Posts

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

किसान अपनी रबी की पांच फसलों का 31 दिसम्बर तक करवा सकते है बीमा – डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- हरियाणा सरकार द्वारा खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है।


उपनिदेशक, कृषि एंव किसान कल्याण विभाग, पंचकूला डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि योजना के तहत किसान अपनी रबी की फसल का 31 दिसम्बर तक बीमा अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि किसान रबी की पांच फसलों गेहुं, जौं, चना, सरसों व सुरजमुखी का बीमा करवा सकते है।


सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग पंचकूला श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को गेंहु फसल के लिए 429.28 रुपये प्रति एकड़, सरसों ल के लिए 289.40 रुपये प्रति एकड़, जौ व सूरजमुखी के लिए 281.13 रुपये प्रति एकड़ तथा चने की फसल के लिए 214.98 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह 24 दिसम्बर तक इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में दंे सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई से 15 दिन बाद तक के नुकसान की भरपाई की जाती है। सभी ऋणी किसान अपने सम्बन्धित बैक में जाकर अपनी फसल का सही ब्यौरा दर्ज करवाएं।


उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैक खाता संख्या, भूमि एंव फसल बुआई सम्बन्धित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी बैक शाखा, सहकारी समिति व काॅमन सर्विस सैन्टर से सम्पर्क करें। अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों को उगाने वाले बटाईदार/सांझेदार और काश्तकार किसानों सहित सभी किसान कवरेज के पात्र है।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब व अनुसचित जाति के लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही अनेक योजनायें -उपायुक्त महावीर कौशिक

-मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लड़की की शादी के लिये वित्तीय सहायता के रूप में दिये जाते है 71000 रुपये

-डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिये 80000 रुपये दिये जाने का है प्रावधान-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब व अनुसचित जाति के लोगों के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, डाॅ बीआर अंबेडकर मेधावी संशोधित योजना और मुख्यमंत्री सामाजिक समारस्ता अंर्तजातीय विवाह शगुन योजना जैसी अनेक योजनायें चलाई जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लड़की की शादी के लिये 71000 रुपये, गैर बीपीएल की विधवाओं, तलाकशुदा के परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिये 51000 रुपये तथा समाज के अन्य वर्गों के परिवारों को 31000 रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाती है। गैर बीपीएल परिवारों के लिये वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिये तथा जमीन ढाई एकड़ तक होनी चाहिये। यह अनुदान परिवार की सभी लड़कियों की शादी के लिये ही दिया जाता है। इस स्कीम के तहत आवेदक लड़की के विवाह के बाद 6 महीने के अंदर-अंदर शादी पंजीकृत करके shadi.edisha.gov.in  पर आवेदन कर सकता है।


उन्होंने बताया कि डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों को, जिनके पास अपना मकान हो व 10 वर्ष पुराना तथा मरम्मत योग्य हो, उन्हें मकान मरम्मत के लिये 80000 रुपये दिये जाने का प्रावधान है।


श्री कौशिक ने बताया कि डाॅ बीआर अंबेडकर मेधावी संशोधित योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिये 10वीं व 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर तथा पिछड़े वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के केवल 10वीं कक्षा उतीर्ण करने पर व उनका शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिये विभिन्न कोर्सिज में 8000 रुपये से 12000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। बेशर्ते की छात्र व छात्रा हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो व उन द्वारा अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो तथा उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख से कम होनी अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरस्ता अंर्तजातीय विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के लड़का व लड़की द्वारा गैर अनुसूचित जाति की लड़की या लड़का से अंतर्जातीय विवाह करने पर सरकार द्वारा 250000 रुपये की राशि जोड़े के संयुक्त खाता में दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें प्रथम नाम लड़की का होना अनिवार्य है, को 1.25 लाख रुपये की राशि उनके संयुक्त खाता में नगदी के रूप में तथा 1.25 लाख रुपये की राशि तीन साल के लिये मियादी जमा के रूप में दिये जाने का प्रावधान है।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-हर वर्ष लगने चाहिये इसी तरह पुस्तक मेले-गुप्ता

-युवाओं को पुस्तक मेलो के माध्यम से मिलती है सकारात्मक उर्जा व ज्ञान-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से हरियाणा बिजली वितरण निगमों व उदॅू अकादमी के सहयोग से आज प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बाला जी जोशी भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य स्वाभिक तौर से हमेशा ज्ञान प्राप्त करने की जिज्ञासा रखता है। इस जिज्ञासा को पूरा करने का श्रेष्ठ माध्यम किताबें है। वास्तव में असली ज्ञान की प्राप्ति विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से ही होती है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पुस्तकें श्रीमतदभागवत गीता, रामचरित मानस, रामायण, माखनलाल चतुर्वेदी, सुभद्रा देवी चैहान, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरूषों की पुस्तकें पढ़ने से ज्ञान एवं इतिहास से संबंधित विरासत का पता लगती है। उन्होंने कहा कि अनेक कवियों व कवयित्री सुभद्रा कुमारी चैहान व झांसी की रानी ने अपनी लेखनी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता सग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को जिन शहीदों ने भरी जवानी में देश के लिये अपनी शहादत देकर हमें आजादी दी है उन शहीदों की जीवनी व उन पर आधारित किताबें भी पढ़नी चाहिये। उन्होंने बताया कि ऐसे हजारों शहीद, जिन्होंने 18 से 23 वर्ष की उम्र में देश को आजाद करवाने के लिये हस्ते-हस्ते फांसी के फंदे का चुम लिया और हमें आजादी की हवा में संास लेने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष मनाते हुये हमसब भारतीयों को इसी तरह शक्ति का संचय करना है, जिससे हम अपनी मात्र भूमि को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिये प्रेरणा ग्रहण कर सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले पंचकूला में हर वर्ष आयोजित किये जाने चाहिये ताकि इन मेलों के माध्यम से युवाओं को हमारी विरासत और भारत के इतिहास को बारीकी से जानने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सात दिवसीय पुस्तक मेले से पंचकूलावासियों ने सकारात्मक उर्जा के साथ साथ ज्ञान भी प्राप्त किया है।  
हरियाणा बिजली निगम के चेयरमैन श्री पीके दास ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचनाओं ने पंचकूलावासियों को सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश का बहुमूल्य ज्ञान देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि साहित्य, रचना, संगीत, नाटक और विधा सभी के मिश्रण से संस्कृति का उदय होता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वे इस तरह के पुस्तक मेले को एक व्यापक रूप देंगे ताकि युवाओं को ज्यादा  से ज्यादा साहित्य एवं विरासत की जानकारी मिल सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो, जिससे समाज व देश के हित में कार्य किया जा सके।  
इस अवसर पर रश्मिरथी नाटक के माध्यम से महाभारत के युग को बड़े ही मार्मिक ढंग से कलाकारों ने पेश किया और वहां मौजूद दर्शकों की तालिया बटौरी।
इस अवसर पर प्रदेश युवामोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान व करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद तथा बिजली निगमों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

राजकीय महाविद्यालय कालका में एनसीसी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका में एनसीसी विंग के इंचार्ज लेफ्टिनेंट डाॅ गुरप्रीत कौर तथा लेफ्टिनेंट डाॅ यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया। यह कैंप द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के कैडेट्स के लिए अनिवार्य होता है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये राजकीय महाविद्यालय की प्रवक्ता प्रो डा बिंदु ने बताया कि इस  कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कई पुरुस्कार प्राप्त किए। कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त की। साथ ही कैडेट भावना को एमसी के लिए पुरुस्कार मिला। प्राचार्या श्रीमती कामना ने पुरुस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत आठ दिवसीय ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप का अयोजन कुरुक्षेत्र जिले के कनीपला स्तिथ गीता इंस्टीट्यूट में किया गया।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

मुख्यमंत्री ने किया दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता को समर्पित किया जाएगा सेक्टर 19 का आरओबी

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, जल्द से जल्द पूरा हो नगर निगम के भवन का निर्माण कार्य

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सेक्टर- 19 में लगभग 30.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पुल का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, केवल स्लैब डालने का कार्य बाकी है, जिसे इसी माह में पूरा कर दिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाएं ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह आरओबी जनता को समर्पित किया जा सके। इस पर अधिकारियों ने उन्होंने आश्वस्त किया कि यह कार्य 20 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आरओबी पंचकूलावासियों की लंबित मांग है और इसके पूरा होने पर पंचकूलावासियों, विशेषकर सेक्टर- 19 के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।  

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व सेक्टर- 3 में लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नगर निगम पंचकूला के कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित निर्माण एजंसी से कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण एजंसी कार्य में तेजी लाते हुए भवन का कार्य शीघ्र पूरा करे। निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित एजंसी द्वारा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व नगर निगम के महापौर इस कार्य की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें ताकि कार्य को गति मिल सके और इसे समय पर पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री विरेन्द्र लाठर, संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुरेश वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

कुरूक्षेत्र के सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक नये सड़क मार्ग बनाने की करी मांग

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर- कुरूक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक के लिए एक नये सड़क मार्ग बनाने की मांग की ताकि यात्रिओ को हो रही असुविधा से राहत मिले और वे समय से पहुच कर अपनी यात्रा पूर्ण कर सके।


सत्र में बोलते हुये श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा चंडीगढ़ तक पहुंचने के लिए हो रही असुुविधा से अवगत करवाते हुये कहा कि  हरियाणा राज्य से अधिक संख्या में यात्री शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट से अपनी यात्रा करते हैं। विशेषकर पंचकूला जिला से अधिकतर यात्रिओ को एयरपोर्ट तक आवागमन  में जीरकपुर  होते हुए जाना पड़ता है, जिस कारण  से उन्हें 15 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग और भारी ट्राफिक का सामना करना पड़ता है।  इससे यात्रिओ को एअरपोर्ट पहुचने में  अधिक समय एवं कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्रियों के समय पर ना पहुंचने के कारण उनकी हवाई यात्रा छूट जाती है। परिणास्वरूप यात्रियों को मजबूरन अन्य साधनों की सहायता लेकर यात्रा करनी पड़ती है।
उन्होंने पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक के लिए एक नये सड़क मार्ग बनाने का अनुरोध किया।  जिससे यात्रिओ को हो रही असुविधा से राहत मिले और वे समय से पंहुचकर अपनी यात्रा पूर्ण कर सके।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 38 हजार 24 लाभार्थियों के बनाये जा चुके है चिरायु कार्ड-उपायुक्त महावीर कौशिक

चिरायु कार्ड बनाने के लिये 165 काॅमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाकर की जायेगी 200

योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये की मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सुविधा-उपायुक्त

पंजीकरण के समय मिलने वाली स्लीप दिखाकर भी उठाया जा सकता है योजना का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 38 हजार 24 लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाये जा चुके है और बाकि बचे लाभार्थियों के कार्ड भी शीघ्र बना दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये 165 काॅमन सर्विस सेंटर एक्टीवेट किये गये है और शीघ्र ही इनकी संख्या बढ़ाकर 200 कर दी जायेगी।
श्री कौशिक ने यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जनों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1 लाख 37 हजार 465 नये चिरायु कार्ड बनाये जाने है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव स्तर पर तथा राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी और बुढ़पुर जैसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में मुनियादी करवाकर लोगों को चिरायु योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नवनियुक्त सरपंचों, पंचो और जिला परिषद के सदस्यों के माध्यम से भी लोगों को इस स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना के तहत अपना पंजीकरण करवायें।
श्री कौशिक ने बताया कि चिरायु योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद लाभार्थी को ब्लैक एंड व्हाईट स्लीप उपलब्ध करवाई जायेगी, जिसे प्रस्तुत कर अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लाभार्थियों के पंजीकरण की रिपोर्ट प्रतिदिन सायं उन्हें उपलब्ध करवायें।
इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा ने कहा कि चिरायु हरियाणा राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी प्रगति की समीक्षा करते है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और सभी जिला उपायुक्त अपने जिलों से संबंधित सभी लाभार्थियों का पंजीकरण सुशासन दिवस से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण में स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाॅडी वर्करों का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर को इस कार्य के लिये विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है जो घर-घर जाकर लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमओ कार्यालय से डाॅ अरूणदीप सिंह सहित काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

सुख, समृद्धि, वैभव व शांति का प्रतीक है हरियाणा-विरेन्द्र चैहान

समकालीन समय में तकनीक ज्ञान को वैश्विक करने का माध्यम है पुस्तक -मुकेश भूषण
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का भंडार होता है-पूर्ण चंद शर्मा

For Detailed

पंचकूला 18 दिसम्बर- श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए हरियाणा बिजली निगमों के अध्यक्ष श्री पीके दास के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के पांचवेे दिन ग्रन्थ अकादमी के सहयोग से ‘‘साईबर युग में किताबें एवं हरियाणा की देशज परम्परा’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश भूषण ने कहा कि समकालीन समय में तकनीक ज्ञान को वैश्विक करने का माध्यम पुस्तक है। उन्होंने कहा कि आज इलेक्ट्ानिक युग में किताबों का कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक डा. राजेन्द्र ने साईबर युग में किताबों पर अपना वक्तक्य देते हुए कहा कि किताबे मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाती है। इलेक्ट्ानिक युग में भी किताब अपने वजूद को कम नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट् के उत्थान के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है और इस तरह के पुस्तक मेले के आयोजन से युवा पीढ़ी अपने रचनाकारों से रूबरू होंगी।
विमर्श मेें भागीदारी करते हुए प्रसिद्ध लेखक पूर्ण चन्द शर्मा ने कहा कि ये पुस्तकें ही हैं जो हमारी संस्कृति और सभ्यता को सहेजकर एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाना है तो किताबें अवश्य पढ़े। उन्होंने कहा कि घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का भंडार होता है।  विमर्श में भाग लेतेे हुए वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर ने कहा कि आज हमारे पास सूचनाओं का भंडार है परन्तु किसी भी सूचना को सार्वजनिक करने से पहले उसका निरीक्षण अवश्य करेे कि वो सूचना सार्वजनिक करने लायक भी हैं या नहीं।
विमर्श में अध्यक्षता करते हुए हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र चैहान ने कहा कि हरियाणा सुख, समृद्धि, वैभव व शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्व की प्राचीन संस्कृति जहां वेदों की रचना हुई वही है हरियाणा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को ब्रहमा क्षेत्र भी कहा जाता है जहां ज्ञान की धारा प्रवाहित हुई थी। आज प्रथम पंचकूला मेंले से नयी पीढ़ी ज्ञान की उसी धारा को अपने जीवन में आत्मसात करे यही इस पुस्तक मेले का उद्देश्य है।
सीपीआरओ श्री राजीव रंजन ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि किताबें मनुष्य को बेहतरी का रास्ता दिखाती है और एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करती हैं।
मंच संचालन भाषा संपादक मोनिका द्वारा किया गया।
करनाल, काछवा, गोंदर, अढोन, शिवा, भोडवाल लाईब्रेरी के पाठक, लाईबेरियन व बिजली विभाग के अधिकारी की रही विशेष भागीदारी।
आज पुस्तक मेले में बिजली विभाग के सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत निर्मित लाईब्रेरी के पाठक, लाईब्रेरियन सहित गांव के संभा्रन्त लोग एवं बिजली विभाग के इंजीनियर की विशेष भागीदारी रही। सायंकालीन सत्र में आज मंचित हुआ प्रबुद्ध तथागत फाउंन्डेशन, बालाघाट, मध्यप्रदेश के रंगकर्मियों द्वारा नाटक ‘‘वीर विप्लवी’’ का मंचन किया गया।  
इस अवसर पर श्री मनोज वत्स, डा. शर्मिला, श्री आशुतोष, शिखा राणा, शिक्षा विभाग से कला शिक्षक अमित सिंह सहित ग्रन्थ अकादमी तथा बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला डी पी आई यू की बैठक सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 18: विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा की अनुपालना में निपुण हरियाणा मिशन के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर जिला इम्प्लीमेंटशन यूनिट (डी पी आई यू ) के दिसंबर माह के रिव्यु का आयोजन कार्यालय जिला  शिक्षा अधिकारी पंचकूला मे हुआ।


 बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की एवं जिला पंचकूला को एफ एल एन स्कोर कार्ड में पंचकूला को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनायें दी ।
बैठक में जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से यूनिट को जिले में एफ एल एन की प्रगति से अवगत करवाया जिसमें  विद्यालयों में एफ एल एन इम्प्लीमेंट करने हेतु किये जा रहे विशेष कार्य जैसे जिला स्तरीय पहाड़ा प्रतियोगिता, गुणवत्ता पूर्ण मेंटोरिंग, मॉनिटरिंग टी एल एम, टी एल ई का बेहतर प्रयोग एवं एफ एल एन मिशन के अंतर्गत रीमिडिअल कार्यक्रम, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे विशेष प्रयास, एफ एल एन में बेहतरीन कार्य कर रहे अध्यापकों की पहचान एवं बेस्ट प्रैक्टिस एवं जिला एफ एल एन प्लान, एफ एल एन स्कोर कार्ड के विषय में अवगत करवाया गया ।सभी सदस्यों के साथ एफ एल एन में डी पी आई यू के कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों पर पी पी टी के माध्यम से विस्तार से चर्चा की गयी ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने सभी सदस्यों को पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर जिले को निपुण बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु अभिप्रेरित किया । जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने प्रत्येक विद्यालय स्तर पर पूर्व  नियोजन कर एफ एल एन प्रगति का नियमित रिव्यु एवं प्रगति ट्रैक करने पर बल दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला रितु खोसला, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार एवं सभी खंडों के बी आर पी व ए बी आर सी ने भाग लिया ।
इससे पूर्व सभी खंडों में ब्लॉक इम्प्लीमेंटशन बी पी आई यूनिट की मासिक बैठके  आयोजित की गयी जिसमे सभी ब्लॉक ने अपने एफ एल एन ब्लॉक प्लान प्रस्तुत किये ताकि खंड स्तर पर एफ एल एन कार्ययोजना एवं इम्प्लीनेटेशन सुनिश्चित किया जा सके ।

s://propertyliquid.com

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित

– मैडल, सर्टीफिकेट और लगभग 6 लाख रुपये की इनाम राशि की वितरित

-14 फरवरी से 21 फरवरी तक सनराईज अश्विनी गुप्ता ममोरियल रैकिंग टूर्नामेंट आयोजित करने की करी घोषणा

-हरियाणा की नई खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाॅल में आयोजित दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल, सर्टीफिकेट और चैक देकर सम्मानित किया। कुल लगभग 6 लाख रुपये की इनाम राशि वितरित की गई।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने घोषणा की कि सनराईज अश्विनी गुप्ता ममोरियल रैकिंग टूर्नामेंट (अंडर-15 और अंडर-17) का आयोजन ताउ देवीलाल  खेल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाल में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जायेगा।


दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन द्वारा बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन और महाराजा अग्रसेन स्पोर्टस क्लब के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 700 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान 35 वर्ष से 80 वर्ष के खिलाड़ियों ने महिला एकल, महिला डबल, पुरूष एकल व पुरूष डबल और मिक्स डबलस मुकाबलों में भाग लिया।


विजेताओं को शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता कहा कि महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बैडमिंटन में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिये एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है और खिलाड़ियों को बैडमिंटन के खेल के प्रति अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है।


  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते है और जब भी देश के खिलाड़ी ओलंपिक, काॅमन वैल्थ, एशियन गेम्स या अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर आये है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सदैव उन्हें प्रोत्साहित किया है और उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा स्पोर्टस हब के रूप में उभरा है।  हरियाणा की नई खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। इस खेल नीति के तहत  खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सरकारी पद पर नौकरी भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पहला राज्य है जहां ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेलों की तैयारी के लिये 15-15 लाख रुपये अग्रिम राशि दी गई ताकि वे बेहतर तैयारी करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें सके और मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होना पंचकूलावासियों के लिये गौरव की बात है।  इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है।  इसके अलावा खेलों के दौरान चैटिल हुये खिलाड़ियों को उभरने में मदद करने के लिये यहां प्रदेश का पहला स्पोर्टस इंजरी रीहैब्लीटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को बधाई दी और जीत से वंचित रहे खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है और मेहनत करके ही हम जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे आज पंचकूला से संकल्प लेकर जायें कि वे अगले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्पोर्टस क्लब पंचकूला के प्रधान सुधीर गोयल, महासचिव विशाल गुप्ता, जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के प्रधान डीपी सोनी, डीपी सिंघल, आॅर्गेनाईजिंग सचिव जतिंदर महाजन, चण्डीगढ रोलर मिल के एमडी विनोद मित्तल, श्री अजय सिंघानिया, श्री अरविंद्र जीत सिंह, श्री संजीव सचदेवा, पीडी वर्मा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, खिलाड़ी, एंपायर और तकनीकी स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com