बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Panjab University to assist UT Administration in transforming Chandigarh to Resurgent Smart City

CHANDIGARH, OCTOBER 4, 2024

For Detailed

Panjab University (PU) has bagged the Lead Knowledge Institution (LKI) tag for UT Chandigarh under the Niti Aayog’s State Support Mission initiative. UT Administration has nominated Panjab University (PU) as the Lead Knowledge Institution (LKI) to collaborate with the ‘Chandigarh Institute for Transformation’ under NITI Aayog’s State Support Mission, aiming to guide the city towards achieving its long-term development goals, collectively referred to as ‘Chandigarh@2047’.

As the LKI, PU shall be providing research inputs for the preparation of developmentstrategies to achieve the vision for Chandigarh@2047. It will facilitate institutional collaboration among other academic institutions, research institutions and think tanks to leverage their expertise and domain-specific knowledge, organize capacity-building workshops and training of concerned

stakeholders. It will be assisting UT Chandigarh in collecting and collating best practices as well.

Panjab University has a long tradition of pursuing excellence in teaching and research in science and technology, humanities, social sciences, performing arts and sports, providing a platform for the fructification of ideas, knowledge and action.

With an illustrious past of over 140 years, Panjab University is one of the oldest Universities in India, established in 1882 at Lahore, now in Pakistan. With its campus spread over 550 acres in two Sectors of the City Beautiful Chandigarh, the campus is a self-contained mini township.

By virtue of its age, experience, achievements and philosophy, Panjab University is apremier University of international character and stature, in so far as it draws its faculty and students from all over the country and abroad.

Prof Renu Vig, Vice Chancellor informed that the PU will be assisting UT in becoming a resurgent smart city while handling issues like drastic increase in traffic due to population explosion, unpredictable climatic changes, depleting resources and increasing expenditures.

Prof Harsh Nayyar (former Director Research) who led the team of Professors from PU to formulate and pitch the proposal to the Adviser UT Chandigarh said, “PU with its vast knowledge base and experience in handling complex problems will support UT administration and its officials for making Chandigarh a better city”.

In different spheres of capacity building, policy making and strategizing, PU would take a lead in coordination with many institutions of the city to transform the city beautiful by social re-engineering, he added.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

तीनों मंदिरों में पहले दिन आया 21 लाख 56 हजार 692 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए प्रखता प्रबन्ध किये गए।


श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहले दिन कुल 21 लाख 56 हजार 692 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। श्री माता मनसा देवी मंदिर में 16 लाख 04 हज़ार 420 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 52 हजार 272 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 2 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सज गए मॉडल बूथ, सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग करवानी निकली महिला पोलिंग टीम

कालका व पंचकूला में दो-दो सखी व मॉडल बूथ और एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। मॉडल पोलिंग बूथ सजाए जा चुके हैं, सखी बूथों के लिए महिला पोलिंग अधिकारियों की टीम मतदान करवाने के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी व मॉडल मतदान केंद्र और एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम मतदान के लिए रवाना हो चुकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (मॉडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (मॉडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया गया है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर कर सकते हैं मतदान – डा. यश गर्ग

मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी – जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्टूबर     – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 अक्तूबर को मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज हैं, वही मतदान कर सकते हैं। ऐसे में सभी मतदाता अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में नाम चेक कर सकें। यह कार्य वह ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप, या फिर 1950 मोबाइल नंबर पर फोन करके हासिल कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, परंतु उसके पास किसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है, तो भी वह मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी वह मतदान कर सकेगा।

ये हैं 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज

डा. यश गर्ग ने कहा कि जो मतदाता वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा। 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

उन्होंने बताया कि अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने के कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।

वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एपिक कार्ड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान है। इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आयोग ने  ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बैल्ट पेपर पर किया मतदान

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में बैल्ट पेपर पर सोनीपत विधानसभा के मतदान किया। उपायुक्त ने मतदान के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों व जिला वासियों से मतदान करने की अपील की।


डा. यश गर्ग ने कहा कि चुनावी डयूटी में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को बैल्ट पेपर से वोट करनी है। इसके लिए फार्म-12 भरकर संबंधित विधानसभा में भेजा गया था। जहां से बैल्ट पेपर डयूटी वाले स्थान पर पहुंचा है। मतदान के बाद बैल्ट पेपर फिर से संबंधित विधानसभा में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। चुनाव में वोट से भागीदारी करके ही मतदाता अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन सकते हैं और यह मौका पांच साल में एक बार आता है। इसलिए आमजन को वोट अवश्य देना चाहिए।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

455 पोलिंग पाटियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना, 225 कालका और 230 पंचकूला के बूथों पर वोट करवाएंगी – डा. यश गर्ग

सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगा मॉकपोल, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

17 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, कालका में 7, पंचकूला में 10 और दोनों विधानसभाओं में नोटा का विकल्प भी रहेगा – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी 455 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुई। ये पोलिंग पार्टियां जिला के 4,38,245 मतदाताओं के लिए वोट पोल करवाएंगी। जिला में सीआईएसएफ की 7 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला से 225 मतदान केन्द्रों के लिए 225 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। इसी तरह 02-पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से 230 मतदान केन्द्रों के लिए 230 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो पोलिंग अधिकारी शामिल किये गए। उन्होंने बताया कि जिला को 45 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। इसी तरह जिला को 14 जोनों में बांटते हुए 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किये हुए हैं।

सुबह साढे़ पांच बजे शुरू होगा मॉकपोल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह साढ़े पांच बजे से मॉकपोल शुरू किया जाएगा। 90 मिनट तक मॉकपोल की प्रक्रिया चलेगी। इस प्रक्रिया के दौरान कम से कम 50 वोट पोल किये जाने हैं। साथ ही मॉकपोल के दौरान पार्टियों व प्रत्याशियों के लिए एजेंट शामिल होने जरूरी हों। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो शाम छह बजे तक बजे चलेगी। शाम छह बजे मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं को पर्चियां बांटते हुए उनकी वोट को पोल करवाया जाएगा। मतदान पूरा होने के बाद सभी डाक्यूमेंट की कार्रवाई व सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद पोलिंग पार्टी वापस अपने विधानसभा केन्द्र में जाकर रिपोर्ट करेगी।

बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं की हर आधा घंटे में मिलेगी जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त रहेंगे। जो मतदाताओं की मदद के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा हर आधा घंटे के बाद मतदान केन्द्र के बाहर लगी लाइन के मतदाताओं की संख्या को ईक्यूएमएस एप पर अपलोड करेंगी। इस दौरान मतदाताओं की संख्या, पुरूष और महिलाओं का ब्योरा अलग से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। चुनाव आयोग ने इस एप को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयार किया है। मतदान अपने बूथ की जानकारी हासिल कर लाइन में वोटरों की संख्या होने पर मतदान के लिए जा सकता है।

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

डा. यश गर्ग ने बताया कि मतदान केन्द्रों को वीडियो सर्विलांस पर लगाया गया है। कंट्रोल रूम से ही मतदान केन्द्रों की गतिविधियों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। पुलिस का जवान भी पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही अंदर जाएगा। मतदातों अपने साथ आईडी कार्ड और चुनावी पर्ची लेकर जा सकता है। इसके लिए कुछ भी लेकर जाने की अनुमति नहीं है। मतदान केन्द्र के अंदर से फोटो उतारने या वीडियो बनाने पर पूर्णत पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की टीम, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर ही प्रवेश कर सकता है।

जिला के 4,38,245 वोटर करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 84 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं।

कालका में सात व पंचकूला में 10 प्रत्याशी

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में जिला में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल हैं। इसके अलावा दोनों विधानसभा में नोटा का विकल्प भी शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें दो महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं।

https://propertyliquid.com