शहरी निकायों में पहुंचे 18 में से 14 शिकायतों का हुआ निपटान*

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को होगा

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय कुमार ने बताया कि 14 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित फौजदारी समाधेय, चेक बाउंस केस (धारा 138 एक्ट के मामले), बिजली और पानी के बिल मामले, अन्य दीवानी मामले, ट्रैफिक चालान, मोटर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त मामलों समेत अन्य विभिन्न लंबित वर्गों के मामलों का निपटारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के केस न्यायालय में लंबित है वे संबंधित न्यायालय में जाकर अपने केसों को 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर उनका निपटारा करवाएं और ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

शहरी निकायों में पहुंचे 18 में से 14 शिकायतों का हुआ निपटान*

विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में सूखना झील पर 27 अक्तूबर को विशेष वॉकथॉन का आयोजन

क्यूआर कोड के माध्यम से होगा पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें“ सूखना झील पर 27 अक्तूबर को विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा 29 अक्तूबर को विश्व आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेदिक संस्थान पंचकूला कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि यह वॉकथॉन 27 अक्तूबर 2024 को चंडीगढ़ की सुंदर सूखना झील पर सुबह 6ः30 बजे से प्रारंभ होगा। यह आयोजन सभी आयुर्वेद अनुयायी और फिटनेस प्रेमियों के लिए खुला हुआ है। इस वॉकथॉन का उद्देश्य प्राचीन आयुर्वेद के ज्ञान को बढ़ावा देना और इसे आधुनिक समय के साथ जोड़कर एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 200 पंजीकृत प्रतिभागियों में से प्रत्येक पंजीकृत प्रतिभागी को मुफ्त कैप और रेफ्रेशमेंट् दिए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके या संलग्न लिंक के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भरकर इस रोमांचक कार्यक्रम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।

कुलपति ने बताया कि आयुर्वेद के अनन्त सिद्धांतों के साथ एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में हमारे साथ मिलकर इस उत्सव में शामिल होकर लाभ उठाएं।

पंजीकरण फॉर्म का लिंकः https://formlimit.everestwebdeals.co/?form=9dc4ee2a7be1fb9bbadb9e22580b873c
पंजीकरण क्यूआर कोड

https://propertyliquid.com

शहरी निकायों में पहुंचे 18 में से 14 शिकायतों का हुआ निपटान*

*MCC Intensifies Vigilance on Illegal Vendors During Festive Season*

For Detailed

*Chandigarh, October 23:-*  In light of the ongoing festive season, the Municipal Corporation of Chandigarh has strengthened its vigilance and enforcement measures to curb illegal vending activities across the city.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has directed the enforcement wing,MCC to extend its operational hours in Sec-17 to ensure effective control and monitoring during this period.

The enforcement teams will remain on duty citywide until 8 PM, with an extended focus in Sector 17, where the drive will continue until 10 PM. This initiative aims to maintain order and ensure compliance with city regulations, ensuring that citizens and visitors can enjoy a safe and organized festive environment.

The Municipal Corporation urges all vendors to comply with legal guidelines and avoid unauthorized vending. Strict action will be taken against violators to uphold public safety and convenience.

https://propertyliquid.com