PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

Chandigarh October 21, 2024

For Detailed

The Legal Aid Society of Department of Laws, Panjab University in collaboration with State Legal Services Authority (SLSA), U.T. today organised a successful Capacity Building Workshop under the able leadership of Chairperson of the Department, Prof. (Dr.) Vandana Arora and Faculty Incharge Prof.(Dr.) Dinesh Kumar.

The event was graced by Additional District & Sessions Judge cum Member Secretary of SLSA U.T. Chandigarh Mr. Surender Kumar, who shared his valuable insights on lodging of FIRs in cognizable offences (Section 173 BNSS) and the benefits of ZERO FIR. He also gave insights on the need of Alternate Dispute Resolution (ADR) mechanisms to promote efficient conflict resolution and shared the working of Permanent Lok Adalats for public utility services, ensuring effective dispute resolution.

There was also an interactive discussion on awareness programs for drug abuse, pension programs, and government welfare schemes. Insight was also given into crucial legislation, including the POCSO Act, POSH Act 2013, and the significance of SHE Box. Mr. Lalit, a paralegal volunteer from SLSA shared the working mechanism of legal aid.

Mr. Shiv, coordinator from the SLSA encouraged the students to use various platforms to spread legal awareness. On this occasion, the society formally launched its logo and the outcomes of the  workshop were – Enhanced understanding of legal aid services among participants.

https://propertyliquid.com

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

Expert highlight that air pollution has become a major risk factor for stroke during RAJCON2024, Udaipur

Chandigarh October 21, 2024

For Detailed

Panjab University organised a Session on “Health Sector Preparedness for Air Pollution and Climate Change” as part of IAPSM RAJCON 2024 held on October 18-19, 2024 at RNT Medical College, Udaipur. This important event brought together experts from various institutions to discuss the critical intersection of environmental challenges and public health.

Prof. Ravindra Khaiwal, Department of Community Medicine and School of Public Health, Post Graduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER), Chandigarh, highlighted the severe impacts of rising air pollution in India. He mentioned that as per a recent study by Indian Council of Medical Research average life expectancy in India would have been 1.7 years higher if the air pollution level were less than the minimal level causing health loss, with the highest increases of 2.5 years in Rajasthan. Dr Khaiwal’s further added that air pollution has become the second most important risk factor for stroke, andhence, not only linked to respiratory but majorly towards cardiovascular diseases.

Prof. Suman Mor, Department of Environment, Panjab University, Chandigarh, stressed the importance of engaging the health sector in addressing the challenges posed by air pollution and climate change. She highlighted that medical professional, are the most trusted members of society when it comes to health effects, and they can play a major role in in awareness generation and giving right advice to the people to minimize exposure to air pollution and associated health risk.

Dr. Aniket Chaudhary, Assistant Director, National Centre for Disease Control, New Delhi mentioned that Government of India has launched a National Program on Climate Change and Human Health to strengthen the health sector response. He added that currently the program is focusing on collecting Acute Respiratory Illness data to better estimation of the associated health risks of air pollution.

The session was chaired by Dr. Rajendra Awate, Ananta Institute of Medical Sciences, Rajasthan, and Dr. Arpit Prajapati, GCS Medical College, Gujarat. They stressed that improved data collection by the health sector could generate new evidence and strengthen strategies to minimize impacts on communities, particularly relevant for Rajasthan, which has faced numerous issues in recent times.

The session underscored the need for a collaborative approach, engaging all stakeholders including medical doctors, nurses, and paramedics, as well as support from other sectors to adapt to and mitigate the adverse impacts of climate change.

This session ended with a thank note by Dr. Anjali Mathur, Professor & Head, Dept. of Community Medicine, RNT Medical College, Udaipur and Organizing Secretary, IAPSM RAJCON 2024. She highlighted that the session helped to generate interest in medical fraternity to better understand the complex relationship between environmental factors and public health, and for developing mitigation strategies to improve the health and wellbeing of all.

https://propertyliquid.com

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

Zonal Youth and Heritage Festival 2024 Starts at Panjab University

Chandigarh October 21, 2024

For Detailed

Zonal Youth and Heritage Festival 2024 of Zone 1 started at Panjab University (PU), Chandigarh, today.

Noted singer Sh. Bhupinder Babbal was the chief guest at the inaugural function. Sh. Sorabh Kumar Arora was the guest of honour.

Event started by paying tributes to Late Mr. Paras, one of the team members of the Panjab University Bhangra team and student of Department of Sociology, who passed away last week in a road accident.

Addressing the students, PU Vice Chancellor Prof Renu Vig motivated the participants and highlighted the importance of extracurricular activities in students life. PU Registrar Prof YP Verma, DSW Prof Amit Chauhan, large number of students and officers of the university also participated in the function. 

This year Zone 1 includes both Zone A and Zone B of Chandigarh region.

As many as nineteen teams from different colleges and institutions are participating in various events of the festival i.e dramatics, dance performance, literary items, fine arts and heritage items. Events of Shabad, Bhajan, Folk Instruments and Folk Orchestra were organised on the first day.

Various competitive events would be organised at seven different venues during the five days youth festival. About 2,000 students are expected to participate in various events. Footfall of more than 15,000 is expected in the university during the festival.

https://propertyliquid.com

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

*गांव स्तर पर तातीमा कार्य को शैडयूल बनाकर करें पूरा – डा. यश गर्ग*

*उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला के अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को कहा कि वे गांव स्तर पर तातीमा कार्य को शैडयूल बनाकर पूरा करवाएं। शैडयूल के अनुसार काम को समय पर पूरा करवाने व गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त करें। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे रहे थे। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां से नई सड़कें निकाली गई और गांवों में अन्दर जो फिरनी आदि के तातीमा कार्य हैं, उन पर प्रदेश स्तर की टीमें काम कर रही है। इसके अलावा अन्य जगहों के तातीमा कार्य को पूरा करने के लिए पटवारियों समेत अन्य कर्मचारियों को टीम में शामिल कर इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य की जिला राजस्व अधिकारी खुद निगरानी करे। 

उन्होंने कहा कि गांवों में स्वामित्व प्लस योजना का कार्य चल रहा है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके जमीन, प्लाटों की मेपिंग का कार्य अलग से टीमें कर रही है। गांवों में इस योजना के कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम सचिवों की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी समय सीमा निर्धारित करे और निर्धारित समय में कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी आने पर जिला प्रशासन को सूचना दें, ताकि उसे समय पर दूर करवाया जा सके। 

इस मौके पर नगर निगम की ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

मातृशक्ति उधमिता योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओ को दिया जा रहा है 3 लाख का ऋण – डा. यश गर्ग*

*रिक्शा, टैक्सी, सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, बिस्कूट, हैण्डलूम, बैग बनाने, कैटींन सर्विस का काम कर सकते हैं शुरू – उपायुक्त*

*समय पर भुगतान करने पर मिलेगा तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज का अनुदान*

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से मातृशक्ति उधमिता योजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लागू किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के लिये 40 लाभार्थियों को लोन देने लक्ष्य रखा गया है। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि योजना के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम हो। केवल हरियाणा की महिला उद्यमी तथा ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उघमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, वो इस योजना की पात्र होगी। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का भुगतान किया गया हो। उन्होंने बताया कि योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी। योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। 

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान फूड स्टॉल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम, बैग बनाना, कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है। 

उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिर्पोट, ट्रेंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल रहेगा। उन्हांने बताया कि अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सेक्टर-1, पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

*9वें आयुर्वेद दिवस अवसर पर 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में होंगे विशेष कार्यक्रम -कुलपति*   

 *आयुर्वेद नवाचार और वैश्विक स्वास्थ्य विषय पर होगा सम्मेलन आयोजित*     

  For Detailed

  

 पंचकूला, 21 अक्टूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इस वर्ष “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” विषय पर लोगो को लाभान्वित किया जाएगा,  

आयुर्वेद संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर संजीव शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, संस्थान में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इनमें मैराथन के अलावा जनता के लिए क्विज़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर जैसे कई अन्य आयोजन भी शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर को आयुर्वेद नवाचार और वैश्विक स्वास्थ्य के विषय पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

 संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आम जनता से अनुरोध किया है कि इन कार्यक्रमों में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं l इसके अलावा एक साथ मिलकर आयुर्वेद को अपनाएं और सकारात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाएं। यह एक कारगर औषधि है । आयुर्वेद एवं कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, सेक्टर 5 D, एमडीसी, पंचकूला से भी संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

22 अक्तूबर से चारों ब्लाॅकों में होगा समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में स्वामित्व स्कीम से जुडी समस्याओं का मौके पर ही किया जाएगा निवारण

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला की अध्यक्षता में डीडीपीओ कार्यालय में आयोजित बैठक की हुई। बैठक में श्री सिंगला ने समाधान शिविर लगाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। 

उन्होने बताया कि जनसेवा से जुडी समस्याओं का मौके पर समाधान करने को लेकर जिला के चारों ब्लाॅकों में 22 अक्तूबर 2024 से प्रातः 9 से 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय पर अगले एक महीने तक समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस को आयोजन किया जाएगा। 

श्री राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं का शीघ्र और मौके पर समाधान के लिए ये शिविर आयोजित किए जाऐंगे। 

श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की किसी भी समस्या का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। 

 इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, परियोजना अधिकारी चिराग मेहरा तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com