*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी

वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वोट

For Detailed

पंचकूला, 13 मई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है।

उन्होंने कहा कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

श्री यश गर्ग ने कहा कि मतदाता के पास पुराना वोटर कार्ड है तो भी वह वोट डाल सकता है, बशर्ते कि उसका नाम उस क्षेत्र की मतदाता सूची में होना चाहिए। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा वह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाता है तो उसे वोट डालने नहीं दिया जाएगा। कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

उन्होंने बताया कि एपिक के अलावा मतदाता आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 424 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 181 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 4 हजार 773 पुरूष, 95 हजार 390 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार 913 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 22 हजार 808 पुरूष, 1 लाख 10 हजार 097 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर विधानसभा अनुसार मतदाता सूचियां अपलोड है, उसे डाउनलोड करके भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चैक कर सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चैक कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामलों में से 4810 का निपटारा किया – राजेश यादव

For Detailed

पंचकूला, 11 मई – जिला न्यायालय, पंचकूला एवं उप-मंडल, कालका में वर्ष 2024 के लिए 02 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इनमे कुल 06 बेंचों का गठन किया गया, जिनकी अध्यक्षता श्री पी.के. लाल, विद्वान एएसजे, पंचकूला, सुश्री तरनजीत कौर, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, पंचकूला, डॉ. रजनी कौशल, विद्वान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, सुश्री मनमीत कौर घुमन, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, डॉ. जितेंद्र कुमार, विद्वान सीजेजेडी/जेएमआईसी, एसडीएलएससी, कालका ने की।

श्री राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामले लिए गए जिनमें से 4810 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें आपराधिक समझौता योग्य मामले, 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम, धन वसूली मामले, एमएसीटी मामले, श्रम विवाद मामले, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विवाद जैसे बिजली और पानी के बिल मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण/म्यूटेशन मामले, पेंशन मामलों सहित सेवा मामले, राजस्व मामले, यातायात चालान, दूरसंचार और सारांश मामले शामिल हैं। लोक अदालत में कुल निपटान की राशि 4589943 रुपये रही।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 11 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 30087 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 30087 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 16157 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल सौंपेंगे निमंत्रण पत्र: सचिन गुप्ता

युवाओं के बीच पंजाबी सिंगर व पंजाबी फिल्म स्टार मतदान के लिए करेंगे प्रोत्साहित

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन से होगा

For Detailed

पंचकूला, 10 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने आज यवनिका गार्डन में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत मौके का निरीक्षण किया और ट्रैफिक संबंधित व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि मतदान के लिए जिला वासियों को जागरूक करने के उद्देश से जिला प्रशासन व एक संस्थान के सहयोग से 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन पंचकूला से मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जो कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को मतदान का निमंत्रण पत्र सौंपेंगे। इस वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा और पंजाबी फिल्म स्टार जशगुण कौर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे वॉकथॉन के आयोजन में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों और शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे जिला में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम पंचकूला सिमरनजीत कौर, पुलिस एसीपी मनप्रीत सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37237 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 10 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 29444 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37237 मीट्रिक टन गेहूं में से 18090 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 29444 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 12874 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 15875 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 695 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

T. T. Water Supply Shut Down

For Detailed

Chandigarh, May 10:- This is for the information of the general public that due to damage of 32” i/d PSC rising main near Bestech Square Mall, Ph-11, Mohali, there will be no pumping of Tertiary Treated Water supply from STP Diggian to boosting stations in Sector 29-B, 29-C & 48-A. During this repair work there is no supply of Tertiary Treated Water from 11.05.2024 to 16.05.2024 on Sector 15 to 63, Chandigarh.

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

BioNEST-PU organized an interactive session to celebrate National Technology Day themed as “A Technopreneur Within”

Chandigarh May 9, 2024

For Detailed

BioNEST Panjab University hosted an event on National Technology Day on 9th May 2024, centered around the theme of “A Technopreneur Within.” Technology has revolutionized everything around us, the way we communicate, work, learn, and perceive the world around us. BioNEST is the catalyst that transforms ideas into reality and fuels the growth of innovation in young minds. Empowering young minds for the betterment of tomorrow is the grounds on which BioNEST is firmly anchored. The event was graced by the presence of esteemed individuals, including Professor Yajvendar Pal Verma, Registrar of Panjab University, who served as the guest of honour. The event was embarked with audience comprising of faculty from other departments of Panjab University, nearby institutes, start-ups, budding entrepreneurs and dignitaries from the dais. The keynote speaker, Dr Anil Wali, delivered a captivating address that left the audience inspired and motivated. With power comes responsibility, harnessing technology for the greater good and solving the challenges faced by our society, from climate change to global health crises was the main message to one and all. Everyone expressed gratitude to the brilliant minds and tireless innovators who have dedicated their lives to pushing the boundaries of what is possible. Their passion, creativity, and perseverance inspired us all to dream big and never stop reaching for the stars.The event’s Chief Guest, Dr Santanu Das Gupta, Senior Vice President of Reliance Industries Limited, shared his invaluable insights into the world of technology and entrepreneurship.He emphasized on advances in biology and introduction of Artificial Intelligence into it. Embracing the opportunities that technology presents while also remaining vigilant against its potential pitfalls is necessary. The technology should be used to foster equality, inclusivity, and sustainable development for all.  Additionally, the event saw the participation of two special guests: Dr Ganesh Kumraj, Managing Director of Bio-Bridge Healthcare Solutions Private Limited, and Mr Vineet Khurana, Chief Executive Officer of Startup Accelerator Chamber of Commerce India. They talked about academic and entrepreneurial journey. One should be eager to learn something new always creating a unique skill set and differentiating oneself from others. Our commitment to harness the power of technology for the betterment of humankind should be prioritized. Together, we can build a brighter, more prosperous future for generations to come. The audience was very interactive and enthusiastic about the upcoming developments in the field. The panel of experts opened a discussion with aspiring innovators and entrepreneurs, providing a valuable opportunity to gain insights from seasoned professionals and engage in meaningful conversation. Overall, the event was a resounding success, bringing together some of the brightest minds in the field of technology and entrepreneurship to discuss and share their experiences.

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत: सचिन गुप्ता

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन से होगा

For Detailed

पंचकूला, 9 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने आज जिला सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि मतदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ अब संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आने लगी हैं। सभी का प्रयास है कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। इस अहम विषय को लेकर एक संस्थान की ओर से 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन पंचकूला से मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।  

एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे वॉकथॉन के आयोजन में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों और शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे जिला में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम पंचकूला सिमरनजीत कौर, चुनाव कानूनगो कुलदीप समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37237 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 28649 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 37237 मीट्रिक टन गेहूं में से 18090 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।


इसी प्रकार 28649 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 12457 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 15623 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

-पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई को अधीक्षक अभियंता कार्यालय, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5 में की जाएगी                    

For Detailed

पंचकूला, 09 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    

               
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


        उन्होंने जिले के उपभोक्ताओं से अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

https://propertyliquid.com