*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

पश्चिमी कमांड ने चंडीमंदिर में सफल वेटरन्स आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया

सेना कमांडर ने पूर्व सैनिकों के प्रति सहयोग व समर्थन की प्रतिबद्धता जताई

पंचकूला, 22 अक्तूबर,

For Detailed


पश्चिमी कमांड ने चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में वेटरन्स आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ट्राईसिटी – चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से 500 से अधिक सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वेटरन्स को भारतीय सेना की पहलों के बारे में अपडेट करना और उनकी समस्याओं के लिए वन -स्टॉप समाधान प्रदान करना था। विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने वेटरन्स की लंबित समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर, पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने वेटरन्स से संवाद किया और भारतीय सेना की ओर से देश की सेवा में उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए आभार और प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने वेटरन्स और सेवारत फ्रैटर्निटी के लिए पश्चिमी कमांड की पूरी तरह समर्थन की वचनबद्धता जताई । सेना कमांडर ने विशेष रूप से स्वास्थ्य और कल्याण के संबंध में वेटरन्स की चुनौतियों का समाधान करने के प्रयासों का आश्वासन दिया।

सेना कमांडर ने सेवानिवृत्ति के बाद नागरिक समाज में वेटरन्स के योगदान की प्रशंसा की, जिससे सशस्त्र बलों की छवि बढ़ी और विकास में तेजी आई। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे सैन्य पहलों के लिए दूत बन कर अपने-अपने समुदायों में इनका संदेश पहुंचाएं। पश्चिमी कमांड का यह आउटरीच कार्यक्रम वेटरन्स का सहयोग करने और समुदाय और सामाजिक भावना को बढ़ावा देने के लिए कमांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी – डीईओ

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पंचकूला शाखा ने आज किशोरों और युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्टूबर – फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FPAI) की पंचकूला शाखा ने आज किशोरों और युवाओं के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया। श्रीमती अनीता बत्रा शाखा की अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बहुत कम उम्र के किशोरों और युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और इसके प्रति जागरूकता फैलाना था।

इस कार्यशाला का उद्घाटन श्री सतपाल कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने FPAI की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है, खासकर युवाओं के बीच। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करती हैं, बल्कि यह भी सिखाती हैं कि किस प्रकार हम अपनी मानसिक स्थिति को संतुलित रख सकते हैं। मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।”

जिला शिक्षा अधिकारी ने आगे कहा कि वर्तमान समाज में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और जीवनशैली के कारण किशोरों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। इसलिए, इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता और अधिक महसूस की जा रही है। उन्होंने विद्यालयों और अन्य संस्थानों से भी आग्रह किया कि वे मानसिक स्वास्थ्य के विषय को अपनी शिक्षा और पाठ्यक्रम में अधिक महत्व दें, ताकि बच्चों और युवाओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

कार्यशाला में विशेषज्ञों डॉ. अर्शदीप मनोचिकित्सक, डॉ. रेणु चक्रवर्ती और सुश्री वनिता शाह के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं जैसे तनाव, अवसाद, आत्मसम्मान और भावनात्मक संतुलन पर चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रतिभागियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त करने के लिए उपयोगी टिप्स और तकनीकें भी सिखाई गईं।

श्री विनोद कपूर शाखा के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि किशोर और युवा अपनी मानसिक चुनौतियों को समझ सकें और उन्हें सकारात्मक रूप से संभाल सकें। कार्यशाला में कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

श्री मनोज कुमार शाखा महाप्रबंधक ने बताया कि पंचकूला शाखा का यह कदम मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में इसे सामान्य बातचीत का हिस्सा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से सीधे सवाल-जवाब किए और अपने अनुभव साझा किए, जिससे उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति और गहन जानकारी मिली। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना शर्मा प्रोग्राम ऑफिसर के द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

KALAKRITI: DIYA DECORATION WORKSHOP FOR CHILDREN WITH SPECIAL NEEDS BY ENACTUS PANJAB UNIVERSITY

Chandigarh October 22, 2024

For Detailed

Panjab University (PU) Enactus team in collaboration with Samarth Jiyo, Sector 15, Chandigarh, a residential care facility for individuals with special needs, organized ‘Kalakriti: A Diya Decoration Workshop’ for the specially-abled children to celebrate Diwali, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team. The Enactus team has been celebrating Diwali at Samarth for many years, aiming to inspire creativity and bring joy to these children.

Puneet Madan, a multifaceted maestro known for her achievements in art, education and social impact, served as the guiding force for the day, sharing her expertise and inspiring participants to unlock their artistic potential. Muskan Sihag, President of the Enactus team, remarked that witnessing the smiles on the faces of the specially-abled as they decorated diyas with the help of Enactus volunteers was incredibly rewarding.

Anjali Bhardwaj, Vice President of the team, emphasised that Kalakriti was not just about diya decoration but about breaking barriers and enabling specially-abled individuals to showcase their talent. Akshit Kumar, Technical Head of the Enactus team, affirmed their commitment to empowering every individual, regardless of ability.

The team distributed cloth-based sanitary napkins to the staff and residents of Samarth, highlighting their advantages over plastic-based options, said Grishi Takiyar, Marketing Head of the team. This donation drive was supported by Versatile Enterprises Pvt. Ltd., Ludhiana, added Sahil Jatt, also a Marketing Head.

Ms. Puja, General Secretary of Samarth and Meena Sharma, Hostle warden, commended the Enactus team for bringing joy to the children, emphasising that these activities enhance their self-worth. She thanked the team for creating such a meaningful experience, especially during the festive season. Anvesha Naskar, Project Head added that the event wrapped up with snacks and diya lighting for the Diwali celebrations.

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

कालका में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट ” प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यार्थियों ने प्रयोग करने योग्य कूड़ेदान बनाये जिनकी खूब सराहना हुई

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या  प्रोमिला मालिक के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के ईको क्लब तथा बुटीफिकेशन समिति द्वारा वातावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में विद्यार्थियों ने अपशिष्ट पदार्थों से कूड़ेदान बनाये ताकि इनका उपयोग महावद्यालय परिसर में किया जा सके ।

 इस प्रतियोगिता में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया।  सभी विद्यार्थियों ने बहुत सूंदर तथा प्रयोग करने योग्य कूड़ेदान बनाये जिन्हे देख कर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों की खूब सराहना की और वहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों को वातावरण को बचाये रखने के लिए प्रेरित किया।

  साथ ही उन्होंने “रीडूस , रीसायकल तथा रीयूज़ ” का सन्देश दिया। इस प्रतियोगिता के परिणाम में बी ए द्वितीय वर्ष की कोमल प्रथम स्थान पर रहीं, बी ए द्वितीय की प्रीटिजिता द्वितीय स्थान पर तथा बी एस सी द्वितीय की मनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।  

 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  ईको क्लब की संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी तथा सदस्य प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर सोनू कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर सरिता, प्रोफेसर ईना, प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी, असिस्टेंट  प्रोफेसर सविता , प्रोफेसर डॉक्टर चेतना  तथा प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु का भी ख़ास योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

मुख्यमंत्री ने किया नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण

इमरजेंसी में दाखिल रोगियों का हालचाल पूछा

रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं बारे ली जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार देर साय सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में दाखिल रोगियों का हालचाल पूछा।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान चिकित्सकों से इमरजेंसी में दाखिल रोगियों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमेजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य सेवाओं और रोगियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने हॉल ही में सरकार द्वारा  शुरू की गई डायलिसिस सेवा के बारे में भी रोगियों से पूछा। इस प्रकार मुख्यमंत्री का रोगियों से मिलकर हालचाल जानना और विशेषकर पंचकूला के नागरिक अस्पताल में रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने से लोगो में  उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अक्तूबर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 2025-26 सत्र में नौवीं 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अक्तूबर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2024/nvs से जानकारी ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हो। इसी तरह 11वी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हो।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

उपायुक्त ने जिले की जनता से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर करवाने की करी अपील

-जिला में ब्लाॅक स्तर भी पर समाधान शिविर शुरू

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने जिले की जनता से अपील की कि सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर करवाकर शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक आयोजित किए जा रहे है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं का शीघ्र और मौके पर  समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे है।


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की किसी भी समस्या का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। डाॅ गर्ग ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

कन्वर्ज में देशभर के 19 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों से 1,000 से अधिक छात्र लेंगे भाग

23 से 25 अक्टूबर तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान में कन्वर्ज का आयोजन

कार्यक्रम में उपायुक्त डा. यश गर्ग होंगे मुख्यातिथि

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (निफट) द्वारा 23 से 25 अक्टूबर 2024 कन्वर्ज का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कन्वर्ज में पंचकुला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि सुश्री तनु कश्यप महानिदेशक निफ्ट होंगे।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि कन्वर्ज में पूरे भारत में 19 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों से 1,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 9ः30 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में होगा। कन्वर्ज के दौरान शानदार खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो पूरे भारत में 19 निफ्ट परिसरों के छात्रों की अपार प्रतिभा और रचनात्मकता को एक साथ दर्शाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि कन्वर्ज 2024 एक भव्य उत्सव आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विषयों में 35 से अधिक रोमांचक कार्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रम में प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रदर्शन, साथ ही समृद्ध साहित्यिक, ईएसएसई और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम छात्रों को क्लब सलाहकारों के मार्गदर्शन और प्रबंधन के तहत अपनी एथलेटिकता और कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए  एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि कन्वर्ज 2024 का उद्देश्य प्रत्येक प्रतिभागी की पूरी क्षमता को उजागर करना है। छात्रों की जीवंत, बहुमुखी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना है। प्रतिस्पर्धी खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बौद्धिक चुनौतियों के मिश्रण के साथ, यह कार्यक्रम सौहार्द, रचनात्मकता और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है जो निफ्ट को परिभाषित करता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने और  छात्रों की ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, क्योंकि वे बेहतर प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करते हैं और सभी से सहयोग करते हैं। निफ्ट का यह कार्यक्रम  भावना और दृष्टि के माध्यम से व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र, होर्टिकल्चर से सम्बन्धित 12 शिकायतें  आई

सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगेगा समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा 12 समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से पहले दिन मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र, होर्टिकल्चर विभाग से सम्बन्धित 12 शिकायतें मिली। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित पांच शिकायतें आई, जिनमें से गांव मित्तेवाला निवासी रंगी राम और सेक्टर-1 निवासी मयंक शर्मा की शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के जल्द समाधान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि तीन शिकायतें वेंडिंग जोन और दो शिकायतें परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित रहीं। एक शिकायत होर्टिकल्चर विभाग से सम्बन्धित रहीं और एक शिकायत कालका एमसी के सम्बन्ध में थी। सभी शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर उनका समाधान करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे हर रोज सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख कर समाधान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com