बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

SURVEILLANCE IN THE CLASS: SHOULD PARENTS MONITOR THE CLASSROOM?

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

The Department of Education and CALEM, Panjab University(PU), Chandigarh today organised a special lecture on “Surveillance in The Class: Should Parents Monitor the Classroom?” at PU.

Prof. Sachidananda Mohanty, Sri Aurobindo Chair, Panjab University, delivered the lecture in the presence of Prof. Kuldip Puri who chaired the session. Prof. Kuldip Puri honoured the speaker by presenting a bouquet and Prof. Satvinderpal welcomed the speaker and Prof. Puri through extended introduction.

Prof. Mohanty addressed the issue of surveillance, recognizing its benefits for student safety but questioning its impact on students’ freedom to learn and socialise. He reflected on the Gurukul system and Western boarding schools, where trust between parents and teachers minimised interference. However, he noted that today’s teachers face pressure under parental surveillance, often being asked to do more while receiving lower salaries and lower social status. This surveillance, driven by parents’ desire to be involved in teaching, can strip students of their freedom and trust in teachers. He mentioned that Indian schools are less concerned with what should be taught, where memorization is emphasized over conceptual learning. This, he argued, leads to parental concern and over-monitoring, ultimately diminishing student autonomy.

Prof. Mohanty said that the research studies show that there is a disadvantage of surveillance though the assumptions are that it is helpful. He stressed the point that “no men or women would want to be under surveillance”, it is a violation of privacy. He shared his worries that surveillance is good in terms of safety but it creates pressure that students can succeed in starting semesters but deteriorate their mental health. Prof. Mohanty advocated for dialogue between parents and teachers as an alternative to surveillance, both before and after classes.

During the Q&A session, serious discussions were raised about the role of parental surveillance. Prof. Satvinderpal emphasised the purpose of education, and Prof. Kuldip Puri concluded by suggesting that “surveillance” should be replaced by “observation and supervision,” as the former term is more fitting for crime-related contexts. He also stressed the need to restore trust between teachers and parents.

Prof. Latika Sharma, Prof. Nandita Singh, Prof. Kuldeep Singh, Prof. Amritpal, the principal, and the staff of Ankur Public School were present and actively participated in the session.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Special Lecture on:“ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

Department of Library & Information Science, Panjab University, Chandigarh, today conducted special lectures on “ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”.

Dr.Pokuri Venkata Rao, Fellow (Knowledge Management) Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Chandigarh was the resource person for the session. Faculty members, research scholars, and students of the B.Lib.I.Sc and M.Lib.I.Sc were present in the event.

In the beginning, Prof. Rupak Chakravarty, chairperson, introduced the speaker. Dr. Pokuri Rao began his lecture by discussing information overload and then continued with an explanation of data, information, knowledge, and the concepts of knowledge management and information management. Further, he demonstrated the technological tools to store manage or communicate information. He also focused on barcode technologies, electronic resources, library management software, smart cards for members identification, information and communication technologies, library websites, and OPAC (Online Public Access Catalog). He suggested students to read the book titled “The World is Flat: A Brief History of the Twenty-First Century” by Thomas Friedman.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस ने बताया कि प्राधिकरण की कार्य योजना-2024 के अनुसार सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एस.पी. सिंह तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वी.पी. सिरोही, के मार्गदर्शन में एडीआर केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय पंचकूला में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कानूनी सहायता अधिवक्ता मनबीर राठी और सुश्री आकांक्षा यादव ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुरूप मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों से संबंधित नालसा योजना, 2024 के नए प्रावधानों के बारे में कानूनी सहायता परामर्शदाताओं और पीएलवी को विस्तार से अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

नवरात्र मेले के दौरान लगाए शिविरो में पांच हजार से अधिक महिलाओं और लोगो को जानकारी दी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के साथ रेडक्रॉस की चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नागरिकों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए नवरात्र अश्विन मेले में लगातार कैंप लगाए गए है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की जिला एवम सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे कानूनी जागरूकता शिविरों में एडवोकेट तरुण वैद और जसपाल सिंह ने पीएलसी संतोष के साथ मेले में नागरिकों को कानूनी अधिकारों बारे जानकारी दी। आज लगाए गए शिविर में 250 से अधिक लोगो ने अपने अधिकारों की जानकारी ली। इस प्रकार आठ दिनों तक लगाए गए शिविर में पांच हजार से अधिक महिलाओं और लोगो ने जानकारी ली और लाभ उठाया।

उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के साथ साथ रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इनमे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली पेंशन योजनाओं के अलावा अचानक हृदयाघात होने पर कृत्रिम सांस देने की विधि बारे भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। इनमे नागरिकों के घर द्वार के नजदीक ही निशुल्क दी जा रही सेवाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को धान, मक्का, बाजरा की खरीद सुनिश्चित करने के लिए दिए उचित दिशा-निर्देश

For Detailed

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 10 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद ने प्रदेश में फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान प्रदेश की मंडियों में धान, मक्का, बाजरा की खरीद व उठान की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त डा. यश गर्ग ने संबंधित अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला पंचकूला में अनाजमंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद व उठान को गंभीरता व शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को मिलरों के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा। उन्होने मंडी सचिव और एजेंसियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंडियों में धान की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध पीने का पानी, साफ-सफाई, शौचालय, फड्डी और सीसीटीवी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धान, मक्का व अन्य फसलों की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से मंडियों में उपस्थित रहकर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि जिला के किसानों को किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पडे।
उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। मंडियों में साफ सफाई व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने की स्थिति में फसल के  खराब से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। फसल खरीद होने के बाद समय पर उठान  किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को जिला में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कई टीम बनाकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में पटाखों की बिक्री की जानी चाहिए। उन्होने पुलिस विभाग को जिले में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के चालान व उनका सामान जब्त करने के भी निर्देश दिए।
इस बैठक में डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नितिश सिंगला, रायपुररानी मार्केटिंग बोर्ड के सचिव नवदीप सिंह, मार्केट कमेटी सचिव पंचकूला अनिल, बरवाला सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

अश्विन मेले  में माता के दरबार में 9 अक्टूबर को  21 लाख 96 हजार 894 रुपये चढ़ावा आया

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में पूजा अर्चना कर रहे है। बुधवार को लगभग 16 हजार 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रों में वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका  एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 9 अक्टूबर को  21 लाख 96 हजार 894 रुपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 33 हजार 535 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 54 हजार 409 रुपये दान स्वरूप  चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 8 हजार 950 हजार रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक नग सोने का  जिसका वजन 1 ग्राम और चांदी के 49 नग जिनका वजन 462.2 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 4 नग सोने के जिनका वजन 6.2 ग्राम, 41 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 325.59 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 90 सिल्वर के नग चढ़ाए गए, और सोने के कुल 5 नग चढाए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में  9 अक्टूबर को 16 हजार 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर  रहे है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Panjab University(PU), has opened its Archival Cell at A.C. Joshi Library for PU faculty and its research scholars.

Chandigarh October 9, 2024

For Detailed

PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig today inaugurated the dedicated reading hall and Book-Scanner for PU faculty and research scholars of Panjab University Chandigarh at the ground floor of its A.C. Joshi Library. With this a longstanding demand of PU faculty members and research scholars for ‘a separate space for using Manuscripts, Rare Books, Maps, Historical Gazetteer, Historical Photographs, and Government Reports etc.’ has been  fulfilled.

PU Library houses as many as 1500 manuscripts, 40 thousand rare books, important newspaper collection (since 1952), maps, historical gazetteer, historical photographs, and government reports etc. These are primary sources particularly for Humanities, Arts, Social Sciences, Education, Inter-faith studies as well as Linguistic research. A high-end Book-Scanner has also been installed to convert these rare archival documents into digital/electronic documents which may facilitate multiple access to the same document in the one hand and to minimize the damage to the original Manuscript/Rare Books and other documents on the other.

Last year, UGC Chairman Prof M.Jagadesh Kumar made a visit to the Cell and found these collections aptly managed and hoped these could be used for the linguistic research and re-visiting history. NAAC team, while a visit to the Cell, also found these collections invaluable and praised for excellent management and up keeping of these records. However, it was felt that these needs to be opened for use of the PU scholars and beyond for qualitative research.

Earlier, the PU Vice-Chancellor Prof. Vig had also felt the need to provide adequate space to faculty and research scholars of Panjab University, foreign scholars and scholars from other universities and institutions for larger focus on the history and related documents being preserved at Archival Cell. Therefore, a seating capacity of around 50 faculty members and research scholars have been created in the first stage with facility to use laptop and other electronic equipment.

A high-end Book-Scanner has also been installed to convert the available rare archival documents into digital/electronic documents, which may facilitate multiple access to the same document in the one hand and to minimize the damage to the original Manuscript/Rare Books and other documents on the other.

Dr. Mritunjay Kumar, Incharge, Archival Cell, on behalf of all the staff members, thanked the PU Vice-Chancellor for her support to the project. This new facility will be very helpful to the research for their intended research based upon the documentation of Archival Cell, he added.

Prof. Savita Bhatnagar, Director, RDC & University Librarian (Additional Charge), Prof. Harsh Nayyar, Ex-Director, RDC, Prof. Y.P. Verma, Registrar, Panjab University, Prof. Amarjit Singh Naura, President PUTA, various faculty members and research scholars were also present on the occasion.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

*अश्विन मेले में माता के दरबार में 8 अक्टूबर को 20 लाख 95 हजार 160 रुपये चढ़ावा आया*

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में मन्नते मांग रहे है। मंगलवार को लगभग 26 हजार 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विशेषकर नवरात्रों पर वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 8 अक्टूबर को कुल 20 लाख 95 हजार 521 रूपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 16 लाख 59 हज़ार 496 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 96 हजार 865 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 1 लाख 39 हजार 160 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक नग सोने का नग जिसका वजन 1.5 ग्राम और चांदी के 22 नग भी दान स्वरूप चढ़ाए गये है, इनका वजन 318 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 25 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 86.5 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 47 सिल्वर के नग चढ़ाए गए, इनका कुल वजन 404.7 ग्राम है। 

 उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में 8 अक्टूबर को 26 हजार 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर रहे है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

*जवाहर नवोदय विद्यालय पंचकुला में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश रिक्त स्थानो पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024*

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्टूबर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूप चंद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में रिक्त स्थान पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए दोनों कक्षाओं हेतु अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है। 

कक्षा 9 में पंजीकरण हेतु जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्यनरत है जिस विद्यार्थी की आयु 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012( दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए ) विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.nic.in/2024/nvsix के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

इसी प्रकार कक्षा 11 में पंजीकरण हेतु जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्यनरत है उस विद्यार्थी की आयु 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए ) वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

दोनो कक्षाओं के लिए परीक्षा 08 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार के मोबाइल 9816159535 और गुलबीर सिंह के मोबाइल नंबर 94663 60928 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Punjab Governor addresses Seminar on “Understanding Srimanta Shankardeva: A Multi-Faceted Genius” in PU

Chandigarh October 8, 2024

For Detailed

Srimant Shankardev Chair, Panjab University, in collaboration with the Department of History, today organized a seminar titled “Understanding Srimanta Shankardeva: A Multi-Faceted Genius.”

The important seminar featured three insightful sessions dedicated to exploring the life and contributions of Srimanta Shankardeva, a revered figure in Assamese culture and spirituality.

The inaugural session was graced by the presence of His Excellency, Shri Gulab Chand Kataria, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator of Chandigarh UT, who served as the chief guest. In his address, Shri Kataria emphasised the profound and timeless messages articulated by Srimanta Shankardeva, drawing parallels between his teachings and those of Guru Nanak Dev Ji. His reflections resonated with the audience, highlighting the universal relevance of Shankardeva’s insights.

Welcoming the attendees, PU Vice-Chancellor, Prof. Renu Vig highlighted the significance of Srimanta Shankardeva’s philosophy in contemporary society. She urged the audience to embrace his ideals in today’s world. Srimanta Sankardev Chair Coordinator, Prof. Yojna Rawat welcomed the guests.

The keynote address was delivered by Prof. Dayananda Pathak, who illuminated the multi-faceted nature of Shankardeva’s contributions, touching upon his writings on philosophy, life, culture, art, and tradition. Prof. Pathak’s insights provided a deeper understanding of how Shankardeva’s work continues to inspire and influence various fields.

The session concluded with a vote of thanks proposed by PU Registrar Prof. Y.P. Verma, who expressed gratitude to all speakers and participants for their valuable contributions to the event. This seminar not only celebrated the legacy of Srimanta Shankardeva but also encouraged dialogue on the enduring impact of his teachings in modern times.

Plenary Session I was chaired by Prof. Dayananda Pathak and co-chaired by Prof. Yojna Rawat. This session focused on “Srimanta Shankardeva and His Contribution to the Visual Arts in the Tradition of Assam,” featuring insightful lectures from Prof. Dinesh Chaubey, Prof. Jai Prakash Sharma, and Dr. Moushumi Kandali. The session concluded with a vote of thanks delivered by Prof. Sheena Pall, and was conducted by Dr. Tomeer Sharma from the Department of Sanskrit. A lunch was provided for all attendees following this session.

Plenary Session II, which followed lunch, was chaired by Prof. Dinesh Chaubey and co-chaired by Prof. Paru Bal Sidhu. This session featured engaging discussions on the theme of Shastriya Dance Tradition, with lectures delivered by Prof. Bandana Jha and Dr. Mallika Kandali.

The day continued with a Technical Session chaired by Prof. Bandana Jha and Prof. Monica Singh’ and co-chaired by Prof. Kumool Abi and Dr. Gaurav Gaur, where 25 research papers were presented by faculty and research scholars from Panjab University and beyond. The formal vote of thanks for this session was offered by Dr. Jasbir Singh, Chairperson of the Department of History.

The seminar concluded with a Valedictory Session chaired by Prof. Chander Tirkha, during which a report was presented by Prof. Yojna Rawat, the seminar coordinator. The final vote of thanks was delivered by DSW-Women Prof. Simrit Kahlon. Participants were treated to high tea, fostering further discussion and networking among attendees.

This seminar not only celebrated the rich legacy of Srimanta Shankardeva but also facilitated meaningful dialogue on his lasting impact in various fields.

https://propertyliquid.com