*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आयुष विभाग के महानिदेशक ने की कार्यक्रम में शिरकत

पंचकूला 10 अप्रैल।

For Detailed


डा० सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज विश्व होम्योपैथिक दिवस का आयोजन पंचकुला के राजकीय मोडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल पार्ट-2, सैक्टर-20, पंचकुला में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, आई०ए०एस० ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली लगभग 250 वर्ष पुरानी है जो अब जन-मानस में काफी लोकप्रिय हो रही है तथा आयुष विभाग होम्यापैथिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने में कारगर प्रयास कर रहा है।
महानिदेशक आयुष ने बताया कि हरियाणा सरकार ने होम्योपैथिक चिकित्सको के 120 पद स्वीकृत किए हैं जिन्हे जल्द ही भरा जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा होम्यापैथिक चिकित्सा शिक्षा को बढावा देने के लिए अम्बाला के चांदपुरा में होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना की जा रही है जिसके लिए सरकार द्वारा 55.85 लाख रू० की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पूर्ण किया जाएगा। इस कॉलेज के माध्यम से हरियाणा मे होम्योपैथिक चिकित्सा ग्रहण करने वाले विधार्थियो को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।

महानिदेशक आयुष ने बताया कि आज के दिन हरियाणा राज्य के सभी जिलो मे जिला स्तर पर निशुल्क होम्योपैथिक कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महानिदेशक आयुष ने सभी होम्योपैथिक चिकित्सको को विश्व होम्योपैथिक दिवस कि बधाई दी तथा संदेश दिया कि सभी आयुष चिकित्सक पुरी लग्न के साथ आम जन मानस को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करें। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला की मंडियों में 3073 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 3073 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 2146 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 869 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 58 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग और हैफेड द्वारा 214 मीट्रिक टन सरसों में से 94 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 120 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रापुररानी अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 178 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 94 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com