*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*MCC employees took pledge during the vigilance awareness week*

For Detailed

*Chandigarh, October 28:-* In compliance of the recommendation of Central Vigilance Commission, the Chandigarh Municipal Corporation took pledge on the 1st day of the Vigilance awareness week which will be celebrated from 28th October to 3rd November 2024 on the theme of Culture of Integrity for Nation’s Prosperity”. Vigilance Awareness Week is an awareness building and outreach measure which brings together all stakeholders to create greater sensitivity about the need for ethics and transparency in governance and public administration.

Sh. Gurinder Singh Sodhi, Joint Commissioner, MC Chandigarh administered oath to all the MCC employees in MC building, Sector 17. They pledged to be vigilant and commit to highest standards of honesty and integrity at all times and support the fight against corruption. They also pledge that they shall work unstintingly for eradication of corruption in all spheres of life and remain vigilant & work towards the growth and reputation of their organisation. They shall do their duty conscientiously and act without fear or favour.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*F&CC approves construction of jogging track in park at sector 24*

For Detailed

*Chandigarh, October 28:-* The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has accorded approval for various developmental agenda items including construction of jogging track in a park at sector 24, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 10.31 lacs.

The meeting of F&CC was held here today under the Chairmanship of Sh. Kuldeep Kumar, Mayor and attended by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner and other members of committee namely Smt. Jaswinder Kaur, Sh. Maheshinder Singh Siddhu,  Sh. Lakhbir Singh, Smt. Taruna Mehta and other senior officers of MCC.

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        Construction of RCC toe wall along the windrow pad area at 300 TPD composting plant Dadumajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 15.40 lacs.

·        Arrangement of programme for Chhat Puja at Indra Colony, Manimajra at an estimated cost of Rs. 7 lacs.

·        Proposal for the landscaping and construction of toe wall under MS flat railing for enclosing area after demolishing abandoned Sulabh Sauchalyas at sector 25, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 17.33 lacs.

·        Construction of three public toilet blocks in three different green belts located at Palm park, four story houses village Dadumajra at an estimated cost of Rs. 49.77 lacs.

·        The committee members also enhanced the fee of advocates empanelled by the MC Chandigarh in District Courts, Labour Court, Permanent Lok Adalat, Consumer Forum and other lower courts from Rs. 7000 to Rs. 10,000 per case including clerkage plus expenses.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*Municipal Corporation Leads the Way for a Greener, Sustainable Diwali*  

*Celebrates “Swachh DEEPOTSAV” at Sector-17, Promoting Sustainability and Cleanliness*

For Detailed

*Chandigarh, October 28:-* With the aim of invoking the cultural significance of Diwali in alignment with the Swachh Bharat Mission and the convergence of DAY-NULM, the Municipal Corporation Chandigarh celebrated “Swachh DEEPOTSAV” today at Sector-17 Plaza. This event marked the city launch of the “Swachh Diwali – Shubh Diwali” campaign (October 28 to November 3, 2024), emphasizing the principles of ‘Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata’ following the national launch by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, along with councilors, MCC officials, Safaimitras, SBM Brand Ambassador Sh. Praveen Duggal, Self-Help Groups (SHGs), and citizens, initiated the campaign by lighting 600 Govardhan diyas, spreading the message of celebrating a green and sustainable Diwali.

Women Self-Help Groups (SHGs) created vibrant rangolis with symbolic representations of the Swachh Bharat Mission. The “Swachh Diwali – Shubh Diwali” theme conveyed messages of cleanliness, community engagement, and empowerment while promoting the principles of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR).

The Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, “This Diwali, let us not only celebrate the festival of lights but also commit ourselves to the principles of cleanliness and sustainability. Together, we can ensure a cleaner and greener Chandigarh for future generations.”

MC Commissioner Sh. Amit Kumar emphasized that a massive citywide cleanliness drive, led by Safaimitras and citizens, is already underway to celebrate the festival, spreading the message of cleanliness and leading by example.

Additionally, stalls have been set up by SHGs at the carnival and exhibitions to promote community empowerment and encourage the adoption of eco-friendly products. RRR collection points have also been established in all 35 wards at community centres, encouraging citizens to donate items such as clothes, toys, books, and electronics. The Municipal Corporation, in collaboration with RWAs and MWAs, will ensure that all donated items reach the permanent RRR centre in Sector 17. In the coming weeks, a ‘Rupee Store’ will be organized, aligning stock after necessary refurbishments.

Citizens are urged to celebrate Swachh DEEPOTSAV this Diwali by keeping the city clean and moving toward a zero-waste lifestyle, promoting a clean and green mission for all.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*स्वास्थ्य की ओर कदम, आयुर्वेद के साथ चलें*

*वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के लिए सुखना झील पर वॉकथॉन आयोजित*        

*आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभर रहा*

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने “आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें” नामक एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। 

यह वॉकथॉन चंडीगढ़ की मनमोहक सुखना झील पर प्रातः 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार हिंगोनिया, आईएएस, विशेष सचिव, राजस्व विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रयासों की सराहना की और सभी को सकारात्मक और स्वास्थ्यवर्धक पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने (एनआईए) कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली में, जहाँ लगभग हर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे में आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभरता है, जो न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक है बल्कि उनका उपचार भी प्रदान करता है। संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और जन समुदाय के 250 से अधिक लोगों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस वॉकथॉन में भाग लेकर सफल बनाया। वॉकथॉन से पहले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई, जबकि वॉकथॉन के बाद उन्हें जलपान कराया गया।

9वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला में क्विज़ प्रतियोगिताएँ, स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

कालका में नशा बेचने वाला एक भी व्यक्ति नहीं बचे=शक्ति रानी

मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो = कार्तिकेय

समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें अधिकारी – सांसद

 पंचकूला, 27 अक्टूबर

For Detailed

कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आज पिंजौर स्थित वन विभाग के सभागार में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिले और लंबित कार्यों को जल्दी ही पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा, एस डी एम पंचकूला गौरव चौहान,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह मौजूद थे।

कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कालका में ड्रग्स बेचने वाला एक भी व्यक्ति नहीं बचना चाहिए। उन्होंने पुलिस एसीपी जोगेंद्र शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि टीम बनाकर नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि ये लोग कालका में नशा फैला कर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ ना कर सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के एमसी भी इस मामले में तालमेल करके पुलिस को सहयोग दें। कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति कितना ही रसूखदार क्यों ना हो यदि वह ड्रग्स के मामले में शामिल पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  

श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमें कालका को नशा से मुक्त करके युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है व यदि नशा बिकने की शिकायत मिलती है तो तुरंत रैड करने के निर्देश दिए ताकि नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो सके।

राज्यसभा सांसद ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि कालका के लोगो को पीने के पानी की कमी नहीं होनी चाहिए । जहां भी कोई समस्या नजर आए या पीने के पानी की कोई शिकायत मिलती है उसका तुरंत प्रभाव से अल्टरनेट व्यवस्था की जाए यदि कालका के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा है उसका संबंधित अधिकारी ही जिम्मेवार होगा । इसमें किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने ठेकेदारों को भी आगाह किया कि कालकावासियों को पीने का पानी बिना किसी देरी के तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाये। , श्री शर्मा ने ठेकेदारों को भी विश्वास दिलाया उनकी पेमेंट टाइम पर दिलवाई जाएगी यदि वे जनता को समय पर सुविधा देंगे।

राज्यसभा सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी को भी सचेत करते हुए कहा कि लोगों की बिजली की समस्याओं को समय रहते जल्दी ही उनका निदान करें किसी भी समस्या को यदि कोई अधिकारी समय पर पूरा नहीं करता है इसके लिए संबंधित अधिकारी ही जिम्मेदार होगा।राज्यसभा सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की घरों के ऊपर लटकी हुई तार को योजना और एस्टीमेट बनाकर उनको ऊपर उठाएं ताकि किसी तरह का जान मॉल की हानि ना हो सके। श्री शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया कि कालका की जनता की बिजली को लेकर काफी शिकायत लगातार मिल रही है

यदि किसी मामला कहीं पर पेंडिंग है या कोई चीज उनसे बात करने की है तो सीधे तौर पर उनसे बातचीत करें वह संबंधित अधिकारी को फोन करके उनसे काम को जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे ताकि कालका के लोगो को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कार्य को लंबित न करें। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कालका और अनधिकृत कॉलोनीयों में स्ट्रीट लाइट्स के भी सर्वे करवाने के निर्देश दिए ताकि समय पर लोगों को रोशनी उपलब्ध करवाई जा सके। अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर उसकी प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाना चाहिए यदि किसी अधिकारी ने किसी शिकायत को लंबित रखा या उसे पर कार्रवाई नहीं की और मुझे इसकी सूचना मिली तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने उन्होंने अधिकारियों को उन्होंने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाना चाहिए। राजनेता और अधिकारी लोगों की सेवाओं के लिए ही है

 उनकी समस्याओं का समय पर निदान करना बेहद जरूरी है।

श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगली बैठक में कालका में जितने भी स्कूल है और कितनों की हालत अच्छी है कितने जर्जर हालत में है उसकी रिपोर्ट मुझे अगले हफ्ते जरूर प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि शिक्षा बच्चों का पहला हक है उनको अच्छी शिक्षा अच्छे संस्थान और सुविधा उपलब्ध करवाना भी सरकार का कर्तव्य है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, अंकुर, तहसीलदार विवेक गोयल,बीजेपी के नेता संजीव कौशल, नगर परिषद के एमसी मनिंदर कौर, सुखविंदर, मंजू लता, विनोद,महेश शर्मा, नरेंद्र मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए निकला ड्रॉ*

*460 आवेदन में से ड्रॉ के माध्यम से किए गए 20 अलॉट* 

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रॉ के माध्यम से जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में मांगे गए और 460 आवेदन प्राप्ति के बाद 27 अक्तूबर 2024 को सांय चार बजे ड्रा निकाला गया। इनमें से 444 पंचकूला के लिए आवेदन आए। बरवाला में दो और शेष दोनों स्थानों के लिए 7- 7 आवेदन आए। 

एस डी एम गौरव चौहान की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी ने ड्रॉ से स्टाल अलॉट किए। इस कमेटी में नायब तहसीलदार और ए एस आर शिव शंकर शामिल है। उन्होंने ड्रॉ के माध्यम से ग्रीन पटाखों के लिए स्टाल जारी किए। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं। 

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*MCC Intensifies Vigilance on Vendors Operating Beyond Permissible Hours*

For Detailed

*MC Enforcement Wing and Chandigarh Police Conduct Joint Operation in Sector 22, Tackling Unauthorized Vendors*

*Chandigarh, October 27:-* To maintain order and ensure compliance with city regulations, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) has intensified its vigilance and enforcement efforts to curb unauthorized vending activities. This initiative aims to provide citizens and visitors with a safe, organized environment.

Vendors are permitted to operate from 6 AM to 10 PM. However, during recent enforcement drives, the team observed that some vendors were operating beyond these hours. In response, a joint operation by the MCC enforcement team and Chandigarh Police was conducted today in Sector 22, successfully removing vendors operating outside the authorized hours.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, emphasized that these joint drives will continue across the city to ensure compliance with guidelines and prevent encroachments. “We are committed to maintaining public safety and convenience, and we urge all vendors to comply with legal regulations,” he stated.

The Municipal Corporation warns that strict action will be taken against violators to uphold the integrity of public spaces.

In addition to removing vendors, the enforcement team also seized materials left at vending sites after hours. Temporary coverings, such as tarpaulins, have been removed to further ensure compliance.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

दिवाली मेला के रूप में इंटर कॉलेज उद्यमी प्रदर्शनी आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्टूबर – श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में दक्षता विकास प्रकोष्ठ उद्यमिता विकास क्लब की ओर से प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एक इंटर कॉलेज उद्यमी प्रदर्शनी दिवाली मेला के रूप में आयोजित की गई।

इस प्रदर्शनी में कुल 42 उद्यमी छात्र व पूर्व छात्रों के स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका के अलावा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला के पूर्व छात्र, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी बरोटीवाला, सोलन व स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रतिभागी रहे।

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पदार्थ की कई प्रदर्शनी लगाई गई , जिसमें कला और शिल्प, हुनर क्राफ्ट, बुनाई का सामान दिवाली के विभिन्न सजावटी सामान जैविक पदार्थ, उपयोगिता और जीवन शैली उत्पाद, ड्राइंग एंड पेंटिंग बकरी व खाद्य पदार्थों के कुल 16 काउंटर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड प्रोफेसर श्रीमती नीना शर्मा व रिटायर्ड प्रोफेसर श्री कुलदीप सिंह थिंद मुख्य अतिथि रहे।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक व अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के पदार्थ का बारीकी से अध्ययन किया व उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने छात्रों को बताया कि आज का युग नवाचार, प्रौद्योगिकी व कंपटीशन का योग है जिसमें छात्रों को अपनी दक्षता एवं उद्यमिता का विकास करना चाहिए ताकि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों का अच्छी तरह सामना कर सके। प्रदर्शनी के दौरान वहां विद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का भ्रमण किया व उद्यमी छात्रों के पदार्थ खरीद कर उनका हौसला बढ़ाया।

महाविद्यालय के सभी छात्रों ने प्रदर्शनी की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों की घोषणा की गई। प्रोफेसर जसपाल सिंह, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी के पैनल में प्रतिभागियों के स्टार्टअप्स का मूल्यांकन किया जिसमें ‘लेट एस ग्रो ऑर्गेनिक’ स्टार्टअप प्रथम रहा, द्वितीय स्थान दो स्टार्टअप्स को वितरित किया गया जिसमें ‘डिवाइन बाइट’ व ‘हुनर क्राफ्ट’ शामिल रहे। तीसरा इनाम भी दो स्टार्टअप्स ‘अमृतधारा’ व आईसीएफएआई के स्टार्टअप्स को प्रदान किया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। स्टार्टअप्स के सदस्यों को प्राचार्या प्रोमिला मालिक द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

प्रस्तुत कार्यक्रम दक्षता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी सहायक प्रोफेसर श्री सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस समिति के अन्य सभी सदस्यों प्रोफेसर पूजा सिंगल, डॉक्टर मनीषा खन्ना, डॉक्टर राजीव, डॉक्टर सरिता व प्रोफेसर नीतू चौधरी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में अनूठी ‘स्कैन एंड विन’ ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन

पंचकूला, 26 अक्तूबर –

For Detailed


राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में 9वे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में एक अनूठी ‘स्कैन एंड विन’ ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन क्विज़ सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए है, और विजेताओं की घोषणा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर 29 अक्टूबर को की जाएगी।

एनआईए पंचकूला इस क्विज में सभी को भाग लेने और वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व के बारे में अवगत करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य जनता के बीच आयुर्वेद के लाभों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली से जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है।

क्विज़ को क्यूआर कोड के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा, जिससे सभी के लिए भागीदारी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। विजेताओं को एक दिन पहले सूचित किया जाएगा, और उनसे अनुरोध किया जा रहा कि वे 29 अक्टूबर को एनआईए पंचकूला परिसर में होने वाले भव्य कार्यक्रम में आकर पुरस्कार प्राप्त करें। https://quiz.everestwebdeals.co/?form=321d14a0784a9eb641c7ab6af0e1a5c7


आपसे अनुरोध है कि सही और कार्यशील फ़ोन नंबर भरें

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*Mayor inaugurates Sensory Park in Sector 22*

For Detailed

*Chandigarh, October 26:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated Sensory Prak in sector 22, here in presence of Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner, Sh. Damanpreet Singh, area councillor and other councillors & prominent persons of city.

While addressing the audience, the Mayor said that the idea of sensory park focuses on engaging and enhancing multiple senses and abilities of individual like sight, taste, smell, touch, hearing, mobility and motor skills and intellectual skill etc.

He said that the park also offers variety of ways of meeting, play and leisure needs of children with and without disabilities. The project titled “Sensory Park” has been developed in the park near House No.3901 to 3905, Sector 22-D, Chandigarh opposite Gurudwara Sahib having area 0.65 acre at a cost of approximately Rs.124.54 Lacs.

The Mayor further said that the play area have rubber flooring which enhances the safety of children. For visually impaired individual, tactile cement concrete tactile pavers are used which serves as directional indictors. Play equipments such as shoulder builder, spring rider, see saw, merry-go-around, swing, leg roller and wheel chair accessible basketball court, all help children work on their big and small muscles, orienting their body in shape and sense of body balance. Various musical equipments such as congo track, drum track, musical panel and polls are also installed, said the Mayor.

He said that interactive railings with steps at various level have been installed in the park. A hedge maze having labyrinth of pathways with flooring as a reflexology path has also forms the centre of attraction. Various kinds of herbs, shrubs and trees are planted.

He said that children are encouraged to touch, smell, taste and generally attract with the environment around them. Different feature walls also exist along the pathway which helps activate children’s observing and learning ability. Wall having surfaces with illusion art, blackboard where they can scribble with chalk and walls having cut-outs of different shapes entice them to explore different aspects.

The Mayor said that Sensory Park is a wonderful way for children to explore their senses and learn about the environment around them.

https://propertyliquid.com