजिलेंस कमेटी बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल है।  


श्री कौशिक ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुसार जिला में चल रहे विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने और जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को पानी से संबंधित किसी भी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर उसका निदान करने के निर्देश दिये। उन्होनंे अन्य संबंधित विभागों को उनके लंबित कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विजिलेंस कमेटी की अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, उपमंडल स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष व एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, उपमंडल स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष व एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी

-खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का लगाया गया जुर्माना

– तहसीलदार रायपुररानी और एसडीएम पंचकूला की अगुवाई वाली टीमों ने रायपुररानी क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। उपायुक्त ने जहां एसडीएम पंचकूला और कालका को औचक निरीक्षण के निर्देश दिये हैं, वहीं वे स्वयं भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा जिला में 5 खनन स्थलों को लीज़ पर आबंटित किया गया है।


उन्होेंने बताया कि आबंटित खनन स्थलों पर भी तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई करने पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर जिला खनन अधिकारी द्वारा मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को 30 दिन के अंदर जुर्माना रायल्टी व खनिज की कीमत सरकारी खजाने में जमा करवाने के निर्देश दिये गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि गांव श्यामटू के लोगों द्वारा उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समिति को शिकायत दी गई थी कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में शर्तों के विरूद्ध खनन गतिविधियां की जा रहीं है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला, उपण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा खनन शर्तों के विरूद्ध  तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई व खनिज का उठान किया गया है।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिला में जिन किसानों की जमीन पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, उनकी पैमाइश करवा कर जुर्माना लगाया जाए।
उन्होंने बताया कि रविवार को तहसीलदार रायपुररानी और सोमवार को एसडीएम पंचकूला की अगुवाई वाली टीमों ने रायपुररानी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल और जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ रायपुररानी में टिब्बी माजरा, बढोना कलां और खुर्द, हरीपुर, खेड़ी और मौली गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा मौली नदी से रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की गई जिसे गांव मौली की पुलिस चैंकी में खड़ा किया गया है। इसी मुहिम को आगे बढात हुए कल सोमवार को एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ रायपुररानी के ही रामपुर, शाहपुर, काजमपुर, हरिपुर, रिहोड़ इत्यादि गांवों में छापेमारी की और सुनिश्चित किया कि वहां कोई अवैध खनन गतिविधि न हो रही हो।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड में पंचकूला प्रदेश भर में शीर्ष पर

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- निपुण हरियाणा के अंतर्गत नवंबर माह के राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड मे जिला पंचकूला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में शीर्ष स्थान बनाया है।


जिला पंचकूला में जिला एफ एल एन स्टीअरिंग कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की देख रेख में चल रहे इस कार्यक्रम में नवंबर माह के स्कोरकार्ड के प्रमुख बिन्दुओं की जानकारी देते हुए जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि स्कोर कार्ड में अध्यापकों द्वारा दक्षता अनुसार स्किल पास बुक भरने में 92 प्रतिशत नियमित कार्यपत्रक भरने में 99 प्रतिशत विद्यार्थियों के साप्ताहिक आंकलन भरने में 98 प्रतिशत कक्षा के प्रिंट रिच वातावरण बनाने में 94 प्रतिशत एवं डी पी आई रिव्यु आयोजन में 100 प्रतिशत स्कोर के साथ औसत 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।  इस उपलब्धि से पंचकूला के पूरे शिक्षक वर्ग में खुशी की लहर है।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय जिले के समस्त, विद्यालय मुखियाओं, प्राथमिक अध्यापकों एवं मेंटर्स को दिया।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंधु ने इस अवसर पर पूरी पंचकूला टीम को बधाई दी।  फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमीरेसी कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों को गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय में निपुण बनाने की निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा की महत्त्वकांक्षी योजना है।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला नगर योजनाकार द्वारा  रायपुररानी की राजस्व सम्पदा में विकसित की गई एक दुकान को जेसीबी मशीन द्वारा गिराया गया

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा नियंत्रित क्षेत्र एक्ट अर्बन एरिया में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव रायपुररानी की राजस्व सम्पदा में विकसित की गई एक दुकान को जेसीबी मशीन द्वारा गिराया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति गुंजन वर्मा,  श्री वीरेंद्र गिल, तहसीलदार, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमति गुंजन वर्मा ने बताया कि इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले को 13 सितंबर 2022 को कारण बताओ नोटिस व 28 नवंबर 2022 को रेस्टोरेशनन आॅर्डर भी दिये गये थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी।


उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि विभाग से सी.एल.यु और लाईसेंस  लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

ps://propertyliquid.com