MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस हेतु मांगे आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन प्राप्ति के बाद 26 अक्तूबर 2024 को सांय पांच बजे ड्रा निकाला जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र फार्म एई-6, रिहायश प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाईसैंस ट्रेडर नम्बर से ग्रीन पटाखे खरीद का प्रमाण पत्र और 500 रूपये का ई-चालान लगाना होगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला ने विभिन्न सम्मान योजनाओं के परिणाम किये घोषणा

नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा हिन्दी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ द्वारा साहित्य के सम्बन्धित वर्ष 2022 के सम्मान योजना के परिणामों की घोषणा कर दी गई। साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत विभिन्न पुरस्कारों के तहत परिणाम जारी करते हुए एक पुरस्कार में सात लाख, दो पुरस्कार में पांच लाख, नौ पुरस्कार में 2.50 लाख, एक पुरस्कार में एक लाख, 12 पुरस्कार में 31 हजार रूपये सम्मान को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख रूपये, हिसार निवासी आईजे नाहल और रोहतक निवासी डा. नरेश मिश्र को महाकवि सूरदास सम्मान के साथ पांच-पांच लाख रूपये की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि जीन्द निवासी डा. जगदीप शर्मा राही को विशेष हिन्दी सेवी सम्मान के साथ एक लाख रूपये की घोषणा की गई।

उन्होंने बताया कि 2.50 लाख रूपये के लिए भिवानी निवासी डा. मनोज भारत और जीन्द निवासी ओम प्रकाश चौहान को पंडित माधवप्रसाद मिश्र सम्मान, गुरूग्राम निवासी राजेश्वर वशिष्ठ को बाबू बालमुकुन्द गुप्त सम्मान, भिवानी निवासी मण्डन मिश्र को लाला देशबन्धु गुप्त सम्मान, सोनीपत निवासी डा. राजकला देशववाल को पंडित लखमीचन्द सम्मान, सोनीपत निवासी रामबीर सिंह को जनकवि मेहर सिंह सम्मान, अजमेर निवासी गोविन्द भारद्वाज को हरियाणा गौरव सम्मान, पंचकूला निवासी संतोष गर्ग को श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान और भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी प्रो. खेमसिंह डहेरिया को कवि दयाचन्द मायना सम्मान के लिए घोषणा की।

उन्होंने बताया कि हिन्दी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत सिरसा निवासी दिलबाग सिंह विर्क, यमुनानगर निवासी डा. उमेश प्रताप, अम्बाला शहर निवासी रमेश मेहरा, चंडीगढ़ निवासी डा. वेदप्रकाश नागपाल, जगाधरी निवासी डा. बी मदन मोहन, अम्बाला छावनी निवासी मीना नवीन और सोनीपत निवासी डा. विजय कुमार वेदालंकार, हरियाणवी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत सिरसा निवासी जनक राज शर्मा, चरखी दादरी निवासी नवरत्न और जीन्द निवासी कमलेश गोयल, अंग्रेजी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत पंचकूला निवासी राम प्रताप वर्मा और युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत कुरूक्षेत्र निवासी विष्ण भगवान को 31-31 हजार रूपये की घोषणा की। युवा हिन्दी कहानी प्रतियोगिता वर्ष 2022 के तहत जीन्द निवासी कुसुम गोयत को पांच हजार, सिरसा निवासी भारत बरनवाल को चार हजार और कैथल निवासी किंशुक गुप्ता को तीन हजार रूपये की घोषणा की।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

एक नशेड़ी पूरे परिवार और समुदाय को करता है प्रभावित – प्राचार्य

सेक्टर 1 कॉलेज में नशामुक्ति पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के समाजशास्त्र विभाग द्वारा नशामुक्ति के विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में पंचकूला के समाज कल्याण अधिकारी डॉ. विशाल और उनके साथ नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत श्री अभिमन्यु ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में श्री रामपाल और उनकी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नशामुक्ति के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सिवाच ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षक के रूप में हमारी ज़िम्मेदारी केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं है। हमें छात्रों को नशे जैसी सामाजिक समस्याओं पर चर्चा में शामिल कर, एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

मुख्य वक्ता डॉ. विशाल ने नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर इसके प्रभावों पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “नशा केवल व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। यह जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए जागरूकता और समाधान प्रदान करें। श्री अभिमन्यु ने नशामुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भागीदारी से ही इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलदीप रंगा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डाला। अपने संक्षिप्त संबोधन में, डॉ. रंगा ने उम्मीद जताई कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को एक नशामुक्त समाज का दूत बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का मंच संचालन समाज अध्ययन विभाग के श्री सुभाष द्वारा किया गया। सत्र के दौरान, छात्रों ने नशामुक्ति से संबंधित अपने सवाल पूछे, जिनका समाधान डॉ. विशाल, श्री अभिमन्यु, और श्री रामपाल की टीम ने नशे से बचाव के विभिन्न उपायों के साथ किया। “महक” एनजीओ द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क कार्यों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव के आदेशानुसार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सभी पैनल अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 02ः00 बजे एडीआर सेंटर पंचकूला में होगा। पैनल अधिवक्ता मनबीर राठी और सुमिता वालिया कार्यक्रम में “संविधान दिवस“ के बारे में अवगत कराएंगे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*Commissioner visits legacy mining site and compost plant at Dadumajra; takes stock of progress work*

For Detailed

*Chandigarh, October 25:-* Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner visited the legacy mining site alongwith compost plant and Pink MRF at Dadumajra today to take stock of ongoing processing of different wastes and progress work of legacy mining at the site. He was accompanied by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and other senior officers of MC Chandigarh.

During the visit at Legacy waste mining site, the Commissioner took stock of the ongoing progress work and asked the concerned engineers for timely completion of the project. The concerned engineers apprised that the bioremediation of legacy waste was started in October 2022 and till now successfully cleared 11 Lakh Cubic Metric of legacy waste and remaining 10 percent is set to be cleared very shortly.

The Commissioner also visited compost plant where the officers apprised that the compost plant spread over an area of 7,200 square meters, equipped with a 300 TPD windrow, is designed to handle the increasing waste generation in the city. With a commitment to providing effective waste management services and maintaining a clean and garbage-free city, MC Chandigarh has invested in this project.

While visiting the dry waste processing plant, the Commissioner reviewed the processing of dry waste. The concerned engineers apprised the Commissioner that the dry waste received in the processing plant is being processed 100% in the plant and lifted by the agency for its further use in their own assets.

The concerned officers and engineers apprised the Commissioner that for addressing the issue of leachate and ensuring the well-being of the community, MC Chandigarh is constructing a 400-meter wall around the dumping ground, accompanied by a continuous drain to prevent leachate from flowing onto the streets. Additionally, a sanitary landfill site and a 15-feet wall have been constructed around the dumping ground.

The Commissioner also visited Pink MRF, which is the first of its kind in the country where only women workers are operating and handling the work. The helpers were drawn from those who were earlier working as rag pickers. They are now performing the duty of segregating dry waste on conveyer belt.

The Commissioner directed the concerned engineers to ensure completion of the projects in stipulated time frame and enhance the capacity of the processing plants besides using the manure generated from the plant in MCC’s own assets.

https://propertyliquid.com