बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सामान्य ऑब्जर्वर चुनाव संबंधी समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रतिदिन विश्राम गृह में रहेंगे मौजूद

For Detailed

पंचकूला, 03 अक्टूबर – हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए लगाए गए सामान्य ऑब्जर्वर के. महेश चुनाव संबंधी समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रतिदिन विश्राम गृह में उपलब्ध रहेंगे।

सामान्य ऑब्जर्वर के. महेश ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी करवाने के लिए प्रशासन के साथ भरपूर सहयोग कर चुनावी प्रक्रिया को सुनिश्चित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि लोगो की चुनाव संबंधी शिकायते सुनने के लिए विश्राम गृह में हर दिन 10 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा उनके मोबाइल नम्बर 9056579334 पर भी संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बूथ को बनाया सखी व मॉडल मतदान केंद्र और 1 – 1 दिव्यांग मतदान केंद्र

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और दो-दो माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 5 अक्तूबर के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

जिला में कुल 4,38,245 वोटर, इनमें 2,29,642 पुरूष, 2,08,760 महिला और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी

18-19 आयु वर्ग में 10,784 युवा वोटर और 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 166 बुजुर्ग वोटर

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की तैयार मतदाता सूची अनुसार अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01 कालका विधानसभा की मतदाता सूची में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02 पंचकूला विधानसभा की मतदाता सूची में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पांच अक्तूबर को मतदान के दिन विधानसभा की वोटर लिस्ट में शामिल सभी नागरिक अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए अवश्य पहुंचे। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक का रहेगा।

30-39 आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 1,00,929 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। इसी प्रकार 20-29 आयु वर्ग के कुल 79,698 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,944 और पंचकूला में 39,754 हैं। उन्होंने बताया कि 30-39 आयु वर्ग के कुल 1,00,929 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,696 और पंचकूला में 52,233 हैं। इसी प्रकार 40-49 आयु वर्ग के कुल 90,801 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,905 और पंचकूला में 49,896 मतदाता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयु वर्ग के कुल 69,459 वोटर हैं, इनमें कालका में 31,008 और पंचकूला में 38,451 वोटर हैं। इसी प्रकार 60-69 आयु वर्ग के कुल 48,901 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,548 और पंचकूला में 27,353 वोटर हैं। उन्होंने बताया कि 70-79 आयु वर्ग के कुल 26,212 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,395 और पंचकूला में 15,817 वोटर हैं तथा 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11,461 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,425 और पंचकूला में 7,036 वोटर हैं।

100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा के 3253 वोटर शामिल हैं। इसी प्रकार 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा के 82 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला के 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकूला के 158 वोटर शामिल हैं।


https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

मुख्य प्रशासक ने पहले नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

डॉक्टर गर्ग ने पहले नवरात्रे की जिलावासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर उपायुक्त एवम श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक यश गर्ग ने पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
डॉक्टर गर्ग ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


डॉक्टर गर्ग ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि जिलावासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे।


श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने मुख्य प्रशासक को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एस डीओ राकेश पाहुजा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

माता मनसा देवी मंदिर में लगाया जा रहा कानूनी जागरूकता शिविर

For Detailed

पंचकूला 3 अक्टूबर सीजेएम/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के अवसर पर दिनांक 03 से 11 अक्टूबर तक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सदस्य सचिव प्राधिकरण एस.पी. सिंह, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण श्री वीपी सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, पंचकुला के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे जागरूकता शिवर में लोगो को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया है कि विधिक सहायता परामर्शदाता श्री. प्रदीप गुप्ता, सुश्री सरला चहल, सुश्री सोनिया सैनी और श्री विनोद कुमार शर्मा को स्टॉल पर पी एल वी सुश्री संतोष और सुश्री पिंकी धारी, स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, बरवाला कानून के छात्रों और सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला के 10 – 10 छात्रों ने इस शिविर में भाग लिया।

शिविर में लोगों को प्राधिकरण की कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और 14. दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय, पंचकुला और उप-मंडल, कालका में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि लोग अधिक अधिक लाभ उठा सके।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां

•          हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये किया धुंआधार प्रचार

•          8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे

•          कहा – इनेलोजजपा जैसी वोटकाटू पार्टियों व निर्दलियों से रहें सावधान

•          बीजेपी सरकार ने गैस सिलेंडर 50 रुपये डीएपी का कट्टा 150 रुपये महंगा कर दियाअब बीजेपी के धोखे में नहीं आएंगे लोग – दीपेन्द्र हुड्डा 

For Detailed

पंचकुला, 3 अक्टूबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कालका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये धुंआधार प्रचार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां की और 8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा का जादू हर जगह बढ़ चढ़ कर दिखाई दिया। रैलियों में जब वो पूछते हैं कि क्या रिपोर्ट है तो जनता एक साथ बोल पड़ती है कांग्रेस सरकार आ रही है। फिर दीपेन्द्र हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहते हैं कि 8 अक्टूबर के बाद विकास का मीटर हम खींच देंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फैसले की घड़ी आ गई है और पूरा देश हरियाणा की तरफ देख रहा है। उन्होंने लोगों को बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम, सी-टीम वाली वोटकाटू पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने और लोगों की आँखों में धूल झोंकने की साजिश रची है। बीजेपी के इशारे पर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी के खिलाफ वोट मांगने वाली जेजेपी ने तो अगले दिन बीजेपी को समर्थन दिया लेकिन, अगर इनेलो की 10 सीट आ जाती तो वो अगले दिन का इंतजार करने की बजाय उसी समय समर्थन दे आती। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां

उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सिर्फ वोट लेने हरियाणा आ रहे हैं, इनमें से कोई भी भाजपा सरकार के 10 साल के काम नहीं बता रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने वाली और बाबा साहब के संविधान पर प्रहार करने वाली बीजेपी सरकार की छुट्टी करने का आवाहन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने कल ही गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया और आज डीएपी का कट्टा 150 रुपये महंगा कर दिया। ये वही बीजेपी है जो कह रही है कि चुनाव के बाद सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ऐसी पार्टियों के धोखे में नहीं आना है।

दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करी कि कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सढ़ौरा से प्रत्याशी रेनू बाला, जगाधरी से प्रत्याशी अकरम खान, कालका से प्रदीप चौधरी, नारनौन्द से जस्सी पेटवाड़, एलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल, लोहारु से राजबीर सिंह फरटिया, कलानौर से शकुंतला खटक, पटौदी से पर्ल चौधरी के लिए वोट मांगे।  

https://propertyliquid.com