*वृद्धाश्रम में मासिक नियमित दौरे शुरू किए जाएंगे – मुख्य न्यायाधीश*
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World*वृद्ध व्यक्तियों के साथ गौरव पूर्ण समय किया व्यतीत*
पंचकूला, 29 अक्टूबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने वृद्ध व्यक्तियों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए सेक्टर 15, पंचकूला के रेड क्रॉस सोसाइटी में वृद्धाश्रम का दौरा किया।
यह कार्यक्रम डीएलएसए द्वारा वृद्ध समुदाय को समर्थन और उत्थान के लिए चल रहे प्रयासों के तहत आयोजित किया गया।
एक गर्मजोशी भरे और हर्षोल्लासपूर्ण समारोह में श्री घनघस ने वृद्ध व्यक्तियों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया और हल्के-फुल्के पल साझा किए। कानूनी सहायता अधिवक्ता मनबीर राठी, आशीष गुप्ता, अमन दत्त शर्मा, सुमिता वालिया, सुनीता वर्मा, नायब सिंह, सरला चहल और स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज बरवाला के विधि छात्र और प्रिंसिपल रिचा भी त्यौहार के उत्साह में शामिल हुए।
उन्होंने युवा विधि छात्रों और विधि विशेषज्ञों की उपस्थिति में अंतर-पीढ़ीगत बंधन को बढ़ावा देने और वृद्ध व्यक्तियों का समर्थन करने के लिए समुदाय की प्रतिबद्धता को उजागर किया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक दिवाली उत्सव शामिल रहा और यह बुजुर्गों के लिए कानूनी पेशेवरों के साथ बातचीत करने का सुनहरा पल था, जिससे समावेश की भावना को बढ़ावा मिला और उन्हें समुदाय की देखभाल की याद दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि डीएलएसए पंचकूला ने सभी नागरिकों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस बात पर बल दिया कि कानूनी सहायता और सामुदायिक समर्थन तक पहुंच इस मिशन का केंद्र बनी हुई है। इस हार्दिक कार्यक्रम ने न केवल बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, बल्कि सम्मान, देखभाल और सहानुभूति के मूल्यों को भी मजबूत किया, जो एक दयालु समाज की नींव रखते हैं।
श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि वृद्धाश्रम में 22 बुजुर्ग व्यक्ति हैं। इनमें 12 पुरुष सदस्य और 10 महिलाएं हैं। श्री घनघस ने बुजुर्गों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी, पंचकूला की सचिव सुश्री सविता अग्रवाल भी मौजूद थीं। घनघस ने बताया कि अब से वृद्धाश्रम में मासिक नियमित दौरे शुरू किए जाएंगे।
जिला महोत्सव में भाग लेने के लिए 5 नवंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है-उपायुक्त
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World21 व 22 नवंबर को महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा
महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर होगा आधारित-डाॅ गर्ग
पंचकूला, 29 अक्तूबर उपायुक्त डाॅ यश गर्ग की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में युवा महोत्सव को लेकर आईटीआई की प्रधानाचार्या के साथ बैठक हुई। बैठक में युवा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। श्री गर्ग ने महोत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि 21 और 22 नवंबर 2024 को जिला महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा। श्री गर्ग ने बताया कि महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगा।
आईटीआई पंचकूला की प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्व्य अधिकारी गीता आर सिंह ने बताया कि साइंस मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की तैयारी हेतु तकनीकी सहायक/ मार्गदर्शन हेतु जिले में मंटोर भारत भूषण लेक्चर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्टर 26 पॉलिटेक्निक, दूरभाष नंबर 9466171589 एवं कोमंटोर, सुनील अरोड़ा लेक्चरर केमिस्ट्री सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12 ए पंचकूला, दूरभाष नंबर 9416323860 को नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि साइंस मेले में प्रदर्शित किए जाने वाला इनोवेशन नया होना चाहिए जो पहले से किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत ना हो। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों भाग ले सकते हैं जिसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत( एकल) लोकगीत (ग्रुप) ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी ग्रुप फोक डांस , (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग इत्यादि इवेंट रखे गए हैं।
उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 है जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए फॉर्म जमा करवा सकते हैं। श्री सुखबीर सिंह मोरनी ब्लॉक जेवाईसीओ दूरभाष नंबर 7988284441, श्री शिवचरण गौतम जेवाईसीओ बरवाला ब्लॉक , दूरभाष नंबर 9467935622, श्री संदीप सियान जेवाईसीओ रायपुरानी ब्लॉक दूरभाष नंबर 9813466619, श्री राधेश्याम जेवाईसीओ पिंजौर ब्लॉक दूरभाष नंबर 9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, शिवचरण जेवाईसीओ, सैनिक परिवार भवन के वर्ग अनुदेशक इंचार्ज एवं जेवाईसीओ, सुखबीर सिंह, नेहरू युवा केंद्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, सुमन रानी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से मिलती है सफलता- डीजीपी
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldआयुर्वेद को जन-जन तक पहंुचाने हेतू टीम रूप में करें कार्य
पंचकूला, 29 अक्तूबर – पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि चिकित्सक टीम के रूप में कार्य कर आयुर्वेद को जन जन तक पहंुचाए ताकि इस आयुर्वेद संस्थान की देश दुनिया में पहचान बनें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से जीवन में सदैव सफलता मिलती है।
पुलिस महानिदेशक 9वें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान धनवंतरी के जन्म दिवस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि इस दिन को आयुर्वेद के रूप मंे अपनाया गया। उन्होंने सभी नागरिकों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी।
श्री कपूर ने कहा कि नेशनल आयुर्वेद संस्थान का यह पहला वार्षिक समारोह है। इसके लिए चिकित्सक भी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह संस्थान जयपुर एक्सटेशन के रूप में कार्य कर रहा है, लेकिन जल्द ही बड़ा रूप लेगा और हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को आयुर्वेद का भरपूर लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपनी क्षमता अनुसार कार्य करते हैं और सोसायटी में बड़ा योगदान देते है। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी पे बैक टू सोसायटी के लिए भी प्रेरित करते है। इस प्रकार आयुर्वेद वर्तमान मेें बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। इसलिए हमें आयुर्वेद की ओर चलना चाहिए।
आयुर्वेद को जीवन में अपनाएं है बहुत कारगर
इस सेमिनार में डीन एनआईए प्रो. गुलाब पमनानी, आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डा. प्रवीन गुप्ता, प्रो. एनआईपीईआर प्रो. डा. संजय जांचक, डीन इन्चार्ज प्रो. सतीश गन्र्धव, डीएमएस डा. गौरव गर्ग, प्रो. प्रहलाद रघु, डा. पूजा सहित कई चिकित्सकों ने आयुर्वेद की ओर चले और जीवन में अपनाएं विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
सम्मेलन में डीजीपी शत्रुजीत ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने हेतू प्रचार प्रसार के लिए किए गए कार्यो एवं सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा एक वर्ष पर आधारित कार्यो की प्रजेंटेशन के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई।
एमसी पंचकूला में आई 7 शिकायतों में से छह का मौके पर हुआ निपटान
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 29 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा सात समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही छह समस्याओं का समाधान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित 7 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित छह शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में चंडीगढ़ निवासी दीपक अरोड़ा ने बताया कि उसकी सकेतड़ी में दुकान है। उसके पास उसकी दुकान का यूआईडी नंबर नहीं है। टीम ने मौके पर ही दुकान का यूआईडी नंबर उपलब्ध करवाकर शिकायत का निपटान किया।
उन्हांने बताया कि मानव कॉलोनी निवासी कुलविन्द्र कुमार ने शिकायत में बताया कि 2024-2025 का जो प्रॉपर्टी टैक्स उसने जमा करवाया था वो किसी दूसरे कुलविन्द्र सिंह के नाम जमा कर दिया गया। उसके नाम अब भी टैक्स बकाया है। दस्तावेजों को जांचने के बाद दूसरे कुलविन्द्र के नाम से भरे गए टैक्स को ठीक करते हुए शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया।
कमीश्नर ने बताया कि जसवन्तगढ़ निवासी फीका राम की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर व नाम गलत दर्ज की शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया। सेक्टर-21 निवासी हरीश शर्मा की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट किया गया।
डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामीत्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके का समाधान करवाने की करी अपील
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldप्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर
पंचकूला, 29 अक्तूबर- डीडीपीओ श्री राजन सिंगला ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्री सिंगला ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।
गत दिवस मंडियों में 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद और 4163 मीट्रिक टन का हुआ उठान
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 29 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 28 अक्तूबर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 4163 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 250 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 900 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 350 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1140 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 1900 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 773 मीट्रिक टन धान का उठान किया।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 77305 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 8400 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 42305 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 26600 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 55704 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 7900 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 27050 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 26600 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 15255 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 14402 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।
Wind: 6km/h WNW
Humidity: 35%
Pressure: 1013.21mbar
UV index: 1
27°C / 14°C
27°C / 14°C
Latest News
- रक्तदान महादान-उपायुक्तNovember 20, 2024 -
- 21 नवंबर को जिला महोत्सव का जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 किया जाएगा आगाजNovember 20, 2024 -
- *सड़क सुरक्षा से संबन्धित वस्तुओं की खरीद के लिए 26 नवम्बर तक मांगे आवेदन*November 20, 2024 -
- *26 नवम्बर को पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक*November 20, 2024 -
- *एमसी कार्यालयों में आई तीन शिकायतों में से दो का मौके पर हुआ निपटान*November 20, 2024 -