*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

Panjab University(PU), has opened its Archival Cell at A.C. Joshi Library for PU faculty and its research scholars.

Chandigarh October 9, 2024

For Detailed

PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig today inaugurated the dedicated reading hall and Book-Scanner for PU faculty and research scholars of Panjab University Chandigarh at the ground floor of its A.C. Joshi Library. With this a longstanding demand of PU faculty members and research scholars for ‘a separate space for using Manuscripts, Rare Books, Maps, Historical Gazetteer, Historical Photographs, and Government Reports etc.’ has been  fulfilled.

PU Library houses as many as 1500 manuscripts, 40 thousand rare books, important newspaper collection (since 1952), maps, historical gazetteer, historical photographs, and government reports etc. These are primary sources particularly for Humanities, Arts, Social Sciences, Education, Inter-faith studies as well as Linguistic research. A high-end Book-Scanner has also been installed to convert these rare archival documents into digital/electronic documents which may facilitate multiple access to the same document in the one hand and to minimize the damage to the original Manuscript/Rare Books and other documents on the other.

Last year, UGC Chairman Prof M.Jagadesh Kumar made a visit to the Cell and found these collections aptly managed and hoped these could be used for the linguistic research and re-visiting history. NAAC team, while a visit to the Cell, also found these collections invaluable and praised for excellent management and up keeping of these records. However, it was felt that these needs to be opened for use of the PU scholars and beyond for qualitative research.

Earlier, the PU Vice-Chancellor Prof. Vig had also felt the need to provide adequate space to faculty and research scholars of Panjab University, foreign scholars and scholars from other universities and institutions for larger focus on the history and related documents being preserved at Archival Cell. Therefore, a seating capacity of around 50 faculty members and research scholars have been created in the first stage with facility to use laptop and other electronic equipment.

A high-end Book-Scanner has also been installed to convert the available rare archival documents into digital/electronic documents, which may facilitate multiple access to the same document in the one hand and to minimize the damage to the original Manuscript/Rare Books and other documents on the other.

Dr. Mritunjay Kumar, Incharge, Archival Cell, on behalf of all the staff members, thanked the PU Vice-Chancellor for her support to the project. This new facility will be very helpful to the research for their intended research based upon the documentation of Archival Cell, he added.

Prof. Savita Bhatnagar, Director, RDC & University Librarian (Additional Charge), Prof. Harsh Nayyar, Ex-Director, RDC, Prof. Y.P. Verma, Registrar, Panjab University, Prof. Amarjit Singh Naura, President PUTA, various faculty members and research scholars were also present on the occasion.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*अश्विन मेले में माता के दरबार में 8 अक्टूबर को 20 लाख 95 हजार 160 रुपये चढ़ावा आया*

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में मन्नते मांग रहे है। मंगलवार को लगभग 26 हजार 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विशेषकर नवरात्रों पर वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 8 अक्टूबर को कुल 20 लाख 95 हजार 521 रूपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 16 लाख 59 हज़ार 496 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 96 हजार 865 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 1 लाख 39 हजार 160 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक नग सोने का नग जिसका वजन 1.5 ग्राम और चांदी के 22 नग भी दान स्वरूप चढ़ाए गये है, इनका वजन 318 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 25 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 86.5 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 47 सिल्वर के नग चढ़ाए गए, इनका कुल वजन 404.7 ग्राम है। 

 उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में 8 अक्टूबर को 26 हजार 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर रहे है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*जवाहर नवोदय विद्यालय पंचकुला में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश रिक्त स्थानो पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024*

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्टूबर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूप चंद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में रिक्त स्थान पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए दोनों कक्षाओं हेतु अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है। 

कक्षा 9 में पंजीकरण हेतु जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्यनरत है जिस विद्यार्थी की आयु 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012( दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए ) विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.nic.in/2024/nvsix के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

इसी प्रकार कक्षा 11 में पंजीकरण हेतु जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्यनरत है उस विद्यार्थी की आयु 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए ) वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

दोनो कक्षाओं के लिए परीक्षा 08 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार के मोबाइल 9816159535 और गुलबीर सिंह के मोबाइल नंबर 94663 60928 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com