बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बूथ को बनाया सखी व मॉडल मतदान केंद्र और 1 – 1 दिव्यांग मतदान केंद्र

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और दो-दो माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 5 अक्तूबर के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

जिला में कुल 4,38,245 वोटर, इनमें 2,29,642 पुरूष, 2,08,760 महिला और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी

18-19 आयु वर्ग में 10,784 युवा वोटर और 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 166 बुजुर्ग वोटर

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की तैयार मतदाता सूची अनुसार अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01 कालका विधानसभा की मतदाता सूची में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02 पंचकूला विधानसभा की मतदाता सूची में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पांच अक्तूबर को मतदान के दिन विधानसभा की वोटर लिस्ट में शामिल सभी नागरिक अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए अवश्य पहुंचे। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक का रहेगा।

30-39 आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 1,00,929 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। इसी प्रकार 20-29 आयु वर्ग के कुल 79,698 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,944 और पंचकूला में 39,754 हैं। उन्होंने बताया कि 30-39 आयु वर्ग के कुल 1,00,929 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,696 और पंचकूला में 52,233 हैं। इसी प्रकार 40-49 आयु वर्ग के कुल 90,801 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,905 और पंचकूला में 49,896 मतदाता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयु वर्ग के कुल 69,459 वोटर हैं, इनमें कालका में 31,008 और पंचकूला में 38,451 वोटर हैं। इसी प्रकार 60-69 आयु वर्ग के कुल 48,901 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,548 और पंचकूला में 27,353 वोटर हैं। उन्होंने बताया कि 70-79 आयु वर्ग के कुल 26,212 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,395 और पंचकूला में 15,817 वोटर हैं तथा 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11,461 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,425 और पंचकूला में 7,036 वोटर हैं।

100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा के 3253 वोटर शामिल हैं। इसी प्रकार 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा के 82 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला के 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकूला के 158 वोटर शामिल हैं।


https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

मुख्य प्रशासक ने पहले नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

डॉक्टर गर्ग ने पहले नवरात्रे की जिलावासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर उपायुक्त एवम श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक यश गर्ग ने पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
डॉक्टर गर्ग ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


डॉक्टर गर्ग ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि जिलावासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे।


श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने मुख्य प्रशासक को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एस डीओ राकेश पाहुजा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

माता मनसा देवी मंदिर में लगाया जा रहा कानूनी जागरूकता शिविर

For Detailed

पंचकूला 3 अक्टूबर सीजेएम/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के अवसर पर दिनांक 03 से 11 अक्टूबर तक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सदस्य सचिव प्राधिकरण एस.पी. सिंह, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण श्री वीपी सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, पंचकुला के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे जागरूकता शिवर में लोगो को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया है कि विधिक सहायता परामर्शदाता श्री. प्रदीप गुप्ता, सुश्री सरला चहल, सुश्री सोनिया सैनी और श्री विनोद कुमार शर्मा को स्टॉल पर पी एल वी सुश्री संतोष और सुश्री पिंकी धारी, स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, बरवाला कानून के छात्रों और सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला के 10 – 10 छात्रों ने इस शिविर में भाग लिया।

शिविर में लोगों को प्राधिकरण की कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और 14. दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय, पंचकुला और उप-मंडल, कालका में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि लोग अधिक अधिक लाभ उठा सके।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां

•          हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये किया धुंआधार प्रचार

•          8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे

•          कहा – इनेलोजजपा जैसी वोटकाटू पार्टियों व निर्दलियों से रहें सावधान

•          बीजेपी सरकार ने गैस सिलेंडर 50 रुपये डीएपी का कट्टा 150 रुपये महंगा कर दियाअब बीजेपी के धोखे में नहीं आएंगे लोग – दीपेन्द्र हुड्डा 

For Detailed

पंचकुला, 3 अक्टूबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कालका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये धुंआधार प्रचार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां की और 8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा का जादू हर जगह बढ़ चढ़ कर दिखाई दिया। रैलियों में जब वो पूछते हैं कि क्या रिपोर्ट है तो जनता एक साथ बोल पड़ती है कांग्रेस सरकार आ रही है। फिर दीपेन्द्र हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहते हैं कि 8 अक्टूबर के बाद विकास का मीटर हम खींच देंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फैसले की घड़ी आ गई है और पूरा देश हरियाणा की तरफ देख रहा है। उन्होंने लोगों को बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम, सी-टीम वाली वोटकाटू पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने और लोगों की आँखों में धूल झोंकने की साजिश रची है। बीजेपी के इशारे पर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी के खिलाफ वोट मांगने वाली जेजेपी ने तो अगले दिन बीजेपी को समर्थन दिया लेकिन, अगर इनेलो की 10 सीट आ जाती तो वो अगले दिन का इंतजार करने की बजाय उसी समय समर्थन दे आती। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां

उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सिर्फ वोट लेने हरियाणा आ रहे हैं, इनमें से कोई भी भाजपा सरकार के 10 साल के काम नहीं बता रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने वाली और बाबा साहब के संविधान पर प्रहार करने वाली बीजेपी सरकार की छुट्टी करने का आवाहन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने कल ही गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया और आज डीएपी का कट्टा 150 रुपये महंगा कर दिया। ये वही बीजेपी है जो कह रही है कि चुनाव के बाद सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ऐसी पार्टियों के धोखे में नहीं आना है।

दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करी कि कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सढ़ौरा से प्रत्याशी रेनू बाला, जगाधरी से प्रत्याशी अकरम खान, कालका से प्रदीप चौधरी, नारनौन्द से जस्सी पेटवाड़, एलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल, लोहारु से राजबीर सिंह फरटिया, कलानौर से शकुंतला खटक, पटौदी से पर्ल चौधरी के लिए वोट मांगे।  

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्टूबर – सामान्य ऑब्जर्वर श्री के महेश ने आज विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी जांचने को लेकर दोनों विधानसभाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

श्री के महेश ने कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला और पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। रिटर्निंग अधिकारियों से काउंटिंग संबंधी बनाई गई राउंड व्यवस्था और प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के बैठने की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण
सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण

सामान्य ऑब्जर्वर ने दोनों विधानसभा में मतदान के दौरान पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों को दी जाने वाली सामग्रियों को देखा। साथ ही अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान में मतदान टीम बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। दूसरा काउंटिंग सेंटर की व्यवस्था उचित होने से मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होता है। पंचकूला जिले में दोनों विधानसभाओं के लिए प्रजापत मात्रा में व्यवस्थाएं की जा चुके हैं।

श्री के महेश दोनों विधानसभाओं के लिए लगाए गए नाको पर भी पहुंचे और चेकिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। अंत में लघु सचिवालय के सभागार में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जाएगा लिया।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्वनाथ, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक नेनवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा

श्रद्धालुओ के सुलभ दर्शन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए उचित दिशा निर्देश

पंचकूला, 2 अक्टूबर

For Detailed

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक नेनवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा


उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉक्टर यश गर्ग ने माता मनसा देवी के प्रांगण पहुंचकर, 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र मेले की तैयारीयो का जायजा लिया व श्रद्धालुओ के सुलभ दर्शन के लिए सीईओ माता मनसा देवी को उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिलावासियों को माता के नवरात्रों की बधाई और शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए, उन्होंने पुलिस उपायुक्त को उचित सुरक्षा के भी निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा व शांतिपूर्वक माता के दर्शन के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी नियुक्त किए गए हैं जो मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और शांतिपूर्वक माता के दर्शन करने में अपना योगदान देंगे। उपायुक्त ने जिलावासियों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दी।डॉक्टर गर्ग ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण दर्शन करने वह व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की।
सीईओ माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड श्री अशोक बंसल ने विस्तार से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, माता मनसा देवी साइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति और श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

*MC Chandigarh organizes Swachh Utsav to mark ‘Swachh Bharat Divas’ and ‘Gandhi Jayanti’*

*Pays Floral Tributes to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi*

*Governor honors Safaimitras for their commitment to cleanliness and sustainability*

*Facilitates certificates of appreciation to Swachhata Champions, Women SHGs, and Stakeholders for their active participation in the Swachhata Hi Seva campaign*

For Detailed

*Chandigarh, October 2:-* To express gratitude and honor the Safaimitras, the Municipal Corporation Chandigarh organized ‘Swachh Bharat Divas’ and ‘ 155TH Gandhi Jayanti’ at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, recognizing their unwavering dedication and tireless efforts in keeping the city clean.

Sh. Gulab Chand Kataria, Governor of Punjab and Administrator, UT Chandigarh, was the Chief Guest at the auspicious occasion. He honored the Safaimitras for their selfless service and also awarded appreciation certificates to Swachhata Champions (Youth), Women SHGs, and other stakeholders for their active participation and contributions to the Swachhata Hi Seva Campaign.

Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Sh. Rajeev Verma, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Mandip Singh Brar, IAS, Secretary, Local Body, Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, MC Commissioner, Sh. Kuljeet Sandhu, Senior Deputy Mayor, Sh. Rajinder Sharma, Deputy Mayor, Sh. Yogesh Dhingra, Area Councilor; other councilors and officers of MCC and citizens of city beautiful were also present during the occasion.

*MC Chandigarh organizes Swachh Utsav to mark ‘Swachh Bharat Divas’ and ‘Gandhi Jayanti’*
*MC Chandigarh organizes Swachh Utsav to mark ‘Swachh Bharat Divas’ and ‘Gandhi Jayanti’*

The Governor emphasized the invaluable contributions of the Safaimitras and expressed deep appreciation for their honesty and dedication. He noted that cleanliness is next to godliness, a value espoused by Mahatma Gandhi, and that it is the collective responsibility of everyone to carry forward his legacy of sanitation. He urged everyone to work together to elevate Chandigarh’s ranking in the Swachh Survekshan.

The Governor also highlighted that Swachh Bharat Divas is a day dedicated to recognizing the commitment of Safaimitras toward creating a cleaner and garbage-free India. Their perseverance and dedication inspire us all, underscoring the importance of collective efforts in achieving a cleaner, healthier, and more sustainable future.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar expressed his gratitude toward the Safaimitras and their families, commending their round-the-clock efforts to keep the city clean. He also acknowledged the contributions of all stakeholders in the successful completion of the Swachhata Hi Seva Campaign. He said that this year’s campaign, themed “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata,” reflects the commitment to cleanliness as both an action and a habit ingrained in citizen’s lives.

The Mayor highlighted that between September 17 and 30, cleanliness drives were conducted across 155 locations, including residential areas, commercial spaces, public toilets, and Apni Mandis, ensuring that every part of the city reflected the spirit of Swachhata.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh emphasized that the Swachh Utsav is a testament to the extraordinary efforts of Safaimitras. He commended the collaboration of all stakeholders, including SHGs, schools, NGOs, and citizens, who contributed to the success of the campaign. He noted that the MCC, in collaboration with various stakeholders, has turned this initiative into a true Jan Andolan, a people’s movement.

The Municipal Corporation advocates for a Zero Waste approach at all its events. The Swachh Bharat Divas was organized in line with these zero waste principles, featuring floral decorations, an LED screen backdrop, glassware, the availability of twin bins, and eco-friendly souvenirs.

*Key Achievements under the Swachhata Hi Seva Campaign:*

On September 17, the campaign was launched with a Human Chain Formation, which saw the participation of 2,000 Safaimitras and the Swachhata Mascot, Swachh Man, showcasing unity in the drive toward cleanliness.

A total of 15 Cleanliness Target Units (CTUs) were identified, and each was thoroughly cleaned by Safaimitras and citizen volunteers, demonstrating the power of community participation.

A Safaimitra Suraksha Shivir was organized, focusing on the well-being of Safaimitras through a cancer screening camp in collaboration with the Homi Bhabha Cancer Hospital and Research Centre. Similar camps, including medical checkups, will continue throughout the month to ensure the health and safety of those who work tirelessly for the city.

Sector 14’s Night Food Street was transformed into a Swachh Food Street, adhering to zero-waste parameters, showcasing how public spaces can align with sustainable practices.

The Swachh Cultural Fest celebrated eco-friendly products by SHGs, along with performances like nukkad nataks, waste-to-art exhibitions, and cultural events by Safaimitras’ families, promoting the blend of creativity with sustainability.

*Special Initiatives:*

Under the SHS campaign, a “Cloth Bag Langar” was conducted on October 1 across the city, distributing 5,000 cloth bags made by women from SHGs. This initiative promoted eco-friendly alternatives and empowered women through meaningful work.

Additionally, the MCC is proud to unveil a “Waste-to-Art” installation, “I Love Chandigarh,” made from recycled materials and discarded light frames, symbolizing the importance of turning waste into resources.

As the Swachhata Hi Seva Campaign concludes today, MCC’s commitment to cleanliness remains ongoing. Cleanliness is a continuous process, and we must ensure that the efforts of the past fortnight become part of our daily routine. The Safaimitras, SHGs, and citizens of Chandigarh have set a remarkable example, and it is now our duty to continue this legacy for a cleaner, greener, and more sustainable city.

Let us embody the spirit of Swachhata every day, building a cleaner and more sustainable Chandigarh.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons organized in the Centre for Human Rights and Duties, PU

Chandigarh October 1, 2024

For Detailed

Permanent Anti-Discrimination Cell for Transgender Students, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Social Welfare and Child Development, Chandigarh Administration today organised “Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons”.

Professor Namita Gupta, Chairperson Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh and Coordinator, Permanent Anti-Discrimination Cell shared with the audience that PU has established a Permanent Anti-Discrimination Cell for Transgender Students at the Centre for Human Rights and Duties, Panjab University to deal with the issues and challenges faced by transgender students in the campus.

Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons organized in the Centre for Human Rights and Duties, PU
Awareness Camp for the Welfare of Transgender Persons organized in the Centre for Human Rights and Duties, PU

Mr. Amit, Counsellor, Department of Social Welfare and Child Development, discussed about the rights of Transgenders. He elaborately explained the definition of transgender and various schemes that have been initiated for their welfare. He explained that how the transgenders have been victimised for long and were excluded from the mainstream. He stated that the Transgender Persons (Protection of Rights) Act, 2019 protects the community from discrimination, and recognize their identity. He also shared that under AAUSHMAN Scheme all the medical expenditure has been covered that include their sex change treatment, hormonal operation and counselling.

Yashika, former transgender student at Centre for Human Rights and Duties shared her life experiences and how difficult it is for a transgender to cope up with various challenges.

The programme was attended by faculty members, research scholars and students from various departments of Panjab University. The members of the cell Dr Upneet Kaur Mangat and Dr Rajesh Chander were also present in the awareness camp.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर  – विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण में काम हो रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है।

पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

डा. यश गर्ग ने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर कड़ी नजर है, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही पंचकूला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू  है।  उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर  2024 को मतगणना होगी। उन्होंने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें।

https://propertyliquid.com