*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*स्वास्थ्य की ओर कदम, आयुर्वेद के साथ चलें*

*वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के लिए सुखना झील पर वॉकथॉन आयोजित*        

*आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभर रहा*

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने “आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें” नामक एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। 

यह वॉकथॉन चंडीगढ़ की मनमोहक सुखना झील पर प्रातः 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार हिंगोनिया, आईएएस, विशेष सचिव, राजस्व विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रयासों की सराहना की और सभी को सकारात्मक और स्वास्थ्यवर्धक पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने (एनआईए) कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली में, जहाँ लगभग हर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे में आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभरता है, जो न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक है बल्कि उनका उपचार भी प्रदान करता है। संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और जन समुदाय के 250 से अधिक लोगों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस वॉकथॉन में भाग लेकर सफल बनाया। वॉकथॉन से पहले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई, जबकि वॉकथॉन के बाद उन्हें जलपान कराया गया।

9वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला में क्विज़ प्रतियोगिताएँ, स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

कालका में नशा बेचने वाला एक भी व्यक्ति नहीं बचे=शक्ति रानी

मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो = कार्तिकेय

समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें अधिकारी – सांसद

 पंचकूला, 27 अक्टूबर

For Detailed

कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आज पिंजौर स्थित वन विभाग के सभागार में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिले और लंबित कार्यों को जल्दी ही पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा, एस डी एम पंचकूला गौरव चौहान,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह मौजूद थे।

कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कालका में ड्रग्स बेचने वाला एक भी व्यक्ति नहीं बचना चाहिए। उन्होंने पुलिस एसीपी जोगेंद्र शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि टीम बनाकर नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि ये लोग कालका में नशा फैला कर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ ना कर सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के एमसी भी इस मामले में तालमेल करके पुलिस को सहयोग दें। कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति कितना ही रसूखदार क्यों ना हो यदि वह ड्रग्स के मामले में शामिल पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  

श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमें कालका को नशा से मुक्त करके युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है व यदि नशा बिकने की शिकायत मिलती है तो तुरंत रैड करने के निर्देश दिए ताकि नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो सके।

राज्यसभा सांसद ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि कालका के लोगो को पीने के पानी की कमी नहीं होनी चाहिए । जहां भी कोई समस्या नजर आए या पीने के पानी की कोई शिकायत मिलती है उसका तुरंत प्रभाव से अल्टरनेट व्यवस्था की जाए यदि कालका के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा है उसका संबंधित अधिकारी ही जिम्मेवार होगा । इसमें किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने ठेकेदारों को भी आगाह किया कि कालकावासियों को पीने का पानी बिना किसी देरी के तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाये। , श्री शर्मा ने ठेकेदारों को भी विश्वास दिलाया उनकी पेमेंट टाइम पर दिलवाई जाएगी यदि वे जनता को समय पर सुविधा देंगे।

राज्यसभा सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी को भी सचेत करते हुए कहा कि लोगों की बिजली की समस्याओं को समय रहते जल्दी ही उनका निदान करें किसी भी समस्या को यदि कोई अधिकारी समय पर पूरा नहीं करता है इसके लिए संबंधित अधिकारी ही जिम्मेदार होगा।राज्यसभा सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की घरों के ऊपर लटकी हुई तार को योजना और एस्टीमेट बनाकर उनको ऊपर उठाएं ताकि किसी तरह का जान मॉल की हानि ना हो सके। श्री शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया कि कालका की जनता की बिजली को लेकर काफी शिकायत लगातार मिल रही है

यदि किसी मामला कहीं पर पेंडिंग है या कोई चीज उनसे बात करने की है तो सीधे तौर पर उनसे बातचीत करें वह संबंधित अधिकारी को फोन करके उनसे काम को जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे ताकि कालका के लोगो को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कार्य को लंबित न करें। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कालका और अनधिकृत कॉलोनीयों में स्ट्रीट लाइट्स के भी सर्वे करवाने के निर्देश दिए ताकि समय पर लोगों को रोशनी उपलब्ध करवाई जा सके। अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर उसकी प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाना चाहिए यदि किसी अधिकारी ने किसी शिकायत को लंबित रखा या उसे पर कार्रवाई नहीं की और मुझे इसकी सूचना मिली तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने उन्होंने अधिकारियों को उन्होंने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाना चाहिए। राजनेता और अधिकारी लोगों की सेवाओं के लिए ही है

 उनकी समस्याओं का समय पर निदान करना बेहद जरूरी है।

श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगली बैठक में कालका में जितने भी स्कूल है और कितनों की हालत अच्छी है कितने जर्जर हालत में है उसकी रिपोर्ट मुझे अगले हफ्ते जरूर प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि शिक्षा बच्चों का पहला हक है उनको अच्छी शिक्षा अच्छे संस्थान और सुविधा उपलब्ध करवाना भी सरकार का कर्तव्य है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, अंकुर, तहसीलदार विवेक गोयल,बीजेपी के नेता संजीव कौशल, नगर परिषद के एमसी मनिंदर कौर, सुखविंदर, मंजू लता, विनोद,महेश शर्मा, नरेंद्र मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए निकला ड्रॉ*

*460 आवेदन में से ड्रॉ के माध्यम से किए गए 20 अलॉट* 

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रॉ के माध्यम से जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में मांगे गए और 460 आवेदन प्राप्ति के बाद 27 अक्तूबर 2024 को सांय चार बजे ड्रा निकाला गया। इनमें से 444 पंचकूला के लिए आवेदन आए। बरवाला में दो और शेष दोनों स्थानों के लिए 7- 7 आवेदन आए। 

एस डी एम गौरव चौहान की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी ने ड्रॉ से स्टाल अलॉट किए। इस कमेटी में नायब तहसीलदार और ए एस आर शिव शंकर शामिल है। उन्होंने ड्रॉ के माध्यम से ग्रीन पटाखों के लिए स्टाल जारी किए। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं। 

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*MCC Intensifies Vigilance on Vendors Operating Beyond Permissible Hours*

For Detailed

*MC Enforcement Wing and Chandigarh Police Conduct Joint Operation in Sector 22, Tackling Unauthorized Vendors*

*Chandigarh, October 27:-* To maintain order and ensure compliance with city regulations, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) has intensified its vigilance and enforcement efforts to curb unauthorized vending activities. This initiative aims to provide citizens and visitors with a safe, organized environment.

Vendors are permitted to operate from 6 AM to 10 PM. However, during recent enforcement drives, the team observed that some vendors were operating beyond these hours. In response, a joint operation by the MCC enforcement team and Chandigarh Police was conducted today in Sector 22, successfully removing vendors operating outside the authorized hours.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, emphasized that these joint drives will continue across the city to ensure compliance with guidelines and prevent encroachments. “We are committed to maintaining public safety and convenience, and we urge all vendors to comply with legal regulations,” he stated.

The Municipal Corporation warns that strict action will be taken against violators to uphold the integrity of public spaces.

In addition to removing vendors, the enforcement team also seized materials left at vending sites after hours. Temporary coverings, such as tarpaulins, have been removed to further ensure compliance.

https://propertyliquid.com