दिवाली मेला के रूप में इंटर कॉलेज उद्यमी प्रदर्शनी आयोजित
पंचकूला, 26 अक्टूबर – श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में दक्षता विकास प्रकोष्ठ उद्यमिता विकास क्लब की ओर से प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एक इंटर कॉलेज उद्यमी प्रदर्शनी दिवाली मेला के रूप में आयोजित की गई।
इस प्रदर्शनी में कुल 42 उद्यमी छात्र व पूर्व छात्रों के स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका के अलावा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला के पूर्व छात्र, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी बरोटीवाला, सोलन व स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रतिभागी रहे।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पदार्थ की कई प्रदर्शनी लगाई गई , जिसमें कला और शिल्प, हुनर क्राफ्ट, बुनाई का सामान दिवाली के विभिन्न सजावटी सामान जैविक पदार्थ, उपयोगिता और जीवन शैली उत्पाद, ड्राइंग एंड पेंटिंग बकरी व खाद्य पदार्थों के कुल 16 काउंटर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड प्रोफेसर श्रीमती नीना शर्मा व रिटायर्ड प्रोफेसर श्री कुलदीप सिंह थिंद मुख्य अतिथि रहे।
प्राचार्या प्रोमिला मलिक व अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के पदार्थ का बारीकी से अध्ययन किया व उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने छात्रों को बताया कि आज का युग नवाचार, प्रौद्योगिकी व कंपटीशन का योग है जिसमें छात्रों को अपनी दक्षता एवं उद्यमिता का विकास करना चाहिए ताकि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों का अच्छी तरह सामना कर सके। प्रदर्शनी के दौरान वहां विद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का भ्रमण किया व उद्यमी छात्रों के पदार्थ खरीद कर उनका हौसला बढ़ाया।
महाविद्यालय के सभी छात्रों ने प्रदर्शनी की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों की घोषणा की गई। प्रोफेसर जसपाल सिंह, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी के पैनल में प्रतिभागियों के स्टार्टअप्स का मूल्यांकन किया जिसमें ‘लेट एस ग्रो ऑर्गेनिक’ स्टार्टअप प्रथम रहा, द्वितीय स्थान दो स्टार्टअप्स को वितरित किया गया जिसमें ‘डिवाइन बाइट’ व ‘हुनर क्राफ्ट’ शामिल रहे। तीसरा इनाम भी दो स्टार्टअप्स ‘अमृतधारा’ व आईसीएफएआई के स्टार्टअप्स को प्रदान किया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। स्टार्टअप्स के सदस्यों को प्राचार्या प्रोमिला मालिक द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
प्रस्तुत कार्यक्रम दक्षता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी सहायक प्रोफेसर श्री सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस समिति के अन्य सभी सदस्यों प्रोफेसर पूजा सिंगल, डॉक्टर मनीषा खन्ना, डॉक्टर राजीव, डॉक्टर सरिता व प्रोफेसर नीतू चौधरी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।