*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कल सेक्टर-12 सामुदायिक केंद्र में अंत्योदय व अन्य परिवारों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये मेले का किया जायेगा आयोजन

-आवेदक को बैंकों के प्रतिनिधि मौके पर ही हर-हित स्टोर के लिये आवश्यकतानुसार करवायेंगे ऋण मुहैया-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कल 14 दिसंबर को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12 में अंत्योदय अन्य परिवारों में उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सजृत करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला के 268 परिवारों को आमंत्रित किया गया है।


अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि हर हित योजना हरियाणा सरकार की एक सहरानीय पहल है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार का उद्देश्य उद्यमियों को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना, गांव और कस्बों में उचित मूल्यों पर उत्पाद उपलब्ध करवाना है।


उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों व जिले के अन्य परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनके लिये हर-हित स्टोर योजना के तहत हर हित स्टोर खोलने में सहायता करना है। उन्होंने बताया कि हर-हित स्टोर खोलने के लिये आवेदक गांव का स्थाई निवासी होना चाहिये। आवेदन कर्ता की आयु  18 से 55 वर्ष व न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होनी चाहिये। आवेदक की किसी भी सरकारी परियोजना में वित्तीय देनदारी शेष नहीं होनी चाहिये और वह गैर अपराधिक मामले में दोषी ना ठहराया गया हो या उसके खिलाफ कोई मामला विचाराधीन ना हो।


उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौके पर ही हर हित स्टोर के लिये आवश्यकतानुसार आवेदक को ऋण मुहैया करवायेंगे और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड आवेदनकर्ता को लोन देने में सहयोग करेगा। संबंधित बैंक से लोन की मंजूरी के बाद हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड एक दो दिन में साईट का सर्वे करेगा। उन्होंने बताया कि 200 वर्ग फीट का स्टोर खोलने के लिये 2 लाख 80 हजार रुपये का निवेश होगा। अंत्योदय परिवार  के आवेदनकर्ता के लिये 500 रुपये फीस होगी बाकि फीस हरियाणा सरकार वहन करेगी और अन्य परिवारों को हर हित स्टोर खोलने के लिये 5 हजार रुपये फीस जमा करवानी होगी।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

उपायुक्त ने जिला और उप-मंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को काम में तेजी लाने व तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिये निर्देश

-सीएम घोषणाओं पर जिला में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला और उप-मंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की समीक्षा बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने तीनों कमेटियों के अध्यक्षकों के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार विजिलेंस कमेटी के कार्यों पर प्रमुखता से ध्यान दे रही है। श्री कौशिक ने तीनों कमेटियों के इंचार्ज को काम में तेजी लाने व तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत मिलने पर शिकायत का तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी निदान करें। उन्होंने कहा कि ये कमेटियां जिला की जनता के लिये बनाई गई है ताकि जिला में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शीता लाई जाये और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जा सके। उन्होनंे कहा कि इन कमेटियों का उद्देश्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकना है। जिला का कोई भी नागरिक इन कमेटियों के पास भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकता है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विजिलेंस कमेटी बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल है। इसी प्रकार एसडीएम की अध्यक्षता में उप-मंडल स्तरीय जिला विजिलेंस कमेटी बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल है।  


श्री कौशिक ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुसार जिला में चल रहे विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने और जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को पानी से संबंधित किसी भी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर उसका निदान करने के निर्देश दिये। उन्होनंे अन्य संबंधित विभागों को उनके लंबित कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विजिलेंस कमेटी की अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, उपमंडल स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष व एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, उपमंडल स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष व एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी

-खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का लगाया गया जुर्माना

– तहसीलदार रायपुररानी और एसडीएम पंचकूला की अगुवाई वाली टीमों ने रायपुररानी क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। उपायुक्त ने जहां एसडीएम पंचकूला और कालका को औचक निरीक्षण के निर्देश दिये हैं, वहीं वे स्वयं भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा जिला में 5 खनन स्थलों को लीज़ पर आबंटित किया गया है।


उन्होेंने बताया कि आबंटित खनन स्थलों पर भी तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई करने पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर जिला खनन अधिकारी द्वारा मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को 30 दिन के अंदर जुर्माना रायल्टी व खनिज की कीमत सरकारी खजाने में जमा करवाने के निर्देश दिये गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि गांव श्यामटू के लोगों द्वारा उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समिति को शिकायत दी गई थी कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में शर्तों के विरूद्ध खनन गतिविधियां की जा रहीं है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला, उपण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा खनन शर्तों के विरूद्ध  तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई व खनिज का उठान किया गया है।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिला में जिन किसानों की जमीन पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, उनकी पैमाइश करवा कर जुर्माना लगाया जाए।
उन्होंने बताया कि रविवार को तहसीलदार रायपुररानी और सोमवार को एसडीएम पंचकूला की अगुवाई वाली टीमों ने रायपुररानी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल और जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ रायपुररानी में टिब्बी माजरा, बढोना कलां और खुर्द, हरीपुर, खेड़ी और मौली गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा मौली नदी से रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की गई जिसे गांव मौली की पुलिस चैंकी में खड़ा किया गया है। इसी मुहिम को आगे बढात हुए कल सोमवार को एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ रायपुररानी के ही रामपुर, शाहपुर, काजमपुर, हरिपुर, रिहोड़ इत्यादि गांवों में छापेमारी की और सुनिश्चित किया कि वहां कोई अवैध खनन गतिविधि न हो रही हो।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

Mayor honours change leaders at the ‘Swachh Award’ ceremony

For Detailed

*Chandigarh, December 13:-* Smt. Sarbjit Kaur, while honouring the ‘Change leaders’ during Swachh Award ceremony at the Open Air Theater, Sector 48, Chandigarh said that this year, the Swachh Survekshan has been redesigned innovatively, to ensure that the process becomes more robust, with focus on sustaining the behavior change and role of local change leaders.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Rajinder Sharma, Area Councillor, Sh. Kanhayia Mittal, Brand Ambassador, SBM, Chandigarh, other councilors, officers of MCC and the awardees from different categories of awards and competitions were present during the occasion.

While addressing the awardees, the Mayor also touched upon how Swachh Survekshan has become a tool for citizen engagement in the spirit of a true ‘Jan Andolan’. She said that this year, the focus on citizen participation has been moved a notch higher by introducing indicators that encourage innovations led by citizens, start-ups, entrepreneurs and Swachhata champions amongst others.

The Mayor said that the scope of the survey has now been expanded to cover 100% wards for sampling, as compared to 40% in previous years. In order to seamlessly carry out this ambitious exercise, SS 2023 will see more than twice the number of assessors deployed last year for the on-field assessment. She said that moving towards the Hon’ble Prime Minister’s vision of a Digital India, the upcoming edition of Survekshan shall usher in improved technological interventions such as digital tracking of documents, geo-tagging of sanitation and waste management of facilities for better efficiency, and QR code-based citizens’ feedback for increased people outreach. Through these multi-faceted initiatives, the SS 2023 framework will propel the Mission towards a circular economy approach through optimum resource recovery.

She further said that Swachh Bharat Mission is an important and transformative programme which has achieved success due to involvement of all stakeholders at the grassroot level. The Hon’ble Prime Minister is the catalyst for converting the vision of the Mahatma Gandhi into reality by leading from front and converting it into a peoples’ movement. The road to this success was not easy but today we have not only achieved Water ++ but also succeeded in improved Solid Waste Management which led Chandigarh to achieve 12th rank during survekshan 2022 from 66 in 2021. Thousands of citizens are getting associated with movement and is gaining strength.

Earlier, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC welcomed the chief guest and all the awardees. She said that the campaign has been designed with ‘People First’ as its driving philosophy. Swachh Survekshan 2023 has been curated towards capturing the initiatives of cities for the overall welfare and well-being of frontline sanitation workers. The survey, flavoured with the Azaadi@75 spirit, will also give priority to the voices of senior citizens and young adults alike and reinforce their participation towards upholding the cleanliness of their city.

She further said that in order to recognize and honour the contributions made towards not only maintaining swachhata in and around their surroundings but also strengthening the MCC for achieving the goal.

The Mayor, Commissioner and others honoured the following awardees:-

*Radio Jingle Competition* (Ishmeet Kaur 1st, Vihaan Gupta 2nd, Dharam Singh 3rd Prize)

*Movie Competition* (Rubi Sharma 1st, Samvaad Theatre Group 2nd, Aman Sharma 3rd Prize)

*Poster/Drawing Competition* (Angel Sharma 1st Prize, Vinamr Kapoor 2nd, Manav Siwach 3rd Prize)

*Murals Competition* (Manju 1st Prize, Taranpreet Kaur 2nd, Ishnin Sagoo 3rd  Prize)

*Street Play Competition* (Paigam Theatre Group 1st, Mount Carmel School, Chd. 2nd, Natya Manch, PEC, Chandigarh 3rd, Pooja, Aashima Jindal & Amanpreet Kaur Consolation Prize

*Innovation & Best Practices By ULB*

*Swachh Technology Challenge* (Dr. Gaurav Sapra, Professor, PU. 1st Prize, Sh. Ashok Kumar Arora, Startup 2nd Prize & Ms. Monica Chawla, Principle, St. Joseph School 3rd Prize)

*Swachh Ward Ranking:*

*Swachh Ward:* 1st Ward No. 23, 2nd Ward No. 10, 3rd Ward No. 02

*Swachh Hospital:* 1st Pgimer, Sector 12, 2nd Civil Hospital Sector 45, 3rd Civil Hospital, Sector 22, Chandigarh.

*Swachh Hotels:* 1st J.W. Marriot, 2nd Hotel Mountview Sector 10, 3rd Lemon Tree Hotel

*Swachh Park:* 1st Gulmohar Garden, 2nd Pink Cassia, 3rd Japanese Garden

*Swachh Government Office:* 1st  Municipal Corporation Chandigarh, 2nd TC Central State Library, Sector 17, 3rd Indian Council for Child Welfare

*Swachh RWA:* 1st Welfare Committee Ward 10, 2nd Resident Welfare Association Sector 19 A (Ward 11) and Residents Welfare Society Ward 10, 3rd Resident Welfare Association, Sector 28-A (Ward No. 10).

*Swachh MWA:* 1st Chandigarh Traders Association Sector 17 (Ward 12), 2nd  Market Association Sector 36-D, main market (Ward 24) and Traders Market Welfare Association (Ward 25), 3rd Market Welfare Association, Sector 15 (Ward 12).

*Swachh Schools:* 1st St. Peters Sen Sec School, Sector 37-B, Chandigarh, 2nd Shri Aurbindo School of integral education, 3rd Joseph’s Senior Secondary School.

*Swachh College:* 1st PGGCG Sector 11, 2nd PGGC 11, 3rd Mehar Chand Mahajan DAV College for Women Sector 36.

*Brand Ambassador* (Sh. Kanhiya Mittal, Mx. Kajal Mangalmukhi, Sh Aryan Madhu and Sh. Kale Ram)

*Swachh Champions:*

*Self Help Group:*  Rani Laxmi Bai (Self Help Group), Rakshak (Self Help Group), Ruhan (Self Help Group) & Sabra (Self Help Group).

*NGO:-* Green Dream Foundation (NGO)

*MWA:-* Shri Vujay Pal Sangwan & Sh. Balwinder Singh

*Citizens:-*      Smt. Indu Aggarwal, Smt. Satwant Kaur, Shri Upinder Singh Bhandair, Smt. Supriya Goel, Shri Rakesh Kumar, Smt. Mitika Gupta, Smt. Sunita Singla,  Smt. Puja Ghai, Col. Dutt, Smt. Dripti Kulkarni, Shri C.L. Sharma, Smt. Swarn Kaur, Smt. Rupam Sandhu, Smt. Jaskiran Kaur, Shri Surinder Sharma and Shri Ramesh

*CSR:-* Shri Satnam Singh Sandhu

*Best Door to Door Waste Collectors:-* Sh. Paras Ram, Sh. Sombir, Sh. Kiran Pal, Sh. Sonu, Sh. Bhajan Lal, Smt. Rajni & Smt. Santosh

*Best MRF Workers:-*         Smt. Santra Devi, Smt. Reena & Smt. Bimla

*Schools:-*      Govt. School Dhanas, Govt. School Sector 37, Chitkara International School, DPS Sector 40, KB DAV School, Sector 7 and St. John High School, Sector 26, Chandigarh

*Market:-*      Sadar Bazar, Sector 19 & Market Association, Kiran Theater Block Sector 22

*Individual:-* Vishwaditty Kalia, Project Director Mission Waste to Wealth under Plastic & E-waste management, Sh. Rohit Kumar, Chairman, Swarmani Youth Welfare Association, Chandigarh, Sh. Aslam and Sh. Vipin Kumar

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड में पंचकूला प्रदेश भर में शीर्ष पर

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- निपुण हरियाणा के अंतर्गत नवंबर माह के राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड मे जिला पंचकूला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में शीर्ष स्थान बनाया है।


जिला पंचकूला में जिला एफ एल एन स्टीअरिंग कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की देख रेख में चल रहे इस कार्यक्रम में नवंबर माह के स्कोरकार्ड के प्रमुख बिन्दुओं की जानकारी देते हुए जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि स्कोर कार्ड में अध्यापकों द्वारा दक्षता अनुसार स्किल पास बुक भरने में 92 प्रतिशत नियमित कार्यपत्रक भरने में 99 प्रतिशत विद्यार्थियों के साप्ताहिक आंकलन भरने में 98 प्रतिशत कक्षा के प्रिंट रिच वातावरण बनाने में 94 प्रतिशत एवं डी पी आई रिव्यु आयोजन में 100 प्रतिशत स्कोर के साथ औसत 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।  इस उपलब्धि से पंचकूला के पूरे शिक्षक वर्ग में खुशी की लहर है।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय जिले के समस्त, विद्यालय मुखियाओं, प्राथमिक अध्यापकों एवं मेंटर्स को दिया।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंधु ने इस अवसर पर पूरी पंचकूला टीम को बधाई दी।  फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमीरेसी कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों को गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय में निपुण बनाने की निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा की महत्त्वकांक्षी योजना है।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

जिला नगर योजनाकार द्वारा  रायपुररानी की राजस्व सम्पदा में विकसित की गई एक दुकान को जेसीबी मशीन द्वारा गिराया गया

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा नियंत्रित क्षेत्र एक्ट अर्बन एरिया में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव रायपुररानी की राजस्व सम्पदा में विकसित की गई एक दुकान को जेसीबी मशीन द्वारा गिराया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति गुंजन वर्मा,  श्री वीरेंद्र गिल, तहसीलदार, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमति गुंजन वर्मा ने बताया कि इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले को 13 सितंबर 2022 को कारण बताओ नोटिस व 28 नवंबर 2022 को रेस्टोरेशनन आॅर्डर भी दिये गये थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी।


उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि विभाग से सी.एल.यु और लाईसेंस  लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की आयोजित तिमाही समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

बैंकरों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना  के बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 30 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने के दिये निर्देश

सभी बैंकरों तथा विशेष रुप से एचडीएफसी बैंक को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों को वितरित करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की।
उपायुक्त ने बैंकरों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना  के बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 30 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बैंको  में स्वीकृत 54 ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के आवेदनों को अनावश्यक लंबित रखने तथा अवैध कारणों से निरस्त करने पर सभी बैंकरों को चेताया तथा आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित के निर्देश दिये।
श्री कौशिक ने सभी बैंकरों तथा विशेष रुप से एचडीएफसी बैंक को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा पंजीकृत रोड ट्रैक दुकानदारों को ऋण वितरित करने और अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों को वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को 10000 रुपये की ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण में केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है। उपायुक्त ने कहा कि आम आदमी विशेषतया गरीबों और दलितों के लिए बैंकों से कर्ज लेना बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा भेजे गए दो सप्ताह के भीतर बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का निपटान कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करें। पी एल पी 2023-24  का अनावरण उपायुक्त द्वारा किया गया।
नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक जाखड़ ने बताया कि वर्ष 2023-24  के लिए जिले में प्राथमिकता क्षेत्र में 5526.7 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई श्रीमती शालिनी जैन,  डी डी एम  नाबार्ड श्री दीपक जाखर, प्रमुख जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह, एमएसएमई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 8 मार्किट में निशुल्क वाई-फाई सुविधा का किया शुभारंभ

130 मीटर दायरे में प्रतिदिन 200 एमबीपीएस इंटरनेट की सुविधा होगी उपलब्ध

31 मार्च तक कुल 65 वाई-फाई जोन बना कर पूरे पंचकूला में फ्री वाई-फाई की दी जाएगी सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित मार्किट में नगर निगम द्वारा पीपीपी मोड में शुरू की गई निशुल्क वाई-फाई सुविधा का नारियल फोड़ कर विधिवत् शुभारंभ किया।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा नगर निगम आयुक्त श्री विरेन्द्र लाठर भी उपस्थित थे। नगर निगम द्वारा यह वाई-फाई सुविधा तक्श मीडिया प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से शुरू की गई है।


श्री गुप्ता ने तक्श मीडिया प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारियों से बातचीत की तथा पंचकूलावासियों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। श्री गुप्ता ने कहा कि वाई-फाई लगाने के साथ-साथ कंपनी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वाई-फाई सुविधा निर्बाध रूप से कार्य भी करे ताकि लोग इसका समय पर सही इस्तेमाल कर सकें।


तक्श मीडिया प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक श्री अशोक ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया यह वाईफाई सुविधा 130 मीटर के दायरे को कवर करती हुई प्रतिदिन कुल 200 एमबीपीएस इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा आज से ही सेक्टर 7 स्थित डीसी माॅडल स्कूल के पास तथा सेक्टर 20 मार्किट के पास भी वाईफाई सुविधा आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि यह वाई-फाई सुविधा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। पंचकूला में नगर निगम की ओर से कुल 20 एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई हैं जिनमें से 8 एलईडी स्क्रीनों पर 31 दिसंबर 2022 तक वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। पंचकूला शहर में 31 मार्च तक कुल 65 वाई-फाई जोन बना कर पूरे पंचकूला में फ्री वाई-फाई सुविधा दी जाएगी।


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद सोनिया सूद, सुनीत सिंगला, हरेन्द्र मलिक, लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बीबी सिंघल तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

जोन-1 पंचकूला की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 15 व 22 दिसंबर को की जायेगी

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हरियाणा बिजली नियामक आयोग (मंच और लोकपाल) के आदेशों के अनुपालन में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की स्थापना की गई है।


   इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। इसी कड़ी में जिला पंचकूला की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 15 व 22 दिसंबर को पंचकूला में की जायेगी।


उन्होनंे बताया कि जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए, बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई। प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 15 व 22 दिसंबर को जोन-1 यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों के लिये बनाये जा रहे चिरायु कार्ड की प्रगति की, करी समीक्षा

For Detailed

-अधिकारियों को लाभार्थियों के चिरायु कार्ड शीघ्रातिशीघ्र बनाने के दिये निर्देश

-योजना के तहत गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत 5 लाख रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा होगी उपलब्ध-उपायुक्त

-जिला में कुल 135 काॅमन सर्विस सेंटरों पर लाभार्थियों के बनाये जा रहे चिरायु कार्ड

पंचकूला, 12 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिरायु योजना के तहत जिला में बचे हुये लाभार्थियों के चिरायु कार्ड शीघ्रातिशीघ्र बनाये जाये ताकि वे 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सके। जिला में कुल 1.72 लाख लाभार्थियों में से लगभग 70 हजार लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाये जा चुके है।


उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों के लिये बनाये जा रहे चिरायु कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।


श्री कौशिक ने बताया कि चिरायु योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत 5 लाख रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि जिला में 42 हजार 913 परिवारों के 1 लाख 72 हजार 214 लाभार्थियों इस योजना के तहत लाभांवित होंगे। इसमें पंचकूला नगर निगम क्षेत्र की 18 हजार 195 परिवारों के 70 हजार 558 सदस्य, कालका नगर परिषद क्षेत्र के 5 हजार 302 परिवारोें के 20 हजार 212 सदस्य, बरवाला खंड के 4 हजार 586 परिवारों के 18 हजार 703 सदस्य, रायपुररानी खंड के 5 हजार 494 परिवारों के 21 हजार 625 सदस्य, पिंजौर खंड के 6 हजार 85 परिवारों के 25 हजार 442 सदस्य  और मोरनी खंड के 3 हजार 251 परिवारों के 15 हजार 674 सदस्य शामिल है।


उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जिला में कुल 135 काॅमन सर्विस सेंटरों पर लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसके लिये किसी भी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की प्रति देकर पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में सरपंच, पंच और ग्राम सचिव तथा नगर परिषद और नगर निगम क्षेत्रों में पार्षदों को प्रेरित करें कि वे अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को काॅमन सर्विस सेंटर पर लेकर आये ताकि उनका पंजीकरण करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को कार्ड रजिस्टर करवाने के उपरांत (ब्लैक एंड व्हाईट) कार्ड तथा पीवीसी कार्ड वितरित किये जायेंगे।


इस अवसर पर चिरायु हरियाणा के जिला नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ राजीव नरवाल, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रोहित सेन और सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के जसविंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com