*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस हेतु मांगे आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन प्राप्ति के बाद 26 अक्तूबर 2024 को सांय पांच बजे ड्रा निकाला जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र फार्म एई-6, रिहायश प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाईसैंस ट्रेडर नम्बर से ग्रीन पटाखे खरीद का प्रमाण पत्र और 500 रूपये का ई-चालान लगाना होगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला ने विभिन्न सम्मान योजनाओं के परिणाम किये घोषणा

नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा हिन्दी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ द्वारा साहित्य के सम्बन्धित वर्ष 2022 के सम्मान योजना के परिणामों की घोषणा कर दी गई। साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत विभिन्न पुरस्कारों के तहत परिणाम जारी करते हुए एक पुरस्कार में सात लाख, दो पुरस्कार में पांच लाख, नौ पुरस्कार में 2.50 लाख, एक पुरस्कार में एक लाख, 12 पुरस्कार में 31 हजार रूपये सम्मान को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख रूपये, हिसार निवासी आईजे नाहल और रोहतक निवासी डा. नरेश मिश्र को महाकवि सूरदास सम्मान के साथ पांच-पांच लाख रूपये की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि जीन्द निवासी डा. जगदीप शर्मा राही को विशेष हिन्दी सेवी सम्मान के साथ एक लाख रूपये की घोषणा की गई।

उन्होंने बताया कि 2.50 लाख रूपये के लिए भिवानी निवासी डा. मनोज भारत और जीन्द निवासी ओम प्रकाश चौहान को पंडित माधवप्रसाद मिश्र सम्मान, गुरूग्राम निवासी राजेश्वर वशिष्ठ को बाबू बालमुकुन्द गुप्त सम्मान, भिवानी निवासी मण्डन मिश्र को लाला देशबन्धु गुप्त सम्मान, सोनीपत निवासी डा. राजकला देशववाल को पंडित लखमीचन्द सम्मान, सोनीपत निवासी रामबीर सिंह को जनकवि मेहर सिंह सम्मान, अजमेर निवासी गोविन्द भारद्वाज को हरियाणा गौरव सम्मान, पंचकूला निवासी संतोष गर्ग को श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान और भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी प्रो. खेमसिंह डहेरिया को कवि दयाचन्द मायना सम्मान के लिए घोषणा की।

उन्होंने बताया कि हिन्दी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत सिरसा निवासी दिलबाग सिंह विर्क, यमुनानगर निवासी डा. उमेश प्रताप, अम्बाला शहर निवासी रमेश मेहरा, चंडीगढ़ निवासी डा. वेदप्रकाश नागपाल, जगाधरी निवासी डा. बी मदन मोहन, अम्बाला छावनी निवासी मीना नवीन और सोनीपत निवासी डा. विजय कुमार वेदालंकार, हरियाणवी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत सिरसा निवासी जनक राज शर्मा, चरखी दादरी निवासी नवरत्न और जीन्द निवासी कमलेश गोयल, अंग्रेजी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत पंचकूला निवासी राम प्रताप वर्मा और युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत कुरूक्षेत्र निवासी विष्ण भगवान को 31-31 हजार रूपये की घोषणा की। युवा हिन्दी कहानी प्रतियोगिता वर्ष 2022 के तहत जीन्द निवासी कुसुम गोयत को पांच हजार, सिरसा निवासी भारत बरनवाल को चार हजार और कैथल निवासी किंशुक गुप्ता को तीन हजार रूपये की घोषणा की।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

एक नशेड़ी पूरे परिवार और समुदाय को करता है प्रभावित – प्राचार्य

सेक्टर 1 कॉलेज में नशामुक्ति पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के समाजशास्त्र विभाग द्वारा नशामुक्ति के विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में पंचकूला के समाज कल्याण अधिकारी डॉ. विशाल और उनके साथ नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत श्री अभिमन्यु ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में श्री रामपाल और उनकी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नशामुक्ति के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सिवाच ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षक के रूप में हमारी ज़िम्मेदारी केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं है। हमें छात्रों को नशे जैसी सामाजिक समस्याओं पर चर्चा में शामिल कर, एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

मुख्य वक्ता डॉ. विशाल ने नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर इसके प्रभावों पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “नशा केवल व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। यह जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए जागरूकता और समाधान प्रदान करें। श्री अभिमन्यु ने नशामुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भागीदारी से ही इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलदीप रंगा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डाला। अपने संक्षिप्त संबोधन में, डॉ. रंगा ने उम्मीद जताई कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को एक नशामुक्त समाज का दूत बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का मंच संचालन समाज अध्ययन विभाग के श्री सुभाष द्वारा किया गया। सत्र के दौरान, छात्रों ने नशामुक्ति से संबंधित अपने सवाल पूछे, जिनका समाधान डॉ. विशाल, श्री अभिमन्यु, और श्री रामपाल की टीम ने नशे से बचाव के विभिन्न उपायों के साथ किया। “महक” एनजीओ द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क कार्यों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव के आदेशानुसार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सभी पैनल अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 02ः00 बजे एडीआर सेंटर पंचकूला में होगा। पैनल अधिवक्ता मनबीर राठी और सुमिता वालिया कार्यक्रम में “संविधान दिवस“ के बारे में अवगत कराएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*Commissioner visits legacy mining site and compost plant at Dadumajra; takes stock of progress work*

For Detailed

*Chandigarh, October 25:-* Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner visited the legacy mining site alongwith compost plant and Pink MRF at Dadumajra today to take stock of ongoing processing of different wastes and progress work of legacy mining at the site. He was accompanied by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and other senior officers of MC Chandigarh.

During the visit at Legacy waste mining site, the Commissioner took stock of the ongoing progress work and asked the concerned engineers for timely completion of the project. The concerned engineers apprised that the bioremediation of legacy waste was started in October 2022 and till now successfully cleared 11 Lakh Cubic Metric of legacy waste and remaining 10 percent is set to be cleared very shortly.

The Commissioner also visited compost plant where the officers apprised that the compost plant spread over an area of 7,200 square meters, equipped with a 300 TPD windrow, is designed to handle the increasing waste generation in the city. With a commitment to providing effective waste management services and maintaining a clean and garbage-free city, MC Chandigarh has invested in this project.

While visiting the dry waste processing plant, the Commissioner reviewed the processing of dry waste. The concerned engineers apprised the Commissioner that the dry waste received in the processing plant is being processed 100% in the plant and lifted by the agency for its further use in their own assets.

The concerned officers and engineers apprised the Commissioner that for addressing the issue of leachate and ensuring the well-being of the community, MC Chandigarh is constructing a 400-meter wall around the dumping ground, accompanied by a continuous drain to prevent leachate from flowing onto the streets. Additionally, a sanitary landfill site and a 15-feet wall have been constructed around the dumping ground.

The Commissioner also visited Pink MRF, which is the first of its kind in the country where only women workers are operating and handling the work. The helpers were drawn from those who were earlier working as rag pickers. They are now performing the duty of segregating dry waste on conveyer belt.

The Commissioner directed the concerned engineers to ensure completion of the projects in stipulated time frame and enhance the capacity of the processing plants besides using the manure generated from the plant in MCC’s own assets.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

शहरी निकायों में पहुंचे 18 में से 14 शिकायतों का हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में नगर निगम पंचकूला कार्यालय नगर परिषद कालका परिसर में तीसरे दिन वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 18 शिकायतें आई। इनमें से नगर निगम पंचकूला में 17 में से 14 शिकायतों को मौके पर ही समाधान किया गया। तीन शिकायतें पेंडिंग रही। जबकि कालका में आई एक शिकायत को जल्द ही निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर में आज 17 शिकायतों को लेकर शहर के लोग पहुंचे। इसमें से अधिकारियों ने मौके पर ही 14 का समाधान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में शहर के लोगों की शिकायतों और समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस ने सदस्य सचिव हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सूर्य प्रताप सिंह और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में सेक्टर-6, सरकारी अस्पताल, पंचकूला स्थित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। डॉ. लीजू भुसारी इस मौके पर मौजूद रही।  

 श्री अजय कुमार ने वहां दाखिल मरीजों से बात की। इस दौरान पता चला कि नशा मुक्ति वार्ड में दस बेड हैं जबकि मरीजों की संख्या नौ थी। डॉ. लीजू भुसारी ने जज श्री अजय कुमार घनघस को जानकारी दी और उन्होंने मरीजों को विभिन्न प्रकार के व्यसनों के बारे में भी बताया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि विभिन्न प्रकार के व्यसनों जैसे शराब, ओपिओइड और कैनाबिनोइड्स से ग्रस्त मरीजों को ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। इसके बाद उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उन्हें नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कई मरीजों से बातचीत की और नशीली दवाओं की लत के बारे में उनकी व्यक्तिगत समस्याओं और अनुभवों को सुना। उन्होंने मरीजों की मदद मांगने के साहस की प्रशंसा की और जीवन के पुनर्निर्माण में पुनर्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। 

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम नशीली दवाओं की लत से जूझ रहे लोगों को पर्याप्त सहायता और संसाधन प्रदान करें। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए चल रहे सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान इन-पेशेंट वार्ड साफ पाया गया और भर्ती मरीजों में से किसी ने कोई शिकायत नहीं की। 

श्री अजय कुमार घनघस ने नशीली दवाओं की लत से उबरने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए प्रभावी पुनर्वास कार्यक्रमों और कानूनी सहायता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की कि केंद्र देखभाल के स्थापित मानकों का पालन करता है और ठीक होने वालों के लिए एक सहायक वातावरण प्रदान करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उपचार प्राप्त कर रहे व्यक्तियों को आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र के साथ सहयोग करने की योजना बना रहा है। यह पहल नशीली दवाओं की लत से लड़ने और समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए न्यायपालिका और स्थानीय अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 15 नवम्बर तक करें आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिए 15 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार विशेष/दिव्यांग बच्चे, जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों और जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की हो। ऐसे बच्चों को 11-11 हजार रूपये के पांच पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनके लिए 13 नवंबर, 2024 तक आवेदन करना होगा। जबकि अन्य कटैगिरी के लिए 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक जिलावासी मिनी सचिवालय पंचकूला के कमरा नंबर 26 स्थित डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ई-मेल dpopkl.wcd@gmail.com पर 15 नवम्बर से पहले आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*आयुर्वेद युवाओं को दे रहा जागरूकता के साथ नई दिशाएं*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनीमाजरा में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें प्रो. (डॉ.) प्रहलाद रघु तथा डॉ. मनीष पमनानी ने वैश्विक स्वास्थ्य संरक्षण में आयुर्वेद नवाचारों के महत्व बारे विस्तार से बताया।  

उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा वर्तमान में प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। डॉ. सुनीता ने आयुर्वेद संबंधित क्विज का आयोजन किया तथा डॉ. अपर्णा ने प्रकृति संबंधित जानकारी दी। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को इस संबंध में संस्थान द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरण किए गए तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण किट भी वितरण किए गए। 

कार्यक्रम के अंत में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मोनिका पुरी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला से आये आयुर्वेद फैकल्टी का आभार जताया।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*National Safai Karmchari Commission Vice President calls for enhanced safety & welfare measures for sanitation workers*

*MCC officials urged to ensure timely payment and health checkups for Safai Karmcharis*

For Detailed

*Chandigarh, October 24:-* In a significant move to address the long-standing issues faced by the Safai Karamcharis, the Vice President of the National Safai Karamchari Commission,  Mrs. Anjana Panwar, convened a meeting today at Municipal Corporation building, Sector 17, Chandigarh. The meeting was attended by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh and various key officers/officials of MC Chandigarh and Chandigarh Administration, a large number of Safai Karamcharis and representatives of their unions, along with representatives from service provider agencies.

Mrs. Anjana Panwar, while addressing the audience, inquired about several critical issues faced by the Safai Karamcharis. She discussed their salary structures, regularity of payments, provision of uniforms and protective gear, housing, and access to social security schemes. Her approach was direct, seeking immediate and actionable feedback from the workers and their representatives.

“Every Safai Karamchari deserves timely payment for their hard work,” Mrs. Panwar stated emphatically. “The contractors managing outsourced Safai Karamcharis must ensure that salaries are disbursed between the 1st and 7th of every month. She said that this month’s salary be released to all the Safai Karmcharis before Diwali including bonus as per rules. It is the responsibility of the municipal body officials to enforce this rule without fail as principal employer of the Safai Karmcharis.”

A major part of the discussion focused on the health and safety of the Safai Karamcharis.  Mrs. Panwar highlighted the necessity of providing proper uniforms, raincoats, jackets, and shoes to the workers, especially given the harsh weather conditions they often face.

“The nature of work performed by Safai Karamcharis exposes them to a higher risk of health issues,” she said. “It is crucial to conduct comprehensive health checkups every six months, including ECGs, blood tests, and screenings for other serious diseases. This will ensure early detection and treatment of potential health problems.”

Further emphasizing the need for economic stability and security, Mrs. Panwar instructed Municipal officials to ensure that Safai Karamcharis receive their honorarium as per rules at revised rates. She also directed that any arrears should be paid from the date the new rates were implemented.

“To safeguard the future of our Safai Karamcharis, we must provide them with comprehensive social security,” Mrs. Panwar asserted. This includes ensuring that they are covered under schemes like the Awas Yojana and Pension Yojana and other central government schemes. A survey report must be submitted within the one month to ascertain how many Safai Karamcharis are currently benefiting from these schemes, she said.

In a stern directive, Mrs. Panwar insisted that Safai Karamcharis should not be assigned to clean large drains or tanks, a practice that has been life-threatening in many instances. She emphasized that all Safai Karamcharis, whether they are outsourced, working on a daily wage, or employed through any other means, must have their social security ensured.

She emphasized to provide Sanitation booths to the Safai karmcharis for keeping their equipments. She also directed the concerned Municipal authorities to ensure pay slips through their service provider agencies in each month with detailed description about deductions and all. She also directed to speed up the process of jobs for their dependants on compensation ground and if deemed fit, policy be amended in this regard.

The meeting concluded with a commitment from all attending officials to implement the directives issued by the Vice President of the National Safai Karamchari Commission. The representatives from the Safai Karamcharis union expressed their gratitude for the attention given to their concerns and hoped for prompt action on the issues discussed.

As the meeting adjourned, there was a palpable sense of optimism among the Safai Karamcharis. With clear directives from the Commission and promises of better oversight from municipal authorities, many felt that a new chapter of dignity and respect was beginning for these essential workers.

https://propertyliquid.com