*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला की मंडियों में 27883 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 27883 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 15132 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 11786 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उपायुक्त ने युवाओं से नशे से दूर रहने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल साईक्लोथोन यात्रा 2.0 को आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम सैक्टर 3 से उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने सुबह हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया।

इस अवसर पर साइक्लोथोंन में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उदेश्य से निकाली जा रही है। युवा हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें हमें जागरूक करके नशे से बचाना है।हमारा नैतिक कर्तव्य बनाता है कि हम स्वयं तो नशे से दूर रहें, साथ ही अपने रिश्तेदार, बच्चें, पडोसी व अन्य कोई जानकार नशे के कारण रास्ते से भटक जाता है उसे जागरूक कर रास्ते पर लाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। उन्होने साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के भव्य स्वागत के लिए जिलावासियों का धन्यवाद किया। उपायुक्त ने सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, कैमिस्ट एसोसिएशन ने रैली को सफल बनाने में सहयोग देने का भी धन्यवाद किया। उन्होनेे युवाओं से अपील की कि नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर सभी समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का बरवाला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के सयोजक राहुल व सह संयोजन योगेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, डीडीपीओ विशाल पराशर, तहसीलदार विक्रम सिंगला ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होने बताया कि नशे से हजारों घर बर्बाद हुए हैं। हम सभी को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सफल बनाना है।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्या, और एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया के साथ-साथ कई अन्य अधिकारियों ने भी साइकिलिस्ट के तौर पर यात्रा में भाग लिया। यात्रा में पंचकूला के 1500 से अधिक युवा साइकिल लेकर साइक्लोथोंन यात्रा 2.0 का हिस्सा बने। इस यात्रा का अलीपुर, बरवाला व अन्य कई स्थानों पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बरवाला में साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का नेतृत्व कर रहे श्री अशोक कुमार को जिला प्रशासन ने साईकिल देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत साईक्लोथोन यात्रा 2.0 को बागवाला गांव से अंबाला जिला के लिए रवाना किया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

साईक्लोथोन 2.0 के स्वागत में संास्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा नशे से दूर रहने का दिया संदेश

जागरूकता के द्वारा ही नशा समाज से होगा दूर- एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- नशा मुक्त अभियान हरियाणा का संदेश लेकर साईक्लोथोन 2.0 शाम को पंचकूला पहुंची। इस उपलक्ष्य में यवनिका गार्डन के ओपन थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया एवं नगराधीश विश्वनाथ व लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

श्री चंद्रकात कटारिया ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें नशे से दूर रहने को जागरूक करना है व समाज से नशे को भगाना है। साईक्लोथोन 2.0 के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों, संस्थाओं द्वारा देशभक्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यूथ आईकाॅन 2025 हिंमागी शर्मा ने युवाओं व एकत्रित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिंमागी ने बताया कि नशा धन, बुद्वि को खराब ही नही बल्कि परिवारों को भी बर्बाद कर देता है। इस अवसर पर एक छोटी बच्ची ने एकल डांस की प्रस्तुति देकर सबकी तालियां बटोरी। मधुर योग समिति के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति देकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के अगुवाई कर रहे अशोक कुमार ने सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई। उन्होने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि शुरू में व्यक्ति जाने अनजाने में नशे की शुरूआत करता है। उसके उपरांत उसे नशे की लत लग जाती है। उसके बाद नशा उसकी आदत बन जाता है। उन्होने युवाओं से नशे से बचने की अपील की और अपनी एनर्जी को खेलों में लगाने को कहा ताकि अच्छा खेल खेलकर युवा अपने जिलें व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के स्वागत में सामाजिक संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने हरियाणवी व फयूजन डांस के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया व नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला रेडक्रास समिति के सचिव सविता अग्रवाल, पीओ चिराग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप बांगड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com